आजकल हर कोई अंग्रेजी में बात करना चाहता है मगर भारत में ज्यादातर लोग हिंदी में बात करते है। हिंदी में हम जो भी बोलते है, उसे अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए काल को समझना बेहद आवश्यक है जिसे अंग्रेजी में टेंस कहा जाता है। Tense Chart in Hindi के इस लेख में हम आपको बताएंगे समय को किस प्रकार 3 भाग में विभाजित करके हिंदी वाक्य को अंग्रेजी में बदलने के कुछ फार्मूले बनाए गए है और किस प्रकार इन्हें समझने के बाद कोई भी हिंदी वाक्य बड़ी सरलता से अंग्रेजी में कह पाएंगे।
काल समय को कहा जाता है जिसे आमतौर पर 3 भाग में विभाजित किया गया है। उसके आधार पर अलग-अलग हिंदी वाक्य को अंग्रेजी में बनाने का फार्मूला बताया जाता है जिसे इस्तेमाल करके अब किसी भी हिंदी वाक्य को अंग्रेजी में बदल सकते है। अगर आपको अंग्रेजी में बात करना सीखना है तो सबसे पहले टेंस चार्ट इन हिंदी के लेख में बताए गए सभी फार्मूला को याद करो।
Tense क्या होता है
Tens एक हिंदी शब्द है जिसका मतलब होता है काल मतलब समय। समय मुख्य रूप से तीन भागों में विभाजित किया गया और अनुवाद करने की प्रक्रिया को समझने के लिए सभी वाक्य को समय के अनुसार 3 भाग में बांटा गया।
सरल शब्दों में हम यह कह सकते है कि काल की मदद से हमे यह पता चलता है कि किस समय हम कौन सी बात कर रहे है। इसके आधार पर कुछ फार्मूला बनाया गया है जिसका इस्तेमाल करके आप हिंदी के वाक्य को बड़ी आसानी से अंग्रेजी में या अंग्रेजी के वाक्य को बड़ी आसानी से हिंदी में अनुवाद कर सकते हैं।
Tense के प्रकार
टेंस समय को बताता है और साधारण शब्दों में हम समय को जिस दिन प्रारूप में विभाजित करते है उसी आधार पर टेंस के तीन प्रकार रखे गए हैं।
टेंस के तीन प्रकार होते हैं
- वर्तमान काल
- भूतकाल काल
- भविष्य काल
वर्तमान काल (Present Tense)
जो भी कार्य इस वक्त चल रहा है हम उसे वर्तमान काल या प्रेजेंट टेंस कहते है। इस वक्त आप जो भी देख रहे है जो भी कर रहे है सब वर्तमान काल का भाग है किसी वाक्य को देखकर वह वर्तमान काल में है या नहीं अगर पता करना हो तो इसके लिए वाक्य के अंत में देखिए अगर है का प्रयोग किया गया है तो वह वर्तमान काल हैं।
पहचान – आप हिंदी में अगर किसी वाक्य के अंत में “है” शब्द देखते है, तो वह वाक्य वर्तमान काल का प्रकार होता हैं।
प्रेजेंट टेंस के उदाहरण:
- राम खेलता हैं
- सोहन लिखता हैं
- वह जा रही हैं
- बारिश कब की रुक चुकी हैं
भूत काल (Past Tense)
जो भी कार्य हो चुका है हम उसे भूतकाल या पास्ट टेंस कहते है। जो भी काम बीते समय में हो चुका है हम उसे भूतकाल कहेंगे। अगर अनुवाद करते वक्त वाक्य किस काल में है पता करना हो तो भूतकाल के वाक्य के अंत में “था” का इस्तेमाल किया जाता हैं।
पहचान – अगर आप हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद कर रहे है और हिंदी के वाक्य के अंत में “था” शब्द का प्रयोग हुआ है तो यह भूतकाल का प्रकार हैं।
भूतकाल के उदाहरण:
- मैं जब तक पहुंचता ट्रेन जा चुकी थी
- उनकी शादी हो चुकी थी
- जब तक मैं स्कूल से निकलता बारिश रुक चुकी थी
- प्यारे खाना खा चुका था
भविष्य काल (Future Tense)
