दोस्तों आजकल इंटरनेट पर छोटी-छोटी जानकारी खूब सर्च की जाती है और शायद इसीलिए आजकल इंटरनेट पर 1 Foot Me Kitne Centimeter Hote Hai के बारे में जानकारी सर्च की जा रही है। दोस्तों हर किसी को फुट और सेंटीमीटर के बारे में जानकारी होनी ही चाहिए क्योंकि इन दोनों ही चीजों का काम हमें लगभग हर एक छोटी बड़ी जगहों पर आसानी से पढ़ ही जाता है।
अब अगर आपके पास इस प्रश्न का जवाब नहीं होगा तो आप अचानक से क्या करोगे और उसी समय इंटरनेट कनेक्शन भी ठीक से काम नहीं करेगा तब तो आपके लिए काफी कठिन हो जाएगा इस प्रश्न का जवाब हासिल करना। इसीलिए हमने सोचा कि क्यों ना आज हम आपको अपने इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से 1 फुट में कितने सेंटीमीटर होते है? के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करें ताकि आपको इस प्रश्न का जवाब हासिल करने के लिए कहीं और बार-बार भटकने की बिल्कुल भी आवश्यकता ना हो।
फुट किसे कहते है
दोस्तों अगर आप सोच रहे हो कि फूट किसे कहते है तो हम आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि किसी भी वस्तु की दूरी या लंबाई की माप निकालने के लिए हमें फुट की आवश्यकता पड़ती है फुट के बिना आप कभी भी किसी वस्तु की दूरी या लंबाई नहीं निकाल पाएंगे।
दोस्तों एक फुट में 12 इंच होते है और 3 फुट में 1 मीटर होते है फुट से संबंधित और भी ज्यादा जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस महत्वपूर्ण लेख को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़े ताकि आपको हमारा यह लेख जरूर समझ में आ सके और कहीं पर भटकने की आवश्यकता बिल्कुल भी ना पड़े।
फुट कैसे नापा जाता है
दोस्तों फुट को हम मीटर या सेंटीमीटर में नापते है अगर आपको कभी भी जमीन की आवश्यकता पड़ जाती है तो ऐसे में आप जमीन खाने के लिए जमींदार के पास जाते हैं तो आप उसे कुछ पैसे देकर कुछ मीटर जमीन खरीद लेते हैं अगर आप यह सोच रहे होंगे कि 1 मीटर में कितने फुट होते हैं तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 3 फुट से मिलकर 1 मीटर होता है इस तरीके से फुट को नापा जाता हैं।
1 फुट में कितने सेंटीमीटर होते है
अगर आप जानना चाहते हो कि 1 फुट में कितने सेंटीमीटर होते है? तो हम आपको बता दें कि 1 फुट में 30.48 cm होते है आप अधिक से अधिक फुट का सेंटीमीटर में बहुत ही आसानी से कन्वर्ट कर सकते हो आगे हमने कुछ तरीके बताएं में जिसे आप फॉलो करके बहुत ही आसानी से अधिक से अधिक फुट को सेंटीमीटर में बदल सकते हो।
चलिए आप हम इसे आपको और भी आसान तरीके से समझाने का प्रयास करते है और आप इसके लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक से पढ़ें और उसे समझने का प्रयास करें ताकि आपके मन में इस विषय से संबंधित कोई भी डाउट ना रह पाए।
⇒ 1 Foot = 30.48 cm
⇒ 1 Foot = 12 inch
या 1 Feet = 0.3048 मीटर होते हैं।
➡️ 1 Feet = 30.48 Centimetre
2 फुट में कितने सेंटीमीटर होते है
दोस्तों अभी तक आपने 1 फुट के बारे में जानकारी हासिल की अब हम बात करेंगे कि 2 फुट में कितने सेंटीमीटर होते है ऐसे में आप 2 फुट में कितने सेंटीमीटर होते है इसका पता आप बहुत ही आसानी से निकाल पाओगे अगर आप दो का गुड़ा 30.48 मैं करते हो तो आपका जो भी आंसर आएगा वह उतना सेंटीमीटर होगा इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से 2 फुट में कितने सेंटीमीटर होते है इसका पता लगा सकते हो।
4 फुट में कितने सेंटीमीटर होते है
दोस्तों अगर आपसे कोई भी व्यक्ति यह पूछे कि 4 फुट में कितने सेंटीमीटर होते है तो ऐसे में आप जवाब नहीं दे पाओगे क्योंकि 4 फुट में कितने सेंटीमीटर होते है इसका जवाब आपको पता ही नहीं होता ऐसे में हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 4 फुट में 121. 92cm होते है इस तरीके से आप 4 फुट में कितने सेंटीमीटर होते है इसका पता लगा सकते हो।
