WhatsApp से पैसे कैसे कमाए (14 फ्री तरीके) जानिए 2023 में

दोस्तों क्या आप जानते है कि व्हाट्सएप के जरिए पैसा कमाया जा सकता है, अगर नहीं तो आपके मन में सवाल उठ रहा होगा, कि आखिर WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye फ्रेंड हम आपको बताना चाहेंगे कि व्हाट्सएप के जरिए आप बहुत सारे तरीकों को इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

Table Of Contents
  1. WhatsApp क्या है
  2. WhatsApp से पैसे कैसे कमाए
  3. WhatsApp Group कैसे बनाये
  4. WhatsApp से पैसे कमाने के लाभ
  5. WhatsApp से पैसे कमाने के लिए – Bonus Tips
  6. WhatsApp से पैसे कमाने के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
  7. व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए विडियो

WhatsApp क्या है

जिस प्रकार से टि्वटर, फेसबुक इंस्टाग्राम और भी कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उपलब्ध है, ठीक उसी प्रकार से व्हाट्सएप भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। व्हाट्सएप पर हम अपने लोगों के साथ चैट कर सकते है। वीडियो और अन्य चीजें शेयर कर सकते है और इतना ही नहीं व्हाट्सएप पर आप ऑडियो और वीडियो कॉल भी कर सकते  है और अब तो आप व्हाट्सएप के जरिए घर बैठे पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं। 

WhatsApp

व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर इसमें रजिस्टर्ड करना होता है और आप इसके बाद इसका इस्तेमाल कर पाते है। व्हाट्सएप नंबर पर रजिस्टर्ड हुए लोगों के साथ हम चैट और आदि अनेक प्रकार के काम को कर सकते हैं।

WhatsApp से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजे

चलिए मैं अब आप सभी लोगों को आगे व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए कुछ जरूरी चीजों के बारे में बता देता हूं और आप इसके लिए नीचे दिए गए पॉइंट को ध्यान से जरूर पढ़ें।

  • आपके पास एक स्मार्टफोन होना जरूरी है।
  • स्मार्ट फोन में व्हाट्सएप भी होना चाहिए।
  • इससे पैसा कमाने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत होगी।
  • कमाए हुए पैसे को प्राप्त करने के लिए यूपीआई या बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • इसके अलावा आपको पैसे कमाने के जेनुइन तरीके मालूम होनी चाहिए।

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए

व्हाट्सएप के जरिए पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते है परंतु आप व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए इन 14 तरीकों का इस्तेमाल कर सकते  है और घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। 

1. WhatsApp के द्वारा Reselling Apps से पैसे कमाए

दोस्तो आप अपने व्हाट्सएप पर Reselling Apps के जरिए पैसा कमा सकते है। हमारे देश में बहुत सारी Reselling Apps कंपनियां मौजूद है। आप किसी भी ऐप के जरिए उनके प्रोडक्ट को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में या फिर अपने व्हाट्सएप स्टेटस में आप  चाहे जहां चाहे वहां अपना मार्जिन रखते हुए प्रोडक्ट शेयर कर सकते  है और जब आपको प्रोडक्ट का ऑर्डर आएगा  तब आपको उस एप्लीकेशन में जाना है और उसके बाद अपने ग्रहण की सारी डिटेल को फिल करना है और उसके आर्डर को Ship कर देना हैं।

जब आप का ग्रहण ऑर्डर के पेमेंट को कंप्लीट कर देगा तब आपको मार्जिन का पैसा 1 हफ्ते के अंदर अंदर आपके बैंक अकाउंट में Deposit हो जाएगा। इस प्रकार से आप अपने व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते है। नीचे कुछ हमने Reselling Apps की लिस्ट तैयार करी है एक बार आप उसे अवश्य देखें। 

ध्यान दे: अगर आप हमारा रेफरल कोडHHH261 मीशो ऐप में इस्तेमाल करते है या इस Signup पर क्लिक करके मीशो की ऐप डाउनलोड करते है तो आपको Rs. 50 OFF हो जायेगा। इसलिए जल्दी से जल्दी हमारे रेफरल कोड के द्वारा मीशो पर यह लाभ उठाये।

टॉप फाइव बेस्ट री-सेलिंग एप्स

चलिए आप मैं आप सभी लोगों को यहां पर टॉप फाइव रिसलिंग एप के बारे में भी बता देता हूं जो नीचे टेबल में बताए गए हैं।

App Nameकितना कमा सकते हैं 
Glowroad200 से ₹500 रोज का
Meesho₹250 से लेकर के ₹480 रोज का
Shop 101₹300 से लेकर के ₹400 रोज का

