अगर मैं सरकारी मुलाजिम की बात करूं तो फिर हर कोई व्यक्ति भारत में सरकारी मुलाजिम बनना चाहता है। लेकिन ये सपना बहुत ही कम लोगों का पूरा होता है और अगर आप चाहते है कि मैं इस सपने को पूरा कैसे करूं तो उसके लिए आपको बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी होगी। क्योंकि बिना मेहनत किए आज तक कोई भी व्यक्ति किसी भी चीज में सफल नहीं हो पाया हैं।
इसलिए किसी भी चीज को पाने के लिए आपको बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी होगी और आज के इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूँ IAS Kaise Bane वह भी स्टेप बाय स्टेप। इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि आपको आईएएस ऑफिसर बनने से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो जाये।
IAS कौन होता है
IAS एक जिला का बहुत ज्यादा पावरफुल पद होता है। विभिन्न प्रकार के सरकारी पदों में भारतीय राजस्व सेवा के कैटेगरी में विभिन्न प्रकार के पद आते है जिन्हें जिला ऑफिसर या आईएएस ऑफिसर कहा जाता है। कई लोगो को लगता है कि IAS के पद पर केवल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट का पद होता है, मगर ऐसा नहीं है। आईएएस ऑफिसर के रुप में उपसचिव, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, निदेशक, मुख्य सचिव जैसे अलग-अलग पद आते हैं।
आईएएस ऑफिसर जिला का सबसे उच्च प्रशासनिक जिम्मेदारी संभालने वाला पद होता है। एक जिला में सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी प्रकार के नियम कानून और सेवाओं की सुविधा हर किसी को मिल सके इसके लिए मुख्य प्रशासनिक ऑफिसर के रूप में आईएएस को नियुक्त किया जाता हैं।
IAS का फुल फॉर्म क्या होता है
IAS कैसे बने
आईएएस ऑफिसर बनने के लिए आपको यूपीएससी में CSE का एग्जाम पास करना होता है यदि आप इस एग्जाम को पास करते हैं तो फिर आप आईएएस ऑफिसर बन जाते है परंतु इस पूरे प्रोसेस को अच्छे से समझने के लिए आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।
1. 12वीं जमात किसी भी सब्जेक्ट से पास करें
आईएएस ऑफिसर बनने के लिए आपको 10वीं जमात अच्छे मार्क्स के साथ पास करना होगा। पास करने के बाद आपको 11वीं और 12वीं जमात भी किसी भी सब्जेक्ट से पास करना होगा और इसके अलावा आपको अच्छे मार्क्स 11वीं और 12वीं में होने चाहिए ताकि आपको बड़ी ही आसानी से किसी भी कॉलेज में दाखिला मिल सके।
2. अपनी ग्रेजुएशन किसी भी कोर्स से पूरी करें
जब आप 12वीं पास करेंगे तो फिर आपको किसी भी Recognized कॉलेज में अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करनी होगी ताकि आप UPSC के लिए एग्जाम दे सके। लेकिन हर किसी के मन में एक सवाल जरूर होता है कि वह किस कोर्स में अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करें? तो इसका आसान सा जवाब है आप किसी भी कोर्स मैं अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी कर सकते हैं।
3. अब आप यूपीएससी के लिए आवेदन करें
आईएएस ऑफिसर का फॉर्म आवेदन करने के लिए आपको यूपीएससी डॉट कॉम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको एक नोटिफिकेशन नजर आएगा जिसमें आप आईएएस के लिए आवेदन कर पाएंगे। आईएएस का आवेदन करते समय आपको वही जानकारी भरनी होगी जोकि वहां पर शो हो रहा हो और इस आवेदन को आप बड़ी ही आसानी के साथ खुद ही भर सकते हो अगर आपके पास कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन हो इसके अलावा आपके पास एक प्रिंटर भी होना बेहद जरूरी है ताकि आवेदन करते समय आप अपने दस्तावेजों को स्कैन करके इस वेबसाइट में अपलोड कर सकते हैं।
4. यूपीएससी में प्रीलिम्स एग्जाम को पास करें
