मोबाइल से ईमेल आईडी कैसे बनाये (10 स्टेप्स) में

  • Post author:
  • Post last modified:Tuesday, February 28th, 2023

वर्तमान समय में हर कोई व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है और आज के इस लेख में मैं आपको इसी स्मार्टफोन के माध्यम से सिखाऊंगा कि Mobile Se Email ID Kaise Banaye वह भी स्क्रीनशॉट्स के साथ। मोबाइल से ईमेल आईडी बनाने से पहले आपको ये भी जान लेना जरूरी है कि आखिर ईमेल आईडी क्या होता है ताकि आप इसका उपयोग और अच्छे से कर सके।

ईमेल आईडी क्या है

ऑनलाइन की दुनिया में ईमेल आईडी आपकी ऑनलाइन identity होती है और इसी ऑनलाइन identity के माध्यम से आप अपने स्मार्टफोन में Gmail, Play Store, YouTube आदि जैसे Apps का उपयोग चलाने के लिए कर सकते है। सरल शब्दों में बताऊं तो आप इस लेख के माध्यम से Gmail ID Kaise Banaye सीख कर Android के सभी अप्प्स को बड़ी ही आसानी के साथ एक्सस कर सकते है। इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन shopping या ऑनलाइन किसी भी वेबसाइट पर अपना account बनाते है तो उस समय आपको इसी ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती हैं।

इन चीजों के अलावा आप अपने ईमेल आईडी से किसी को भी मेल कर सकते है और ईमेल करने का सबसे बड़ा फायदा फोटोज को भेजने में होता है। यानी कि अगर आप मेल करके किसी भी व्यक्ति को फोटोज भेजते है तो उस व्यक्ति को वह फोटोज वैसा ही साफ़ दिख जायेगा जैसे कि वह आपके पास होगा।

लेकिन अगर मैं बात करो बाकी social media’s की जैसे कि Facebook, WhatsApp, Instagram आदि जैसे  social media’s की तो फिर अगर आप इनके द्वारा किसी को भी फोटोज सेंड करते है तो उनको वह उतना साफ़ नहीं दखता है। अगर मैं आपको आसान भाषा में बताऊं तो आप ईमेल के द्वारा किसी को भी HD फोटोज भेज सकते हैं।

मोबाइल से ईमेल आईडी कैसे बनाये

जैसे की मैंने आपको ऊपर बताया मैं आपको smartphone के माध्यम से ईमेल आईडी बनाना सिखाऊंगा। लेकिन अगर आपके पास कंप्यूटर है तो उसके लिए आप ईमेल आईडी कैसे बनाये लेख पढ़ सकते है ताकि आप अपने ईमेल आईडी को और अच्छे से सिक्योर कर सके।

1. Gmail की App ओपन करें

Mobile Se Email ID Kaise Banaye Step 1

सबसे पहले अपने मोबाइल में जीमेल एप्लीकेशन (Gmail) को ओपन करें।

2. गूगल पर क्लिक करें

Mobile Se Email ID Kaise Banaye Step 2

ईमेल अलग-अलग कंपनी के द्वारा बनाया जाता है मगर गूगल सबसे अच्छा होता है इसलिए गूगल के विकल्प पर क्लिक करें।

3. Create Account पर क्लिक करें

Mobile Se Email ID Kaise Banaye Step 3

आपके समक्ष एक नया पेज ओपन होगा जिसमें नीचे बाई, तरफ “Create Account” का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपके समक्ष दो विकल्प आएंगे – “for myself” और “to manage my business”, आपको for my self वाले विकल्प पर क्लिक करना है। इसका मतलब आप अपने पर्सनल इस्तेमाल के लिए ईमेल बनाना चाहते हैं आप अगर व्यापार करना चाहते हैं तो इससे ई-मेल से भी कर सकते हैं।

4. अपना नाम लिखें और Next पर क्लिक करें

Mobile Se Email ID Kaise Banaye Step 4

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना First name और Last name लिख के “Next के विकल्प पर क्लिक करना है।

5. अपनी DOB लिखे और Next पर क्लिक करें

Mobile Se Email ID Kaise Banaye Step 5

उसके बाद आपको अपना Date of Birth (DOB) लिखनी है और “Next” के बटन पर क्लिक करना है।

