आज के समय में इतनी ज्यादा महंगाई बढ़ चुकी है कि घर बैठे खर्चा चलाना आसान नहीं है ऐसे में लोग खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है। अगर आप शहर में बिजनेस शुरू करना चाहते हो और आप जानना चाहते हो कि Shahar Me Kaun Sa Business Kare तो आज आप बिल्कुल सही लेख को पढ़ रहे हो।
मैं आपको अपने इस लेख में शहर में शुरू करने वाले एक से बढ़कर एक बिजनेस के बारे में बताऊंगा और आप इन बिजनेस आइडिया में से कोई भी बिजनेस आसानी से शहर में शुरू करके अपनी आमदनी का एक स्रोत बना सकेंगे। आज के इस महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में अच्छे से समझने के लिए आप लेख में दी गई जानकारी को शुरू से लेकर अंतिम तक पढ़े और कोई भी जानकारी इग्नोर ना करें।
शहर में कौन सा बिजनेस करें
वैसे तो शहर में अनेकों प्रकार के बिजनेस आसानी से किए जा सकते है परंतु हम यहां पर आपको कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज के बारे में बताएंगे जो आप बिल्कुल कम इन्वेस्टमेंट में आसानी से शुरू कर सकते है और आप नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें।
1. फेरीवाला बिजनेस
दोस्तों अनेकों प्रकार के फेरीवाले बिजनेस होते है जिसमें कपड़ों के फेरीवाला बिजनेस, प्लास्टिक के सामान का फेरीवाला बिजनेस और इसी प्रकार से आप जैसे चाहो वैसा फेरीवाला बिजनेस शुरू कर सकते हो। फेरीवाले बिजनेस में आपको साइकिल या फिर किसी अन्य मोटर वाहन पर अपने फेरी के समान को लेकर अलग-अलग जगहों पर जाना होता हैं।
और बाजार में बिक रहे उसी समान को अपने सामान को कम दाम में बेचना है और आपको एक शेड्यूल वॉइस इस बिजनेस को शुरू करना है मतलब अगर आपने आज कहीं इस शहर के गांव में विजिट किया तो आपको अगले हफ्ते उसी जगह फिर दोबारा विजिट करना है इससे आपके ग्राहक पक्के हो जाएंगे और आप फेरीवाले बिजनेस से अच्छा पैसा कमा सकोगे।
2. टिफिन सर्विस का बिजनेस
दोस्तों शहर में टिफिन सर्विस का व्यापार खूब चलता है। अपने गांव से बाहर रहकर पढ़ाई करने वाले, नौकरी करने वाले और किसी अन्य उद्देश्य बाहर रहने वाले लोग ज्यादातर टिफिन सर्विस लेना पसंद करते है क्योंकि उनके पास खाना बनाने के लिए समय नहीं होता हैं।
आपको शहर में बहुत ही आसानी से कॉलोनी, हॉस्टल और ऐसे ही जगह मिल जाएंगे जहां पर लोगों को टिफिन सर्विस की रिक्वायरमेंट होती है। बस आपको टिफिन सर्विस के बिजनेस को अच्छे से शुरू करना आना चाहिए। आप अपने टिफिन सर्विस के बिजनेस में वेज और नॉनवेज दोनों ही ऑप्शन अवेलेबल जरूर रखें।
और साथ ही में हर दिन खाने की अलग-अलग वैरायटी भी रखें ताकि आपका ग्राहक आपके फूड मेनू उसे प्रभावित रहे। इतना ही नहीं समय-समय पर ग्राहकों को लुभाने के लिए आप अपने बिजनेस में ऑफर भी निकालते रहे। आप टिफिन सर्विस के बिजनेस में हर महीने बड़ी ही आसानी से ₹30000 से लेकर ₹50000 के बीच की इनकम कर सकते हो।
3. इवेंट मैनेजमेंट का बिजनेस
दोस्तों शहर में इवेंट मैनेजमेंट का काम खूब चलता है। अब लोग ज्यादातर शहर में किसी भी प्रकार के फंक्शन को करने के लिए इवेंट मैनेजर को रखते है ताकि वह फंक्शन का पूरा का पूरा मजा ले सके और उसमें अपने आप को व्यस्त ना रख सके। अगर आपको इवेंट मैनेजमेंट का काम आता हैं।