आईएएस के फॉर्म को आवेदन करने के बाद आपको प्रीलिम्स एग्जाम को देना होता है और इस एग्जाम में आपको जनरल स्टडीज के बारे में सवाल आते है। इसके अलावा हम आपको बता दें कि प्रीलिम्स एग्जाम मल्टीपल चॉइस (MCQs) के होते हैं और इसमें आपको दो पेपर देने होते है और एक पेपर 200 अंकों का रहता है और दोनों पेपर्स 400 अंकों का होता है। यदि आप इस एग्जाम में पास होते हैं तो ही आप अगले एग्जाम को दे सकेंगे।
5. अब मेन्स एग्जाम को भी आप पास करें
अगर मैं अब बात करूं मुख्य परीक्षा की तो फिर आपको इस एग्जाम में 9 पेपर्स का एग्जाम देना होता है और इस एग्जाम को देने के लिए आपको अच्छे से तैयारी करनी होगी। क्योंकि बहुत सारे उम्मीदवार पहली एग्जाम को तो पास कर लेते है लेकिन मुख्य परीक्षा में वह फ़ैल होते है। इसलिए इस एग्जाम को देने से पहले आप इस एग्जाम की तैयारी जरूर करें और जब आप इस एग्जाम को भी पास करते है तो फिर आपको Interview देना होता हैं।
6. अब आपको इंटरव्यू भी पास करना होगा
मुख्य परीक्षा को पास करने के बाद आपको Interview की तैयारी करनी होती है और इस Interview में आपको General Knowledge, Current Affairs के बारे में पुछा जाता है। यदि आप इस एग्जाम को भी पास होते है तो फिर आपको LSBNAA के training के लिए भेज दिया जाता हैं।
7. अंत में LBSNAA में IAS की ट्रेनिंग पूरी करें
आईएएस ऑफिसर बनने के लिए बताए गए ऊपर सभी स्टेप्स को पूरा कर लेने के बाद अंतिम में पारी आती है लबसना में ट्रेनिंग करने की। जब तक आपका यह स्टेप पूरा नहीं होगा तब तक आप पूरी तरीके से आईएस पद पर कार्य नहीं कर सकते हैं।
आपको लगभग 6 महीने से लेकर 8 महीने के बीच के ट्रेनिंग लबसना में दी जाएगी और यहां पर एक सफल आई ए एस ऑफिसर को पूरा परीक्षण प्रदान किया जाता है ताकि वे अपनी जिम्मेदारियों को भलीभांति से निभाने में सक्षम बन सके। ट्रेनिंग को पूरा कर लेने के पश्चात एक आईएएस ऑफिसर पुरे तरीके से अपने पद पर कार्य करने के लिए तैयार हो जाता है और उसकी पोस्टिंग कर दी जाती है अब आपको जहां पर भी पोस्ट प्रदान की जाती है वहां पर आपको अपनी ड्यूटी करना शुरू कर देना हैं।
IAS की ट्रेनिंग कैसे होती है
एक आईएएस अधिकारी को लबासना में अपनी ट्रेनिंग की शुरुआत फाउंडेशन कोर्स के माध्यम से करना होता है और फिर अधिकारी को 1 साल की प्रोफेशनल ट्रेनिंग एवं करीब 3 से 6 महीने की फील्ड ट्रेनिंग भी प्रदान की जाती है। कुल मिलाकर के एक आईएएस अधिकारी को तीन प्रकार की ट्रेनिंग से होकर गुजरना होता है।
आईएएस अधिकारी की फाउंडेशन ट्रेनिंग: आईएएस अधिकारी समेत आईएफएस और आईपीएस अधिकारियों को एक साथ यूपीएससी के एग्जाम को क्लियर कर लेने के बाद 3 महीने का फाउंडेशन ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। इस कोर्स में सभी को बेसिक एडमिनिस्ट्रेटिव स्किल के साथ मेंटल और फिजिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है।
आईएएस अधिकारी की प्रोफेशनल ट्रेनिंग: फाउंडेशन कोर्स की ट्रेनिंग कंप्लीट हो जाने के बाद सभी अधिकारियों को 1 साल के लिए प्रोफेशनल ट्रेनिंग के लिए अकादमी में भेजा जाता है। इसमें एडमिस्ट्रेशन और गवर्नेंस के हर सेक्टर पर मॉड्यूल होते हैं। इस दौरान इन्हें एग्रीकल्चर, इंडस्ट्री, रूरल डेवलपमेंट, एजुकेशन, हेल्थ, एनर्जी, पंचायती राज, महिला एवं बाल विकास जैसे सभी सेक्टर्स पर देश के जाने-माने एक्सपर्ट और सीनियर ब्यूरोक्रेट जानकारी देते हैं। प्रोफेशनल ट्रेनिंग के दौरान जहां पर भी आईएएस अधिकारी को पोस्ट किया जाना है, उस जगह की लोकल भाषा भी उन्हें काफी अच्छे से दिखाई जाती है।