6. अपनी ईमेल चुने

Mobile Se Email ID Kaise Banaye Step 6

इसके बाद आप अपना ईमेल आईडी क्या रखना चाहते है, आपको चुनना है। जब आप एक ऐसा ईमेल आईडी चुनेंगे जो अवेलेबल होगा तब आप “Next” के बटन पर क्लिक कर पाएंगे।

7. अपनी ईमेल का पासवर्ड रखे

Mobile Se Email ID Kaise Banaye Step 7

अब आप अपने ईमेल का “Password” रखें और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करे। याद रहे पासवर्ड के रूप में आपको 8 अंक चुनना है जिसमें संख्या और अक्षर का मिश्रण हो।

8. Yes, I’m in पर क्लिक करें

Mobile Se Email ID Kaise Banaye Step 8

इसके बाद आपको “Yes I am in” के विकल्प पर क्लिक करना है और आपका ईमेल तैयार हो जाएगा।

9. अपना Account देखें और Next पर क्लिक करें

Mobile Se Email ID Kaise Banaye Step 9

अब आप अपना अकाउंट देख सकते हैं कि कैसा बना है और उसके बाद “Next” के बटन पर क्लिक करें।

10. Privacy and Terms को Agree करें

Mobile Se Email ID Kaise Banaye Step 10

अब आपको गूगल के द्वारा निर्धारित टर्म्स एंड कंडीशन के पेज को पढ़ना है आप बिना पढ़े भी “I Agree” के बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

वैसे तो अपने अब ईमेल आईडी  बनाना सीख ही लिया होगा। लेकिन यहाँ पर बात आती है की कैसे आप अपने ईमेल आईडी  के द्वारा किसी को भी मेल कर सकते है? इसलिए मैं आपको इसी लेख में सिखाऊंगा कि ईमेल कैसे भेजे वह भी स्टेप बाय स्टेप।

ईमेल आईडी में दिए जाने वाले विकल्प

अब हम आप सभी लोगों को आगे इसी लेख के माध्यम से ईमेल आईडी में मिलने वाले कुछ अलग अलग विकल्पों के बारे में जानकारी देते है और आप इसके लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक से जरूर पढ़िए।

ईमेल आईडी में दिए जाने वाले विकल्प

All inboxes: इस प्रकार के ऑप्शन में हम सभी प्रकार के आए हुए ईमेल को एक साथ देख सकते हैं।

Primary: अगर आप किसी के ईमेल को महत्वता देना चाहते हो अर्थात उसका ईमेल आपको बराबर मिलता रहता है तो आप उसके ईमेल आईडी को प्राइमरी सेक्शन में ऐड कर सकते हो जिससे इसके प्रत्येक ईमेल आपको प्राइमरी सेक्शन में सुरक्षित मिलेंगे।

Promotion: आपने कभी न कभी अपने ईमेल पर प्रमोशनल मेल भी देखा होगा और इस प्रकार के मेल ज्यादातर हमें प्रमोशनल सेक्शन में देखने को मिलते हैं।

Social: अगर आपने इस ईमेल आईडी के जरिए किसी भी प्रकार का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अकाउंट बनाया है यानी कि जिस ईमेल आईडी का प्रयोग कर रहे है उसी ईमेल आईडी पर कोई सोशल मीडिया अकाउंट है तो सारे सोशल मीडिया से संबंधित एक्टिविटी का मेल आपको इसी सेक्शन में प्राप्त होगा।

Starred: अगर आपको किसी ने महत्वपूर्ण इमेल भेजा है और आप उसे सुरक्षित रखना चाहते हो ताकि वह किसी दूसरे ईमेल से मिल ना जाए या फिर सबसे नीचे ना चला जाए तो ऐसे में आप उस मेल पर स्टार के चिन्ह पर क्लिक कर सकते हो और अपने जिस ईमेल आईडी पर स्टार मार्क किया है वह ईमेल हमेशा इस वाले सेक्शन में आप को सुरक्षित मिलेगा।

Important: इस प्रकार का ईमेल का सेक्शन इसलिए इस्तेमाल किया जाता है जब हमें किसी भी प्रकार की ईमेल का महत्वपूर्ण इंतजार रहता है अर्थात किसी भी ईमेल आईडी को आप इंपॉर्टेंट वाले सेक्शन में ऐड कर सकते हो और वह मेल हमेशा आपको इंपोर्टेंट वाले सेक्शन में ही प्राप्त होता रहता हैं।