जो भी कार्य आने वाले समय में होने वाला है हम उसे भविष्य काल या फ्यूचर टेंस कहते है। जो भी काम आने वाले समय में होगा उसे हम भविष्य काल कहेंगे अगर आप किसी हिंदी वाक्य को अंग्रेजी में अनुवाद कर रहे है तो वाक्य के अंत में “होगा” शब्द आपको इस साल की पहचान कर आएगा।
पहचान – अगर आप हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद कर रहे है और हिंदी के वाक्य के अंत में “होगा” या ऐसा शब्द जो भविष्य में होने वाले काम को दर्शाता हो उस तरह के शब्द का प्रयोग हुआ हो तो वह भविष्य काल का प्रकार हैं।
भविष्य काल के उदाहरण:
- कल हम घूमने जाएंगे
- लगता है कल बारिश होगी
- कल राम स्कूल नहीं जाएगा
काल के प्रत्येक प्रकार को चार अलग-अलग भाग में विभाजित किया गया है जिसे सरल शब्दों में आपके समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा हैं।
वर्तमान काल के प्रकार
वर्तमान समय में जो भी काम हो रहा है उसे हम “है” शब्द से संबोधित करते है, अर्थात हिंदी में जितने भी वाक्य के अंत में “है” शब्द का इस्तेमाल किया गया है वह सब वर्तमान काल में आते हैं। मगर इस तरह के अलग-अलग वाक्य होते है जिसे समझने के लिए वर्तमान काल को चार भागों में विभाजित किया गया हैं।
वर्तमान काल के चार प्रकार:
- Simple present
- Present continuous
- Present perfect
- Present perfect continuous
Simple Present Tense
इसे सरल वर्तमान वाक्य भी कहा जाता है हिंदी में जितने ऐसे वाक्य है जिनके अंत में ता,ते, ती, का इस्तेमाल किया जाता है उसे सिंपल प्रेजेंट टेंस कहा जाता है। यह एक साधारण वाक्य होता है जिसमें कार्य करने वाला और कार्य के बारे में केवल चर्चा की जाती है। किसी भी प्रकार की सहायक क्रिया का इस्तेमाल इस तरह के वाक्य में नहीं किया जाता।
Formula – Sub + V1/V5 + Obj
V1 – अगर वर्तमान काल वाले वाक्य के शुरू में 1st person, या 2nd person का इस्तेमाल किया गया है तो वहां V1 या क्रिया के मूल रूप का इस्तेमाल किया जाएगा।
V5 – अगर वर्तमान काल वाले वाक्य के शुरू में थर्ड पर्सन का इस्तेमाल किया गया है तो वहां भी तीन या क्रिया के अंत में s/es का इस्तेमाल किया जाता हैं।
इस तरह के वाक्य में सबसे पहले कार्य करने वाला के बारे में जानकारी दी जाती है उसके बाद क्रिया शब्द का इस्तेमाल किया जाता है जो अपने मूल रूप में या अंत में s/es लगाकर होता है इसके बाद वाक्य की अन्य जानकारी होती हैं।
Simple Present Tense के उदाहरण:
- राम खाना खाता हैं
- Ram eats Food
- वह घूमने जाती हैं
- She goes on walk
- मैं स्कूल जाता हूं
- I Go to School
Present Continuous
हिंदी में ऐसा कोई भी वाक्य जिसमें रहा, रही, रहे, रहो जैसे शब्द का अंत में इस्तेमाल किया गया हो हम उसे प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस कैसे हैं। जब कोई ऐसा वाक्य बोलते हो जिससे अभी कोई काम हो रहा है या चल रहा है के बारे में पता चलता हो तो उस तरह के हिंदी वाक्य को प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस कहा जाता हैं।
पहचान – किसी हिंदी वाक्य के अंत में आपको रहा है, रहा हूं, रही हूं, रहे हो, जैसे शब्द देखने को मिले तो वह present continuous होता हैं।
Formula – Sub + is/are/am + V4 + Obj
प्रेजेंट कंटीन्यूअस के उदाहरण:
- राम स्कूल जा रहा है
- Ram is going to school
- रोहन खाना खा रहा है
- Rohan is eating food
- मैं तुम्हारे घर जा रहा हूं
- I am going to your house