आईएएस अधिकारी की फील्ड ट्रेनिंग: फाउंडेशन और प्रोफेशनल ट्रेनिंग खत्म होने के बाद आईएएस अधिकारी को फील्ड ट्रेनिंग देना होता है। आईएएस अधिकारी को इसके लिए किसी एक जिले में असिस्टेंट कलेक्टर और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के रूप में फील्ड ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। इस ट्रेनिंग को 1 साल के लिए जिला कलेक्टर के साथ मिलकर पूरा करना होता है। फील्ड ट्रेनिंग के दौरान अधिकारी को लोगों की समस्याएं सुनना और उन्हें सुलझाना, फील्ड इंस्पेक्शन, राज्य के कानूनों, लैंड मैनेजमेंट जैसे कार्यों में महारत हासिल करने का मौका मिलता है, ताकि वह अपने काम में निपुण बन सके। जैसे ही आईएएस अधिकारी अपनी फील्ड ट्रेनिंग कंप्लीट कर लेता है फिर उसे जवाहरलाल विश्वविद्यालय (जेएनयू) की तरफ से पब्लिक मैनेजमेंट में मास्टर्स की डिग्री दी जाती है। इस प्रकार से एक आईएएस अधिकारी की ट्रेनिंग कंप्लीट होती है।
UPSC क्या है
UPSC का full form संघ लोक सेवा आयोग या Union Public Service Commission है। UPSC अखिल भारतीय सेवाओं, केंद्रीय सेवाओं और संवर्गों के साथ-साथ भारतीय संघ के सशस्त्र बलों के लिए भर्ती प्रक्रिया को आयोजित करने का काम करता है।
यदि आपको अखिल भारतीय सेवाओं से लेकर के भारतीय संघ के सशस्त्र बलों की भर्ती से संबंधित किसी भी पद पर काम करना है तो सबसे पहले आपको यूपीएससी के अंतर्गत अपना आवेदन देना होगा और इसके अंतर्गत होने वाली परीक्षाओं को क्लियर करना होगा तभी आप किसी भी उच्च पद पर नौकरी पाने के लिए योग्य माने जाएंगे।
IAS के लिए यूपीएससी में अप्लाई कैसे करे
अगर आपको आईएएस ऑफिसर बनना है तो आपको यूपीएससी के अंतर्गत अपना सबसे पहले आवेदन देना होगा और आवेदन फॉर्म भरना होगा इसके लिए आपको हमने कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट बताएं हैं आप इन पॉइंट को ध्यान से पढ़ें।
- सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब यहां पर “What’s New” के सेक्शन के ऊपर क्लिक कर दें।
- यदि कोई रिक्वायरमेंट होगी तो आपको यहां पर उसका लिंक मिलेगा।
- प्राप्त लिंक के ऊपर आप क्लिक कर दीजिए।
- यहां पर यूपीएससी के लिए आवेदन करें ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।
- अब आवेदन फॉर्म को ध्यान से पढ़ें एवं पूछी जा रही जानकारी को भरें।
- मांगे जा रहे सभी प्रकार के जरूरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
- अब आवेदन फॉर्म के शुल्क का भुगतान कंप्लीट करें।
- अंतिम में अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।
IAS बनने के लिए यूपीएससी में एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
IAS बनने के लिए राष्ट्रीयता
IAS बनने के लिए योग्यता
IAS बनने के लिए आयु
आईएएस ऑफिसर की आयु जानने के लिए आप नीचे दिए गए टेबल को ध्यान से पढ़ें।
General Category | General Category के उम्मीदवारों की आयु 21 – 32 वर्ष तक होनी चाहिए। |
OBC Category | OBC Category के उम्मीदवारों की आयु 21 – 35 वर्ष तक होनी चाहिए। |
Sc/St Category | Sc/St Category के उम्मीदवारों की आयु 21 – 37 वर्ष तक होनी चाहिए। |
Handicap | Handicap (विकलांग) जनरल के उम्मीदवारों की आयु 21 – 42 वर्ष तक होनी चाहिए। |
IAS एग्जाम के प्रयासों की संख्या कितनी है
General Category | General Category के उम्मीदवारों 6 Attempts दे सकते है 32 वर्ष तक। |
OBC Category | OBC Category के उम्मीदवारों 9 Attempts दे सकते है 35 वर्ष तक। |
Sc/St Category | Sc/St Category के उम्मीदवारों Unlimited Attempts दे सकते है 37 वर्ष तक। |
Handicap | NA |
IAS बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए
हम आपको बता देता चाहते हैं कि बाकी सरकारी नौकरियों की तरह आईएएस ऑफिसर या यूपीएससी की सीएसई परीक्षा में आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार की शारीरिक दक्षता नहीं रखी गई है। इसलिए एक आईएएस ऑफिसर बनने के लिए हाई का कोई प्रावधान नहीं है। इस नौकरी में आप की ऊंचाई चाहे कुछ भी रही हो आप इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
IAS बनने के यूपीएससी का सिलेबस
1. Preliminary Exam
