आपको यह बात पता होगी कि फिल्म में केवल हीरो हीरोइन का काम नहीं होता है। एक हीरो और हीरोइन के अलावा फिल्म बनाने के पीछे बहुत सारे लोगों का हाथ होता है उसमें से एक प्रमुख भुमिका फिल्म डायरेक्टर की होता है। आज के समय में कहीं भी अपना करियर बना सकते है अगर आप भी आधुनिकता के इस दौर के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहते है और फिल्म लाइन में अपना करियर बनाने के लिए डायरेक्टर के पद को चुना है तो इस लेख में हम आपको Film Director Kaise Ban Sakte Hai के बारे में विस्तार से ताएंगे।
फिल्म डायरेक्टर वह व्यक्ति होता है जो एक कहानी को दो नाटाकार की मदद से जनता की आंखों के समक्ष रखता है। फिल्म में कौन किस भूमिका को करेगा इस सीन को कैसे करना है किस तरह से एक कहानी को नाटक का रूप दिया जाए ताकि जनता अपने आपको उससे जुड़ सके यह सभी चीजों का ख्याल है एक फिल्म डायरेक्टर रखता हैं।
Film Director कौन होता है
फिल्म डायरेक्टर या फिल्म डायरेक्टर किसी फिल्म का सबसे अहम हिस्सा होता है जो फिल्म के पहले दिन से लेकर बनने के आखिरी दिन तक फिल्म से जुड़ा रहता है। जैसा कि इस नाम से आपको पता चल रहा होगा इस पद पर बैठने वाला व्यक्ति एक निर्देशक होता है अर्थात वह काम कर रहे लोगों को निर्देश देता है कि वह किस प्रकार अपना काम करें।
आज के फिल्म काफी एडवांस हो चुके है फिल्म को इस प्रकार से दिखाना पड़ता है कि लोग उससे अपने आपको जोड़ पाए तो एक निर्देशक का कार्य होता है कि वह फिल्म में मौजूद किरदार को लोगों के समक्ष इस तरह से रखें कि लोग उसकी जीवनी से अपने जीवनी को जोड़ कर देख सके।
Film Director क्या काम करते है
फिल्म डायरेक्टर फिल्म में निर्देश देने का कार्य करते है वह सभी लोगों को यह बात समझाते है कि फिल्म किस जगह पर बननी चाहिए उसकी कहानी किस प्रकार से होगी, फिल्म में काम कर रहे किरदारों को उनके रोल के बारे में समझाते है, कैमरा कहां रखना है और किस प्रकार से उसकी शूटिंग करनी है यह बात निर्देशक तय करता है, इसके अलावा एक फ़िल्म डायरेक्टर के कुछ महत्वपूर्ण कार्य को नीचे बताए गए हैं।
- फिल्म डायरेक्टर किरदार को चुनने का कार्य करता हैं।
- फिल्यम डायरेक्हटर तय करता है कि फिल्म की कहानी किस प्रकार सूट की जाएगी।
- निर्देशक यह भी तय करता है कि कौन अपना डायलॉग कब बोलेगा और किस प्रकार से बोलेगा।
- हीरो और हीरोइन किस प्रकार से अपनी भावनाओं को व्यक्त करेंगे और कहां किस प्रकार से कहेंगे या किस प्रकार से खड़े रहेंगे यह सारी चीजें एक फिल्म डायरेक्टर तय करता हैं।
उम्मीद करते है आप समझ गए होंगे किस फिल्म डायरेक्टर का कार्य कितना महत्वपूर्ण है और किस प्रकार यह व्यक्ति फिल्म को बनाने में अहम भूमिका निभाता हैं।
Film Director कैसे बन सकते है
फिल्म डायरेक्टर बनने की एक खास पढ़ाई करनी होती है जिसे फिल्म मेकिंग का कोर्स कहते है इस कोर्स को करने के लिए अब १२वी के बाद फिल्म मेकिंग में स्नातक कर सकते है। इसके अलावा किसी फिल्म स्कूल या फिल्म इंस्टीट्यूट को ज्वाइन करके भी आप वहां डिप्लोमा करके फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं।

