अगर मैं बात करो वर्तमान समय की तो हमारा भारत देश भी धीरे-धीरे डिजिटल दुनिया की और बढ़ रहा है। क्योंकि जब से भारत में इंटरनेट सस्ता हो गया है तब से हर कोई लैपटॉप या स्मार्टफोन लेकर ऑनलाइन गेम्स, वीडियोस आदि जैसे चीजों का लाभ उठाते हैं।
लेकिन हममें से बहुत सारे ऐसे दोस्त होंगे जो इन चीजों का लाभ ही नहीं उठाते है। क्योंकि इन चीजों का लाभ उठाने के लिए हमें एक ईमेल आईडी की जरूरत पढ़ती है। इसलिए आज के इस लेख में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड करने वाला हूँ की Email Id Kaise Banaye वह भी स्क्रीनशॉट्स के साथ।
Email Id क्या है
आज से कई वर्ष पहले हमें किसी भी प्रकार का किसी भी जगह संदेश भेजने के लिए डाक का सहारा लेना पड़ता था और इसमें काफी समय ज्यादा था परंतु आज आप इलेक्ट्रॉनिक ईमेल की सहायता से सिर्फ सामने वाले का ईमेल एड्रेस पता करके उसे सेकंड में ईमेल भेज सकते हो और इसी को ईमेल आईडी कहते हैं।
जिस प्रकार से पहले हमें किसी भी जगह पर संदेश भेजने के लिए डाकघर में जाकर कागज पर संदेश लिख कर भेजना पड़ता था और जहां पर भी हमें संदेश भेजना है उसका एड्रेस लिखना पड़ता था ठीक उसी प्रकार से यहां पर हमें इलेक्ट्रॉनिक ईमेल में सामने वाले व्यक्ति का ईमेल आईडी इंटर करना होता है और वहां पर हमें ईमेल टाइप करने का ऑप्शन भी मिल जाता है। ईमेल टाइप करने के बाद हम उसे ईमेल एड्रेस पर सेंड कर सकते है और इतना ही नहीं आप डॉक्यूमेंट, फोटोस और भी बहुत कुछ ईमेल पर सेंड कर सकते हो और यह सब कुछ फ्री में होता हैं।
Email Id का फुल फॉर्म क्या होता है
ईमेल आईडी का फुल फॉर्म इलेक्ट्रॉनिक ईमेल होता है और जिसे हिंदी में इलेक्ट्रॉनिक संदेश भी कहते हैं।
Gmail Id क्या है
जीमेल एक ऐसी सर्विस है जिसे आप फ्री में किसी को भी ईमेल भेज सकते हैं इसके अलावा जीमेल के माध्यम से आप बहुत सारे ऐप्स और वेबसाइट्स मैं भी साइन अप करते समय इस्तेमाल कर सकते हैं।
Email Id बनाने के लिए जरूरी चीजे
ईमेल आईडी बनने के लिए आपको बेसिक इनफार्मेशन जीमेल में भरनी पड़ती है उसके बाद ही आप खुद की ईमेल ईद बना सकेंगे और यह इनफार्मेशन नीचे हमें बता दी है
- Full Name: जिस का ईमेल आईडी बनाया जाता है उसका ओरिजिनल नाम और उसका ओरिजिनल डेट ऑफ बर्थ ईमेल आईडी में देना होता हैं।
- Date Of Birth: आपको अपनी DOB याद होनी चाहिए।
- Photograph: आपके पास एक Passport size Photograph होना चाहिए। (optional)
- Mobile Number: जब आप ईमेल आईडी बनाओगे तो आपसे एक मोबाइल नंबर और एक अल्टरनेट जीमेल आईडी पूछा जाएगा जिसका इस्तेमाल अगर आपकी ईमेल आईडी कभी आप से डिलीट हो गई या फिर आप उसका पासवर्ड भूल गए हो और उसे रिकॉर्ड करना चाहते हो तब किया जाएगा।
- Unique User Name: आपको ईमेल आईडी बनाने के दौरान अपना है कि यूनीक यूजरनेम सेलेक्ट करना होता हैं।
- Unique Password: इन सभी चीजों के अलावा आपको अपनी ईमेल आईडी का यूनिक पासवर्ड क्रिएट करने के लिए भी कहां जाता है जिसमें करैक्टर, सिंबल, नंबर्स और अल्फाबेट के अक्षर होने अनिवार्य हैं।
Email Id कैसे बनाये