Paper 1 | 200 Marks |
---|---|
(General Studies) | History of India and Indian national movement Current events of national and international importance Indian polity and governance Indian and world geography Economic and social development General issues on environmental ecology, biodiversity, and climate change General science |
Paper 2 | 200 Marks |
---|---|
(General Studies) | Basic numeracy (class-X level) Data interpretation (class-X level) Decision-making and problem-solving General mental ability Comprehension Interpersonal skills including communication skills Logical reasoning and analytical ability |
2. Mains Exam
जितने विद्यार्थी प्रिलिम्स की परीक्षा में पास हो जाते है वो सारे मेंस की परीक्षा में बैठ सकते है। यह एक लिखित परीक्षा होती है जिसमें प्रश्न का उत्तर अपने शब्दों में लिख कर देना होता है। यह परीक्षा चार अलग-अलग विषयों में विभाजित होती हैं।
Subject | 300 Marks |
---|---|
English | Short essays Precis writing Usage and vocabulary Comprehension of given passages |
Any One Indian Language | Translation from English to that Indian language and vice-versa Comprehension of given passages Short essays Precis writing Usage and vocabulary |
Subject | 250 Marks |
---|---|
Easy Writing | Essay Writing on any Topic |
General Knowledge | Questions on Indian heritage and culture, history, and geography of the world and society. |
3. Interview
आईएएस के इंटरव्यू में General Knowledge, Current Affairs, आदि जैसे सवाल होते है और साथ ही साथ आपके Personality को भी देखा जाता है।
महत्वपूर्ण लेख: आईएएस का लेटेस्ट सिलेबस ऑफ यूपीएससी के ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करके देख सकते हैं।
IAS बनने के लिए यूपीएससी में एग्जाम पैटर्न
दोस्तों जैसे की आपको पता ही है UPSC आईएएस का एग्जाम लेती है और उपस्क में आईएएस का पैटर्न इस प्रकार है।
- प्रीलिम्स एग्जाम
- मैन्स एग्जाम
- इंटरव्यू
1. प्रीलिम्स एग्जाम
2. मैन्स एग्जाम
मैंस की परीक्षा में केवल वो विद्यार्थी उपस्थित हो सकते हैं जिन्होंने प्रिलिम्स की परीक्षा को पास कर लिया है। यह परीक्षा लिखित रूप से ली जाती है जिसमें अलग-अलग सामाजिक इतिहास और इंटरनेशनल पॉलिटिक्स से प्रश्न पूछे जाते है, जिनका उत्तर आपको अपने शब्दों में लिखना होता हैं।
Paper Type | Summative Type (Written) |
Timing | 3 Hours Each Paper |
Full Marks | Paper 3 – 300 Marks Paper 4 – 300 Marks Paper 5 – 250 Marks Paper 6 – 250 Marks |
3. इंटरव्यू
जितने बच्चे प्रीलिम्स और मेंस की परीक्षा पास करते है वह सभी साक्षात्कार या इंटरव्यू के लिए चयनित होते है। Interview एक ऐसी परीक्षा होती है जिसमें IAS Board के सामने बैठकर आपको अलग-अलग तरह के सवाल का उत्तर देना होता है जिसमें ज्यादातर सवाल आपके जीवन और आपके पसंद नापसंद से जुड़े होते है। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य आपके व्यक्तित्व को समझना होता है अगर आप अपने बारे में अच्छे से जानते है और आप एक अच्छे व्यक्तित्व वाले इंसान है तो आप इस परीक्षा को बड़ी आसानी से पास कर लेंगे।
IAS ऑफिसर की तैयारी कैसे करें
यदि आपको आईएएस की तैयारी करनी है, तो आपको कुछ बातों पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा जो कि नीचे हमने पॉइंट के माध्यम से आपको अच्छे से समझाया है।
- आईएएस के सिलेबस से संबंधित सही बुक का चुनाव करें।
- अपने सिलेबस से संबंधित शॉर्ट नोट बनाएं और उसे रिवाइज करते रहें।
- आईएएस अधिकारी से संबंधित सबसे पहले सभी जरूरी जानकारी को समझे।
- यूपीएससी के एग्जाम पैटर्न को समझें और साथ खुद भी एग्जाम के लिए अपने आपको तैयार करें।