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए जिस प्रकार से किसी भी नौकरी को पाने के लिए तैयारी की जाती है उस प्रकार से इसकी भी तैयारी की जाती है परंतु इसकी तैयारी करने का तरीका थोड़ा अलग होता है। सबसे पहले फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आपको 12वीं के बाद कोई भी फिल्म डायरेक्टर बनने का कोर्स कंप्लीट करना होगा और इतना ही नहीं आपको निरंतर रूप से फिल्म डायरेक्टर बनने हेतु कई नाटक और किसी कहानी में कोई ना कोई किरदार का रूप धारण करके इसकी प्रैक्टिस करनी होगी।
इतना करने के बाद आपको फिल्म डायरेक्टर बनने हेतु निरंतर रूप से प्रैक्टिस करना होगा और आपको किसी फिल्म इंस्टिट्यूट या फिर फिल्म कॉलेज में थोड़े समय के लिए इंटर्नशिप भी करना होगा। जब आप इन सभी प्रोसेस को कंप्लीट कर लेते हो तब आपको कहीं ना कहीं फिल्म डायरेक्टर असिस्टेंट की नौकरी आसानी से मिल जाती है और आप धीरे-धीरे अपने आप को बेहतर बना कर अंतिम में फिल्म डायरेक्टर बन सकते हो।
Film Director में करियर स्कोप
Film Director बनने के लिए योग्यता
फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कोई खास योग्यता की आवश्यकता नहीं है जिन योग्यताओं पर आपको ध्यान देना है उनके बारे में नीचे बताया गया हैं।
फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आपको किसी खास प्रकार के पढ़ाई करने की आवश्यकता नहीं है ना ही फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कोई उम्र सीमा है इसके लिए आपकी शारीरिक दक्षता भी नहीं देखी जाती।
यह एक कोर्स बेस्ड करियर है अर्थात आप अपने कोर्स में जिस तरह का परफॉर्मेंस रखेंगे यह जिस तरह की ज्ञान रखेंगे इस प्रकार से आपका काम दिखेगा और लोग उसके लिए आपको पैसा देंगे। फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कुल उम्र सीमा नहीं होती ना ही किसी खास प्रकार की पढ़ाई या सारिरिक दक्षता की आवश्यकता होती है, मगर पढ़ाई कैसी होनी चाहिए यह नीचे बताया गया हैं।
यह भी पढ़ें
Film Director का जॉब कैसे पाए
फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए जो भी प्रोसेस कंप्लीट करना पड़ता है उसे कंप्लीट करने के पश्चात आपको नौकरी भी ढूंढ नहीं होती है। अब सवाल उठता है कि फिल्म डायरेक्टर की नौकरी कैसे ढूंढते है? तो हम आपको बता दें कि फिल्म डायरेक्टर की नौकरी ढूंढने के लिए आप सबसे पहले किसी इंस्टिट्यूट या फिर ड्रामा कॉलेज के जरिए नौकरी ढूंढने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि वहां पर आपको कई सारे ऐसे लोग मिल जाएंगे जो ऑलरेडी इस इंडस्ट्री में पहले से ही काम कर रहे होंगे और आप उनसे अपना परिचय बनाकर फिल्म डायरेक्टर की नौकरी प्राप्त कर सकते हो।
इसके अलावा आप कई सारे फिल्म प्रोडक्शन हाउस में भी जाकर अपना इंटरव्यू दे सकते हो और वहां पर फिल्म डायरेक्टर की नौकरी प्राप्त कर सकते हो। वैसे तो डायरेक्ट फिल्म डायरेक्टर बनने हेतु कोई भी वैकेंसी नहीं निकलती है परंतु आपकी क्रिएटिविटी और आपके काम करने के अनुभव के आधार पर आपको आसानी से किसी भी फिल्म प्रोडक्शन हाउस में फिल्म डायरेक्टर की नौकरी मिल सकती है। इसके अतिरिक्त आप फिल्म इंडस्ट्री में अपनी धीरे धीरे पहचान बना कर भी फिल्म डायरेक्टर की नौकरी प्राप्त कर सकते हो।
Film Director बनने के लिए पढ़ाई
फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आपको इन प्रकार की पढ़ाई करनी होती है जो की हमने नीचे बताया हैं।
- BA (Direction)
- Advanced Diploma in Film Direction
- Certificate Course in Film Direction
