वर्तमान समय में आर्थिक मंदी और बेरोजगारी ने लोगों की काफी ज्यादा कमर तोड़ दी है। अब ज्यादातर लोग ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाने के रास्ते ढूंढ रहे है और आज के इस लेख में हम आपको YouTube Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित विस्तार पूर्वक पर जानकारी प्रदान करने वाले हैं।
दोस्तों इंटरनेट के जरिए पैसा कमाने के बहुत सारे रास्ते है और उनमें से यूट्यूब भी सबसे ज्यादा most popular earning platform और entertainment platform बन चुका है। आप यूट्यूब के जरिए कई सारी रास्तों का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है और आज हम आपको इस लेख में इसी पर विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। यूट्यूब से Real Income करने के लिए आज का हमारा यह लेख अंतिम तक अवश्य पढ़ें।
YouTube क्या है
यूट्यूब गूगल के बाद दुनिया का सबसे बड़ा Search engine कहलाता है। यह एक Social sharing platform है। रोजाना यहां पर अरबों की संख्या में Videos published होते रहतेहै और यहां पर अलग-अलग categories के और अलग-अलग languages के वीडियोस को लोग uploads करके पब्लिश करते है। यूट्यूब जैसे बड़े प्लेटफार्म की स्थापना 14 February 2005, San Mateo, California, United States में हुई थी।
हमारे देश में यूट्यूब के कुल 26 मिलियन एक्टिव मेंबर्स है और वही संपूर्ण विश्व भर में इसके 265 मिलियन से भी अधिक एक्टिव यूजर मौजूद है, जो अपने आप में एक बड़ी यूजर संख्या है। इसके जरिए पैसे कमाने का सबसे मुख्य स्रोत Google AdSense है और भी अतिरिक्त इसके alternative income sources मौजूद है। यूट्यूब के जरिए पैसा कमाने के लिए आपको एक यूट्यूब channel की आवश्यकता पड़ती है और आप यूट्यूब चैनल कैसे बनाये हमारे लेखक को पढ़ सकते हैं।
YouTube Channel कैसे बनाये
यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा ताकि आप खुद का यूट्यूब चैनल बना सको।
- सबसे पहले YouTube.com पर जाये।
- अब आपको “SignIn” पर क्लिक करना होगा।
- अब आप “Create a Channel” पर क्लिक करें।
- अब आपको अपने “Channel Name” रखना होगा।
- चैनल का नाम रखना के बाद आपको अपने यूट्यूब चैनल के लिए प्रोफाइल फोटो को अपलोड करना होगा।
- अब आप अपने चैनल के लिए एक छोटा सा “Description” जिस से रिलेटेड आपने अपनी चैनल बनायीं हैं।
- अब आपको “Social Media” के लिंक्स ऐड करनी होगी ताकि आपको सोशल मीडिया पर भी आपके उसेर्स फॉलो कर सके।
- अंत में आपका “YouTube Channel” बनकर तैयार हो चूका हैं।
YouTube से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए बहुत सारे रास्ते मौजूद है। पर दोस्तों ध्यान रहे बिना ऑडियंस के आप यूट्यूब से पैसा कमाने में असमर्थ रहेंगे। इसका तात्पर्य यह है, कि बिना Audience के यूट्यूब चैनल ना किसी branding और ना ही किसी इनकम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर यूट्यूबसे पैसे कैसे कमाए इसीलिए आपको यहां पर काम करने के लिए अच्छी Niche का चुनाव करना है, दोस्तों जिससे लोगों को फायदा होता हो और उसमें लोगों को इंटरेस्ट भी रहता हो ऐसे ही किसी Niche का आपको चुनाव करना हैं।
सही Niche का चुनाव करने पर आपके पास भर भर के audience कुछ ही समय में आने लगेगी, क्योंकि यूट्यूब बहुत ही जल्दी से Grow होने वाला प्लेटफॉर्म बन चुका है। यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