👉👉 ध्यान दें- अगर आप सबसे ज्यादा पॉपुलर रीसेलिंग एप मीशो के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हो और कंप्लीट जानकारी चाहते हो तो ऐसे में आप Meesho App से पैसे कैसे कमाए? हमारी इस लेख को पढ़ सकते हो इसमें आपको बेस्ट जानकारी मिलेगी।

2. WhatsApp के जरिये Blog से पैसे कमाए

जिस प्रकार से आप अपने यूट्यूब वीडियोस को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर सकते है, ठीक उसी प्रकार से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के पोस्ट को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर सकते है। आज के समय में जितने भी नए ब्लॉगर आ रहे है, वह अपने वेबसाइट पर व्हाट्सएप ग्रुप का जॉइनिंग दे देते  है और उसके बाद वहां से विजिटर आपके व्हाट्सएप ग्रुप पर ज्वाइन हो जाता है। अब आपके व्हाट्सएप ग्रुप में जितने भी मेंबर जॉइन होंगे, आप उनके साथ अपने प्रत्येक वेबसाइट के पोस्ट को शेयर कर सकते  है और वे सीधे आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से आपकी पोस्ट को पढ़ने लगेंगे, दोस्तों इस प्रोसेस में आपको एक फिक्स ऑडियंस हमेशा मिलती रहती हैं।

ध्यान रहे कि अगर आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप के मेंबर को ग्रुप में बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के साथ-साथ कुछ और चीजें भी शेयर करनी होगी या फिर उनके साथ बातचीत करनी होगी ताकि वह आपके ग्रुप को लेफ्ट ना करें और आपके हमेशा के ग्रुप मेंबर बने रहें।

Blog कैसे शुरू करे

  • ब्लॉग के माध्यम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहला आप अपना एक ब्लॉग बनाए।
  • अब आप आर्टिकल लिखकर उसे अपने ब्लॉग पर पब्लिश करें। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल यूनिक हो।
  • जब आपके ब्लॉग पर लगभग 20 से ज्यादा आर्टिकल हो जाए तब आप अपने ब्लॉग को ऐडसेंस के लिए गूगल के पास भेजें। 
  • अब आप अपने आर्टिकल के लिंग को अपने व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वेबसाइट को विजिट करें। क्योंकि आपके वेबसाइट पर जितना ज्यादा व्यूज आएगा आपको उतना ज्यादा पैसा गूगल के द्वारा दिया जाएगा।

🤑🤑कृपया ध्यान दीजिए- बहुत सारे लोग आज के समय में घर बैठे ब्लॉगिंग के माध्यम से अच्छा पैसा कमा रहे हैं यदि आप लिखने के शौकीन है तो आप ब्लॉगिंग के जरिए पैसा कमा सकते हो इसके ऊपर कंप्लीट जानकारी के लिए आप हमारे लेख ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाए? को जरूर पढ़ें।

3. WhatsApp के द्वारा YouTube से पैसे कमाए

अगर आपके पास यूट्यूब चैनल है और आप चाहते  है कि आप के प्रत्येक यूट्यूब वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज हो तो ऐसे में आप अपने यूट्यूब वीडियो को कई सारे व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर सकते  है और उसके बाद अच्छे व्यूज को प्राप्त करके यूट्यूब से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

दोस्तों आप अपने यूट्यूब के टॉपिक के हिसाब से कई सारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है या फिर उसी टॉपिक पर आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप को बना सकते है और उसके बाद उसमें कई सारे मेंबर्स को ज्वाइन करा सकते है और उसके बाद फिर इसमें अपने यूट्यूब के प्रत्येक वीडियोस को शेयर कर सकते है और इससे आप हर महीने अच्छी इनकम कर सकते है। जब आपका यूट्यूब चैनल गूगल ऐडसेंस से मोनेटाइज होगा, तब आपको इस प्रोसेस से काफी अच्छा फायदा होने वाला हैं।

YouTube Channel कैसे खोले 

यदि आपके पास यूट्यूब चैनल नहीं है तो आप नीचे दिए गए हमारे द्वारा जानकारी को पढ़कर के कुछ ही समय में अपना चैनल बना लेंगे बस ध्यान से जानकारी को फॉलो करें।

✋✋आगे बढ़ने से पहले ध्यान दें- “यूट्यूब चैनल बनाने से पहले आपके पास गूगल का जीमेल अकाउंट होना चाहिए बिना जीमेल अकाउंट किया यूट्यूब चैनल नहीं बना सकते।”

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में या फिर लैपटॉप में यूट्यूब को ओपन करें।
  • अब यहां पर आपको सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।
  • आगे क्रिएट यूट्यूब चैनल नामक ऑप्शन मिलेगा इस पर भी क्लिक करें।
  • अब अपने अनुसार चैनल का नाम रखें एवं चैनल के नाम को सेव करें।
  • अब मोबाइल नंबर के माध्यम से अपने यूट्यूब चैनल को ओटीपी के जरिए वेरीफाई करें।
  • ओटीपी वेरीफाई करते ही आपका यूट्यूब चैनल बनकर तैयार है।

