दोस्तों आपने जब कभी भी आभूषण खरीदने के लिए सोने की दुकान पर जाते हो तब आपके मन में यह डर रहता है की आभूषण में शुद्ध मिलेगा या फिर नहीं इसी समस्या को दूर करने के लिए हमारे सरकार द्वारा एक हाल मार्ग चिन्ह का निर्माण हुआ है इस चिन्ह का उपयोग केवल सोने पर ही किया जाता है लेकिन अब आप सोच रहे हो कि की हाल Hallmark Ka Chinh Kaisa Hota Hai या फिर हाल मार्क क्या होता है हॉल मार्क से संबंधित किसी भी चीज की बारे में जानकारी हासिल करने के लिए आप हमारे इस महत्वपूर्ण लेख को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़े ताकि आपको हमारा यह लेख जरूर समझ में आ सके और कहीं पर भटकने की आवश्यकता बिल्कुल भी ना पड़े।
Hallmark किसे कहते है
हॉल मार्क का चिन्ह सोने, चांदी व आभूषण पर लगाया जाता है यह चिन्ह सरकार के द्वारा निकाला गया है इस चिन्ह के होने से हमें सोने की शुद्धता की सरकार पूरी गारंटी देती है और लोग हाल मार्क के चिन्ह को ही केवल देखकर सोना खरीद लेते है हॉलमार्क का चिन्ह 2000 में निकाला गया था और हॉलमार्क का चिन्ह केवल हमारे देश में ही नहीं प्रसिद्ध है बल्कि यह अलग-अलग देशों में भी अलग-अलग नामों से जाना जाता है सरकार आपको हमेशा यह कहती है कि आप सोने को लेते वक्त हॉलमार्क चिन्ह को जरूर देखें अगर आप हालमार्क चिन्ह को नहीं देखते हो तो आप ठगे जा सकते हो।
Real गोल्ड की पहचान
अगर आप सोने की दुकान पर सोना खरीदने के लिए जाते हो परंतु आपको असली रियल की पहचान और सोने की शुद्धता का पहचान करना नहीं आता है तो ऐसे में हमने आपको नीचे 4 तरीके बताए हुए हैं जिसे आप पढ़ कर सोने की शुद्धता का पहचान कर सकते हो।
- सोने को खरीदते वक्त आप सोने पर लगे हुए कोड को देखें इस तरीके से आप शुद्ध सोने की पहचान कर सकते हो।
- सोने के कैरेट के मदद से आप असली सोने की शुद्धता का पहचान कर सकते हो।
- अगर आपको भारतीय मानक ब्यूरो का मार्ग सोने पर दिखता है तो आप समझ लीजिए कि यह सोना शुद्ध हैं।
- सोने को आप हॉलमार्किंग सेंटर की पहचान से शुद्धता का पहचान कर सकते हो।
इनमें से कोई भी एक निशान आपको सोने पर दिख जाता है तो आप समझ लीजिए कि सोना शुद्ध है और हम आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि पहले के समय में शुद्ध सोना 24 कैरेट का आता था परंतु आज के समय में कुछ मिलावट होने के बाद अब शुद्ध सोना केवल 22 कैरेट का माना जाता है और आप शुद्ध सोने की पहचान सोने की दुकान पर वजन करके शुद्ध सोने की पहचान कर सकते हो।
Hallmark का चिन्ह कैसा होता हैं
सोने पर हालमार्क का चिन्ह त्रिकोण जैसा बना हुआ होता है और उस त्रिकोण में एक छोटी सी बिंदु होती है आप ऐसे चिन्ह और आकार को देख कर बता कर सकते हो कि यह हॉलमार्क का चिन्ह हैं।
Hallmark में लगा हुआ सोना कितने कैरेट का होता है
हमने आपको हॉल मार्क चिह्न से संबंधित बहुत कुछ जानकारी बता चुके है अब हम बात करेंगे कि हाल मार्क में लगा हुआ सोना कितने कैरेट का होता है अगर हम शुद्ध सोने की बात करें तो 24 कैरेट के सोने में हाल मार्क का चिन्ह लगा होता है परंतु हमें शुद्ध सोना 22 कैरेट का प्राप्त मिलता है क्योंकि 24 कैरेट कुछ मिलावट होती है जिसके कारण हमें 22 कैरेट सोना शुद्ध मिलता हैं।
जब भी आप सोने को खरीदने के लिए जाते हो अगर आप सोने को ध्यान से देखते हो तो उस पर कुछ अंक लिखे होते है जैसे 375 इसका मतलब होता है कि 37.5 प्रतिशत सोना शुद्ध होता है सोने पर आपको जितने भी अंक दिखते है आप उस लास्ट वाले अंक को छोड़कर जितने भी अंक बचते है समझ लीजिए कि आपका उतना प्रतिशत सोना शुद्ध हैं।