1. YouTube से गूगल ऐडसेंस के द्वारा पैसे कमाए
दोस्तों यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए सबसे ज्यादा लोग गूगल ऐडसेंस को ही प्राथमिकता देना पसंद करते है, आप Google AdSense के policy को और यूट्यूब term and condition को follow करके अपने यूट्यूब चैनल को monetize करवा सकते है और फिर गूगल ऐडसेंस आपके यूट्यूब के वीडियोस पर Ads-serve करने लगता है। अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए हमें कुछ नियम का फॉलो करना होता है और वह इस प्रकार से नीचे निम्नलिखित हैं।
- सबसे पहले आपको अपने चैनल पर करीब 1000 Subscribers का target पूरा करना होगा।
- सब्सक्राइब की संख्या को पूरा करने के बाद आपको करीब 4000 hour का watch-time पूरा करना होगा।
- अब आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनीटाइज करवाने के लिए इसे review में भेज सकते हैं।
- आपके रिव्यु को यूट्यूब community के Members चेक करेंगे और सब कुछ सही पाए जाने पर आपके यूट्यूब चैनल को मोनीटाइज कर देंगे और अब आप अपने वीडियोस पर ऐड सर्व कर सकते हैं।
2. YouTube पर स्पोंसोरेड वीडियोस के द्वारा पैसे कमाए
जब आपका चैनल बड़ा और Famous हो जाता है तब आपको कई सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को रिव्यू करवाने के लिए emails करती है। बड़े-बड़े कंपनियों के sponsors को पाने के लिए आपको अपने यूट्यूब के ‘About Section’ में कोई भी एक Email id address डाल कर रखना है और वह आपको उसी ईमेल पर संपर्क करेंगे। आप उनके प्रोडक्ट को अपने चैनल पर रिव्यू करके अपने हिसाब से उनसे product review charge or sponsored video charge कर सकते हैं।
आपने ‘technical Guruji’ और भी कई सारे यूट्यूब चैनल तो देखे होंगे और इतना ही नहीं उनके द्वारा प्रोडक्ट रिव्यू का भी वीडियो आप देखे होंगे, दोस्तों के सभी प्रोडक्ट रिव्यू के वीडियोस Sponsors videos कहलाते है। Sponsors पाने के लिए आपको सबसे पहले अपने यूट्यूब पर बहुत सारा काम करना और मेहनत करके उसे एक बड़ा ब्रांड बना देना हैं।
3. YouTube पर एफिलिएट के द्वारा पैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग के अंतर्गत हम किसी के product को Sale करवा कर निर्धारित Commission प्राप्त कर सकते है और पैसा कमा सकते है। परंतु एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए आपको किसी भी प्रकार के Online working platform की आवश्यकता पड़ती है और यह प्लेटफार्म आपका social account हो सकता है, आपका यूट्यूब चैनल हो सकता है या फिर आपका Blogs या वेबसाइट हो सकता हैं।
बस आप का इस्तेमाल करके अपनी ऑडियंस के साथ product को sale करवा कर पैसा कमा सकते है। दोस्तों आज के समय में बहुत सारी Affiliate marketing companies मौजूद है, जिसमें Amazon और Flipkart काफी Popular है। इन कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके आप पैसा कमाने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं।
आप जिस कंपनी के साथ जुड़तेहैवह अपने प्रत्येक Product का एफिलिएट मार्केटिंग लिंक आपको प्रदान करती है, अब इसी link को आप जहां चाहे वहां शेयर करके उनके प्रोडक्ट को सेल करवा कर पैसा कमा सकते है। कुछ affiliate program का संचालन करने वाली कंपनियों की सूची इस प्रकार से निम्नलिखित है Amazon, Flipkart, EBay, Myntra, Jet affiliate, Vcommission, Hostinger, Hostgator, Godaddy, MakeMyTrip, Shopify Etc.