💰💰यात्रीगण कृपया ध्यान दें- यदि आप यूट्यूब चैनल को बनाने के बाद इसके माध्यम से पैसे कमाने की और भी रास्ते ढूंढ रहे हैं तो ऐसे में आपको हमारे लेख YouTube से पैसा कैसे कमाए? को जरूर पढ़ना चाहिए।

4. WhatsApp को द्वारा Affiliate Marketing से पैसे कमाए

व्हाट्सएप के जरिए ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आप Affiliate Marketing का इस्तेमाल कर सकते है, क्योंकि आज के समय में बहुत सारे लोग इसके जरिए पैसा कमा रहे है और आप भी एक अच्छी इनकम इसके जरिए कर सकते है। Affiliate Marketing अंतर्गत आपको Affiliate company के आप affiliate program में ज्वाइन करना होता है और उसके बाद आप उनके product को अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर या फिर आप अपने व्हाट्सएप के जरिए चाहे जैसे promote करके सेल करवा सकते है और per sale आपको एक अच्छी इनकम होती हैं।

टॉप 5 एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट

यहां पर हम आपको कुछ टॉप फाइव एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं जिसके जरिए आप आसानी से पैसा कमाना शुरू कर सकेंगे।

एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट नेम कितना कमा सकते हैं 
Amazon Associates15 से ₹20000 महीना
Flipkart Affiliate program15000 से ₹22000 महीना
Shopify Affiliate Program10,000 से लेकर ₹15000 महीना
Reseller Club Affiliate program20000 से लेकर ₹40000 महीना
vCommission Affiliate program22000 से लेकर के ₹45000 महीना

🤑🤑 नोट कीजिए- आज के समय में केवल एफिलिएट मार्केटिंग को करके कई सारे लोग महीने का लाखों रुपया कमा रहे हैं आप भी उनमें से एक बन सकते हो यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हो और इससे सीखना चाहते हो तो Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाए? हमारे इस महत्वपूर्ण को ध्यान से जरूर पढ़ें।

5. WhatsApp के जरिये Products को बेचकर पैसे कमाए

अगर आप अपने किसी भी प्रकार के खुद के प्रोडक्ट का निर्माण करते है और अब आप चाहते है, कि आपके प्रोडक्ट सेलिंग और भी ज्यादा बड़े तो ऐसे में आप अपने व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते है। जिस प्रकार से व्हाट्सएप हम अपने पर्सनल चैटिंग और अन्य प्रकार के कार्यों को करने के लिए करते है। ठीक उसी प्रकार से आप अपने व्हाट्सएप बिजनेस बिजनेस अकाउंट का इस्तेमाल अपने प्रोडक्ट या फिर अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। आज के समय में कई सारे लोग व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट का इस्तेमाल अपने सेल्स को बढ़ाने के लिए और अधिक पैसा कमाने के लिए कर रहे है और आप भी कर सकते हैं।

खुद का प्रोडक्ट कैसे बनाएं

आपको खुद का प्रोडक्ट E-book के तौर पर बनाना चाहिए और इसे बनाने की प्रोसेस हम आपको नीचे पॉइंट में समझाने वाले हैं।

  • कोई सा एक अच्छा सा ई बुक का टॉपिक चुन लें।
  • अब चैट जीपीटी पर अपना अकाउंट बना लें।
  • चैट जीपीटी पर ही अपने e-book को लिखने का सारा इंस्ट्रक्शन दें।
  • चैट जीपीटी आपके द्वारा दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करके E-book को लिखेगा।
  • अब आप अपने e-book को अच्छे से कस्टमाइज करें और इसे अट्रैक्टिव बना लें।
  • इस प्रकार से आप e-book के रूप में अपना खुद का प्रोडक्ट बना सकते हो। 

💰💰महत्वपूर्ण टिप्स- आपने अपने खुद के प्रोडक्ट के रूप में e-book को तो बनाना सीख लिया साथ में आप अब इसके माध्यम से पैसे कमाने के रास्ते भी जरूर ढूंढ रहे होंगे तो चलिए आपको बता देते हैं कि eBook के माध्यम से पैसा कैसे कमाए? हमारा लेख जरूर हेल्प करेगा।

6. WhatsApp के द्वारा Freelancing करके पैसे कमाए

आजकल सभी प्रोफेशनल लोग एक एक particular कार्यों के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाते  है और उसमें कई सारे experts  को रखते है। अगर आप  freelancing के क्षेत्र में किसी चीज में experts हो तो आप कई सारे freelancing से संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो और वहां पर अपने freelance work को प्रमोट करके अच्छे क्लाइंट प्राप्त कर सकते  है और पैसा कमा सकते हैं।

