हम सबी को पता है, India भी धीरे धीरे Digital हो रहा है. इसके साथ साथ हमारा देश भी online कि तरफ बोहत हे ताज़ी से बढ़ रहा है. अगर में 2020 कि बात करो तो मुझे लगता है हर किसी के पास smart Phone तो होगा.
जब हम नया स्मार्टफोन Phone लेते है तब हमें email Id बनानी पड़ती है इस नए phone में. Email Id बनाने से आप YouTube, Facebook Instagram और other Social media पे आप signup करके इनको चला कर सकते हो.
हम में से बोहत सरे सरे ऐसे होंगे जिनको पता हे नही होता है कि Email Id Kya Hai और इसको कैसे बनाते है. तो में उन लोगो के लिए इस आर्टिकल को लिख रहा हो, इस आर्टिकल में आप स्टेप ब्य स्टेप सीखे गे Email Id kaise banaye वोह भी स्क्रीन्शोट्स के साथ.
Email Id Kya Hai
Email Id एक address होता है, जिस को हम online use करते है. इसके साथ साथ हम इस email Id से किसी को भी Mail कर सकते है. ये email Id आजके टाइम पे हर किसी के पास रखना ज़रोरी है. क्यों कि आज कि बात करे तो हर किसी के पास smartphone तो होता हे है.
हम इस smartphone में email id दल कर कुछ भी download कर सकते है. इस email Id से आप internet पे किसी भी जगह इस्तिमाल कर सकते हो.
Email Id Kaise Banaye
Email Id बनाने के लिए आपके पास Internet, Smart Phone या Laptop और एक Mobile Number होना चाहिए. में यहाँ पे laptop का use करूँगा, अगर आपके पास smart Phone है तो आप मेरा दूसरा आर्टिकल पड़े
उस में में ने स्टेप ब्य स्टेप गाइड किया है कि mobile se email id kaise banaye आप अगर mobile से email बनाना चाहिते है तो आप फिर इसको ज़रोर रीड कि जियेगा.
Step 1. आपको पहले Gmail.com पे जाना होगा. उसके बैद आपको ऐसा कुछ देखने को मिल जायेगा. आपको Create account पे क्लिक करना होगा.

Step 2. Create करने के बैद आपको दो options show हो जायेगा. पहले option for Self आपको देखने को मिल जायेगा. अगर आपको personal account बनाना है तो आपको for My self पे क्लिक करना होगा. अगर आप किसी business के लिए account बना रहे है तो आपको To manage my Business पे क्लिक करना होगा. मुझे ये Personal account बनाना है तो में For My Self पे क्लिक करूँगा. उसके बैद में Next पे क्लिक करूँगा.

Step 3. अब आपको यहाँ पे ये सारा form fill करना होगा. पहले आपको First Name लिखना होगा उसी के right side में आपको अपना last name Type करना होगा. उसके निचे में आपको username type करना होगा. यही username आपकि email id होगी. आप आपने हिसाब से username रखना. उसके बैद आपको अपने gmail Id का password लिखना होगा जो भी आप रखना चाहोगे वोह आप रखना. उसके बैद आपको Next पे क्लिक करना होगा.

Step 4. अब आपको अपना mobile Number टाइप करना होगा. उसके बैद आपको अपनी Date of Birth लिखना होगा. उसके बैद आपको Gender Select करना होगा. उसके बैद आपको Next पे क्लिक करना होगा.

Step 5. यहाँ पे भी आपको अपना mobile number टाइप करना होगा verification के लिए. Number add करने के बैद आपको Next पे क्लिक करना होगा.

Step 6. जो नंबर आपने add किया होगा verification के लिए उस number पे आपको एक Otp आएगा. जैसे कि आप निचे इमेज में देख रहे हो. जब आपके नंबर पे ऐसा code आये गा वोह आपको इस verification box में लिखना होगा उसके बैद Verify पे क्लिक करना होगा.

Step 7. अब आपके सामने Google कि तरफ से Privacy and Terms form show हो जायेगा. आप इसको read करके I agree पे क्लिक करना होगा.

Step 8. जब ये पूरा load हो जायेगा तो फिर आपकि gmail Id बनके तैयार हो जायेगा..

इन स्टेप्स को फॉलो करने के बैद आपकि Email Id बन जायेगे. अब में आपको एक और बात बताना चाहिता हूँ. Email Id आपने बनाना तो सीख हे लिया होगा. लकिन में आपको अब सेखावुन्गा कि कैसे आप 2-Step Verification कर सकते हो अपने email में.
इस 2-Step Verification से आपकि email Id बोहत जियादा secure हो जाता है. इसके साथ साथ आपकि email Id पे अगर कोई wrong password भी देगा तो उसकि message भी आपको अपने number पे आये गी, जो number आप 2-Step Verification में डालो गे.
Gmail me 2-Step Verification Kaise Kare
Step 1. 2-Step Verification enable करने के लिए आपको अपने gmail के Settings Icon पे क्लिक करना होगा.

Step 2. अब आपको Settings पे क्लिक करना होगा.

Step 3. अब आपको Manage your account पे क्लिक करना होगा.

Step 4. अब आपके सामने ऐसा कुछ देखने को मिल जायेगा. आपको Security पे क्लिक करना होगा.

Step 5. Security पे क्लिक करने के बैद आपको निचे आना होगा. निचे आपको 2-Step Verification पे क्लिक करना होगा.

Step 6. अब आपको Get Started पे क्लिक करना होगा.

Step 7. अब आप Redirect हो जावोगे Login page पे. यहाँ पे आपको अपने email Id का password देना होगा. उसके बैद आपको Next पे क्लिक करना होगा.

Step 8. अब आपको यहाँ पे mobile number add करना होगा. उसके बैद आपको Next पे क्लिक करना है.

Step 9. जो आप Mobile number डोज उस पे एक Code आएगा. वोह code आपको यहाँ पे डालना होगा जैसे कि में नही किया है. उसके बैद आपको Next पे क्लिक करना होगा.

Step 10. अब आपको 2-Step Verification को Turn On करना होगा.

जब आप इन स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आपकि जो Email Id होगी वोह आपके सिवा कोई भी access नही कर पायेगा. जब भी आप अपने email को किसी नए device में login करेंगे तो आपको इस number पे verification code को बैज दिया जायेगा.
जब आप उस code को अपने तो हे आपका email खुल जायेगा. अगर आप वोह code नही डालेगे तो वोह कबी भी नही खुल जाये गा.
मेरे ख्याल से जब भी आप Email Id बनाये गे तो आपको ज़रोर अपने email में 2-Step Verification करना चाहिए. ताकि आपकि email Secure हो जाये.
Email Id kaise banaye FAQs
Gmail Kya Hai ?
Gmail एक गूगल का प्हैरोडक्ट. जहा पे आप फ्री में खुद कि email बना सकते हो.
Gmail Id ko hum kis jagah pe istimaal Kar sacte hai ?
Gmail Id को आप अपने android phone, Apps और इसके साथ साथ आप Gmail Id को Internet पे भी इस्तिमाल कर सकते है.
Email me 2-Step Verification karna zarori hai ?
अगर मरे मनो गे तो आप अपने email में 2-Step verification को ज़रोर enable करे. इससे आपकि email id कबी भी Hack नही होती है.
Conclusion
आपने तो अब सीख हे लिया होगा कि Email Id Kaise Banaye इसके साथ साथ आपको 2-Step Verification के बारे में भी पता लग चूका होगा.
आपको अगर email बनाने में कोई भी दिकत आई तो आप मुझे निचे कमेंट करके ज़रोर बताना ताकि में आपकि हेल्प कर साखू.