एक ऑफिशियल रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि हमारे देश में पहले के मुकाबले अब लगभग 50% से भी अधिक लोग अपने खाली समय में शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म पर वीडियो देखना पसंद करते है। इस आंकड़े को देखकर यह समझ में आता है कि इस प्रकार के प्लेटफार्म पर पैसे कमाने की काफी ज्यादा अपॉर्चुनिटी क्रिएट होती जा रही है।
दोस्तों जहां पर सबसे ज्यादा ऑडियंस होती है उसी जगह पर पैसे कमाने की अपॉर्चुनिटी भी नई नई तरीके से बनती रहती है और आज मैं आपको अपने इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी कंप्लीट जानकारी देने वाला हूं। आप इंस्टाग्राम और यूट्यूब शॉर्ट वीडियो के अलावा फेसबुक पर भी रील्स बना सकते हो और यहां से भी अच्छी कमाई जनरेट कर सकते हो। इससे संबंधित कंप्लीट जानकारी के लिए लेख में दी गई जानकारी को बिल्कुल मिस ना करें और इसे अंत तक जरूर पढ़ें।
फेसबुक रील्स क्या है
फेसबुक रील्स इंस्टाग्राम रील्स की तरह ही एक शॉट वीडियो क्रिएशन प्लेटफॉर्म है और इसे वर्ष 2021 में हमारे देश में टिक टॉक बैंड होने के बाद लांच किया गया। आप यहां पर 30 सेकंड से लेकर 60 सेकंड के बीच में अपनी शॉर्ट वीडियोस को बना सकते हो और उसे फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर इंस्टेंस शेयर कर सकते हो।
अब आप फेसबुक पर अपने फोटोस, पोस्ट और लॉन्ग वीडियो शेयर करने के साथ-साथ शॉर्ट वीडियोस को भी आसानी से शेयर कर सकते हो। आपको फेसबुक रील्स को इस्तेमाल करने के लिए कोई भी दूसरी ऐप अपने फोन में इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है।
आपको इसका फीचर फेसबुक के ऑफिशियल ऐप में ही इनबिल्ट मिल जाएगा बस आपको अपने फेसबुक एप के पुराने वर्जन को नए वर्जन में अपडेट करने की जरूरत होगी। आपको शॉर्ट वीडियोस को बनाने के लिए फेसबुक रील्स के फीचर में वे सभी फीचर मिल जाएंगे जो शॉर्ट वीडियोस को बनाने में उपयोग में लिए जाते हैं।
फेसबुक रील्स के फीचर
दोस्तों फेसबुक रील्स पैसे कमाने से पहले हमें फेसबुक रील्स के कुछ फीचर्स के बारे में जान लेना चाहिए ताकि हम इसके फीचर्स का इस्तेमाल करके आसानी से रील्स डियोस और अन्य तरीके का उपयोग करके यहां से पैसा कमाना शुरू कर सकें और इसके लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक से पढ़े।
- अगर शॉर्ट वीडियोस में म्यूजिक का इस्तेमाल न किया जाए तो वीडियो देखने का आनंद नहीं आता और ना ही हमारा अट्रैक्शन उस पर जाता है इसलिए हमें फेसबुक रील्स के अंदर म्यूजिक को भी ऐड करने का ऑप्शन मिल जाता है।
- आपको यहां पर शॉर्ट वीडियोस को बनाने के लिए तीन अलग-अलग लेंथ के हिसाब से वीडियोस को बनाने का ऑप्शन मिल जाता है आप पहली लेंथ में 10 से लेकर 15 सेकंड के बीच में वीडियोस को बना सकते हो और दूसरी लेंथ में आप 15 से लेकर 30 सेकंड के बीच में वीडियोस को बना सकते हो और तीसरी एवं अंतिम वीडियो की लेंथ में आप करीब 30 सेकंड से लेकर 60 सेकंड के बीच में अपने शॉर्ट वीडियोस को बना सकते हो।
- आपको इसमें अपने वीडियोस की स्पीड को अर्जेस्ट करने का ऑप्शन मिल जाता है मतलब अगर आप वीडियोस को स्पीड में एडिट या रिकॉर्ड करना चाहते हो तो आपको इसका ऑप्शन मिल जाएगा और अगर आप उसी वीडियो को स्लो मोशन या फिर एकदम स्लो मोड में रिकॉर्ड करना चाहते हो तो आपको इसका भी फीचर्स एप्लीकेशन में देखने को मिल जाएगा।
- आप अपने वीडियो को क्रिएट करने के लिए टाइमर का उपयोग कर सकते हो।