टॉप 5 फ्रीलांसिंग वेबसाइट

अगर आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हो तो आपको पॉपुलर फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा और वहां पर गिग बनाना अनिवार्य है ताकि आपको व्हाट्सएप के साथ-साथ फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर भी क्लाइंट मिलना शुरू हो जाए और आपकी इनकम इनिशियल लेवल पर स्टार्ट होगा। 

चलिए आप मैं आप सभी लोगों को आगे यहां पर कुछ बेहतरीन टॉप 5 फ्रीलांसिंग वेबसाइट के बारे में भी बता देता हूं जो कि टेबल में दी गई जानकारी है।

फ्रीलांसिंग वेबसाइट नेम कितना पैसा कमा सकते हैं 
Upworkरोजाना ₹200 से लेकर के ₹400
Fiverrरोजाना ₹300 चले करके ₹550
Freelancer.comरोजाना ₹400 से लेकर के ₹700 से ऊपर
Peopleperhourरोजाना ₹420 से लेकर के ₹780 से ऊपर
Simplyhiredरोजाना ₹250 से लेकर के ₹500 से ऊपर

😃😃कृपया इधर भी ध्यान दें- अगर आप फीवर के माध्यम से घर बैठे फ्रीलांसर का काम करके पैसे कमाना चाहते हो तो आपको ऐसे में हमारा लेख Fiverr से पैसे कैसे कमाए? को जरूर पढ़ना चाहिए इसमें आपको काफी ज्यादा हेल्प मिलेगी। 

7. WhatsApp पर Paid Promotion करके पैसे कमाए

जिन लोगों के पास कई सारे व्हाट्सएप ग्रुप जिसमें भारी संख्या में लोग ज्वाइन रहते है, उसके जरिए आप किसी भी लोगों के सर्विस को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में या फिर अपने बड़ी संख्या में  व्हाट्सएप फैन फॉलोइंग के साथ शेयर कर सकते है। आज के समय में लोग अपनी कई सारे व्हाट्सएप ग्रुप बना रहे  है और उसमें कई सारे मेंबर्स को ज्वाइन करा रहे है, फिर उसके बाद कई सारे Paid Promotion के जरिए हर महीने अच्छा पैसा कमा रहे  है और आप भी इस आईडिया का इस्तेमाल पैसा कमाने के लिए कर सकते है और बिना निवेश के घर बैठे व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं।

WhatsApp ग्रुप को कैसे ग्रो करें

यदि आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप को ग्रो करना चाहते हो तो ऐसे में आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना चाहिए जो हम आपको आगे बताने वाले हैं, यदि आप इसमें हमारी वेबसाइट की सहायता चाहते हैं तो आप इससे संबंधित हमें कांटेक्ट भी जरूर करें।

  • आप लोगों के साथ अपने ग्रुप को शेयर करें।
  • फेसबुक और अन्य प्लेटफार्म पर इसका प्रमोशन करें।
  • ब्लॉगर और यूट्यूब क्रिएटर की हेल्प ले।

8. WhatsApp के द्वारा Referral से पैसे कमाए

दोस्तों आप अपने व्हाट्सएप का इस्तेमाल रेफर एंड अर्न के लिए कर सकते  है और हर महीने अच्छा पैसा कमा सकते हैं। रेफर एंड अर्न से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले अच्छे वेबसाइट और अच्छे एप्लीकेशन को ढूंढना है, जो आपको अच्छा पेआउट प्रदान करते हो। अब आप उस वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन को ज्वाइन करें फिर आपको वहां से रेफर कोड मिलेगा और आप उस कोड का इस्तेमाल अपने व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करने के लिए कर सकते  है और अगर वहां से कोई व्यक्ति आपके रेफरल लिंक के जरिए एप्लीकेशन को जॉइन करता है या फिर वेबसाइट पर साइन अप करता है तो आपको इसके बदले में पैसे मिलते हैं। आप बहुत सारे आप रेफर एंड के एप्लीकेशन या वेबसाइट का पता बहुत ही आसानी से कर सकते  है क्योंकि आज के समय में इस प्रकार का प्रोग्राम बहुत ही ज्यादा चलाया जा रहे हैं। 

टॉप बेस्ट 8 रेफरल ऐप

अगर आप रेफरल ऐप के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हो तो आपको यहां पर हम कुछ बेहतरीन  रेफरल ऐप के बारे में बताने वाले हैं इसमें आपको अपना अकाउंट बनाना है और इसे रेफरल करना शुरू कर देना है। आप इसके लिए टेबल में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

