दोस्तों जब किसी से कोई चाहता है कि किसी भी वस्तु या फिर किसी से बॉक्स का आकार एवं उसका साइज कितना है? के बारे में हमें बताएं तो हमारे मन में कई सारे अलग-अलग प्रश्न उठने लगते है और तब हमें समझ में नहीं आता है कि कौनसा एमएम, कौन सा फिट और कौन सा सेंटीमीटर के पैमाने का उपयोग करके इस प्रश्न का जवाब निकाले।
फिलहाल आज हम आप सभी लोगों को अपने इस महत्वपूर्ण लेख के जरिए 1 Feet Me Kitne MM Hote Hai के बारे में विस्तार पूर्वक पर जानकारी देंगे। अगर आपको एमएम और फीट के बीच के अंतर को समझना है।
तो आप ऐसे में हमारे इस महत्वपूर्ण लेख को शुरुआत से लेकर अंतिम तक पढ़े ताकि आपको फुट या फिर यूं कहें की फीट को कैसे नापा जाता है? के बारे में पता चल सके और आप अपने इसी प्रकार के कई अन्य प्रश्नों के जवाब खुद हासिल कर सको।
फुट किसे कहते है
दोस्तों अगर आपको फुट किसे कहते है इसकी जानकारी नहीं है तो ऐसे ना हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फुट की मदद से हम किसी भी बड़ी से बड़ी चीज की लंबाई आसानी से नाप लेते हैं।
दोस्तों अगर आप एक छात्र हो तो आपके सामने मैथ के कुछ ऐसे सवाल आ जाते है जिन्हें बिना नापे आप पता लगा ही नहीं सकते ऐसे में आप उस चीज की लंबाई पता लगाने के लिए उस वस्तु को फुट में नापते हो तब जाकर उस वस्तु की लंबाई या फिर दूरी पता चल पाती हैं।
हम सरल भाषा में कह सकते है की फूट एक ऐसा माप यंत्र है जिसकी मदद से हम बड़ी से बड़ी लंबाई या दूरियों का पता बहुत ही आसानी से लगा सकते है अगर आपको इस विषय पर और भी ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप हमारे इस महत्वपूर्ण लेख को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें ताकि आपको हमारा या लेख समझ में आ सके।
MM किसे कहते है
दोस्तों एमएम का फुल फॉर्म मिली मीटर होता है जिसे हम शॉर्ट भाषा में एमएम कहते हैं।
दोस्तों मिलीमीटर बहुत ही छोटा होता है यह एक प्रकार से देखा जाए तो इंच से भी छोटा होता है क्योंकि 1 इंच में पूरे 25.40 मिली मीटर होते है हम मिली मीटर का इस्तेमाल तब करते है जब हमें बहुत ही छोटी वस्तु की दूरी का पता लगाना होता है तभी हम मिली मीटर का उपयोग करते हैं।
दोस्तों अगर आप प्रेक्टिकल करके मिलीमीटर का पता लगाना चाहते हो तो ऐसे में हम आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि मिलीमीटर का आकार तार के जितना होता है जितने मोटे तार होते है मिली मीटर के उतने ही आकार होते है इस तरीके से आप मिली मीटर के बारे में पता लगा सकते हो और पहचान कर सकते हो।
फुट को कैसे नापा जाता है
दोस्तों हम फूट को 2 तरीके से नाप सकते है पहला इंच और दूसरा मिलीमीटर सबसे पहले हम आपको यह बता दें कि 1 फुट में पूरे 12 इंच होते हैं और 304.80 मिली मीटर में 1 फुट होते हैं।
दोस्तों आप फूट को कई तरीके से नाप सकते हो हमने आपको नीचे कुछ उदाहरण के जरिए यह बताने का प्रयास किया है कि 1 फुट में कितने इंच और कितने मिलीमीटर होते हैं अगर आप हमारे द्वारा बताए गए जानकारियों को ध्यान से पढ़ते हो तो आप बहुत ही आसानी से इस विषय से संबंधित बहुत कुछ जानकारी हासिल कर लोगे।
1 फुट =12 इंच =304.80 एमएम
5 फुट = 60 इंच = 1529 एमएम
10 फुट = 120 इंच = 3048एमएम
15 फुट = 170 इंच = 4572 एमएम
20 फुट = 240 इंच = 6096 एमएम
30 फूट = 360 इंच = 9144 एमएम
50 फुट = 600 इंच = 15240 एमएम
1 फुट में कितने एमएम होते है
एक फिट में 304.80 एमएम होता है हम फिट को कहीं-कहीं पर फुट के नाम से भी जानते हैं।
अगर आप यह जानना चाहते हो कि फीट और फूटने क्या अंतर है तो ऐसे में हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फीट और फुट में थोड़ी सी अंतर है अगर आपके सामने एक है तो उसे फिट बोलेंगे और वही फिट का बहुवचन फुट हो जाता है हमारे कहने का यह मतलब है कि दो, तीन, पाच को हम फुट में नापते हैं।
2 फुट में कितना एमएम होता है
दो फुट में 609 मिली मीटर होते है और 609 मिलीमीटर मिलकर 24 इंच का निर्माण करते हैं।
दोस्तों आपके सामने मैथ के सवाल लगाते वक्त कुछ ऐसे फार्मूले आ जाते है जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी 2 फुट में कितने एमएम होते है इसका पता लगा सकते हो