- इसमें दिए गए इनफेक्टिव फीचर का इस्तेमाल करके हम अपने वीडियो को और भी अट्रैक्टिव जैसे चाहे वैसे बना सकते है और एडिट भी कर सकते हैं।
- फेसबुक रील्स वीडियोस को बनाते समय आप सभी स्टेप को स्कैन कर सकते हैं और इससे आप अपनी रील को और अच्छी बना सकते हैं।
फेसबुक रील्स वीडियो कैसे बनाये
फेसबुक रील्स बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ प्रमुख स्टेप्स को पूरा करना होगा और फिर नीचे हमने स्क्रीनशॉट के जरिए भी आपको रील्स बनाने के जरूरी स्टेप समझाएं हैं एक बार नीचे दी गई जानकारी को जरूर पढ़ें।
Step 1. फेसबुक ऐप को ओपन कर ले।
Step 2. अब आपको प्रोफ्ले के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
Step 3. अब आपके सामने बहुत ही सारे विकल्प शो हो जायेंगे आपको इनमे से रील्स के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Step 4. क्रिएट रील्स के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
Step 5. अब आप के सामने कैमरा का विकल्प शो हो रहा होगा अब आप इसी पर क्लिक करे।
Step .6 अगर आप पहली बार रील को बना रहे है तो आपको Allow Access पर क्लिक करना होगा।
Step 7. नीचे दिए गए Record वाले Button पर क्लिक करें ताकि आपकी वीडियो रिकॉर्ड हो सके।
Step 8. वीडियो शूट करने के बाद यहां पर दिए गए Edit के विकल्प से वीडियो को एडिट कर ले।
Step 9. वीडियो एडिटिंग कंप्लीट करने के बाद Done नामक दिखाई दे रहे विकल्प पर क्लिक कर दें।
Step 10. अपने रील्स वीडियो का टाइटल और अच्छे से Description लिखें।
Step 11. यहां तक कि सारे स्टेप्स को पूरा करने के बाद अंतिम में आपको Share Reels का ऑप्शन मिलेगा और आप इस पर क्लिक कर दें।
फेसबुक रील्स से पैसे कैसे कमाए
आप फेसबुक रील्स से पैसा कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो, पेड़ प्रमोशन कर सकते हो और साथ ही साथ दूसरे के फेसबुक रील्स के अकाउंट को अपने प्लेटफार्म पर प्रमोट करके आसानी से पैसा कमाना शुरू कर सकते हो।
इसके अलावा आप अपने फेसबुक रील्स वीडियो को फेसबुक वॉच प्रोग्राम के अंतर्गत मोनीटाइज भी करवा सकते हो और उस पर ऐड लगा कर पैसा कमाना शुरू कर सकते हो। चलिए अब हम आप सभी लोगों को आगे फेसबुक रील्स से पैसे कमाने के कुछ और भी यूज़फुल तरीकों के बारे में बताते है और इसके लिए आप नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक से पढ़े।
1. रील्स वीडियो पर ऐड लगाकर कैसे कमाए
जब आप पॉपुलर हो जाते हो और आप के वीडियो वायरल होने लगते है तब इसके बाद आपने रील्स के अकाउंट को आप फेसबुक वॉच के अंतर्गत मोनीटाइज करवा सकते हो। जब आपको फेसबुक वॉच के अंतर्गत वीडियोस को मोरटाइज करने का ऑप्शन मिल जाएगा तब आप अपने वीडियो पर ऐड को लगा कर पैसा कमाना शुरू कर सकते हो।
इसके बाद आप अपने प्रत्येक वीडियो पर ऐड लगा सकते हो और जब आप के वीडियो पर ऐड करना शुरू हो जाएगा तब आपको फेसबुक की तरफ से पैसा मिलना शुरू हो जाएगा और आप अपने उस पैसे को सीधे अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर पाओगे।
2. फेसबुक रील्स से एफिलिएट करके कैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग का काम है कैसा काम है जिसे आप जहां चाहो जैसे चाहो और जिस तरीके से चाहो वह आसानी से करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हो। आप अपने फेसबुक रील्स वीडियो में एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हो।