4. YouTube पर पेड प्रमोशन करके पैसे कमाए
दोस्तों अगर आप का यूट्यूब चैनल एक अच्छे स्टेज पर पहुंच चुका है और आप के वीडियो पर अच्छा व्यू आता है और साथ ही में आपके सब्सक्राइबर के अच्छे खासे हो चुके है तो आपको अलग-अलग कंपनी अपने प्रोडक्ट को रिव्यू करने या फिर उसको आपके चैनल पर प्रमोट करने के लिए आपसे संपर्क करेंगे। अब आप उनके प्रोडक्ट को अपने चैनल पर रिव्यू कर सकते हो और उनके प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हो आप सिंगल वीडियो का $500 से $1000 डॉलर आसानी से चार्ज कर सकते हो। इतना ही नहीं सामने अली कंपनी भी इतना अमाउंट पे करने के लिए भी तैयार रहती हैं।
5. YouTube पर कोर्स बेचकर पैसे कमाए
आजकल बहुत सारे यूट्यूब चैनल एक कोर्स चैनल की तरह बन चुके है उस तरह के यूट्यूब चैनल पर किसी खास चीज के संबंध में वीडियो डाले जाते हैं और उन वीडियो को देखकर लोग किसी खास चीज में खुद को पारंगत कर पाते है अगर आपको इस तरह के किसी कला की जानकारी है तो अपने यूट्यूब चैनल पर जीरो से अंत तक कैसे पहुंचे इसका एक स्टेप बाय स्टेप वीडियो बना सकते है लोग आपके वीडियो को एक कोर्स की तरह देखेंगे और जब उस पर फ्यूज आने लगेगा तो आप अपना सारा कोर्स प्राइवेट करके उस पर एक निर्धारित पैसा फिक्स कर सकते हैं।
आजकल बहुत सारे लोग इस तरह से पैसा कमा रहे है, यूट्यूब चैनल पर अलग-अलग तरह के खूब सारे वीडियो को अपलोड किया जाता है और जब लोग उन वीडियो को देखते है तो कुछ सीख पाते है और इस तरह के कोर्स वाले यूट्यूब वीडियो को पूरी तरह से एक कोर्स बनाकर बेचा जा सकता हैं।
6. YouTube Membership के द्वारा यूट्यूब से पैसे कमाए
आज यूट्यूब पहले से बहुत ज्यादा बेहतर हो चुका है और यूट्यूब खुद पैसा कमाने के लिए अलग-अलग तरीके अपने क्रिएटर्स के लिए लाता है। इस प्रोसेस में यूट्यूब के लगभग हर प्रचालित चैनल पर आपको ज्वाइन का बटन देखेगा जिस पर क्लिक करके लोग इस चैनल के मेंबर बन सकते है और इसके लिए वह पैसे देते है मेंबर बनने के बाद उन्हें रोजाना एक वीडियो मिलता है।
सरल शब्दों में यूट्यूब चैनल पर एक ज्वाइन का बटन होता है और आप अपनी स्वेच्छा से ज्वाइन के लिए कोई भी कीमत तय कर सकते है। ज्वाइन करने वाले व्यक्ति को आप कितने रुपए में किस तरह की सुविधा देंगे यह आपके ऊपर निर्भर करता है। उदाहरण के तौर पर आप ऐसा तय कर सकते है कि अगर कोई व्यक्ति ₹300 प्रतिमाह देकर आपके यूट्यूब चैनल को जॉइन करता है तो आप उसे महीने में 20 वीडियो प्राइवेट कर के केवल उसके लिए भेजेंगे।
7. YouTube पर eBook बेचकर पैसे कमाए
बड़ी तेजी से ई बुक और पेपर बुक का चलन भी बढ़ता जा रहा है। आप यूट्यूब पर अलग-अलग वीडियो के जरिए लोगों को कुछ सिखाते होंगे आप अपने यूट्यूब चैनल को एक ही बुक की शक्ल दे सकते है। आजकल ऐसे बहुत सारे यूट्यूबबर आ चुके हैं जो अपने वीडियो को एक बुक का रूप देकर ऑनलाइन बेचते हैं आप भी इस तरह से अपनी सिखाई हुई चीजों का एक गाइड बुक बना कर बेच सकते है और उससे आपको काफी अच्छा पैसा मिल सकता हैं।
आपने अब तक अपने यूट्यूब चैनल पर जो भी सिखाया है उसे एक गाइड बुक का रूप दे और उसे एक ई बुक या पेपर बुक का रूप दे कर बेच दें। आप अपना ई बुक आज अलग अलग प्लेटफार्म की मदद से मुफ्त में बना सकते हैं।
8. YouTube पर Live Streaming करके पैसे कमाए