Present Perfect
जब कोई ऐसा वाक्य बोलते है जिसे सुनकर लगता है कि भूतकाल की बात हो मगर उस वाक्य के अंत में है शब्द का इस्तेमाल किया गया हो तो यह प्रेजेंट परफेक्ट टेंस होता है। सरल शब्दों में आपको वाक्य के अंत में चुका हूं, चुकी हूं जैसे शब्द देखने को मिलेंगे।
पहचान – आपको किसी हिंदी वाक्य के अंत में चुका हूं, चुकी हूं, चुके है जैसे शब्द देखने को मिले तो यह प्रेजेंट परफेक्ट टेंस हैं।
Formula – Sub + Has/Have + V3 + Obj
प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के उदाहरण:
- राम खेलने जा चुका हैं
- Ram has gone to play
- वह खाना खा चुका हैं
- He has eaten food
- मैं रामेश्वरम पहुंच चुका हूं
- I have reached rameshwaram
Present Perfect Continuous
हिंदी में जब भी कोई वाक्य के अंत में रहा है, रही है, रहे है, जैसे शब्द का इस्तेमाल हो और उस वाक्य में समय के बारे में बताया गया हो तो हम उसे प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस कहेंगे। सरल शब्दों में अगर कोई वाक्य किसी निश्चित समय को दर्शाते हुए रहा, रहे, रहो का इस्तेमाल कर रहा है तो उसे हम प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस कहेंगे।
पहचान – वाक्य में समय और वाक्य के लास्ट में रहा, रहे, रहो का इस्तेमाल।
प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस के उदाहरण:
- यह लड़की सुबह से सो रही हैं
- This girl has been sleeping since morning
- मैं सुबह 5:00 बजे से सो रहा हूं
- I have been sleeping since 5:00 a.m
- यह आदमी बहुत महान बन रहा हैं
- This man has turning out to be great
भूत काल (Past Tense)
पास्ट टेंस को हिंदी में भूत काल कहा जाता है इस वाक्य को पढ़ने से कुछ हो जाने के बारे में पता चले या जब किसी वाक्य में बीते हुए समय के बारे में बात की गई हो तो हम उसे पास्ट टेंस कवर क्यों होते हैं।
बीते हुए समय को लेकर हम जितने भी वाक्य कहते है वह सभी वाक्य भूतकाल का प्रकार होते है इस तरह के वाक्य को समझने और अनुवाद करने के लिए भूतकाल को चार विभिन्न भागों में विभाजित किया गया हैं।
भूतकाल के चार प्रकार होते है:
- Simple Past Tense
- Past Continuous Tense
- Past Perfect Tense
- Past Perfect Continuous Tense
Simple Past Tense
बीता हुआ वो सारा वाक्य जिसके अंत में हा शब्द का इस्तेमाल किया गया हो वह भूतकाल होता है ऐसे वाक्य के अंत में अगर ता, ते, ती, के साथ “था” शब्द का इस्तेमाल किया गया होगा तो वह सिंपल पास्ट टेंस होता हैं।
अगर किसी वाक्य को पढ़कर ऐसा लगता है कि वह काम पहले हो चुका है तो हम इस तरह के वाक्य को सिंपल पास्ट टेंस या सरल भूतकाल का प्रकार मानते हैं।
पहचान – वाक्य के अंत में ता, ते, ती और उसके साथ था, थे, थी का इस्तेमाल किया गया होगा।
सिंपल पास्ट टेंस का उदाहरण:
- मैं स्कूल जाता था
- I went to School
- राम रोज पढ़ाई करता था
- Ram Read Daily
Past Continuous
जब किसी वाक्य को पड़ने पर ऐसा लगे कि बीते समय में लगातार यह काम होते रहा है तो उसे हम पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के प्रकार में रखते है। मुख्य रूप से यह ऐसे वाक्य होते है जिनके अंत में रहा, रही का इस्तेमाल किया जाता है मगर वाक्य “था” से खत्म होता हैं।