- Post Graduate Diploma in Film Direction
यह भी पढ़ें
Film Director बनने के लिए कौन सा कोर्स करें
अगर आप फिल्म का डायरेक्टर बनना चाहते है तो आपका कोर्स काफी अहम भूमिका निभाता है क्योंकि आपकी कोर्सेज इतनी अच्छी होगी और आप अपने कोर्स के माध्यम से फिल्म के निर्देशन के बारे में जितनी पढ़ाई कर सकते हैं उसी के आधार पर आपका कार्य दिखेगा और आप इस क्षेत्र में सफल हो पाएंगे इसके लिए आपको किस प्रकार का कोर्स करना चाहिए यह बात विस्तार पूर्वक बताई गई हैं।
भारत में इसे बहुत सारे फिल्म मेकिंग स्कूल है जहा आप फिल्म निर्देशन का कोर्स कर सकते है, आपको उन कोर्स में बहुत सारी चीजें सिखाई जाएंगी जैसे–
- Film Dimension and Packaging
- Processing and Printing
- Films for motion picture
- Shooting format
- Types of Digital film making
यह सब सीखने के बाद अब एक फिल्में लीडर के तौर पर बैठकर बाकी सब को निर्देश देकर एक कहानी को फिल्म में तब्दील करना सीख जाएंगे। इस वक्त भारत में कौन से कोर्स सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है या आपको ऑनलाइन किस प्रकार का कोर्स करना चाहिए यह बात नीचे बताई गई हैं।
- Diploma and PG Diploma in Film Direction
- PG in Film Direction
- Bachelor in Film Direction
- B.Sc in Cinema+ Diploma in Direction
- Bachelor in Cinematic
- PG Diploma in Film and TV Production
- PG Diploma in Media and Communication
ये सारे कोर्स आप किसी फिल्म स्कूल के इंस्टीट्यूट से कर सकते हैं इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन में प्रेम डायरेक्टर का कोर्स करना चाहते हैं–
- Filmmaker academy by Filmmakers
- Direction 101 by skillshare
ये सारे कुछ प्रसिद्ध कोर्स है जिन्हें करने के बाद आप फिल्म डायरेक्टर की सभी प्रकार की जानकारी पा सकेंगे और उसके बाद आप किसी प्रोडक्शन हाउस में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर नौकरी कर सकते हैं।
Film Director बनने के लिए फीस
दोस्तों फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए जितने भी कोर्स उपलब्ध है उन सभी कोर्स की अलग-अलग चीज हो सकती है। कुल मिलाकर फिल्म डायरेक्टर का कोर्स करने के लिए आपको ₹50000 से लेकर करीब ₹200000 प्रतिवर्ष कोर्स के हिसाब से फीस चुकाना पड़ सकता हैं।
आप फिल्म डायरेक्टर का जैसा भी कोर्स करोगे आपको कोर्स के अनुसार ही फीस का भुगतान करना पड़ेगा। किसी भी कॉलेज या फिर फिल्म डायरेक्टर इंस्टिट्यूट में कोई भी कोर्स करने से पहले कोर्स की समय अवधि और फीस की जानकारी अवश्य प्राप्त करें तभी किसी भी प्रकार के फिल्म डायरेक्टर के कोर्स को करें ताकि आपको आपके बजट अनुसार फिल्म डायरेक्टर का कोर्स करने की सुविधा प्राप्त हो सके।
यह भी पढ़ें
दुनिया में फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए टॉप कॉलेज
अगर आप विश्व के टॉप कॉलेज में फिल्म डायरेक्टर की पढ़ाई करना चाहते है और इसके लिए कौन से कॉलेज को विश्व भर में सराहा जाता है उसकी लिस्ट दी गई हैं।
- American Film Institute
- California Institute of the Arts
- Loyola Marymount University
- Beijing Film Academy
- La Fémis
भारत में फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए टॉप कॉलेज