अगर आप यूट्यूब चैनल से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग कर के भी पैसे कमा सकते हैं। आप अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाइव बच्चों को पढ़ा सकते हैं लाइव किसी चीज की ट्रेनिंग दे सकते हैं या फिर अन्य किसी चीज की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन आपको इतना ध्यान रखना है कि आप तभी लाइव स्ट्रीमिंग करना शुरू करें जब आपके चैनल पर अच्छे सब्सक्राइब हो जाए और आपके हर वीडियोस पर अच्छा-खासा व्यूज जाने लगे।
9. YouTube Channel प्रमोट करके पैसे कमाए
अगर आपके यूट्यूब चैनल पर बहुत ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और आपके युटुब चैनल की हर वीडियोस पर काफी ज्यादा व्यूज आता है तो आप अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से दूसरे छोटे यूट्यूब चैनल का प्रमोशन कर सकते हैं और उसके बदले में उस यूट्यूब चैनल के मालिक से आप पैसे ले सकते हैं। इस तरह आप किसी भी यूट्यूब चैनल को जो अभी नया है उसका प्रमोशन कर सकते हैं और यूट्यूब चैनल को प्रमोट कर के अच्छे खासे पैसे रोजाना कमा सकते हैं।
10. YouTube चैनल बेचकर पैसे कमाए
अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर ज्यादा सब्सक्राइबर कर लिए हैं और आपके यूट्यूब चैनल पर ज्यादा व्यूज आता है तो आपका यूट्यूब चैनल कोई भी खरीद सकता है और आप अपने यूट्यूब चैनल को बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इस तरह आप हर महीने नए-नए यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर अच्छे खासे सब्सक्राइब करके उस पर व्यूज बढ़ाकर चैनल को बेच सकते हैं और आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
11. किसी चीज का प्रचार करके यूट्यूब से पैसे कमाए
अगर आपका चैनल एक बड़ा यूट्यूब चैनल बन चुका है और आपके चैनल पर रोजाना 5000 से अधिक व्यूज आ रहा है तो आप किसी भी प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते हैं और उससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको उन लोगों को ढूंढना होगा जो अपने प्रोडक्ट का प्रचार कराना चाहते हैं और उनसे कांटेक्ट करके आप अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से उस प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा कर सकते हैं।
YouTube पर कितने व्यू पर कितने पैसे मिलते है
व्यूज | पैसे (भारतीय रूपए में) |
---|---|
1000 | 42 |
2000 | 85 |
10000 | 390 |
100000 | 4385 |
1000000 | 42350 |
10000000 | 4.21 लाख |
100000000 | 42.33 लाख |
1000000000 | 4.23 करोड़ |
YouTube पर सबसे ज्यादा पैसा कैसे कमाए – Bonus Tips
यदि आप यूट्यूब से पैसा कमाने को लेकर काफी ज्यादा सीरियस हो तो आपको इन महत्वपूर्ण टिप्स पर भी जरूर ध्यान देना चाहिए जो आपके काफी काम के है और आप इसके लिए नीचे दिए की जानकारी को अच्छे से पढ़ें और प्रत्येक टिप्स को अच्छे से समझने का प्रयास भी करें।
Video Quality: आजकल यूट्यूब पर लोग लो क्वालिटी के वीडियो देखना है बिल्कुल भी पसंद नहीं करते इसीलिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप जो भी वीडियो बना रहे हो उसकी क्वालिटी काफी बेहतर हो।
Voice over: अगर आप वॉइस ओवर वाली वीडियो बना रहे हो तो आप एक ऐसी वॉइस का इस्तेमाल करें जिसमें थोड़ा भारीपन हो और उसे सुनने में भी अच्छा लगता हो इससे भी काफी ज्यादा फर्क पड़ता है।