ईमेल आईडी बनाने के लिए आपके पास एक लैपटॉप और एक इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए तभी आप ईमेल आईडी बना सकते है। लेकिन हममें से बहुत सारे ऐसे दोस्त भी है जिनके पास इंटरनेट कनेक्शन तो होता है लेकिन लैपटॉप नहीं होता है। अगर आपके पास भी लैपटॉप नहीं है तो फिर आप मोबाइल से ईमेल आईडी कैसे बनाये लेख पढ़ सकते है और अगर आप लैपटॉप से ईमेल आईडी बनाना चाहते है तो इसके लिए आप मेरे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
1. गूगल में Gmail.com टाइप करें
सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में गूगल क्रोम या गूगल के ब्राउज़र पर जाना है और जीमेल सर्च करके उसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। आप Gmail.com डायरेक्ट भी सर्च कर सकते हो।
2. Create an account पर क्लिक करें
ज्योंहि आप जीमेल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे आपको वहां सबसे ऊपर दाहिनी तरफ Create an Account का विकल्प दिख रहा होगा जिस पर आप को क्लिक करना है। अगर आप अपना ईमेल आईडी पहले से बना चुके है, तो वहां मौजूद Sign in के विकल्प पर क्लिक करके अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है।
3. अपना नाम और पासवर्ड लिखें
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना First Name और Last Name लिखना है। उसके बाद ईमेल आईडी के सेक्शन में आपको अपने मन से कोई ऐसा ईमेल आईडी बनाना है जो अवेलेबल हो, और अंत में पासवर्ड का विकल्प होगा जहां 8 अंक का एक ऐसा मजबूत पासवर्ड बनाना है जिसमें अंक और अक्षर दोनों का इस्तेमाल किया गया हो, उसके बाद Next पर क्लिक करना हैं।
4. अपना नंबर लिखे और नेक्स्ट पर क्लिक करें
आपके सामने एक नया पेज खुलेगा चाहा आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। जिस मोबाइल नंबर से आप अपना ईमेल आईडी बनाना चाहते है उस मोबाइल नंबर को लिखें और Next पर क्लिक करे। उस पर एक ओटीपी आने वाला है, आपको यह भी बता दें कि एक मोबाइल नंबर से अलग-अलग ईमेल आईडी बनाया जा सकता हैं।
5. OTP लिखें और वेरीफाई पर क्लिक करें
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपने मोबाइल पर आए OTP को लिखना है और उसके बाद Verify के बटन पर क्लिक करना है। अगर आप का ओटीपी सही होगा तो नया पेज खुलेगा।
6. DOB लिखें और नेक्स्ट पर क्लिक करें
आपके सामने एक नया पेज होगा जिस पर आपको अपना जन्म तिथि चुनना होगा। आपकी जन्म तिथि और Gender को चुनने के बाद Next के बटन पर क्लिक करना हैं।
7. Yes, I’m in पर क्लिक करें
मैं आपको बता दें कि इस पेज पर गूगल आपसे पूछता है कि आपने अपनी ईमेल आईडी बनाने के दौरान जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया है क्या गूगल उसे अन्य गूगल प्रोडक्ट के साथ जोड़ सकता है? अगर आप चाहते हैं कि गूगल के अलग-अलग एप्लीकेशन पर आपके द्वारा दिया गया मोबाइल नंबर रहे तो आप Yes, I am In के विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं अगर आप चाहते हैं कि जीमेल के अलावा किसी और प्रोडक्ट पर आपका वो मोबाइल नंबर ना जाए तो आप Skip के बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
8. Privacy Policy को पढ़े और I Agree पर क्लिक करें
ऊपर वाले विकल्प का चयन करने के बाद आपके समक्ष एक नया पेज खुलेगा और उसमें आपको गूगल के सभी नियम कानून के बारे में बताया जाएगा जिसका आपको पालन करना है आप चाहे तो प्राइवेसी पॉलिसी में लिखी सभी बातों को ध्यान पूर्वक पढ़ सकते है। वरना अपना समय बचाने के लिए ज्यादातर लोग “I Agree” के बटन पर क्लिक कर देते हैं।