अगर आप भारत के किसी प्रसिद्ध कॉलेज से स्वयं डायरेक्टर बनने की पढ़ाई करना चाहते हैं तो भारत में किन कॉलेजों को फिल्म मेकिंग की पढ़ाई के लिए सराहा जाता है उसकी लिस्ट नीचे दी गई हैं।
- National School of Drama, Delhi
- Film and Television Institute of India (FTII)
- Whistling Woods International Institute of Film (Mumbai)
- Satyajit Ray Films and Television Institute,
- National Institute of Design
- Arena Animation (Banglore)
यह भी पढ़ें
Film Director की कितनी सैलरी होती है
जब हम किसी भी नौकरी को करने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह ख्याल आता है कि हम कितना पैसा कमा सकते है। फिल्म इंडस्ट्री में कितना सारा पैसा है यह सब तो हम जानते ही है हर कोई जानता है कि फिल्म लाइन में काफी पैसा कमाया जा सकता है। पर जब हम फिल्म डायरेक्टर की बात करते है तो हीरो हीरोइन की तरह इनके पर्दे पर ना होने के कारण इनकी जानकारी छुपी रह जाती हैं।
हम आपको बता दें कि जब आप असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपना काम शुरू करते हैं तो आपकी तनख्वाह महीने की ₹20000 से ₹30000 तक होती है। अनुभव के साथ यह तनख्वाह बढ़ती है और प्रमुख असिस्टेंट को महीने के ₹50000 तक भी मिलते हैं।
मगर जब आप एक पूर्ण फिल्म डायरेक्टर बन जाते हैं और आप किसी फिल्म को निर्देश करते हैं तो आपकी तनख्वाह प्रोडक्शन पर निर्भर करती है कि इस फिल्म को बनाने में कितना पैसा लगा है। इसके अलावा फिल्म डायरेक्टर एंड को या टीवी सीरियल को भी निर्देश करते हैं जिनका बजट कम होता है मगर ₹200000 प्रति माह से ₹500000 प्रति माह तक आसानी से कमाया जा सकता हैं।
भारत के टॉप 5 फिल्म डायरेक्टर
चलिए दोस्तों अब हम आपको आगे हमारे भारत के टॉप ऑल टाइम फेमस फिल्म डायरेक्टर के बारे में बताते है यहां पर हमने उन डायरेक्टर को चुना है जो हमेशा फिल्म डायरेक्टर के रूप में फेमस रहे है और उनका नाम आज भी बेस्ट फिल्म डायरेक्टर ऑल टाइम के लिस्ट में दर्ज किया जाता है। अगर आपको जानना है कि हमारे भारत के शीर्ष फिल्म डायरेक्टर हमेशा कौन-कौन रहे है तो नीचे दी गई लिस्ट को ध्यान से देखें।
- गुरुदत्त
- राज कपूर
- राजकुमार हीरानी
- करण जोहर
- श्रीराम राघवन
Film Director के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
यहाँ पर मैंने ऐसे कुछ सवालों के जवाब दिए है जो की अक्सर लोग फिल्म डायरेक्टर के बारे में पूछते रहते हैं।
Q. फिल्म डायरेक्टर एक फिल्म में क्या कार्य करता है?
एक फिल्म डायरेक्टर एक्टर एक्ट्रेस कौन से डायलॉग को कहेंगे और किस तरह से कहेंगे साथ ही कैमरा किस तरह से होना चाहिए और उन सभी बातों पर ध्यान देने का कार्य करता है जिससे एक कहानी को फिल्म के रूप में सबके सामने रखा जाए।
Q फिल्म डायरेक्टर को कितना रुपया मिलता है?
फिल्म डायरेक्टर फिल्म बनाने के बजट के अनुसार पैसा लेता है उसका पैसा पूर्ण तरह से प्रोडक्शन पर डिपेंड करता है फिल्म डायरेक्टर एक फिल्म के अलावा ऐड, टीवी शो, या सीरियल को डायरेक्ट करने का काम करता हैं।
यह भी पढ़ें
निष्कर्ष
अगर आपको Film Director Kaise Ban Sakte Hai लेख हेल्पफुल रहा है तो फिर आप यह लेख अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना। इसके अलावा अगर आपको इस लेख से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो उसके लिए आप निचे कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।