Attractive thumbnail: कोई भी आपकी वीडियो को तभी प्ले करता है जब वह आपकी वीडियो का सबसे पहला थंबनेल देखता है इसीलिए आपको अट्रैक्टिव और साफ-साफ दिखने वाला थंबनेल बनाना है।
Publishing schedule: यदि आप चाहते हो कि यूट्यूब आपको वैल्यू दे और आपके वीडियो को सजेशन में एवं सर्च में दिखाने लगे तो आपको एक कंसिस्टेंसी बनाकर के वीडियो को एक डिसाइड टाइम पर शेड्यूल के जरिए पब्लिश करना है।
Use only original content: आपको यूट्यूब पर अपने ओरिजिनल वीडियो कोई पब्लिश करना है ना की किसी के दूसरे वीडियोस को कॉपी पेस्ट करके एग्जैक्ट उसे अपने चैनल पर पब्लिश करें आपको ओरिजिनल कंटेंट की फायदा देगा।
Follow up YouTube guideline: यदि आप यूट्यूब के गाइडलाइन को फॉलो करते हो तो यूट्यूब आपको इंपॉर्टेंट देगा और आपके वीडियोस को प्रमोट भी करेगा। आप बाकायदा यूट्यूब की गाइड लाइन की जानकारी गूगल पर पढ़ सकते हैं।
YouTube चैनल बनाने के लाभ
अगर आप आज 2022 में अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहते है तो यह फैसला बहुत ही बेहतरीन फैसला हो सकता है इससे आने वाले समय में आपके समक्ष कामयाबी के अलग-अलग दरवाजे खुल सकते है जिसके बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए समझाने का प्रयास किया गया हैं।
- आज इंटरनेट बहुत सस्ता हो चुका है और ज्यादातर लोग अपना वक्त मोबाइल पर बिताने लगे है, यह एक सही समय हो सकता है अपनी कला को दुनिया के समक्ष यूट्यूब चैनल के जरिए रखने का।
- कोरोना के लोकडाउन ने दुनिया को घर में रहना सिखा दिया है और मनोरंजन के रूप में मोबाइल के इस्तेमाल का आदी बना दिया है आप इसका फायदा यूट्यूब चैनल बनाकर उठा सकते हैं।
- आज लगभग सभी प्रकार की चीजें गूगल पर बड़ी तेजी से सर्च हो रही है और गूगल अलग-अलग तरह के भाषा में भी अपने पांव पसारता जा रहा है यह सही समय है और अपनी मातृभाषा में एक यूट्यूब चैनल शुरू करने का और अपनी मातृभाषा से जुड़े लोगों को अपने यूट्यूब चैनल के जरिए कनेक्ट करने का।
- यूट्यूब चैनल पर पहले से ज्यादा स्पॉन्सरशिप और प्रमोशन के अवसर आ रहे है। यह एक बहुत बढ़िया संकेत है जो आपको दिखाता है कि इस वक्त अगर आप अपना यूट्यूब चैनल शुरू करते है तो वह बहुत जल्दी ग्रू करेगा।
यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसे किस न्यूज़ पर मिलता है?
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसे Financial Channel के नीच पर मिलता हैं।
Q. यूट्यूब का Threshold कितना होता है?
यूट्यूब का Threshold $100 का होता है।
Q. यूट्यूब की पेमेंट कब आती है?
यूट्यूब की पमेंट हर महीने 23 – 27 की डेट तक आपके बैंक खाते में आजाती है।
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए विडियो
निष्कर्ष
आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से YouTube Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी दी है। हमने आपको इसके साथ-साथ यह भी बताया है कि यूट्यूब पर आपको कितने व्यूज पर कितने रुपए मिलते हैं। उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इस आर्टिकल में हमारे द्वारा यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में दी गई जानकारी समझ में आ गई होगी।
अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया और इसमें दी गई सारी जानकारी आपको अच्छी लगी तो आप इसे अपने मित्रों के साथ साथ अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।