9. Gmail के डैशबोर्ड का इंटरफेस देखिये
अब आपके सामने जीमेल का डैशबोर्ड खुलेगा, जहां आपको वो सारे ईमेल दिखाई देंगे जो किसी ने आपको भेजे है। इसके अलावा जीमेल पर मौजूद सभी प्रकार के विकल्प को आप अपने डैशबोर्ड पर देख पाएंगे।
10. आपका ईमेल बन गया हैं
अगर ऊपर बताए गए निर्देशों का अब तक आपने आदेश अनुसार पालन किया है तो आपका ईमेल तैयार हो चुका है। मैंने ऊपर वाले स्टेप में आपको जिस डैशबोर्ड के बारे में बताया है वो आपका ईमेल पेज है, जहां से आप किसी भी व्यक्ति को ईमेल भेज सकते है और किसी के द्वारा ई-मेल आपने पर आपको प्राप्त होगा। अगर किसी व्यक्ति को ईमेल भेजना है तो उसका ईमेल आईडी पता होना चाहिए उसी तरह आपका ईमेल आईडी ऊपर दाहिनी तरफ प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करने से पता चलेगा।
Mobile से जीमेल आईडी कैसे बनाये
- सबसे पहले जीमेल की ऐप ओपन करें।
- अब आप “Google (Gmail)” पर क्लिक करें।
- अब आपको “Create account” पर क्लिक करना होगा।
- अब आप अपना “First Name” और “Last Name” लिखे उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना करना होगा।
- अब आपको अपनी “DOB” और “Gender” को सेलेक्ट करना होगा उसके बाद आप फिर से नेक्स्ट के आप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप यहाँ पर अपनी “Gmail Id” चुने उसके बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक क्लिक करें।
- अब आपको अपनी Gmail Id का “Password” रखना होगा और पासवर्ड रखने के बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने आख पेज शो हो जायेगा जिसमे लिखा होता है की आपको गूगल के अन्य प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना है इस जीमेल के साथ। अगर आप इस्तेमाल करना चाहते है तो आप “Yes I’m In” पर क्लिक करें और नहीं तो फिर आप “Skip” पर क्लिक कर सकते हैं।
- अब आपके सामने गूगल की तरफ से जीमेल का “Privacy and Terms” का पेज शो हो जायेगा. परन्तु अगर आपको यह पड़ना।होगा तो आप पढ़ सकते है अगर नहीं तो आप “I Agree” पर क्लिक करें।
- अंत में अब आपका जीमेल बन कर तयार हो चूका अब अब आप किसी को भी अपनी जीमेल से मेल कर सकते हैं।
Gmail में 2 स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल कैसे करे
Gmail में 2 स्टेप वेरिफिकेशन करने के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए तभी आप अपनी जीमेल की 2 स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल कर सकते हैं और इस प्रोसेस को करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करना होगा ताकि आपको सारे स्टेप्स समझ आ सके।
- Step 1. सबसे पहले आपको अपने Gmail के डैशबोर्ड में जाना होगा और उसके बाद आपको अपने प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करना होगा।