Sent: इस वाले सेक्शन में हमें हमारे द्वारा भेजे गए ईमेल देखने को मिल जाते है अर्थात आपने जिस जिस को मेल भेजा होगा उन सभी की जानकारी आपको इस वाले ऑप्शन में देखने को मिल जाएगी। 

Schedule: मान लीजिए आपको किसी को कल बहुत महत्वपूर्ण ईमेल भेजना है परंतु आप कल अवेलेबल नहीं रहोगे और ना ही ईमेल आप उस समय लिख सकते हो तो ऐसे में आप आज ही ईमेल लिख सकते हो और उसे कल की डेट में सीरियल कर सकते हो इतना ही नहीं आप टाइमिंग भी सीरियल कर सकते हो फिर अपने आप उसी टाइम इन और उसी डेट पर आपका सेड्यूल किया हुआ मेल सामने वाले को ऑटोमेटिक सेंड हो जाता हैं।

Outbox: इस वाले सेक्शन में जब तक आपका भेजा हुआ मेल किसी रिसीवर को भेजने के प्रोसेस में होता है तब वह इस वाले सेक्शन में टेंपरेरी सुरक्षित रहता है और जैसे ही मेल आगे फॉरवर्ड हो जाता है वैसे ही यह बॉक्स ऑटोमेटिक खाली हो जाता हैं।

Drafts: अगर आप किसी को मेल लिख रहे हो और अचानक से आपको ईमेल लिखने के दौरान कोई काम आ जाता है तो आपने जहां तक भी ई-मेल को लिखा है आप उसे इस वाले सेक्शन में सुरक्षित रख सकते हो और आपका जहां तक भी ईमेल कंप्लीट हुआ है वह इसमें सुरक्षित रहेगा और फिर आप इस ऑप्शन में जाकर के आकर अपने मेल को कंटिन्यू लिख सकते हो आपको दोबारा वही ईमेल शुरू से लिखने की जरूरत नहीं होगी।

Spam: आपने स्पैम ईमेल के बारे में तो जरूर सुना होगा जब गूगल को लगता है कि किसी के द्वारा भेजा गया आपको ईमेल अगर सुरक्षित नहीं है तो वह ऑटोमेटिक स्पैम वाले सेक्शन में उस वाले ईमेल को भेज देता है ताकि आप सतर्क रहें और जब भी आप इस वाले सेक्शन में जाएं तो आपको पहले से पता हो कि यह स्पैम वाला ईमेल हो सकता हैं।

All mail: इस वाले सेक्शन में हमें हमारे द्वारा भेजे गए एवं हमें प्राप्त हुए ईमेल दोनों ही दिखाई देते हैं।

Trash: अगर किसी ईमेल में सही से जानकारी दी नहीं गई होती है और उसमें ज्यादा से ज्यादा लिंक का उपयोग किया गया होता है तो वह ईमेल इस वाले सेक्शन में ऑटोमेटिक हमें प्राप्त होता है और यह ईमेल पूरी तरीके से सुरक्षित नहीं होता और आप ही से एक प्रकार से इसे स्पैम ईमेल भी समझ सकते हो।

ईमेल कैसे भेजे

वैसे मैं आपको यहाँ पर बता देना चाहता हूँ जिस भी व्यक्ति को आप ईमेल करना चाहते है आपको उसकी ईमेल आईडी  आपके पास होनी चाहिए तभी आप उस व्यक्ति को मेल कर सकते है और ईमेल भेजने के लिए आपको मेरे दिए हुए पॉइंट्स को फॉलो करना होगा।