तो आप बड़ी ही आसानी से इवेंट मैनेजमेंट का काम शहर में शुरू कर सकते हो और इस बिजनेस की डिमांड भी शहर में कुछ ज्यादा ही रहती है। आप बड़ी ही आसानी से इवेंट मैनेजमेंट का बिजनेस शुरू करके हर महीने बिना किसी लागत के ₹15000 से लेकर करीब ₹25000 प्रति माह के बीच की इनकम आसानी से कर सकते हो।
4. आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने का बिजनेस
जैसा कि हम सभी लोग जानते है महिलाओं के बीच ज्वेलरी काफी ज्यादा लोकप्रिय रही है और हमेशा रहेगी। आज के समय में आर्टिफिशियल ज्वेलरी का ट्रेंड कुछ ज्यादा ही चल रहा है और अगर आपको इस क्षेत्र में काम आता है तो आप बड़ी ही आसानी से आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने का काम शुरू कर सकते हो इस बिजनेस में आपको थोड़ा निवेश करना होगा।
परंतु इस बिजनेस को प्रारंभ करके आप हर महीने एक अच्छी इनकम आसानी से कर सकते हो। इस बिजनेस को प्रमोट करने के लिए आप बड़े बड़े एवं छोटे छोटे सुनार की दुकानों पर अपने प्रोडक्ट का सैंपल दिखा सकते हो और प्राइस रेंज भी मीडियम में रखकर इसे अच्छे से सेलिंग भी कर सकते हो और इतना ही नहीं कई सारे जनरल स्टोर की दुकानों पर भी ऐसी ज्वेलरी खूब बिकती है और आप इस प्रकार से एक आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बिजनेस शुरू करके हर महीने अच्छी इनकम कर सकते हो।
5. मोबाइल फूड वेंडर का बिजनेस
आज कल के समय मे किसी के पास भी ज्यादा समय नहीं होता। इसलिए लोग होटल या रेस्टौरंट जाकर खाना खाने की अपेक्षा कई बार चाहते है, कि वे अपना खाना अपनी जगह पर ही ऑर्डर कर दे। आजकल मोबाइल फूड वेंडर्स का बिजनेस भी खूब चल रहा है। इस बिजनेस में आपको कोई भी रीसायकल वाहन को एक छोटे से रेस्टोरेंट्स का रूप प्रदान कर देना हैं।
और फिर आप उसे हर दिन या फिर हरविक एक निश्चित समय पर जाकर शुरू कर सकते हो और इस प्रकार के बिजनेस में आपको कंपटीशन ना होने के अलावा डिमांड भी काफी ज्यादा देखने को मिल जाएगी। लोग इस प्रकार के फूड स्टॉल पर आकर खाना खाना भी पसंद करते है और आप इस बिजनेस हर महीने का की इनकम कर सकते हो।
6. कोचिंग इंस्टिट्यूट का बिजनेस
आजकल शहरों में भी कोचिंग इंस्टिट्यूट का बिजनेस खूब चल रहा है। अगर आपको शिक्षा के क्षेत्र में इंटरेस्ट है तो आप बड़ी ही आसानी से एक अच्छी लोकेशन पर कोचिंग इंस्टिट्यूट प्रारंभ कर सकते हो और इस बिजनेस में आपको बेहद कम निवेश भी करना होगा बस आपको थोड़ा बहुत मार्केटिंग के पीछे इसमें खर्चा करना पड़ सकता हैं।
आप बच्चों को सब्जेक्ट वाइज या फिर क्लास वाइज भी कोचिंग दे सकते हो जैसे चाहो वैसे कोचिंग आप अपने बच्चों को लेकर एक कोचिंग इंस्टिट्यूट खोलकर पैसा कमा सकते हो। हमने देखा है कि कई सारे लोग केवल एक कोचिंग इंस्टिट्यूट से हर महीने ₹50000 लेकर करीब ₹100000 के बीच की इनकम आसानी से करते हैं।
7. फिटनेस सेंटर का बिजनेस