- Step 2.अब आपको Manage Your Google Account के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- Step 3. इस पेज पर आने के बाद आपको बाईं तरफ बहुत ही सारे विकल्प दिख जायेंगे। लेकिन टू स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल करने के लिए आपको केवल Security के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- Step 4. Security के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको एक पेज शो हो जायेगा जैसे कि आप ऊपर इमेज में देख रहे है। इस पेज में आपको तभी टू स्टेप वेरिफिकेशन का विकल्प शो हो जायेगा जब तक कि आप इस पेज को स्क्रॉल करके नीचे नहीं लाओगे और जब आपके सामने 2 Step Verification का विकल्प शो हो जायेगा तो उसके आड़ आपको इसी विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- Step 5. टू स्टेप वेरिफिकेशन को रखने के लिए अब आपको Get Started के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- Step 6. Get Started के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप redirect हो जायेंगे Gmail के लॉग इन पेज पर redirect हो जायेंगे और इस लॉग इन पेज में आपको केवल पासवर्ड देना होगा और उसके बाद Next के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- Step 7. अब आपके सामने ऐसा पेज शो हो जायेगा और यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और उसके बाद नेक्स्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- Step 8. अब आपको एक OTP आया होगा उस नंबर पर जो आपने टू स्टेप वेरिफिकेशन के समय रखा था। जब वह OTP आपको आएगा तो उसके बाद आपको वह OTP यहाँ पर दाल कर Next के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- Step 9. अब आपको इस पेज पर Turn On के विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्योंकि इस विकल्प के माध्यम से ही आपका 2 स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल हो जायेगा।
Gmail में विकल्पों का मतलब
दोस्तों अगर आप ईमेल आईडी को ओपन करते होंगे तो आपको लेफ्ट हैंड साइड में कई सारे अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देते होंगे और शायद आप में से बहुत ही कम लोगों को इन सभी ऑप्शन के उपयोग के बारे में पता होगा या फिर आपने इनमें से ज्यादातर किसी ऑप्शन का उपयोग के बारे में जाना होगा यदि आपको ईमेल आईडी में दिए जाने वाले ऑप्शन के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो कोई बात नहीं चलिए अब मैं आपको आगे ईमेल आईडी में दिए जाने वाले ऑप्शन का यूज़ और उनके बारे में जानकारी बताते है और आप इसके लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक से जरूर पढ़ें।
1. Profile
अपनी जीमेल आईडी ओपन करने के बाद हमें इसके होम इंटरफेस पर अनेकों ऑप्शन देखने को मिल जाते है और यहां पर आप को सबसे टॉप राइट कॉर्नर में प्रोफाइल का आइकन या फिर प्रोफाइल का सेक्शन देखने को मिल जाता है आप इस वाले ऑप्शन का उपयोग करके अपनी ईमेल आईडी बदल सकते हो। मतलब कि अगर आपने अपने डिवाइस में एक से अधिक ईमेल आईडी लॉगिन किया होगा तो आप इस वाले ऑप्शन का उपयोग करके जिस भी ईमेल आईडी का उपयोग करना चाहो उसे आसानी से कर सकते हो।
2. Inbox
जब हमें कोई सामने से हमारी ईमेल आईडी पर कोई भी मेल करता है तो वह ईमेल हमें अपने इनबॉक्स सेक्शन में दिखाई देता है। अगर आपको देखना है कि आपको कोई मेल आया है या फिर नहीं तो आप सबसे पहले इनबॉक्स वाले सेक्शन को चेक करें यहां पर सभी आए हुए मेल आपको दिखने लगेंगे।
3. Starred
