आप सभी इस बात को जानते ही होंगे कि जमीन को मापने में कई तरह के इकाई का इस्तेमाल किया जाता है। उसी में से एक इकाई मरला भी होता है। मरला एक ऐसी इकाई है जिससे जमीन मापा जाता है। इस इकाई का अधिकतम उपयोग उत्तर भारत में किया जाता है। अब आपके दिमाग में यह प्रश्न उठता होगा कि 1 Marla Me Kitne Foot Hote Hai क्योंकि ज्यादातर लोग इस इकाई के बारे में नहीं जानते हैं।
अगर आप मरला इकाई के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है। तो आप इस वक्त बिल्कुल सही जगह पर है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मरला इकाई के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कराने का प्रयास करेंगे। अगर आप इस इकाई के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
मरला किसे कहते है
अगर आप जानना चाहते है कि एक मरला में कितने फूट होते है? तो इससे पहले आपको यह जानना होगा कि मरला क्या होता है। अगर आप को मरला क्या है के बारे में नहीं पता है तो घबराइए मत। आइए हम आपको नीचे बताते है कि मरला क्या होता हैं।
जैसा कि हमने आपको पहले ही यह बात बताई है कि मरला एक जमीन नापने का इकाई होता है। इसके साथ-साथ हमने आपको यह भी बात बताया है कि इसे ज्यादातर उत्तर भारत वाले इलाके में इस्तेमाल किया जाता है। अधिकतर मरला इकाई का इस्तेमाल लंबी जमीन को मापने में और बड़ी जमीन को मापने में किया जाता है। एक मरला में नौ शरशाही होते हैं।
अब आप यह सोचते होंगे कि यह शरशाही क्या होता है। तो हम आपको बताते है की शरशाही मतलब स्क्वायर यानी कि वर्ग होता है। जिसे ज्यादातर लोग वर्ग के नाम से जानते है उसे उत्तर भारत में सरसाही के नाम से जाना जाता है। दोनों का काम एक ही होता है और दोनों एक जैसे ही जगह पर इस्तेमाल किया जाता है। स्क्वायर का इस्तेमाल भी जमीन मापने में किया जाता है और सरसाही का भी इस्तेमाल जमीन मापने में ही किया जाता हैं।
मरला कैसे नापा जाता है
दोस्तों हमारे भारत में कुछ जमीन छोटे होने के कारण उन्हें फुट में नापा जाता है परंतु वही जमीन बड़ी होती है तो उन्हें मरला में नापा जाता है यानी कि आप सकते है की जमीन को हम मरला में नापते हैं।
मरला को नापने के लिए आप नीचे दिए गए सूत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं और आप इन सूत्र को ध्यान से समझो।
- करम 5.5*3 = 16.5
- = लंबाई X चौड़ाई
आप इस सूत्र का इस्तेमाल करके बड़ी ही आसानी से मरला को नाप सकते हो और आपको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी।
1 Marla Me Kitne Foot Hote Hai | एक मरला में कितने फूट होते है
1 मरला में 272 Square फुट होता हैं।
दोस्तों मरला शब्द का इस्तेमाल हमारे भारत में अत्यधिक जगहों पर किया जाता है जैसे पंजाब, हरियाणा, कश्मीर और उत्तरी क्षेत्रों में इस शब्द का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा किया जाता हैं।
अगर आपको इस लेख से संबंधित और भी ज्यादा जानकारी चाहिए तो ऐसे में आप हमारे इस महत्वपूर्ण लेख को शुरू से अंत तक अवश्य करें ताकि आपको हमारा यह लेख समझ में आ सके और कहीं पर भी भटकने की आवश्यकता है बिल्कुल भी ना पड़े।
5 मरला में कितने फुट होते है
जैसा कि दोस्तों आपने ऊपर यह जाना कि एक मरला में कितने फुट होते है अब हम बात करेंगे कि 5 मरला में कितने फुट होते है ऐसे में हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 5 मरला में लगभग 1361 फुट होते हैं।
दोस्तों अगर आप मरला को फुट में कन्वर्ट नहीं कर पा रहे हो तो ऐसे में हम आपकी जानकारी के लिए यह बता दे कि मरला को फुट में कन्वर्ट करने के लिए सबसे पहले आपको जिस भी मरला को फुट में कन्वर्ट करना है उस मरला में 272 से गुणा कर दें आपका जो भी आंसर आएगा वह उतना फिट होगा इस तरीके से आप मरला को फुट में बहुत ही आसानी से कन्वर्ट कर सकते हो।
😊😊यह भी देखे: मारले में कितना फूट होता है तो आपको अब पता लग ही चूका होगा। लेकिन क्या आपको पता है 1 Foot Me Kitne Metre Hote Hain? अगर हाँ, तो मुझे नीचे कमेंट करके आप जरूर बताये।
10 मरला में कितने फुट होते है
अगर आप 10 मरला को फुट में कन्वर्ट करना चाहते हो तो ऐसे में हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 10 मरला को फुट में कन्वर्ट करने के लिए आप दस का गुड़ा 272 से कर दें आपका जो भी आंसर आएगा वह उतना फुट होगा।
ऐसे में हम आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि 10 मरला में लगभग 2722 फुट होते है इस तरीके से आप 10 मरला में कितने फुट होते है इसका पता लगा सकते हो।
15 मरला में कितने फुट होते है
दोस्तों 15 मरला में लगभग 4083 फुट होते हैं।
दोस्तों भारत में जमीन नापने के लिए अत्यधिक मापन क्या इस्तेमाल करते हैं जैसे मरला और फूट लेकिन वही आपके सामने सबसे छोटी जमीन नापने की बात आ जाती है तो ऐसे में हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सबसे छोटी जमीन स्क्वायर में नापी जाती है इस तरीके से आप मरला और स्क्वायर के बीच में अंतर जान सकते हो।
20 मरला में कितने फुट होते है
20 मरला में लगभग 5445 फुट होते है इस तरीके से आप 20 मरला को फुट में कन्वर्ट कर सकते हो।
दोस्तों अगर आप 20 मरला में कितने फुट होते हैं इस विषय पर पूरी जानकारी पाना चाहते हो तो ऐसे में हम आपकी जानकारी के लिए बता देगी ऐसे में आप इंटरनेट का उपयोग कर सकते हो इंटरनेट के जरिए आप 20 मरला को फुट में बहुत ही आसानी से कन्वर्ट कर सकते हो।
😍😍 इसको जरूर पढ़े: अगर में आपसे पूछों 1 Foot Me Kitne Centimeter Hote Hai तो आपका जवाब क्या होगा? अगर पता है तो मुझे कमेंट करके बताईये और अगर आपको नहीं पता है तो फिर आप लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं।
1 Marla Me Kitne Foot Hote Hai Video
निष्कर्ष
हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख में आप सभी लोगों को 1 Marla Me Kitne Foot Hote Hai के बारे में कंप्लीट जानकारी प्रदान की हुई है और हमें उम्मीद है कि आपको मरला के बारे में हमारी जानकारी आसानी से समझ में आ गई होगी एवं आपको इसका जवाब हासिल करने के लिए कहीं और अब भटकने की जरूरत भी नहीं होगी।
अगर आपको एक मरला के ऊपर दी गई जानकारी अच्छी लगी हो और आपके लिए जरा सी भी उपयोगी साबित हुई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले एवं इस संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या फिर प्रश्न का जवाब हासिल करने हेतु नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का भी इस्तेमाल जरूर करें।