आज के समय में लोक पहले के मुकाबले कई गुना ज्यादा फिटनेस के प्रति सचेत होने लगे है। अगर आप चाहो तो एक फिटनेस सेंटर शुरू करके भी हर महीने अच्छी इनकम कर सकते हो। अगर आपको फिटनेस से संबंधित सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी हैं।
और आप एक व्यक्ति को अच्छे से फिर से संबंधित ट्रेंड भी कर सकते हो तो आप एक फिटनेस सेंटर खोल लीजिए इस प्रकार के बिजनेस की मांग शहर गांव दोनों में ही आपको ज्यादा देखने को मिल जाएगी। आप एक फिटनेस सेंटर को खोल कर आराम से हर महीने ₹15000 से लेकर करीब ₹25000 प्रतिमाह की इनकम कर सकते हो।
8. फ्रूट जूस का बिजनेस
शहर में एक और बिजनेस काफी ज्यादा लोकप्रिय और डिमांड में है वह है फ्रूट जूस का। गर्मियों के मौसम में ज्यादातर लोग फ्रूट जूस पीना पसंद करते है और इतना ही नहीं अन्य सीजन में भी यह बिजनेस आसानी से चलता है। इस बिजनेस पर सीजनल बिजनेस का असर बिल्कुल नहीं पड़ता क्योंकि हर समय चलने वाला बिजनेस हैं।
अपने शरीर के इम्यूनिटी को बरकरार रखने के लिए और रोगों से लड़ने के लिए आपको फ्रूट जूस पीना चाहिए और अब लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति किस प्रकार स्थित हो चुके है कि वे फ्रूट जूस पीने के लिए जरा सा भी कॉम्प्रोमाइजेशन नहीं करते जहां भी उन्हें फ्रूट जूस देखने को मिलता है वहां पर वह जाकर फ्रूट जूस पीना पसंद करते हैं।
9. मिनरल वाटर का बिजनेस
शहर में रहने वाले लोगों को अगर सबसे ज्यादा किसी की परेशानी होती है पीने लायक पानी की होती है। अगर आपको शहर में किसी भी प्रकार का बिजनेस करता है तो आपके लिए मिनरल वाटर का बिजनेस सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आप शहर में आने को छोटी बड़ी दुकानों, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस में, कॉलोनी में और भी अनेकों प्रकार की जगह पर मिनरल वॉटर की सप्लाई कर सकते हो। इस बिजनेस को शुरू करने में आपको कम से कम 100000 या फिर ₹150000 का न्यूनतम निवेश करना होगा और आप रोजाना इस बिजनेस से ₹2000 से लेकर ₹5000 के बीच की इनकम कर सकते हो। आप के जितने ज्यादा ग्राहक आपको उतनी ही ज्यादा इनकम होगी और इसमें आपको मार्जिन भी काफी अच्छा देखने को मिल जाएगा।
10. गैरेज का बिजनेस
अगर आपको टू व्हीलर या फिर फोर व्हीलर वाहन बनाना आता है तो आप शहर में गैराज आसानी से खोल सकते हो। शहरों में ज्यादातर वाहन चलती है और वाहन बिगड़ने के चांसेस दी काफी ज्यादा रहते है। आप बेहद कम लागत में आसानी से जहां पर वाहनों का आना-जाना ज्यादा लगा रहता है उस जगह पर गैराज खोल सकते हो।
यकीन नहीं मानोगे अगर आप किसी भी वाहन में थोड़ा सा भी काम करते हो तो आप आराम से ₹500 तक का चार्ज कर सकते हो और आप इस प्रकार से पूरे दिन भर में ₹2000 से लेकर ₹3000 के बीच की इनकम कर सकते हो और महीने में यही इनकम आपकी ₹50000 के ऊपर तक की जा सकती है। गेराज खोलने में महज ₹50000 या फिर थोड़ा सा ऊपर का निवेश को करना पड़ सकता हैं।
11. मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस
जब लोगों का मोबाइल फोन खराब हो जाता है तब ज्यादातर चेहरों पर ही जाकर मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर पर अपने मोबाइल को बनवाना पसंद करते है। अगर आपको मोबाइल फोन बनाना आता है तब आप मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर की दुकान कहीं पर भी खोल सकते हो। इस प्रकार के बिजनेस को शुरू करने में आपको महज ₹50000 से लेकर ₹100000 के बीच का निवेश करना होगा क्योंकि आपको अपने मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर में मोबाइल एसेसरी को भी रखना होगा ताकि आपकी दुकान अच्छे से चल सके। आप इस दुकान को खोल कर आराम से महीने के ₹15000 से लेकर ₹25000 के बीच की इनकम कर सकते हो।
12. फास्ट फूड कॉर्नर का बिज़नस खोलें
दोस्तों शहरों में फास्ट फूड कॉर्नर का बिजनेस खूब चलता है। अगर आपको अलग अलग तरीके के फास्ट फूड बनाना आता है तो आप कहीं पर भी फास्ट फूड कॉर्नर खोल सकते हो यकीन मानिए आजकल फास्ट फूड कॉर्नर खूब डिमांड में है।आप इस प्रकार के बिजनेस को मात्र ₹20000 से लेकर ₹50000 के न्यूनतम निवेश में शुरू कर सकते हो और रोजाना इस बिजनेस से ₹1500 से लेकर ₹2000 के ऊपर की इनकम आसानी से कर सकते हो। अगर आप शहर में कोई बिजनेस करना चाहते हो तो आप एक बार इस बिजनेस को जरूर ट्राई करें आपको मुनाफा देखने को मिलने वाला हैं।
13. जिम सेंटर का बिजनेस
आजकल के नव युवकों में बॉडी बनाने का काफी क्रेज है। अगर आप शहर में कोई भी बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो आज के हिसाब से आपको जिम सेंटर खोल देना चाहिए। जिम सेंटर की डिमांड अब धीरे-धीरे पहले के मुकाबले बढ़ती ही जा रही है। हर कोई जिम करना चाहता है परंतु कोई घर में महंगे महंगे जिम के इक्विपमेंट को तो नहीं ला सकता इसीलिए वे मंथली सब्सक्रिप्शन के आधार पर जिम सेंटर को ज्वाइन करते है और इतना ही नहीं जिम सेंटर में उन्हें बकायदा गाइडेंस भी मिलती है ताकि लोग अपनी बॉडी को बना सके।
अगर आप कुछ करना चाहते हो तो आप एक बार जिम सेंटर खोल कर देख लीजिए और इतना ही नहीं थोड़ा हेल्थ से संबंधित आपको जानकारी भी होनी चाहिए। आपको जिम सेंटर खोलने के लिए काफी जगह की आवश्यकता होगी और आप शहर में कोई ऐसी लोकेशन चुने जहां पर काफी ज्यादा स्पेस हो और आपके सारे जिम से संबंधित इक्विपमेंट वहां पर आसानी से सेटअप हो सके।
आप इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम ₹100000 से लेकर ₹300000 के बीच का निवेश कर सकते हो और प्रत्येक मेंबर से मंथली सब्सक्रिप्शन का ₹500 या फिर ₹1000 चार्ज कर सकते हो। हमने देखा है कि कई कई सारे जिम सेंटर में 100 से भी अधिक लोग ज्वाइंड होते है और आप इस प्रकार से महीने के 25000 से लेकर करीब ₹50000 के ऊपर की इनकम आसानी से कर सकते हो।
शहर में सबसे चलने वाला बिज़नस
1. Fast Food
वर्तमान समय में हर किसी व्यक्ति को पता है कि फास्ट फूड का बिजनेस बहुत ही तेजी से चल रहा है आजकल तो यूट्यूब पर ऐसे यूट्यूब चैनल बनाए गए हैं जिनका सिर्फ एक ही मोटिव है कि फास्ट फूड को प्रमोट करना। इसी चीज को देख कर के मैं फ़ास्ट फ़ूड शहर में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कहूंगा क्योंकि शहर में बहुत सारे ऐसे लोग होते है जो कि फास्ट फूड को ही पसंद करते है इसलिए फ़ास्ट फ़ूड का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसकी डिमांड कभी ख़तम नही होगी।
