अगर आपको अपने यूट्यूब चैनल के लिए art picture बनानी है तो फिर आप सही जगह पर आये हैं. क्योंकि मैं आपको इस लेख में केवल 10 स्टेप्स में सिखाऊंगा कि YouTube Channel Art Kaise Banaye बिना किसी software को डाउनलोड किये.
- YouTube Channel Art कैसे बनाये
- 1. Crello.com पर जाएँ और Signup करें
- 2. Crello का डैशबोर्ड देखिये
- 3. YouTube Channel art search करें
- 4. किसी भी Template को Import करें
- 5. इस Template की editing कीजिये
- 6. Download पर क्लिक करें
- 7. PNG या PNG Transparent पर क्लिक करें
- 8. आपकी Image डाउनलोड हो गयी
- 9. इस Image का Preview देखिये
- 10. इस Image को YouTube चैनल में देखें
- Crello को फ्री में कैसे चलाए
लेकिन यूट्यूब चैनल आर्ट को बनाने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन होना बहुत ही जरूरी हैं. अगर आपके पास ये दो चीजे हैं. तो आप बड़ी ही आसानी के साथ अपना यूट्यूब का चैनल आर्ट बना सकते हैं.
YouTube Channel Art कैसे बनाये
YouTube Channel Art कैसे बनाये? तो इसके लिए आपको मेरे दिए हुए 10 स्टेप्स को फॉलो करा होगा. उसके बाद ही आप अपना YouTube Channel Art बना सकते हैं.
1. Crello.com पर जाएँ और Signup करें

सबसे पहले आपको crello.com पर जानना होगा. उसके बाद आपको अपने email Id से crello.com की वेबसाइट पर signup करना होगा.
2. Crello का डैशबोर्ड देखिये

Signup करने के बाद आपके सामने ऐसा डैशबोर्ड देखने को मिल जायेगा.
3. YouTube Channel art search करें

आपको इस search box में लिखना होगा YouTube Channel Art उसके बाद आपको Show All Templates पर क्लिक करना होगा.
4. किसी भी Template को Import करें

आपके सामने बहुत ही सारे templates शो हो जायेंगे. आप इनमें से कोई भी template को import कर सकते हैं. Import करने के लिए आपको उस templates पर क्लिक करना होगा, जो की आपको अच्छा लगे.
5. इस Template की editing कीजिये

अब आपके सामने वो template आ जायेगा, जो की आपने import किया होगा. इसके साथ-साथ आपको एक panel भी मिल जायेगा. इस panel के माध्यम से आप इस template को edit कर सकते हैं.
6. Download पर क्लिक करें

मेंने इस template में थोड़ी सी editing की हैं. आप अपने requirements के हिसाब से अपने template में editing कर सकते हैं. पूरी editing होने के बाद आपको दाईं ओर के ऊपर में डाउनलोड का option दिख रहा होगा. इस image को डाउनलोड करने के लिए इसी पर क्लिक करना होगा.
7. PNG या PNG Transparent पर क्लिक करें

अब आपके सामने एक popup शो हो जायेगा. आप अपने requirements के हिसाब से अपने image को डाउनलोड कर सकते हो. अगर आपको High Quality image चाहिए तो फिर आपको PNG या PNG Transparent पर क्लिक करना होगा.
8. आपकी Image डाउनलोड हो गयी

क्लिक होने के बाद आपका ये image automatically download हो जाएगी.
9. इस Image का Preview देखिये

डाउनलोड होने के बाद आपको उस image पर double click करना होगा. उसके बाद आपको इस Image का Preview शो हो जायेगा.
10. इस Image को YouTube चैनल में देखें

आप देख सकते हो की ये Image YouTube Channel पर कितना अच्छा लग रहा हैं.
यूट्यूब चैनल आर्ट तो आपने बनाना सीख ही लिया होगा. अब बात आती है कि क्या crello पर हम किसी भी चीज को बना सकते है वो भी Free में ? तो इसका मेरे पास आसान सा जवाब हैं ( Nahi ).
क्योंकि Crello एक premium website हैं. जहाँ पर आप कुछ भी बना सकते हो. लेकिन किसी भी image को बनाने से पहले आपको Crello का subscription लेना बहुत ही जरूर हैं. तभी आप crello का इस्तिमाल कर सकते हो.
Q. आपके मन में एक सवाल उठ रहा होगा. अगर crello एक premium website है तो फिर आपने पहले क्यों नहीं बताया ?
Ans. क्योंकि मैं आपको एक Gift Code देना चाहता हूँ. जिसके माध्यम से आप crello को फ्री में चला सकते हो वो भी lifetime के लिए.
Gift Coupon Code : JAVARIASIDDIQUE
Crello को फ्री में कैसे चलाए
अगर आप Crello को फ्री में चलाना चाहते हो, तो फिर आपको मेरे दिए हुए दो तरीको को फॉलो करना होगा.
- Refer and Earn
- Coupon Code
Refer and Earn : Crello को फ्री चलने के लिए जो सबसे best तरीका हो वो है Refer and Earn का. क्यों कि अगर आप किसी को भी signup करवाते हो अपने referral code के द्वारा. तो आपके account में तुरंत $2 add हो जायेंगे.
अगर आपके account में $100 complete हो जायेंगे. उसके बाद आप इन पैसो से crello का Subscription ले सकते हो 1 Year के लिए. अगर आप इसी process को फॉलो करेंगे, तो फिर आप इस process से crello को Lifetime तक फ्री में चला सकते हो.
अपने account का refer code को ढूंढ ने के लिए आपको अपने profile पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपके refer & earn पर क्लिक करना होगा.

जब आप Refer and Earn पर क्लिक करेंगे. उसके बाद आपके सामने ऐसा page शो हो जायेगा.

आपको ऊपर अपनी link दिखाई de रही होगी. आपको इसी link को copy करके अपने दोस्तों के साथ शेयर कर होगा. ताकि जब आपके दोस्त signup करेंगे तो आपको मिल जायेंगे अपने account में credit.
Coupon Code: अगर आपके पास crello का coupon code होगा, फिर आप उस Coupon के माध्यम से crello को फ्री में चला सकते हो.
में Try करूँगा कि में wiki catch की website पे crello का updated Gift coupon को ही रखदू.
Gift Coupon Code : JAVARIASIDDIQUE
जो मैंने ये ऊपर coupon code दिया हैं. आपको यही coupon code अपने crello के account में Add करके इस्तेमाल करना होगा. इस coupon को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने account पर जाना होगा.
Account पर जाने के बाद आपको Profile पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपके सामने एक छोटा सा popup शो हो जायेगा. इसी popup में आपको Promo Code का option दिख जायेगा. आपको इसी पर क्लिक करना होगा.

क्लिक करने के बाद आप दुसरे page पर land हो जावोगे. इस पेज पर आपको वह coupon code Add करना होगा. जो की मैंने आपको ऊपर दिया हैं. उस Coupon code को add होने के बाद आपको apply पर क्लिक कर देना हैं.

Conclusion
अगर आपको Youtube Channel art kaise banaye आर्टिकल बहुत ही helpful रहा होगा. तो फिर आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर कीजियेगा.
अगर आपको इस post से रिलेटेड कोई भी जानकारी चाहिए तो फिर आप मुझे comment करके बता सकते हो. मुझे बहुत ही ज्यादा ख़ुशी मिलेगी आपके comment का रिप्लाई देने में.
Nice Information, Thanks for sharing.
Welcome, Nitish Mishra.