2 फुट = 609 एमएम
4 फुट में कितने एमएम होते है
अगर आपको 4 फुट में कितने एमएम होते है इसकी जानकारी नहीं है तो ऐसे में हम आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि 4 फुट में 1219 एमएम होते हैं।
अगर आप 4 फुट को मीटर में लिखना चाहते हो तो आप बहुत ही आसानी से लिख पाओगे क्योंकि 4 फुट को हम 1 मीटर और 1 फुट कहते हैं इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से फुट को मीटर में कन्वर्ट कर लेते हो।
6 फुट में कितने एमएम होते है
अगर आपको 6 फुट में कितने एमएम होते है इसकी जानकारी नहीं है तो ऐसे में आप इंटरनेट का प्रयोग कर सकते हो क्योंकि गूगल आपकी हर तरफ से मदद करता है अगर आप गूगल पर 6 फुट में कितने एमएम होते हैं यह लिखकर राइट करते हो तो आपको बहुत ही आसानी से आपका जवाब मिल जाएगा वैसे तो हम आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि 6 फुट में 1882 एमएम होते हैं।
8 फुट में कितने एमएम होते है
8 फुट में 2438 एमएम होते है अगर आप इसे मीटर में लिखना चाहते हो तो आप बहुत ही आसानी से मीटर में लिख सकते हो क्योंकि 1 मीटर में 12 इंच होते है जबकि यह 8 फुट है इसीलिए हम 8 फुट को 2 मीटर और 2 इंच कह सकते है हम 8 फुट में बहुत ही अधिक लंबाई का पता कर सकते है क्योंकि 8 फुट बहुत ही ज्यादा होता है 8 फुट में 96 इंच होते है और आप इस तरीके से बहुत ही आसानी से 8 फुट में कितने एमएम होते है इसका पता लगा सकते हो।
10 फुट में कितने एमएम होते है
अभी तक आपने 1 से लेकर 8 फुट के बीच में कितने एमएम होते है इसका पता लगाया अब हम बात करेंगे कि 10 फुट में कितने एमएम होते है ऐसे में हम प्रैक्टिकली करके यह बताने वाले है कि 10 फुट में कितने एमएम होते है अगर आप 10 का गुड़ा 304 से करते हो तो आप का जवाब बहुत ही आसानी से आपको मिल जाएगा
10 फुट में 3048 एमएम होते है और 10 फुट में 120 इंच होते है अगर आप इसे मीटर में नापना चाहते हो तो ऐसे में यह 3 मीटर और 1 इंच होगा आप इस तरीके से बहुत ही आसानी से 10 फुट को किसी भी तरीके से नाप सकते हो
एमएम को फुट में कन्वर्ट कैसे करे
अभी तक आपने इस विषय से संबंधित बहुत कुछ जानकारी हासिल कर ली है अब हम बात करेंगे कि एमएम को फुट में कैसे कन्वर्ट करते हैं। ऐसे में हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप एमएम को फुट में बहुत ही आसानी से कन्वर्ट कर सकते हो बस इसमें आपको केवल भाग देना होगा हमारे कहने का यह मतलब है कि जैसे आपने ऊपर 1 फुट में कितने एमएम होते है इसका पता लगाया इसका जस्ट आप उल्टा कर देते हो तो बहुत ही आसानी से एमएम को फुट में कन्वर्ट कर सकते हो ।
आपके सामने जितने भी बड़े अंक के एमएम आते है उसमें केवल आपको 304 का भाग दे देना है और इस तरीके से आपका आंसर आपके सामने आ जाता हैं।
एमएम और फुट में क्या अंतर है
अगर आप यह जानना चाहते हो कि एमएम और फ्रूट में क्या अंतर है तो ऐसे में हम आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि एमएम और फुट में निम्नलिखित अंतर है जिन्हें हमने नीचे आप को उनके बारे में बताया हुआ है जिसे आप पढ़ कर बहुत ही आसानी से समझ सकते हो।
- एमएम से हम केवल छोटी वस्तु को नाप सकते है जबकि फुट से हम थोड़ी बड़ी चीज का नाप निकाल सकते हैं।
- मिलीमीटर छोटा होता है फूट से।
- मिलीमीटर को हम केवल इंच में नाप सकते हैं जबकि फूट को हम मिली मीटर और इंच दोनों में नाप सकते हैं।
- 1 मिलीमीटर बराबर .003280839895 होता हैं।
- 1 फुट बराबर 12 इंच और 304 मिली मीटर होते हैं।
1 Feet Me Kitne MM Hote Hai FAQs
Q. 1 सूत कितना होता हैं?
1 सूत बराबर 3 एमएम होता हैं।
Q. 1 गज में कितने सूत होते हैं?
1 गज में 10 फुट होते हैं।
निष्कर्ष
हमने आपको आज 1 Feet Me Kitne MM Hote Hai के इस लेख के माध्यम से आपको इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी है और हमें उम्मीद है कि आपको इस प्रश्न का जवाब हमारे लेख में आसानी से समझ में आ गया होगा। अगर लेट पसंद आया हो तो आप इसे शेयर जरूर करें और किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप फिर प्रश्न का उत्तर जानने के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का भी इस्तेमाल अवश्य करें