2. Saloon
सलून का काम खाली हेयर कटिंग का नहीं होता है बल्कि बहुत सारे काम भी होते हैं। अब अगर मैं आपको बताऊँ तो शहर में सबसे ज्यादा चलने वाला दूसरा बिजनेस सलून ही है। क्योंकि अभी के टाइम पर ज्यादा सुंदर दिखने के लिए सलून मैं जाना ही पड़ता है। इसलिए अगर आप शहर में सबसे ज्यादा चलने वाला दूसरा बिजनेस मुझसे कहेंगे तो मैं सलून ही कहूंगा। क्योंकि इसमें इतना पैसा है आप संभाल भी नहीं सकते हो।
शहर में बिजनेस करने के लाभ
चलिए अब हम आप सभी लोगों को शहर में बिजनेस करने के कुछ फायदे के बारे में भी जानकारी दे देते है और इसके लिए आप नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पूरा पढ़ें।
- अगर आप शहर में कोई भी बिजनेस करते हो तो आपको काफी मुनाफा हो सकता हैं।
- शहर में हर एक छोटे बड़े बिजनेस से आसानी से पैसे कमाया जा सकता हैं।
- जब कोई गांव में बिजनेस करता है उसे सबसे ज्यादा अपने ग्राहकों को उधारी देना होता है परंतु वही अगर आप शहर में कोई बिजनेस करते हो तो आपको आपके ग्राहक कैश देकर सामान लेकर जाते है और आपको गांव के मुकाबले शहर में बहुत ही कम उधारी देना होता हैं।
- शहरों में लोग जागरुक होते है और वे आपके बिजनेस को आसानी से समझ सकते है और आप से संभाल ले सकते है परंतु गांव में या फिर किसी छोटे शहर में लोग जल्दी किसी बिजनेस को समझ नहीं पाते है। इसीलिए शहर में कोई भी बिजनेस आसानी से चलाया जा सकता है और मुनाफा कमाया जा सकता हैं।
शहर में बिज़नस करने के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. बिज़नस क्या होता है?
बिजनेस हम उसको कहते है जिसमें हम अपनी सर्विस या प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमाते हैं।
शहर में बिज़नस करने के लिए कितने पैसे लगेंगे?
बिजनेस हम उसको कहते है जिसमें हम किसी व्यक्ति को अपनी सर्विस या प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाते हैं।
Q. शहर में बिज़नस करने के लिए रिक्वायरमेंट?
बिजनेस की रिक्वायरमेंट उस पर डिपेंड करता है जोकि आप बिजनेस कर करना चाह रहे होंगे जैसे कि मुझे सलून खोलना है: तो मुझे सबसे पहले एक Professional Barber और एक रूम की जरूरत पड़ती है और उसके साथ-साथ सलून में जितना भी सामान लगता है वह सारी चीजे होनी चाहिए तभी वह काम अच्छे से चल सकता है। इस तरह से आप भी अपने बिज़नस के हिसाब से उसकी रिक्वायरमेंट को पूरा कर सकते है।
Shahar Me Kaun Sa Business Kare Video
यह भी पढ़ें
निष्कर्ष
आज के इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से मैंने आप सभी लोगों को Shahar Me Kaun Sa Business Kare के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी प्रदान की है। हमें उम्मीद है कि लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप आसानी से शहर में अपना मन पसंदीदा बिजनेस शुरू करके कमाई करना प्रारंभ कर सकते हैं।