मान लीजिए आपको किसी ने महत्वपूर्ण इमेल किया है या फिर कोई महत्वपूर्ण जानकारी ईमेल पर शेयर की है और आपको उसे बार-बार ओपन करना होता है परंतु रोजाना कई सारे मेल आने की वजह से हमारे महत्वपूर्ण इमेल सबसे नीचे चले जाते है और हमें उसे ढूंढने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है और अगर ऐसे में आप चाहते हो कि आप जिस ईमेल को चाहो उसे बार-बार जब चाहो तब इंसटैंटली ओपन कर सको तो आप इस वाले ऑप्शन का उपयोग कर सकते हो। आपको प्राप्त ईमेल पर स्टार का सिंबल दिखाई देगा और आप इस वाले सिंबल पर क्लिक करके इस वाले विकल्प के जरिए जब चाहो तब अपने महत्वपूर्ण ईमेल को इंस्टेंट ओपन कर सकते हो।
4. Sent
जीमेल आईडी में दिए जाने इस वाले ऑप्शन का उपयोग हम अपने सभी प्रकार के सेंड किए गए मैसेज और ईमेल आईडी के स्टेटस को देख सकते है। मान लीजिए अभी-अभी आपने किसी को ईमेल किया है और आप जानना चाहते हो कि आपने उसे ई-मेल किया है या फिर नहीं तो ऐसे में आप इस वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए और आपको यहां पर आपने जितने भी ईमेल किए होंगे उसकी लिस्ट दिखाई देगी। यह लिस्ट आपके द्वारा सेट किए गए ई-मेल की ही होगी।
5. Drafts
मान लीजिए आपके पास अभी इंटरनेट कनेक्शन नहीं है परंतु आपके पास समय भी नहीं है कि आप इंटरनेट आने तक का वेट करो तो ऐसे में आप ड्राफ्ट वाले ऑप्शन का उपयोग करके पूरा ईमेल लिख सकते हो और जिसे आप ईमेल करना चाहते हो उसका ईमेल आईडी भी यहां पर डाल सकते हो। आप इस वाले ऑप्शन का उपयोग रेडी टू ईमेल तक का करने के लिए कर सकते हो और जैसे ही आप चाहो उसे सेंड कर सकते हो। बेसिकली ड्राफ्ट वाले ऑप्शन का उपयोग हम अपने द्वारा लिखे गए या फिर किसी को भी भेजने से पहले ईमेल का दोबारा से डिटेल चेक करने के लिए ड्रॉप में सेव कर सकते है और आप जितना भी चाहो उतना मेल ड्राफ्ट में सेव रख सकते हो और जब चाहो तब इसे सामने वाले को ड्रॉप मैसेज सेंड कर सकते हो।
6. Important
आपको जीमेल आईडी वाले ऑप्शन में इंपोर्टेंट वाले सेक्शन भी देखने को मिला होगा। इस वाले सेक्शन में ज्यादातर इंपोर्टेंट ईमेल इनबॉक्स में ना आकर इसमें सुरक्षित होते है। मान लीजिए आपका कोई क्लाइंट है या फिर कोई ऐसा व्यक्ति है जिसका ईमेल आपके लिए काफी ज्यादा इंपोर्टेंट है और पहले भी वह ईमेल आपको कर चुका है तो आप उसके ईमेल आईडी को इंपॉर्टेंट वाले सेक्शन में ऐड कर सकते हो और आप इसे करने के लिए बस जिसका ईमेल आईडी चाहते हो उसका ईमेल आईडी सेलेक्ट करे और ड्रैग एंड ड्राफ्ट के जरिए उसके मेल को इंपॉर्टेंट वाले सेक्शन में ड्रॉप कर दीजिए। इसके अलावा इस वाले सेक्शन में हमारे द्वारा सब्सक्राइब किए गए महत्वपूर्ण ई-मेल भी आते हैं।
7. Chats
जब जीमेल आईडी को लांच किया गया था तब इसमें बेहद कम फीचर हुआ करते थे परंतु इसमें समय के साथ-साथ काफी ज्यादा बदलाव और नए फीचर को ऐड किया गया। आप ईमेल आईडी का उपयोग केवल ईमेल भेजने और प्राप्त करने के लिए ही नहीं बल्कि आप चाहो तो इसे एक चैट ऐप के रूप में भी उपयोग कर सकते हो। दिए गए चैट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप जिस भी व्यक्ति के साथ चाहो उसके साथ जीमेल आईडी में चैट कर सकते हो और उसके सभी चैट स्टेटस को भी देख सकते हो। यहां पर हमें बेसिकली चैट करने का ऑप्शन देखने को मिल जाता हैं।
8. All Mail
