हेक्टेयर एक मापन प्रणाली का शब्द है जिसका इस्तेमाल करके जमीन नापते है। पूरे विश्व में hectare जमीन नापने वाला एक प्रचलित मेट्रिक यूनिट है जिसका इस्तेमाल करके हम बड़े पैमाने पर जमीन मापते है। वैसे तो भारत में रोजमर्रा के जीवन में हेक्टेयर शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाता है मगर अंग्रेजी में लिखे कुछ कागजों में जमीन को हैक्टेयर शब्द से मापा जाता है। अगर आप 1 Hectare Me Kitna Dismal Hota Hai जानना चाहते हैं तो हमारी लेख के साथ अंत तक बने रहे।
मुख्य रूप से भारत में जमीन नापने के लिए बिस्वा बिगहा डिसमिल जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है जिस वजह से हेक्टेयर को इन सभी शब्दों में परिवर्तित करके जानना आवश्यक हो जाता है। अगर आप जानना चाहते हैं कि हेक्टेयर क्या होता है या 1 हेक्टेयर में कितने डिसमिल होता है तो इस तरह के सवालों की विस्तार पूर्वक जानकारी आज के लेख में दी गई है।
हेक्टेयर किसे कहते है
हेक्टेयर शब्द से जमीन की लंबाई और चौड़ाई नापने की परंपरा मुख्य रूप से 1795 में ब्रिटिश शासन के द्वारा शुरू किया गया था। वे अपने कागज में हेक्टेयर शब्द का इस्तेमाल करते थे बड़े जमीन को मापने के लिए, यही कारण है की आज हेक्टेयर से अधिक प्रचलित मैट्रिक यूनिट बन चुका है जिसके इस्तेमाल से कम जमीन नाप सकते है।
हेक्टेयर शब्द की परिभाषा केवल इतनी सी है कि इसका इस्तेमाल बड़े जमीनों को मापने के लिए किया जाता है। भारत में आम तौर पर बड़े जमीन को मापने के लिए एकड़ शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। उसके संभाग में अगर हम हेक्टेयर की तुलना करें तो एक हेक्टेयर में 2.4 एकड़ होता है। अगर आपका सवाल इस तरह के कुछ अन्य आंकड़ों में हेक्टेयर को परिवर्तित करने का है तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
हेक्टेयर में क्या नापा जाता है?
जैसा कि हमने आपको बताया भारत में मूल रूप से बिस्वा, बिगहा, डिसमिल जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके जमीन नापा जाता है। हेक्टेयर का इस्तेमाल भारत में बहुत सालों बाद शुरू हुआ इस कारणवश बहुत सारे लोगों को नहीं मालूम है कि हेक्टेयर से क्या नापा जाता है? अगर आप भी उनमें से एक है तो हम आपको बताना चाहते हैं कि हेक्टेयर शब्द का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर जमीन नापने के लिए किया जाता है।
जी हां हेक्टेयर बहुत बड़े जमीनों को नापा जाता है ऐसा नहीं है कि छोटे जमीन को हम हेक्टेयर शब्द से संबोधित नहीं कर सकते, पर जिस तरह से अधिक दूरी को हम किलोमीटर शब्द से नापते है उसी तरह बड़े जमीन को हम हेक्टेयर शब्द से नापते हैं।
एक हेक्टेयर में कितना डिसमिल होता है
एक हेक्टेयर में 247.1 डिसमिल होता है जिसे राउंड ऑफ करते हुए भारत के अधिकांश हिस्सों में 1 हेक्टेयर को 247 डिसमिल से संबोधित किया जाता है।
हेक्टेयर शब्द का इस्तेमाल जमीन नापने के लिए किया जाता है। आपने जरूर जमीन को डिसमिल शब्द में नापते हुए देखा होगा या सुना होगा। पर हम आपको बताना चाहते हैं कि जब हम हेक्टेयर में ना पर जाने वाली जमीन को डिसमिल में नापेंगे तो एक हेक्टेयर में 247.1 डिसमिल होता है।
1 Hectare | 247.1 Dismal |
हेक्टेयर को डिसमिल में परिवर्तन कैसे करें