1 तोला सोना कितने का है
अगर आप एक तोला सोना लेना चाहते हो तो आपको सबसे पहले यह मालूम होना चाहिए कि एक तोले में कितने ग्राम होते है तो हम आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि एक तोले में 10 ग्राम सोने होते है जब आप एक तोले का सोना लेते हो तो उस पर उस सोने का प्राइस दिया हुआ होता है आप एक तोले सोने का प्राइस इस तरीके से बहुत ही आसानी से पता कर सकते हो।
Hallmark सोने का रेट
जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया था कि 24 कैरेट का सोना शुद्ध माना जाता है इसीलिए इस सोने का प्राइस सबसे ज्यादा अधिक होता है और हम आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि आज के समय में शुद्ध सोने की कीमत करीबन 53000 से लेकर 55000 के बीच में है अगर आप 18 कैरेट के सोना लेते हो तो इसमें आपको कुछ पैसे कम कर दिए जाएंगे और आप इस तरीके से हालमार्क सोने का रेट का पता कर सोना खरीद सकते हो
Hallmark और नार्मल गोल्ड में क्या अंतर है
Hallmark Gold | Normal Gold |
---|---|
हॉलमार्क सोना शुद्ध सोना है यह पहले से ही प्रमाणित रहता है। | सामान्य सोना शुद्ध है या नहीं यह पहले से प्रमाणित नहीं होता है। |
हॉलमार्क सोना 24 कैरेट का ही होता है। | सामान्य सोना 24 कैरेट से कम का भी हो सकता है। |
हॉलमार्क सोना सामान्य सोने से महंगा होता है। | सामान्य सोना हॉलमार्क सोने से सस्ता होता है। |
ज्वेलर्स को अपने सोना को हॉलमार्क सोना कहने के लिए BIS से लिखित प्रमाण लेना पड़ता है। | सामान्य सोना के लिए कहीं से कोई प्रमाण लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। |
हॉलमार्क सोने का आभूषण नहीं बनता है। | सामान्य सोना से किसी भी तरह का आभूषण बन जाता है। |
हॉलमार्क सोना मुलायम होते हैं। | सामान्य सोना हॉलमार्क सोने के मुकाबले थोड़े कठोर होते हैं। |
Hallmark के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. हॉल मार्क का मतलब क्या होता हैं?
अगर सोने पर हॉलमार्क का चिन्ह में होता है तो आप समझ लीजिए कि यह सोना शुद्ध है इसकी गारंटी पूरी सरकार देती हैं।
Q. हॉलमार्क में कितने चिन्ह होते हैं?
हॉल मार्क के चिन्ह अनेकों प्रकार के होते हैं।
Q. सोने का पता कैसे लगाएं?
अगर आप सोने की पहचान करना चाहते हो कि सोना शुद्ध है या फिर अशुद्ध ऐसे में आप एक पिन लेकर सोने पर हल्का सा स्क्रैच करें और उस पर थोड़ी सी नाइट्रिक एसिड की बूंद डालें अगर सोने का रंग हरा हो जाता है तो आप समझ लीजिए कि सोना आपका अशुद्ध है परंतु सोने का रंग सोने जैसा ही रहता है तो ऐसे में आपका सोना शुद्ध होता हैं।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Hallmark ka Chinh Kaisa Hota Hai के बारे में पूरी जानकारी अच्छे से प्राप्त की है। इसके साथ-साथ हमने आपको यह भी बताया है कि हॉल मार्क किसे कहते हैं और हॉल मार्क और सामान्य सोना में क्या अंतर होता है। उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और हॉलमार्क सोना के बारे में दी गई सारी जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया और इसमें दी गई हॉलमार्क सोना के बारे में सारी जानकारी अच्छी लगी। तो आप इसे अपने मित्रों के साथ साथ अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।