इस प्रकार के वाले सेक्शन में ज्यादातर प्रमोशनल ईमेल हमें देखने को मिलते है। अब आप सोच रहे होगे कि प्रमोशनल ईमेल क्या होता है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आजकल ज्यादातर एडवरटाइजिंग के लिए भी ईमेल किया जाता है और जितने भी एडवरटाइजिंग रिलेटेड ईमेल होते है वे सभी ऑल इमेल वाले सेक्शन में ही आते है। अगर आपको देखना हो कि आपको कोई भी प्रमोशनल ईमेल आता है या नहीं तो ऐसे में आप इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करके खुद देख सकते हो कि आपको किस प्रकार के और कौन-कौन से प्रमोशन ईमेल इस वाले सेक्शन में प्राप्त होते हैं।
9. Spam
जैसा कि हम सभी लोग भली-भांति जानते है गूगल अपने सभी प्रकार के प्लेटफार्म और सर्विस इसको सिक्योरिटी रखना चाहता है और अपने यूजर को बेस्ट और इंटरनेट सिक्योरिटी से संबंधित बेस्ट ऑप्शन उपलब्ध कराता है। बेसिकली सेक्शन में हमें सभी प्रकार के स्पैमिंग ईमेल देखने को मिल जाते है। गूगल को जो भी लगता है कि यह एक ऑथराइज ईमेल नहीं है तो वह आपके ईमेल अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए इस प्रकार के ईमेल को स्पैम वाले सेक्शन में अपने आप ऐड कर देता है और आपको डायरेक्ट इनबॉक्स में कोई भी स्पैमिंग ईमेल देखने को नहीं मिलता जिससे आपकी जीमेल आईडी की अकाउंट सुरक्षा काफी हद तक बढ़ जाती हैं।
मगर कभी-कभी कुछ बिजनेस ईमेल भी हमें स्पैमिंग मेल वाले सेक्शन में देखने को मिल जाते है परंतु ज्यादातर यह हमारे जीमेल अकाउंट की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए ही स्पैमिंग ईमेल को इस वाले सेक्शन में ऐड करता है और यह सब कुछ ऑटोमेटिक गूगल के सिस्टम के जरिए किया जाता है। अब अगर आपको पहले से ही पता होगा कि स्पैमिंग वाले मैसेज ईमेल हमें इस वाले सेक्शन में प्राप्त होते है तो आप खुद सोचो कि कोई भी गलत स्टेप आप अपनी तरफ से नहीं उठाओगे इसीलिए गूगल ने इस वाले सेक्शन को भी अपने जीमेल आईडी सर्विस में ऐड किया हुआ है।
Gmail से ईमेल कैसे भेजे
अपने मोबाइल से ईमेल आईडी (Google Account) बनाने के लिए आपको नीचे दिए गये पॉइंट्स को अच्छे से फॉलो करना होगा ताकि आप खुद के मोबाइल से ईमेल आईडी बना सके।
Yahoo की ईमेल आईडी कैसे बनाएं
Yahoo में ईमेल आईडी बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए निम्न स्टेप्स को ध्यान से पढ़ना है और उन्हें फॉलो भी करना है।
- आपको याहू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब याहू के लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आगे आपको क्रिएट अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा आप इसमें पूछी जा रही जानकारी को ध्यान से भर दे।
- फॉर्म को भरने के बाद कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- ऊपर बताए गए प्रोसेस को कंप्लीट करने के बाद Text me a Verification Code का ऑप्शन मिलेगा और आप इस पर क्लिक कर दें।
- अब आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा और आप ओटीपी को वेरीफाई कर ले।
- इसके बाद डन के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार से आपका याहू मेल में अकाउंट बन जाता है।
Microsoft की ईमेल आईडी कैसे बनाएं
माइक्रोसॉफ्ट की ईमेल आईडी बनाने के लिए आपको नीचे निम्न स्टेप्स को ध्यान से पढ़ना है और उन्हें फॉलो भी करना है।
- माइक्रोसॉफ्ट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
- अब यहां पर क्रिएट अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा इसमें पूछी जा रही जानकारी को भर दे।