Whatsapp Refer & Earn Apps NameDownload Hereएक रेफ़र पर कितना रुपया मिलेगा
GrowwDownload₹100 से लेकर के ₹150 
ShareChatDownload₹70 से लेकर ₹81
Google PayDownload₹100 से लेकर के ₹200
ZupeeDownload₹20 से लेकर के ₹50
WinzoDownload₹15 से लेकर के ₹45
UpstoxDownload₹600 से लेकर के ₹800
Coin Switch KuberDownload₹1000 से लेकर के ₹1300 
MeeshoDownload₹150 से लेकर के ₹200 

9. WhatsApp के द्वारा URL Shortner से पैसे कमाए

URL Shortener से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले अच्छी और विश्वसनीय वेबसाइट को चुनना होगा और आप आपको इसमें अपना अकाउंट बना लेना है। अब आप जिस भी लिंक को स्टार्ट करना चाहते हैं, उसका यूआरएल इस वेबसाइट पर डाले और फिर वेबसाइट आपके उस यूआरएल को बहुत ही शार्ट कर देगी और अब आप इस यूआरएल को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर सकते  है और जब कोई व्यक्ति इस यूअर पर क्लिक करेगा तो उसे थोड़े टाइम के लिए ऐड दिखाई देगी और उसके बाद यूआरएल आपको एक्जेक्टली रीडायरेक्ट कर देगा।

अब दिखाई दे रहे  है पर अगर कोई व्यक्ति क्लिक करता है या फिर उसे थोड़े समय तक देखता है सब ऐसे में आपको इसके बदले में यूआरएल शार्टनर वेबसाइट के जरिए पैसे प्रदान किए जाते  है और कई सारे लोग आज के समय में बहुत सारे लोग यूआरएल शार्टनर वेबसाइट के जरिए अच्छा पैसा कमा रहे  है और आप भी अपने व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके इस ट्रिक के जरिए पैसा कमा सकते हैं।

टॉप 3 URL शार्टनर वेबसाइट

चलिए अब मैं आप सभी लोगों को आगे कुछ बेहतरीन टॉप थ्री यूआरएल शार्टनर वेबसाइट के माध्यम से पैसे कमाने के बारे में बता देता हूं मतलब आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके आसानी से यूआरएल को शार्ट करके पैसा कमा सकते हो जो की टेबल में जानकारी दी गई है।

यूआरएल शार्टनर साइट का नामकितना कमा सकते हैं 
Bitly₹20 से लेकर के ₹50 प्रति क्लिक्स 
OUO.io₹15 से लेकर के ₹25 प्रति क्लिक 
Za.gl₹30 से लेकर के ₹45 एवं ₹50 क्लिक्स 

10. WhatsApp के द्वारा PPD Network से पैसे कमाए

PPD Network का नाम सुनकर मत घबराइए इसका पूरा मतलब ‘Pay Per Download’ होता है। इस प्रकार की ट्रस्टेड वेबसाइट को आप को चुनना है और उसके बाद उसमें अपना सफलतापूर्वक अकाउंट बना लेना है। अब इसके बाद आपको उस वेबसाइट पर अपने किसी भी प्रकार के फाइल को अपलोड करना है, आप कोई भी फाइल अपलोड कर सकते है जिसमें मूवी, एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, कोई भी टूल या फिर कोई भी वीडियो कोर्सेज को अपलोड कर सकते हैं।

अब इसके बाद आपको आपके द्वारा अपलोड किए गए फाइल को डाउनलोड करने के लिए एक स्पेशल यूआरएल क्रिएट किया जाता है और आप अपने इस यूआरएल को व्हाट्सएप ग्रुप और व्हाट्सएप में अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते  है और जब कोई व्यक्ति उस यूआरएल के जरिए आपके फाइल को डाउनलोड करेगा तब आपको इसके बदले में Per Download के हिसाब से पैसे मिल जाएंगे और इसके जरिए आप को हर महीने एक अच्छी इनकम हो सकती हैं।

टॉप 3 पीपीडी नेटवर्क 

चलिए अब मैं आप सभी लोगों को आगे कुछ बेहतरीन पीपीडी नेटवर्क के बारे में बता देता हूं जो आपको इसके माध्यम से पैसे कमाने में हेल्प करेंगे इसके लिए आप टेबल में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें। 

पीपीडी नेटवर्क नेमकितना कमा सकते हैं 
UsersCloud$15 से ऊपर प्रतिदिन 
Up-load.io$5 से ऊपर प्रतिदिन 
Daily Uploads$25 से ऊपर प्रतिदिन 

11. WhatsApp के जरिये Online Author बनकर पैसे कमाए

हमने आपको इस लेख में बताया कि आप ब्लॉगिंग करके अच्छा पैसा कमा सकते है ऐसे बहुत लोग है जो ब्लॉगिंग कर रहे है और व्हाट्सएप जैसे विभिन्न सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला रहे है और भी अच्छा पैसा कमा रहे हैं। 