हेक्टेयर को अगर आप डिसमिल में परिवर्तित करना चाहते है तो आपको मालूम होना चाहिए कि एक हेक्टेयर में 247.1 डिसमिल होता है। हेक्टेयर बहुत बड़े जमीन को मापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इस वजह से लगभग 247 डिसमिल जमीन को एक हेक्टेयर के बराबर कहा गया है।
जब आप हेक्टेयर को डिसमिल में परिवर्तन करेंगे तब जितना हेक्टेयर को डिसमिल में बदलना हो उसे 247 डिसमिल से गुणा करना होगा। इसके अलावा आपको यह भी मालूम होना चाहिए कि एक डिसमिल में 0.00404648 हेक्टेयर होता है।
1 हेक्टेयर से अन्य इकाई में कैसे बदले
अगर आप एक हेक्टेयर से किसी अन्य इकाई में इसे परिवर्तित करना चाहते हैं तो आपको मालूम होना चाहिए कि एक हैक्टेयर में बाकी इकाई कितनी है। मुख्य रूप से भारत में जितने भी इकाइयों का इस्तेमाल किया जाता है उन्हें हेक्टेयर का परिवर्तित करके उनसे बताया गया है।
- एक हेक्टेयर में 2.4 एकड़ होता है।
- एक हेक्टेयर में 10,000 वर्ग मीटर होता है।
- एक हेक्टेयर में 107, 639 sqft स्क्वायर फिट होता है।
- एक हेक्टेयर में 4 बीघा होता है।
2 हेक्टेयर कितना होता है
अगर आप स्थानीय भाषा के अनुसार डिसमिल का इस्तेमाल अधिक करते हैं तो हम 2 हेक्टेयर को डिसमिल में परिवर्तित करते हुए कहेंगे कि 2 हेक्टेयर में 494 डिसमिल होता है।
इसके अलावा अगर मुख्य रूप से आप बीघा का इस्तेमाल करते है तो हम 2 हेक्टेयर को 8 बीघा कहते है।
3 हेक्टेयर कितना होता है
अगर आप स्थानीय भाषा के अनुसार डिसमिल का प्रयोग जमीन नापने के लिए अधिक करते हैं तो 3 हेक्टेयर को हम लगभग 741 डिसमिल कहेंगे।
इसके अलावा जब हम 3 हेक्टेयर को बीघा में परिवर्तित करेंगे तो हम जानते हैं कि 1 हेक्टेयर में 4 बीघा होता है उस हिसाब से 3 हेक्टेयर में 12 बीघा होता है।
4 हेक्टेयर कितना होता है
जैसा कि हम सब जानते हैं एक हेक्टर में 247.1 डिसमिल होता है, तो इसके आधार पर हम 4 हेक्टेयर को 988 डिसमिल कहेंगे।
इसके अलावा अगर आप मुख्य रूप से बीघा का इस्तेमाल करते हैं तो 4 हेक्टेयर को हम 16 बीघा कहेंगे।
5 हेक्टेयर कितना होता है
अगर आपके इलाके में डिसमिल और बीघा शब्द का इस्तेमाल अधिक रूप से जमीन नापने के लिए किया जाता है और हम जानते हैं कि 1 हेक्टेयर में 247 डिसमिल होता है तो इसके आधार पर 5 हेक्टेयर को हम 1235.5 डिसमिल कहेंगे।
इसके अलावा अगर आप बिगहा में 5 हेक्टेयर को परिवर्तित करना चाहते हैं तो एक हेक्टेयर में 4 बीघा होता है जिसके आधार पर 5 हेक्टेयर में 20 बीघा होगा।
हेक्टेयर के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. हेक्टेयर क्या होता है?
हेक्टेयर जमीन नापने की एक मैट्रिक यूनिट है जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से बड़े जमीन को मापने के लिए किया जाता है।
Q. भारत में सबसे आम जमीन मापन इकाई कौन सी है?
भारत में सबसे आम तौर पर बीघा, बिस्वा, डिसमिल, और स्क्वायर फिट जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है।
Q. हिटलर को डिसमिल में कैसे बदलते हैं?
एक हेक्टेयर में 247.1 डिसमिल होता है आपको जितने हेक्टर के बारे में जानकारी जाननी हो उसे 247 से गुणा कर ले।
निष्कर्ष
अगर आपको Hectare Kise Kahte Hai लेख अच्छा लगा है तो फिर आप इस लेख को अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे जो जिसको हेक्टेयर के बारे के बिलकुल कुक्स्ह मालूम नहीं है ताकि वह हेक्टेयर के बारे में बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त कर सके।