- अपना मोबाइल नंबर इंटर करें और क्रिएट अकाउंट के ऑप्शन पर भी क्लिक कर देंगे।
- अब आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा और आप ओटीपी को वेरीफाई कर ले।
- ओटीपी को वेरीफाई करने के बाद डन के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- इतना करते ही आपका माइक्रोसॉफ्ट में अकाउंट बन जाएगा।
Business ईमेल आईडी कैसे बनाएं
बिजनेस ईमेल आईडी बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ना है और उन्हें फॉलो भी करना है।
- बिजनेस मेल सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी का चुनाव करें।
- अब आप ऑफिशियल वेबसाइट में सबसे पहले अपना अकाउंट बना ले।
- बिजनेस मेल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी में अकाउंट बनाने के बाद लॉगिन करें।
- मेल सर्विस के ऑप्शन का चुनाव कर ले।
- अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो आपको यहां पर उसे ऐड करने का ऑप्शन मिलेगा।
- आप अपनी वेबसाइट भी यहां पर ऐड कर सकते हैं।
- अब एक यूनिक बिजनेस मेल यूजरनेम का चुनाव कर ले।
- यहां पर पूछी जा रही कुछ अन्य जानकारियों को ध्यान से भर दे।
- अब अपने अकाउंट का वेरिफिकेशन प्रोसेस कंप्लीट करें।
बस आपका अकाउंट इतने प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद बनकर तैयार हो जाएगा।
Email Id (Gmail) बनाने की विशेषताएं
दोस्तों चलिए अब मैं आपको ईमेल आईडी (Gmail) की कुछ प्रमुख विशेषताओं के बारे में भी बता देते है और इसकी जानकारी को आप नीचे ध्यान से पॉइंट के माध्यम से पढ़ें।
- ईमेल आईडी का इस्तेमाल पूरी तरीके से सिक्योर होता हैं।
- आप अपनी ईमेल आईडी का इस्तेमाल मोबाइल और अपने कंप्यूटर दोनों में ही कर सकते हो।
- ईमेल आईडी में आपको 15 जीबी तक का स्टोरेज बिल्कुल फ्री में मिलता हैं।
- आप अपने ईमेल आईडी का यूज करके अपना कोई भी डाक्यूमेंट्स, कोई भी फाइल, कोई भी टेक्स्ट, फोटो एवं वीडियोस आसानी से भेज सकते हो।
- ईमेल आईडी से हम 1 मिनट के अंदर अंदर किसी को भी ईमेल टाइप करके भेज सकते है और यह बिल्कुल फ्री में होता हैं।
ईमेल आईडी बनाने के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
मेरी ईमेल आईडी क्या हैं?
ईमेल आईडी एक इलेक्ट्रॉनिक मेल होता है जिसके जरिए आप इलेक्ट्रॉनिक मेल किसी के भी दूसरे ईमेल आईडी यूजर को फ्री में भेज सकते हो।
जीमेल को कहाँ-कहाँ पर इस्तेमाल कर सकते हैं?
आप ईमेल आईडी को हर जगह पर यूज कर सकते हैं आजकल लगभग हर एक प्रकार की ऑनलाइन काम में ईमेल आईडी की मांग की जाती है और आप वहां पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
ईमेल आईडी कैसे बनाये विडियो
निष्कर्ष
आज के इस लेख में Email Id Kaise Banaye की जानकारी विस्लेतार से प्रदान की हुई है और मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी और सहायक सिद्ध हुई होगी और आप बड़ी ही आसानी से अब ईमेल आईडी भी बनाना सीख गए होंगे।
यदि आपके मन में आज के इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल या फिर किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल करने की जिज्ञासा है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते है एवं लेख पसंद आने पर इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना ना भूले।