8 फुट में कितने सेंटीमीटर होते है
दोस्तों अभी तक आपने एक दो और 4 फुट में कितने सेंटीमीटर होते है इसकी जानकारी हासिल की अब हम बात करेंगे कि 8 फुट में कितने सेंटीमीटर होते है ऐसे में आप गूगल का सहारा ले सकते हो गूगल पर अगर आप यह सर्च करते हो कि 8 फुट में कितने सेंटीमीटर होते है तो इसका जवाब गूगल आपको बहुत ही आसानी से और सही सही जवाब दे देगा ऐसे में हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 8 फुट में 243.84cm होते है और आप इस तरीके से बहुत ही आसानी से 8 फुट में कितने सेंटीमीटर होते है इसका पता लगा सकते हो।
16 फुट में कितने सेंटीमीटर होते है
दोस्तों 16 फुट में 487.68cm होते है अगर आप 16 में 30.48 से गुणा करते हो तो आपको कुछ अंक प्राप्त होंगे ऐसे में वह जितने भी अंक होंगे वही आपका आंसर होगा हमारे कहने का यह मतलब है कि वह जितने भी अंक होंगे वह उतने सेंटीमीटर होंगे।
1 सेंटीमीटर में कितने फुट होते है
दोस्तों अभी तक आपने 1 फुट में कितने सेंटीमीटर होते हैं इसकी जानकारी हासिल की अब हम बात करेंगे कि 1 सेंटीमीटर में कितने फुट होते है ऐसे में हम आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि 1 मैं आप 30.48 से गुड़ा करते हो तो आपका जो भी आंसर आता है वह उतना फिट होता है अगर आप इसका जस्ट है उल्टा कर देते हो तो आपको 1 सेंटीमीटर में कितने फुट होते है इसकी जानकारी हासिल हो जाएगी।
हमारे कहने का यह मतलब है कि अगर आप 30.48 मैं जितने भी अंक से भाग देते हो वह आपका फुट में आंसर आएगा ऐसे में हम आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि 1 सेंटीमीटर में 0.032808 फुट होते है इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से 1 सेंटीमीटर में कितने फुट होते है इसका पता लगा सकते हो।
सेंटीमीटर को फुट में कन्वर्ट कैसे करे
दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट हो तो आप जब मैथ के सवालों को लगाते होंगे तो ऐसे में आपसे यह पूछा जाता है कि सेंटीमीटर को फुट में कैसे कन्वर्ट किया जाता है अगर आपके पास इसका जवाब नहीं होता है तो हम आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि सेंटीमीटर को फुट में कन्वर्ट करने के बहुत ही आसान तरीके होते है जिन्हें हमने नीचे आपको एग्जांपल के जरिए बताया हुआ है जिसे आप पढ़ कर बहुत ही आसानी से समझ सकते हो।
उदाहरण के जरिए सेंटीमीटर को फुट में कन्वर्ट कैसे करें
30.48cm=1ft
60.96cm=2ft
91.44cm=3ft
121.92cm=4ft
सेंटीमीटर | फुट |
1 | 0.03 |
2 | 0.07 |
3 | 0.10 |
5 | 0.16 |
10 | 0.33 |
30 | 0.98 |
50 | 1.64 |
55 | 1.80 |
59 | 1.94 |
फूट के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
यहाँ पर मैंने ऐसे पांच सवालों के जवाब दिए है जो की अक्सर लोग फूट के बारे में पूछते
Q. गज कितने इंच का होता हैं?
1 गज में 36 इंच होते है अब आप सोच रहे होंगे कि गज किसे कहते है तो ऐसे में हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1 गज को 3 फुट कहा जाता है और 1फुट में 12 इंच होते हैं।
Q. 1 वर्ग गज में कितने फुट होती हैं?
1 वर्ग गज में 9 वर्ग फिट होते हैं।
निष्कर्ष
अगर आपको 1 Foot Me Kitne Centimeter Hote Hai लेख हेल्पफुल रहा है तो फिर आप यह लेख अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना और इसके अलावा अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो उसके लिए आप नीचे कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।