पहचान – अगर किसी हिंदी वाक्य के अंत में रहा था, रही थी, रहे थे, जैसे शब्द का इस्तेमाल किया गया हो तो वह पास्ट कंटीन्यूअस का प्रकार होता हैं।
पास्ट कंटीन्यूअस का फार्मूला – Sub + Was/Were + V4 + Obj
पास्ट कंटीन्यूअस के उदाहरण:
- मैं पहले पढ़ता रहता था
- Before I was reading
- मैं खेलने जा रहा था
- I was going to play
- वह घूम रही थी
- She were walking
Past Perfect
जितने भी वाक्य को पढ़कर ऐसा लगे कि इस समय मैं बहुत पहले कोई काम हो चुका है तो हम उसे पास्ट परफेक्ट कहते है। ऐसा कोई वाक्य जो पहले वह कर खत्म हो गया है उस वाक्य के अंत में चुका, चुकी के साथ “था” का इस्तेमाल किया गया है तो हम इस तरह के वाक्य को पास्ट परफेक्ट का वाक्य कहते हैं।
पहचान – अगर किसी हिंदी वाक्य के अंत में चुका था, चुकी थी, चुके थे, जैसे शब्द का इस्तेमाल किया गया हो तो इस तरह के वाक्य को पास्ट परफेक्ट टेंस कहा जाता हैं।
फार्मूला – Sub + Had + V3 + Obj
प्रेजेंट परफेक्ट का उदाहरण:
- हिमांशु मुंबई आ चुका था
- Himanshu Had Came to Mumbai
- हम खाना खा चुके थे
- I had eaten food
- वह किताब पढ़ चुकी है
- She Had read book
Past Perfect Continuous
ऐसा कोई भी हिंदी वाक्य जिससे कोई कार्य हो जाने के बारे में पता चलता है और वाक्य के अंत में चुका, चुकी, के साथ था, थे, का इस्तेमाल किया गया हो और किसी समय का बात किया गया हो तो उसे हम पास्ट परफेक्ट कंटीनस टेंस कहते है। अगर कोई वाक्य भूतकाल में किसी काम के होने के बारे में बताता हो और एक निर्धारित समय दर्शाता हो तो उसे हम पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस कहते हैं।
पहचान –किसी हिंदी वाक्य के अंत में रहा था, रही थी, रहे थे, जैसे शब्द का इस्तेमाल किया गया हो और इस वाक्य में निर्धारित समय के बारे में बताया गया हो तो उसे हम पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस कहते हैं।
Formula – Sub + Had + Been + For/ Since + V4 + Obj
पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस के उदाहरण:
- राम शाम से ही अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था
- Ram had been playing with his friend since evening
- वे 10 घंटे से दौड़ते जा रहे थे
- They had been running for 10 hours
भविष्य काल (Future Tense)
जब किसी वाक्य को पढ़ने पर ऐसा लगे कि कोई काम होने वाला है तो हम उसे भविष्य काल कहते है। जब हिंदी के किसी वाक्य को सुनकर महसूस हो कि आने वाले समय में कोई काम होने वाला है हम उसे भविष्य काल का प्रकार कहेंगे जिसे मुख्य रूप से चार भागों में विभाजित किया गया हैं।
भविष्य काल के चार प्रकार होते है:
- Simple Future
- Future Continuous
- Future Perfect
- Future Perfect Continuous
Simple Future
भविष्य काल के सबसे साधारण और सरल वाक्यों को सिंपल फ्यूचर के प्रकार में रखा गया है। जब किसी वाक्य के अंत में “गा” शब्द का इस्तेमाल किया जाए तो वह सिंपल फ्यूचर का प्रकार होता है।
पहचान – अगर किसी हिंदी वाक्य के अंत में गा, गे, गी का इस्तेमाल किया गया है तो हम उसे सिंपल फ्यूचर कहेंगे।
Formula – Sub + Shall/Will + V1 + Obj
सिंपल फ्यूचर के उदाहरण:
- मैं पढ़ लूंगा
- I shall read
- हम घूमने जाएंगे
- We will go for walk
- वह कितना खायेगा
- How much he will eat