आपकी ऑडियंस जिस भी नीच पर है आपको उसी हिसाब से एफिलिएट मार्केटिंग कंपनी के साथ जोड़ना है ताकि आप लोगों के इंटरेस्ट के हिसाब से उन्हें अपने वीडियो में प्रोडक्ट को प्रमोट कर सको और आपको ज्यादा से ज्यादा सेल प्राप्त हो सके।
मान लीजिए आप फैशन के ऊपर फेसबुक रील्स पर वीडियो डालते हो तो आप लेटेस्ट ट्रेंड में चल रहे फैशनेबल कपड़ों और प्रोडक्ट का एफिलिएट अपने वीडियोस में कर सकते हो और इस प्रकार से आप पैसा कमाना शुरू कर सकते हो।
3. दूसरे के रील्स अकाउंट को प्रमोट करके कैसे कमाए
आज लगभग हर एक व्यक्ति जो फेसबुक रेल्स पर वीडियो बनाना पसंद करते है वे अपने अकाउंट को जल्दी से जल्दी ग्रो करना चाहते है और इसीलिए वे पहले से पॉपुलर फेसबुक रेल्स क्रिएटर से संपर्क करते है ताकि वह उनके अकाउंट को अपने अकाउंट पर प्रमोट कर सके।
यदि आप एक पापुलर क्रिएटर बन चुके हो तो आपको ऐसे बहुत सारे लोग कांटेक्ट करेंगे और आप उनके अकाउंट को अपने फेसबुक रील्स के अकाउंट पर प्रमोट कर सकते हो और इसके बदले में आप उनसे चार्ज ले सकते हो इस तरीके से भी बहुत सारे लोग फेसबुक रील्स से पैसे कमा रहे है और आप भी कमाना शुरू कर सकते हो।
4. फेसबुक रील्स से ट्रैफिक को डाइवर्ट करके कैसे कमाए
दोस्तो आप अपने रील्स के वीडियो को उपयोग करके जहां चाहो वहां अपनी ऑडियंस को डाइवर्ट कर सकते हो और ट्रैफिक प्राप्त कर सकते हो। उदाहरण के तौर पर आपके पास आपकी यूट्यूब चैनल है या फिर आपकी वेबसाइट है तो आप अपने फेसबुक रील्स वीडियो को उसी टॉपिक पर बनाओ जो टॉपिक आप यूट्यूब और वेबसाइट के लिए इस्तेमाल कर रहे हो।
अब आप उसी टॉपिक से संबंधित फेसबुक रेल्स पर एक शॉट वीडियो बना दीजिए जान रहे शॉर्ट वीडियो वैल्युएबल होना चाहिए और और शॉर्ट वीडियो में भी कंप्लीट जानकारी लगनी चाहिए। इसके बाद जब वीडियोस के आखिरी कुछ सेकंड बचे।
तब आप उसमें अपने वेबसाइट या फिर अपने यूट्यूब चैनल का जिक्र करें ताकि आप की ऑडियंस वहां से आपके यूट्यूब चैनल पर या फिर वेबसाइट पर डाइवर्ट हो सके और इस प्रकार से आप आसानी से ट्रैफिक को डायवर्ट करते हुए पैसे कमाना शुरू कर सकते हो।
5. फेसबुक रील्स पर स्पॉन्सर वीडियो करके कैसे कमाए
जब हम किसी स्पेसिफिक टॉपिक पर फेसबुक रील्स वीडियो बनाते है जैसे कि आप हेल्थ से संबंधित, बॉडीबिल्डिंग से संबंधित या फिर लेटेस्ट फैशन ट्रेंड से संबंधित वीडियोस को बनाते हो तो आपके वीडियोस धीरे-धीरे वायरल होने लगते है तब आपको आपके टॉपिक से संबंधित कई सारी छोटी-बड़ी कंपनी अपने प्रोडक्ट का रिव्यू आपके शॉर्ट वीडियोस में करने के लिए बोलती है।
अब आप ऐसे कंपनियों से जुड़ कर के उनके प्रोडक्ट या फिर सर्विस का रिव्यु अपने शॉर्ट वीडियोस में कर सकते हो और जब आप ऐसा करते हो तो कंपनी आपको अच्छा खासा चार्ज देती है। अगर आपने महीने में सिर्फ चार या पांच स्पॉन्सर वीडियो कर दिया तो समझ लीजिए आपकी कमाई ₹20000 से लेकर ₹100000 के बीच में आसानी से हो जाती है। इस प्रकार से आप फेसबुक रील्स पर सिर्फ स्पॉन्सर वीडियो करके हजारों से लाखों रुपए महीना कमा सकते हो।
6. फेसबुक रील्स पर रेफरल ऐप को प्रमोट करके कैसे कमाए
जैसा कि हम और आप भली-भांति से जानते है कि आजकल रेफरल प्रोग्राम चलाने वाले दिन प्रतिदिन नए-नए ऐप आते रहते है और उनसे लोग पैसे भी कमाते है। यदि आप फेसबुक रील्स वीडियो से पैसा कमाना चाहते हो तो आप अपने वीडियोस में अंतिम के कुछ सेकंड में कुछ रेफरल ऐप के बारे में बताएं ताकि लोग उन रेफरल ऐप में अकाउंट बनाएं।