  • ऊपर बताए गए निर्देशों के आधार पर आपने जो ईमेल बनाया है उस ईमेल को ओपन करें।
  • ईमेल या जीमेल के एप्लीकेशन ओपन होते ही आपको बाई तरफ कंपोज का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर का विकल्प दिखाई देगा जहां आपको उस व्यक्ति का ईमेल डालना है जिसे आप ईमेल भेजना चाहते है।
  • उसके बाद दूसरी लाइन में आपको सब्जेक्ट दिखेगा जहां आपको एक लाइन में बताना है कि आप किस मुद्दे पर ईमेल भेज रहे है।
  • उसके बाद नीचे आपको बड़े बॉक्स का विकल्प दिखेगा जहां विस्तार से अपनी बात समझानी है। ई-मेल के जरिए अपना जो भी संदेश भेजना चाहते है बॉडी के सेक्शन में विस्तार पूर्वक इस बात को समझाएं।
  • अगर आप किसी तरह के वीडियो या फोटो को ऐड करना चाहते है, तो ऊपर आपको उसका आइकन मिल जाएगा।
  • पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक लिखने के बाद ऊपर कोने में आपको एक एरो का विकल्प दिखेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना हैं।
  • क्लिक करते ही आपका ईमेल निर्धारित ईमेल आईडी पर उस व्यक्ति के पास पहुंच जाएगा

अगर आप इन सभी पॉइंट्स को फॉलो करते है तो फिर आप बड़ी ही आसानी के साथ किसी को भी मेल कर सकते है। लेकिन जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया किसी को भी मेल करने के लिए आपके पास उस व्यक्ति की ईमेल आईडी  होनी चाहिए।

ईमेल आईडी के फायदे

आप सभी लोगों को ईमेल आईडी बनाने के कुछ प्रमुख फायदों के बारे में बताते है और आप इसके लिए नीचे दी गई पॉइंट में जानकारी को समझने का प्रयास करें।

  • अगर आप एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करते हो तो आपको गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल करने के लिए एवं अपने स्मार्टफोन को सेट अप करने के लिए एक ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी ही पड़ेगी।
  • किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया अकाउंट को बनाने के लिए भी ईमेल आईडी का उपयोग किया जा सकता है।
  • ऑनलाइन सभी प्रकार के आवेदन फॉर्म को भरने के दौरान भी ईमेल आईडी की मांग की जाती है।
  • अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो आप किसी भी कंपनी को जॉब के लिए अपना ईमेल रिक्वेस्ट भेज सकते हो और उसमें अपना रिज्यूमे भी अटैच करके भेज सकते हो।
  • गूगल के किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास ईमेल आईडी का होना बेहद जरूरी है।
  • अगर आप अपना बायोडाटा बना रहे हो तो आपको वहां पर अपनी ईमेल आईडी भी लिखनी पड़ती है।
  • अगर आप किसी जॉब पोस्टिंग वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना रहे हो और आप चाहते हो कि आपको समय-समय पर वैकेंसी की जानकारी मिलती रहे तो आपको इसके लिए अपना ईमेल आईडी इस्तेमाल करना पड़ेगा।
  • अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो आप आज के समय में इसका उपयोग हर एक डिजिटल एवं इलेक्ट्रॉनिक काम को करने के लिए आसानी से कर सकते हो।

मोबाइल से ईमेल आईडी कैसे बनाये विडियो

यह भी पढ़ें

निष्कर्ष

हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख में आप सभी लोगों को Mobile Se Email Id Kaise Banaye के बारे में स्टेप बाय स्टेप तरीके से जानकारी समझाई है और हमें उम्मीद है कि लेख तो पूरा पढ़ लेने के पश्चात आपको मोबाइल में ईमेल आईडी बनाने की प्रोसेस आसानी से समझ में आ गई होगी।

अगर आप मोबाइल में ईमेल आईडी बनाने से संबंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न हम से पूछना चाहते हो या फिर किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल करना चाहते हो तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल करना ना भूले और साथ ही साथ अगर लेख उपयोगी साबित हुआ हो तो आप इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर जरूर करें।

Junaid Bashir

मेरा नाम जुनेद बशीर है और मैंने B.com की पढ़ाई को पूरा कर लिया है मुझे पिछले 5 वर्षों का Education Career, Diploma और Courses, के फील्ड मुझे काफी अच्छा अनुभव (Expertise) है और इस वेबसाइट के माध्यम से में वह सभी जानकारी आप लोगों तक पहुंचाता हूँ।

This Post Has 2 Comments

  1. Aashutosh Seth

    बहुत अच्छा जानकारी, simple language में सबकुछ समझ आया|

Leave a Reply