Future Continuous
जब हिंदी के किसी वाक्य को पढ़कर ऐसा लगे कि भविष्य में यह काम हो रहा होगा तो हम उसे फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस कहते हैं। सरल शब्दों में जब रहा, रही के साथ गाय के गा, गे, का इस्तेमाल किया गया हो तो इस तरह के वाक्य को फ्यूचर कंटीन्यूअस कहा जाता हैं।
पहचान – हिंदी के किसी भी वाक्य के अंत में अगर गा, गे, गी जैसे शब्द का इस्तेमाल किया गया है तो इसे फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस कहते हैं।
Formula – Sub + Shall/ Will + Be + V4 + Obj
फ्यूचर कंटीन्यूअस के उदाहरण:
- मैं अपनी गाड़ी चलाता रहूंगा
- I shall be driving my car
- मैं लगातार पढ़ता रहूंगा
- I shall be reading continuously
- वह मुझे देखती रहेगी
- She will be looking at me
Future Perfect
अगर किसी वाक्य को पढ़ने के बाद ऐसा लगे कि यह काम भविष्य में हो चुका है तो हम इस तरह के वाक्य को फ्यूचर परफेक्ट टेंस कहते हैं। सरल शब्दों में अगर किसी वाक्य में चुका, चुकी के साथ गा, गे, गी जैसे शब्द का इस्तेमाल किया गया है तो हम उसे फ्यूचर परफेक्ट टेंस का वाक्य कहेंगे।
पहचान – अगर किसी हिंदी वाक्य में चुका होगा, चुकी होगी, जैसे शब्द का इस्तेमाल किया गया है तो हम उसे फ्यूचर परफेक्ट टेंस कहेंगे।
फार्मूला – Sub + Shall/Will + Has/Have + V3 + Obj
फ्यूचर परफेक्ट टेंस के उदाहरण:
- वे लोग सूरज डूबने से पहले खाना खा चुके होंगे
- They will has witten food before sunset
- राम सुबह खेल चुका होगा
- Ram will has played in morning
Future Perfect Continuous
भविष्य काल के कुछ ऐसे वाक्य जिसे पढ़ने के बाद ऐसा लगता हो कि इस तरह का काम आने वाले समय में हो रहा होगा तो हम उसे फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस कहते हैं। सरल शब्दों में ऐसा कोई भी वाक्य जिसके अंत में रह, रहे, रही के साथ गा, गे, गी का इस्तेमाल किया गया हो और वाक्य में समय को बताया गया हो तो उसे फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस कहा जाएगा।
पहचान – किसी निर्धारित समय के साथ रहा होगा या रहे होंगे जैसे शब्द का इस्तेमाल वाक्य को फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस बनाता हैं।
फार्मूला – Sub + Shall/ Will + Has/Have + Been + Since/ For + V4 + Obj
(इसके अलावा सवाल को अरेंज करते हुए ऐसा नहीं होता कि हर बार ऊपर बताए गए फॉर्मूला पर बैठे फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस का वाक्य परिस्थिति के अनुसार बदलते रहता है)
फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस के वाक्य:
- राम 5 साल तक काम करते रहा होगा
- Ram shall have been working for 5 years
- रोहन 2 घंटे तक लगातार पड़ता रहा होगा
- Rohan shall have been reading for 2 hours continuously
- तब तुम 2 दिन से नहीं पढ़ रहे होगे
- Then you will not have been reading for 2 days
निष्कर्ष
अगर आपको Tense Chart In Hindi लेख हेल्पफुल रहा है तो फिर आप यह लेख अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना। इसके अलावा अगर आपको इस लेख से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो उसके लिए आप निचे कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।