रेफरल ऐप के बारे में बताने के साथ-साथ आपको अपना रेफरल लिंक या फिर रेफरल कोड भी वहां पर बताना है ताकि लोग जब ऐसे एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनाएं तो वे आपके रेफरल लिंक या फिर आपके रेफरल कोड का इस्तेमाल करके अकाउंट बनाएं। जब वह किसी रेफरल ऐप में अपना अकाउंट बनाएंगे तो आपको रेफरल ऐप के अंदर पैसे मिलेंगे और आप इस प्रकार से अपने फेसबुक रील्स वीडियो में रेफरल ऐप को प्रमोट करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हो।
7. अपना फेसबुक रील्स अकाउंट सेल करके कैसे कमाए
अगर आपको फेसबुक रील पर वायरल होने का फंडा पता चल गया है और आप आसानी से कई सारे फेसबुक रील्स अकाउंट को वायरल कर सकते हो तो आप सिर्फ और सिर्फ फेसबुक रील्स अकाउंट बना करके जब वह अच्छे खासे लेवल पर पहुंच जाए तब उसे एक अच्छे प्राइस में सेल कर सकते हो और आप इस प्रकार से भी फेसबुक रेल्स अकाउंट को सील करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हो इस प्रकार के अकाउंट अच्छे प्राइस में सेल होते हैं।
बस हमें इस प्रकार के अकाउंट को खरीदने वाला क्लाइंट ढूंढना पड़ता है और आप इस प्रकार के क्लाइंट को आसानी से फेसबुक पर या फिर फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर जाकर के आसानी से ढूंढ सकते हो और वहां पर अपने अनुसार फेसबुक रील्स अकाउंट का प्राइस सेट कर सकते हो और इस प्रकार से आप सिर्फ इस काम को बिना इन्वेस्टमेंट करें हजारों से लाखों रुपया कमा सकते हो।
फेसबुक रील्स वीडियो को वायरल कैसे करे
यदि आपको फेसबुक रील्स वीडियो से पैसे कमाने हैं तो सबसे पहले आपको वीडियो को वायरल करने का तरीका भी मालूम होना चाहिए ऐसे ही आप किसी भी वीडियो को वायरल नहीं कर सकते आज कंपटीशन बढ़ चुका है हमें कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखकर के वीडियोस को बनाना चाहिए और पब्लिश करना चाहिए। चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते है कि रील्स वीडियो को वायरल करने का तरीका क्या है? और इसके बारे में नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- दोस्तों तुरंत ही किसी भी चीज को वायरल नहीं किया जा सकता इसे वायरल होने में और लोगों के बीच में पहुंचने में थोड़ा समय लगता है और इसीलिए आप अपने फेसबुक रील्स वीडियो को वायरल करने के लिए आप कई सारे फेसबुक ग्रुप ज्वाइन कर सकते हो और वहां पर अपने वीडियोस को शेयर कर सकते हो।
- लोग वीडियो में क्रिएटर की क्वालिटी और क्रिएटर का कॉन्फिडेंस लेवल भी देखते है कभी-कभी कोई साधारण वीडियो भी अचानक से वायरल हो जाती है क्योंकि उसमें वीडियो की क्वालिटी और क्रिएटर का कॉन्फिडेंस लेवल दिया गया होता है इसीलिए इन चीजों का भी ध्यान रखकर वीडियो को बनाएं।
- वीडियो को बोरिंग बनाने का बिल्कुल भी प्रयास ना करें जितना हो सके आप वीडियो को इंफॉर्मेशन और इंटरटेनमेंट तरीके से क्रिएट करने की कोशिश करें ताकि लोग आपकी वीडियो में बने रहे और उन्हें आपके वीडियो में वैल्यू मिल सके।
- ध्यान रहे आपको ट्रेंडिंग और वायरल टॉपिक पर भी वीडियो बनाना है कभी-कभी ट्रेंनिंग और वायरल टॉपिक पर वीडियो बनाने से हमारा वीडियो तुरंत ही वायरल हो जाता है।
- आप संबंधित टॉपिक पर वीडियोस को पब्लिश करने से पहले वहां पर # का इस्तेमाल करना ना भूलें।
- आप अपने वीडियोस को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर करना ना भूले।
- कभी भी कंट्रोवर्शियल वीडियो ना बनाएं नहीं तो आपका वीडियो वायरल होने से पहले ही फेसबुक अपने प्लेटफार्म से डिलीट कर देगा।