- जनरल नॉलेज और करंट अफेयर पर अपनी पकड़ बनाने की कोशिश करें।
- अपने सबसे कमजोर सब्जेक्ट को सबसे पहले स्ट्रांग बनाने की कोशिश करें।
- आपको मॉक टेस्ट के लिए प्रैक्टिस करते रहना है, ताकि इससे संबंधित आपको समस्या ना हो।
- पढ़ाई करने से संबंधित अपना एक निर्धारित शेड्यूल बनाएं और उसे फॉलो करें।
- अपने अंदर कॉन्फिडेंस बनाए रखें।
IAS की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स
अगर अप लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा का हिस्सा होना चाहते है या फिर UPSC की CET परीक्षा को पास करके आईएएस ऑफिसर बनाना चाहते है तो इसके लिए कौन सी किताब आपके लिए बेहतरीन हो सकती है इसकी सूची नीचे प्रस्तुत की गई है।
1. India’s Struggle for Independence
यह एक भारतीय इतिहास की किताब है, इसके लेखक विपिन चंद्रा है। जो मुख्य रूप से मेंस की परीक्षा के लिए पढ़ा जाता है, मगर इसके कुछ सवाल प्रीलिम्स की परीक्षा में भी पूछे जाते है। इस किताब में आपको भारतीय आजादी की पूरी कहानी बताई जाएगी जिसमें सभी प्रकार के आंदोलन के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया है।
2. Indian Polity
यह भी एक UPSC की तैयारी करने वाले उम्मीदवार के लिए बेहतरीन किताब है, जिसके लेखक M. Laxmikanth, है। इस किताब में भारतीय राजनीति के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है मुख्य रूप से मेंस की परीक्षा के लिए पढ़ा जाता है।
3. Indian Economy
भारत के कुछ प्रसिद्ध अर्थशास्त्री में से एक लेखक रमेश सिंह ने इस किताब को लिखा है। यह लोक सेवा आयोग की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक बेहतरीन किताब है जिसमें भारतीय अर्थशास्त्र के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है।
4. Geography of India
माजिद हुसैन के द्वारा लिखी हुई यह किताब लोक सेवा आयोग की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक बेहतरीन किताब है जो भारतीय भूगोल को सरल शब्दों में बेहतरीन तरीके से समझाने का कार्य करती है। यह काफी सस्ती किताब है जिसे आप बड़ी आसानी से समझ सकते है और भारतीय भूगोल के बारे में जान सकते है।
5. 28 Years UPSC IAS/ IPS Prelims (CSAT) Topic-wise Solved Papers
यह एक बहुत ही बेहतरीन किताब है जिसमें पिछले 28 साल से पूछे गए सभी प्रकार के सवाल और उनके उत्तर दिए गए हैं इसे पढ़कर आती है समझ पाएंगे की परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं और किस तरह से आपको जवाब लिखना होता है।
IAS बनने पर सरकार कौन सा पद देती है
लोगों को ऐसा लगता है कि आईएएस बनने पर सरकार उन्हें केवल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट डीएम का पद देती है मगर ऐसा नहीं है। हम आपको बताना चाहते है कि आईएएस एक नौकरी की कैटेगरी है जिसमें अलग-अलग सरकारी नौकरी का पद आता है। अगर आप यूपीएससी की परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त करते है तो आपको IAS कैटेगरी का पद दिया जाता है, जिसमे – डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, सचिव, उप सचिव, मुख्य सचिव, या निदेशक जैसे विभिन्न प्रकार के पद दिए जाते हैं।
IAS कैटेगरी में जितने भी पद होते हैं वह एक जिला का सबसे पावरफुल पद होता है उस पर विराजमान व्यक्ति अलग अलग विभाग के सर्वोच्च अधिकारियों का निरीक्षण करने का कार्य करते है। राज्य सरकार के कार्य प्रणाली को देखने के लिए सचिव जैसे मुख्य पद पर आईएएस के द्वारा विराजमान हुआ जाता हैं।
IAS बनने के बाद क्या कार्य होता है
- केंद्र या राज्य सरकार की योजनाओं को लांच करने से पहले उसे रिव्यू करने का काम।
- सरकारी और गैर सरकारी भूमि के ऊपर नजर रखना और उसे योग्य बनाने का काम।
- अपने कार्य क्षेत्र में शांति बनाकर रखने का कार्य आईएएस ऑफिसर करता है।
