इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे कि mobile se email id kaise banaye वो भी आपके smart phone से. आप सभी को तो पता ही होगा आज 4G का ज़माना हैं. हर किसी के पास Email Id होती हैं. अगर आपके पास नहीं हैं, तो में आज आपको स्टेप-बय-स्टेप सिखाऊंगा कि कैसे आप अपनी Email Id को बना सकते हो?
Email Id Kya Hoti Hai
क्या आपको पता हैं email id kya hoti hai ? और हमें email id की क्यों ज़रुरत पड़ती हैं? अगर आपको नहीं पता हैं तो कोई बात नहीं में आपको समझा देता हूँ. Email id की आजके time पे हर किसी जगह पे ज़रुरत पढ़ जाती हैं. अगर हम किसी से Sim खरीदते हैं, तो हमें वहाँ पे अपनी email id देनी पड़ती हैं.
अगर आपके पास smart phone हैं, तो आपके उस smart phone में Youtube, PlayStore और भी बहुत सारे एसे apps होते हैं जहाँ पे आपको email id के बिना, वह apps open ही नहीं हैं. जब आप उन apps में email id और password देते हो, तो वह apps automatically open होते हैं.
इसके अलावा आप अपनी email से किसी को भी mail कर सकते हो. अगर आप किसी को HD images या कोई भी file send करते हो तो उसके जो pixels होते हैं, वह कम नहीं हो जाते हैं. जैसे आपने HD image किसी को भेजी हो उसको वह वैसी ही मिलती हैं. जैसी कि आपने भेजी होंगी. अगर हम किसी और Social Media की बात करे तो आप कोई भी image किसी को send करते हो तो, उसकी जो image clarity होती हैं अच्छी नहीं आती हैं. इसीलिए हम Email का use करते हैं.
New email id kaise banaye
अगर आप सोच रहे हो कि new email id kaise banaye? तो में आपको अब step-by-step सिखाऊँगा कि कैसे आप अपनी email id बना सकते हो. आप इस email id को किसी भी जगह दे सकते हो. इसको आप अपने youtube, Playstore और भी बहुत सारी apps में दे सकते हो. इस email के द्वारा आप वह सारी apps open कर सकते हो जो आपको email id मांग रहें होगे.
Mobile Se Email Id Kaise Banaye
ये बहुत सारे लोगोंको को पता ही नहीं होता हैं,कि mobile me email id kaise banaye उन लोगों के लिए में ने इस आर्टिकल को लिखा हैं. तो चलिये सीखते हैं कि कैसे आप अपने smart phone से ही email id बना सकते हो.
Step 1. पहले आपको Gmail की app में जाना होगा. उसके बाद आपको ऐसा Interface देखने को मिलेगा. आपको Google पे क्लिक करना होगा.

Step 2. यहाँ पे आपको Create account पे क्लिक करना हैं.

Step 3. अब आपको पहले Box में अपना First Name लिखना होगा. जैसे कि में ने लिखा हैं. उसके बाद दुसरे Box में आपको अपना Last Name लिखना होगा. उसके बाद आपको Next पे क्लिक करना हैं .

Step 4. अब आपको अपनी DOB लिखनी होगी. जैसे कि में ने अपनी DOB लिखी हैं. वैसे ही आपको अपनी DOB लिखनी हैं. उसके बाद आपको Gender Select करना होगा. Gender को Select करने के बाद आपको Next पे क्लिक करना हैं.

Step 5. जो आपने अपना name लिखा होगा उसी रिलेटेड आपको यहाँ पे email Address दिया जाता हैं. लेकिन मुझे इन दोनों मैं से कोई पसंद नहीं आया, तो में Create Your Own Gmail Address पे क्लिक करूँगा. उसके बाद में Next पे क्लिक करूँगा.

Step 6. अब इस वाले Box में आप खुद से कोई भी email type कर सकते हो. अगर वह available हुआ तो फिर आपको Next पे क्लिक करना होगा. आप इस वाले screenshot में देख सकते हो. में ने खुद से email Id type किया उसके बाद में ने Next पे क्लिक किया.

Step 7. अब आपको इस email Id का Strong सा Password रखना हैं. जैसे कि में ने रखा हैं. ये आपको दो बार टाइप करना हैं उसके बाद आपको Next पे क्लिक करना हैं.

Step 8. अब आपके सामने ऐसा कुछ page शो हो जायेगा. आप Skip भी कर सकते हो और Yes I’M in भी कर सकते हो. में ने यहाँ पे Yes I’M in पे क्लिक किया.

Step 9. जो आपने email Id राखी होगी वह आपको यहाँ पे दिख जाएगी. अब आपको यहाँ पे Next पर क्लिक करना हैं.

Step 10. जैसे ही आप Next पे क्लिक करो गे तो आपके सामने ऐसा कुछ Interface देखने को मिल जायेगा. इसका मतलब है कि आपकी Email Id बनके तैयार है. और Google की तरफ से मुझे यहाँ पे एक email भी आया है जो कि Google Community Team ने मुझे भेजे है.

अब तो आपने सिख ही लिया होगा कि Mobile Se Email Id Kaise banaye. इसके साथ-साथ में आपको सिखाऊँगा कि कैसे आप आपनी Email Id से किसी को भी mail कर सकते हो.
Email kaise bheje
बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिनको email नहीं भेजनी आती हैं. आप भी अगर उन लोगों में से एक हो तो में आपको बतादू जिस भी वक्ती को आप email भेजना चाहिते हैं,उस वक्ती का email Id आपके पास होना चाहिए, उसके बाद आप उसको email भेज सकते हो. चलिए में आपको step-by-step समझाता हूँ, कि कैसे आप किसी को भी email कर सकते हो.
Step 1. आपको gmail app open करना होगा.
Step 2. अब आपको नीचे + का icon show हो रहा होगा. आपको इसी + पे click करना हैं.

Step 3. अब आपके सामने ऐसा कुछ form देखने को मिल जायेगा. यही पे आपको सारा कुछ लिखना होगा.

Step 4. जिसको भी आपको email भेजनी होगी उसकी email Id आपके पास होनी चाहिए. उसके बाद आपको वह email Id To वाले Box में टाइप करनी होगी, जैसे कि में ने किया हैं.

Step 5. जिसको भी आपको email करनी होगी. उस email को भेजने से पहले आपको उस email का Subject लिखना होगा. जैसे कि में ने लिखा हैं.

Step 6. अब आपको वह email Type करना होगा जो कि आपको भेजना हैं. जैसे कि में ने टाइप किया हैं. वैसे ही आपको टाइप करना होगा.

Step 7. अब मुझे इस email को भेजने के लिए Arrow के icon पे क्लिक करना होगा. उसके बाद आपकी email उस के पास चली जाएगी.

Conclusion
आपको अब सारा कुछ क्लियर हो गया होगा, कि mobile se email id kaise banaye.वह भी images के साथ. इसके अलावा अगर आपको कोई भी समस्या इसमें आयेगी तो आप मुझे नीचे Comment करके बता सकते हो. अगर यह आर्टिकल आप के लिए helpful रहा होगा तो आप ये जरुर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना, ताकि वह भी जान सखे email Id कैसे बनाये.
मैं आपको एक और बात कहना चाहता हूँ, अगर आपको Redmi के SmartPhones पसंद हैं, तो आप हमारे इस आर्टिकल को भी पढ़ सकते हो- “redmi note 9 pro specification“.इस आर्टिकल में ने आपको पूरी जानकारी दी हैं.