फेसबुक रील्स से कितना पैसा कमाया जा सकता है
अब सवाल उठता है कि फेसबुक रील्स पर कितना पैसा कमाया जा सकता है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप बताए गए किसी भी तरीकों का उपयोग पैसे कमाने के लिए सही से करते हो तो यकीनन आप फेसबुक रील्स वीडियो से लगभग महीने के ₹10000 से लेकर ₹100000 के बीच तक की कमाई आसानी से करना शुरू कर सकते हो। अगर आप क्रिएटिव और कंसिस्टेंसी के साथ स्मार्ट स्ट्रेटजी का वर्क करते रहते हो तो इससे भी कई गुना ज्यादा पैसे कमाना आप यहां से शुरू कर सकते हो।
फेसबुक रील्स वायरल कैसे करे – Bonus Tips
- केवल एवरग्रीन टॉपिक चुने।
- लोगों को वैल्यू दे कुछ ऐसा वीडियो बनाएं।
- कैची टाइटल रखें।
- वीडियो की क्वालिटी मेंटेन रखें।
- वीडियो को इनफॉर्मेटिव बनाने की कोशिश करें।
- वीडियो में कुछ अलग से वैल्यू ऐड करने की कोशिश करें।
- ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाने की कोशिश करें।
- वीडियो में ऑडियंस को इंगेज करके रखें।
- वीडियो के टॉपिक से संबंधित #का इस्तेमाल करें।
- कंट्रोवर्शियल वीडियो ना बनाएं।
- कंसिस्टेंसी के साथ वीडियो बनाते रहे।
फेसबुक रील्स से पैसे कमाने के लाभ
चलिए अब हम आप सभी लोगों को आगे फेसबुक रील्स से पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन फायदे के बारे में जानकारी दे देते है और इसके लिए आप नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक से पढ़ें।
- फेसबुक रील्स पर वीडियो को आसानी से वायरल किया जा सकता है।
- अभी यहां पर बेहद कम कंपटीशन देखने को मिलने वाला है और अगर आप यहां पर क्वॉलिटी वर्क करते हो तो आपके जल्दी ही अच्छी खासी संख्या में फॉलोअर्स हो जाते हैं।
- अगर आप की वीडियो वायरल हो जाती है तो यहां पर आपको आरती वीडियो पर कई मिलियंस व्यू कुछ समय के अंदर ही आ जाते हैं।
- फेसबुक रील्स से पैसे कमाने के लिए आपको अपने तरफ से एक भी रुपया इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है आप यहां पर फ्री में अपने वीडियोस को क्रिएटिव तरीके से बना करके उसे वायरल करते हुए पैसे कमाना शुरू कर सकते हो।
- फेसबुक रील्स से अनेकों तरीके का उपयोग करके पैसे कमाया जा सकता है और इतना ही नहीं आप फेसबुक वॉच प्रोग्राम के अंतर्गत अपने रील्स के वीडियोस को मोनेटाइज कर सकते हो और उस पर ऐड लगा कर पैसा कमाना शुरू कर सकते हो।
फेसबुक रील्स के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. मैं फेसबुक रील्स से कितना पैसा कमा सकता हूं?
अगर आपके फॉलोअर्स बढ़ते जाते हैं और आपको ज्यादा से ज्यादा व्यू आता है तो आप फेसबुक से लाखों रुपए तक की कमाई हर महीने कर सकते हैं।
Q. फेसबुक रील्स बनाने का टाइम लिमिट क्या है?
आप फेसबुक रील्स 15 सेकंड से लेकर 60 सेकंड के बीच में बना सकते हो और इसके बाद अपने वीडियो को फेसबुक पर पब्लिश कर सकते हो।
फेसबुक रील्स से पैसे कैसे कमाए विडियो
निष्कर्ष
हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से आप सभी लोगों को Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तार पूर्वक पर जानकारी दी है। यदि आपको हमारा लेख पसंद आया तो आप अपने दोस्तों के साथ और अपने सोशल मीडिया पर इसे शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। आज की इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप हमारे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का क्रीम इस्तेमाल कर सकते हैं।