मधुर जैसा कि आपको पता होगा ब्लॉगिंग में आपको रोजाना ब्लॉग या आर्टिकल लिखना होता है जब ब्लॉक प्रसिद्ध हो जाता है तो उस पर रोजाना आर्टिकल लिखना मुश्किल हो जाता है। इस वजह से बड़े-बड़े ब्लॉक के मालिक को लेखक की आवश्यकता होती है जो उनके ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिख सके अगर आप अच्छे लेख लिख सकते है तो आप व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए ऐसे विभिन्न प्रकार के ब्लॉक के लिए आर्टिकल लिख कर पैसा कमा सकते हैं। 

कंटेंट राइटिंग का काम कैसे ढूंढे

  • आप फेसबुक पर इसका काम ढूंढ सकते हो।
  • फ्रीलांसर वेबसाइट पर इसका काम ढूंढ सकते हैं।
  • ब्लॉगर को कांटेक्ट कर सकते हैं।
  • डिजिटल मार्केटिंग कंपनी के साथ कांटेक्ट कर सकते हैं।

🤑🤑कृपया ध्यान दें- यदि आप कांटेक्ट राइटिंग के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हो तो आपको इस विषय पर हमारे लिए कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए? के अंदर काफी जानकारी मिल जाएगी और आपको अवश्य गाइडेंस भी मिलेगा आप इसे जरूर पढ़ें।

12. WhatsApp पर Apps को प्रमोट करके पैसे कमाए

गूगल के प्ले स्टोर पर ऐसे विभिन्न प्रकार के ऐप मिल जाएंगे उनके मालिक डाउनलोड को बढ़ाने के लिए प्रमोशन करना चाहते है। आप गूगल के जरिए ऐसे ऐप और वेबसाइट ढूंढ सकते है जिनके प्रमोशन कोड मौजूद है और वह अपने प्रमोशन कोड के इस्तेमाल करने पर पैसे दे रहे हो। 

किस प्रकार के बहुत सारे व्हाट्सएप ग्रुप भी आते है जिन्हें आप ज्वाइन कर सकते है और आप को विभिन्न प्रकार के वेबसाइट और आपके बारे में पता चलेगा जिनके प्रमोशन कोड को आप शेयर करेंगे और जैसे ही लोगों को उन कोड का इस्तेमाल करेंगे आपको इसके बदले पैसे दिए जाएंगे। 

Promote करने के लिए ऐप कैसे ढूंढे

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से ऐसे ऐप को ढूंढना होगा जो अभी नया नया बनाया गया है। 
  • उसके बाद उस ऐप के मालिक से बात कर उस ऐप का प्रमोशन करना होगा।
  • आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से उस ऐप का प्रमोशन कर सकते हैं और उसके बाद उसके मालिक से पैसे कमा सकते हैं।

13. WhatsApp के जरिये Online Coaching देकर पैसे कमाए

कोरोन और लॉक डाउन के वजह से ऑनलाइन पढ़ाई काफी तेजी से प्रचलित हुई है। आज लगभग हर कोई चाहता है कि वह ऑनलाइन ना कोई नया कोर्स सीखे अगर आपको कोई ऐसी चीज आती है जिसे आप ऑनलाइन ना लोगों को सिखा सकते है या बच्चों को पढ़ा सकते है तो एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अब मुफ्त में पढ़ाना शुरू करें। 

जब आप किसी खास प्रकार के इस दिल को या पढ़ाई को मुफ्त में शुरू करेंगे तो बहुत सारे लोग आपके पास आएंगे जब पर्याप्त मात्रा में लोग अब तक पहुंच जाए तो आप अपने कोर्स के लिए पैसा लेना शुरू कर सकते है और इस तरह आप व्हाट्सएप ग्रुप का इस्तेमाल करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

👉👉कृपया ध्यान दें- आजकल हर एक बंदा इंग्लिश सीखना चाहता है और अपने इंग्लिश फराटे दार करना चाहता है, आप चाहे तो हमारे द्वारा तैयार किए गए इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स को सेल करके ₹50 प्रति सेल कमा सकते हो यदि आप इस विषय पर हम से डिस्कस करना चाहे तो कांटेक्ट करे करें।

14. WhatsApp पर Event ब्लॉगिंग करके पैसे कमाए

वैसे तो दोस्तों आपको ब्लॉगिंग के बारे में पता ही होगा आप व्हाट्सएप के जरिए भी इसका यूज करके पैसा कमा सकते हो। होली पर, दिवाली पर और किसी अन्य त्यौहार पर जब हम स्पेशल ब्लॉग बनाते है और सिर्फ इवेंट के अवसर पर ही अपने ब्लॉग पर काम करते हैं और पैसा कमाते है तो ऐसे में आपके लिए इवेंट ब्लॉगिंग व्हाट्सएप के जरिए पैसा कमाने के लिए बेस्ट ऑप्शन होगा।