- जिले के मुखिया के रूप में आईएएस ऑफिसर को कार्य करना होता है।
- सभी जूनियर ऑफिसर के ऊपर नजर रखना और गलत काम करने पर उन्हें निलंबित करने का कार्य।
- एक जिला को काबू करने के लिए धारा 144 और फायरिंग जैसे हुक्म आईएएस दे सकता है।
IAS ऑफिसर की कितनी सैलरी होती है
एक आईएएस अधिकारी की सैलरी के बारे में लगभग सभी लोगों को जानने की जिज्ञासा होती है और अगर आप खुद इसकी तैयारी कर रहे हैं, तो आपको तो सबसे पहले इसे जान लेना चाहिए। चलिए मैं आपको अब टेबल के माध्यम से इसके बारे में जानकारी को दे देता हूं और आप नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
सातवें वेतन आयोग के आधार पर
Grade | Pay Scale | Grade Pay | Years of Service Required | Post |
---|---|---|---|---|
Junior Scale | 50,000-1,50,000 | 16500 | NA | Sub-Divisional Magistrate (SDM), or Sub Collector (After 2 yrs probation) |
Senior Time Scale | 50,000-1,50,000 | 20000 | 5 YRS | District Magistrate (DM) or Collector or a Joint Secretary of a Government Ministry |
Junior Administrative Grade | 50,000-1,50,000 | 23000 | 9 YRS | Principal Secretary or the Head of Various Government Departments |
Selection Grade | 1,00,000-2,00,000 | 26000 | 12 TO 15 YRS | Secretary to a Ministry |
Super Time Scale | 1,00,000-2,00,000 | 30000 | 17 TO 20 YRS | Principal Secretary of a Very Important Department of the Government |
Above Super Time Scale | 1,00,000-2,00,000 | 30000 | Varies | Varies |
Apex Scale | 2,25,000 (fixed) | NA | Varies | Chief Secretary of States, Union Secretaries in charge of various ministries of Government of India |
Cabinet Secretary Grade | 2,25,000 (fixed) | NA | Varies | Cabinet Secretary of India |
IAS ऑफिसर को मिलने वाली अन्य सुविधाएं
अगर आप आईएएस की नौकरी करना चाहते है तो इसके लिए आपको कौन सी सुविधा सरकार की तरफ से मिलेगी उसके बारे में जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है।
- आईएएस ऑफिसर बनने पर आपको सरकार की तरफ से बड़ा सा बंगला मिलता है, जो कम से कम पांच कमरों वाला होता है।
- सरकार की तरफ से आपको एक कुक दिया जाता है जो आपके घर में खाना बनाएगा।
- सरकार की तरफ से आपको एक माली दिया जाता है जो भगवानी करने और घर के बाहर एक काम जैसे कुछ सामान लाने का काम करता है।
- आपको कहीं बाहर जाने के लिए सरकार की तरफ से गाड़ी दी जाती है।
- आप की सुरक्षा के लिए 4 बॉडीगार्ड और घर की सुरक्षा के लिए 2 सिपाही दिए जाते है।
- सरकार की तरफ से आपको मुफ्त फोन और मुफ्त देश में कहीं भी घूमने की सुविधा दी जाती है।
IAS के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. 12वी के बाद आईएएस ऑफिसर कैसे बने?
12वी के बाद आप आईएएस ऑफिसर नहीं बन सकते है। आईएएस ऑफिसर बनने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना बहुत ही जरूरी है।
आईएएस ऑफिसर कैसे बने विडियो
निष्कर्ष
दोस्तों हमने अपने इस लेख में IAS Kaise Bane के बारे में कंपलीट स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्रदान की हुई है। अगर आपको भी आईएएस ऑफिसर बनना है और आपके लिए यह लेख जरा सा भी महत्वपूर्ण साबित हुआ हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने सभी सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
यदि आपके मन में आईएएस ऑफिसर बनने से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल या फिर आप इस विषय पर किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते हो तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल जरूर करें हम आपको बेस्ट रिप्लाई शीघ्र से शीघ्र देने का प्रयास जरूर करेंगे।