आप कोई ऐसा इवेंट टारगेट करें जो व्हाट्सएप पर सबसे ज्यादा वायरल होता है। फिर आपको उसी पर अपनी वेबसाइट को बनानी है और उसके बाद इवेंट ब्लॉगिंग का कंटेंट पब्लिश करके उसे व्हाट्सएप पर वायरल करने की कोशिश करनी है। आप इस प्रकार से अपने व्हाट्सएप के जरिए इवेंट ब्लॉगिंग का यूज करके अच्छा पैसा कमा सकते हो।

WhatsApp को इस्तेमाल करके इवेंट ब्लॉगिंग कैसे करे

  • जब आप किसी खास त्यौहार पर ब्लॉग बनाते हैं तो उस ब्लॉग को आप अपने व्हाट्सएप के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास शेयर कर सकते हैं और ज्यादा ट्राफिक उठाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
  • आप अपने इवेंट ब्लॉग के लिंग को अपने स्टेटस पर भी लगा सकते हैं।
  • इसके अलावा आप बड़े बड़े ग्रुप में ज्वाइन होकर अपने इवेंट ब्लॉग के लिंक को शेयर कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे अरुण कर सकते हैं।

WhatsApp Group कैसे बनाये

अगर आप व्हाट्सएप से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पास एक व्हाट्सएप ग्रुप होना आवश्यक है। अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप नहीं बना पाते हैं तो आइए हम आपको नीचे कुछ स्टेप्स बताते हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से एक व्हाट्सएप ग्रुप बना सकते हैं।

  • सबसे पहले व्हाट्सएप एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
  • उसके बाद इस एप्लीकेशन को ओपन करें।
  • उसके बाद ऊपर 3dot पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप 3 डॉट पर क्लिक करेंगे आपको न्यू ग्रुप का एक ऑप्शन मिलेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आप जिन लोगों को ग्रुप में जोड़ना चाहते हैं उनके प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  • उसके बाद नीचे तीज के निशान पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद आपका व्हाट्सएप ग्रुप तैयार हो जाएगा। )

WhatsApp Group की लिंक शेयर कैसे करे

  • सबसे पहले WhatsApp में जाये।
  • अब आप अपने ग्रुप में जाये और वहां पर अपने ग्रुप के प्रोफाइल पर क्लिक करे।
  • इतना करने के बाद आपको इनवाइट भाया लिंक का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आप इस लिंक को कहीं भी शेयर कर सकते हैं और अपने व्हाट्सएप ग्रुप में लोगों को ज्वाइन करा सकते हैं।

WhatsApp से पैसे कमाने के लाभ

दोस्तों जब आप सभी लोगों ने व्हाट्सएप से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीकों के बारे में जान लिया है तब आपको व्हाट्सएप से पैसे कमाने के फायदों के बारे में भी जान लेना चाहिए और इसके लिए आप नीचे दिए गए पॉइंट को ध्यान से समझें। 

  • आप अपने व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते करते पैसे भी कमा पाओगे।
  • आपको कभी भी घर से बाहर जाकर पैसे कमाने की जरूरत नहीं होगी।
  • आप किसी भी समय और कहीं पर ही व्हाट्सएप का यूज करके पैसे कमा सकते हो।
  • अगर आप व्हाट्सएप से पैसे कमाते हो तो आप अपने बॉस खुद होते हो और आपको किसी के अंदर में काम करने की जरूरत नहीं होगी।
  • व्हाट्सएप से पैसे सीधे बैंक में ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
  • जब हम व्हाट्सएप से पैसे कमाते है तब हमारी धीरे-धीरे एक बड़ी कम्युनिटी बन जाती है और हम अपनी  उस कम्युनिटी का इस्तेमाल करके और भी अनेकों तरीके का यूज करते हुए पैसे कमा सकते हैं।
  • व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए हमें ₹1 निवेश करने की जरूरत नहीं हैं।

WhatsApp से पैसे कमाने के लिए – Bonus Tips

अब मैं आपको यहां पर व्हाट्सएप से पैसे कमाने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बताने वाला हूं और आप इन टिप्स को फॉलो करना बिल्कुल ना भूलें इसके लिए आप नीचे दिए गए पॉइंट को अच्छे से समझे।

1. स्ट्रांग नेटवर्क बनाएं

अगर आपके पास व्हाट्सएप पर लोग नहीं होंगे तो आप इससे पैसे भी नहीं कमा पाओगे इसीलिए आप अपने व्हाट्सएप कांटेक्ट को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने की कोशिश करें इसके लिए आप अपना एक स्ट्रांग नेटवर्क बनाने की कोशिश करें जिससे आपके कांटेक्ट में कई सारे लोग आएंगे।

2. हाई क्वालिटी के कंटेंट बनाएं

अगर आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप को या फिर कम्युनिटी को बड़ा करना चाहते हो तो इसके लिए आपको दुनिया भर के अलग-अलग प्लेटफार्म पर हाई क्वालिटी के कंटेंट प्रोड्यूस करने होंगे। आपके हाई क्वालिटी के कंटेंट के जरिए ही लोग आपके व्हाट्सएप ग्रुप या फिर कम्युनिटी में जॉइन होंगे और आपके पास एक बड़ा नेटवर्क बन पाएगा।

3. एक अच्छा प्लेटफार्म चुने

व्हाट्सएप पर रियल मनी कमाने के लिए आपको एक अच्छा प्लेटफार्म चुनना बेहद जरूरी है। एक अच्छे प्लेटफार्म के जरिए आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके अच्छी कमाई करना शुरू कर सकते हो इसीलिए आप जो भी प्लेटफार्म चुने सोच समझकर और उस पर थोड़ी सी भी सर्च करके उसे चुनने की कोशिश करें।

4. अच्छा सपोर्ट प्रदान करे

अगर आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप या फिर कम्युनिटी में जुड़े हुए लोगों को अच्छा सपोर्ट प्रोवाइड करोगे तो वह लोग आपके साथ इंगेज रहेंगे। अच्छा सपोर्ट बनाने के लिए आप लोगों को उनकी प्रॉब्लम का सलूशन प्रदान करना शुरू करें या फिर अगर उन्हें किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो बेस्ट से बेस्ट जानकारी अपने तरफ से देने की कोशिश करें इससे आप अच्छा सपोर्ट अपने मेंबर्स को प्रदान कर पाएंगे।

5. लगातार प्रैक्टिस करते रहे

अगर आप व्हाट्सएप के जरिए लगातार पैसा कमाना चाहते हो तो आपको लगातार प्रैक्टिस करना भी काफी ज्यादा जरूरी है। अगर आप किसी चीज की प्रैक्टिस लगातार करते हो तो आप उसमें अधिक अनुभवी बन जाते हो और आप इस चीज के जरिए आसानी से पैसे को दुगना या फिर 3 गुना करके भी पैसे कमा सकते हो।

यह भी पढ़ें

WhatsApp से पैसे कमाने के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. WhatsApp की खोज किसने की?

व्हाट्सएप की खोज Brian Action नाम के एक इंजीनियर ने की थी। 

Q. WhatsApp से कितना पैसा कमाया जा सकता हैं?

अगर आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल सही तरीके से करते है तो फिर आप बड़ी ही आसानी के साथ ₹5000 से ₹10000 प्रति माह कमा सकते है।

Q. WhatsApp पर ग्रुप बनाने के लिए क्या करना पड़ता हैं?

व्हाट्सएप को ओपन करते ही जब आप अपने कांटेक्ट के लोगों को सेलेक्ट कर लेंगे तो दाहिनी ओर आपको 3 dot दिखाई देगा जिस पर क्लिक करते ही आपको ग्रुप बनाने का विकल्प मिलेगा याद रखें आप 256 लोगों का ग्रुप व्हाट्सएप पर बना सकते हैं। 

व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए विडियो

निष्कर्ष

दोस्तों हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से आप सभी लोगों को WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तारपूर्वक से यूज़फुल को जानकारी प्रदान की हुई है और हमें उम्मीद है कि आप लोगों को यह जानकारी काफी ज्यादा सहायक और उपयोगी लगी होगी।

यदि आप लोगों को व्हाट्सएप के जरिए पैसे कमाने के ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप के लिए जरा सी भी उपयोगी साबित हुई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने सभी व्हाट्सएप या फिर सोशल हैंडल पर शेयर करना ना भूले और साथ ही साथ अगर आपको इस किसी भी जानकारी के बारे में जानना है या फिर कोई भी आपके मन में सवाल है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल जरूर करें।

Abhishek Maurya

मेरा नाम अभिषेक मौर्या है और मैंने अपनी ग्रेजुएशन BCA में पूरा किया है। मुझे Make Money Online, Technology और कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर पिछले 4 साल का अनुभव (Expertise) है और मैं अपनी जानकारी इस वेबसाइट के माध्यम से आप लोगों के साथ शेयर करता हूँ।

This Post Has 11 Comments

  1. MOIN

    Nice

  2. naveen rathore

    Your knowledge is very good☺️☺️

  3. Aslam Shah

    Accha Likha Apne …Thank You

  4. Sunny kumar

    good article

  5. Kumar Abhishek

    Dear sir
    Such a wonderful article..ur art of writing is tremendously beautiful..Thanks for the information, I will work on the article and hope it is work for us..Very informative & helpful..
    thanks
    Regards
    Kumar Abhishek

  6. Vikas

    हमें आपका आर्टिकल पढ़कर बहुत अच्छा लगा और इसी प्रकार की जानकारी देते रहे।

Leave a Reply