अगर मैं सरकारी मुलाजिम की बात करूं तो फिर हर कोई व्यक्ति भारत में सरकारी मुलाजिम बनना चाहता है। लेकिन ये सपना बहुत ही कम लोगों का पूरा होता है और अगर आप चाहते है कि मैं इस सपने को पूरा कैसे करूं तो उसके लिए आपको बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी होगी। क्योंकि बिना मेहनत किए आज तक कोई भी व्यक्ति किसी भी चीज में सफल नहीं हो पाया हैं।
इसलिए किसी भी चीज को पाने के लिए आपको बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी होगी और आज के इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूँ IAS Kaise Bane वह भी स्टेप बाय स्टेप। इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि आपको IAS अधिकारी बनने से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो जाये।
IAS अधिकारी कौन होता है
IAS एक जिला का बहुत ज्यादा पावरफुल पद होता है। विभिन्न प्रकार के सरकारी पदों में भारतीय राजस्व सेवा के कैटेगरी में विभिन्न प्रकार के पद आते है जिन्हें जिला अधिकारी या आईएएस अधिकारी कहा जाता है। कई लोगो को लगता है कि IAS के पद पर केवल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट का पद होता है, मगर ऐसा नहीं है। IAS अधिकारी के रुप में उपसचिव, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, निदेशक, मुख्य सचिव जैसे अलग-अलग पद आते हैं।

आईएएस अधिकारी जिला का सबसे उच्च प्रशासनिक जिम्मेदारी संभालने वाला पद होता है। एक जिला में सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी प्रकार के नियम कानून और सेवाओं की सुविधा हर किसी को मिल सके इसके लिए मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के रूप में आईएएस को नियुक्त किया जाता हैं।
IAS फुल फॉर्म इन हिंदी
IAS का फुल फॉर्म Indian administrative service होता है और हिंदी में IAS को भारतीय प्रशासनिक सेवा कहते हैं।
IAS कैसे बने
आईएएस अधिकारी बनने के लिए आपको मेरे दिए हुए 5 स्टेप्स को फॉलो करना होगा ताकि आपको स्टेप बाय स्टेप आईएएस अधिकारी कैसे बनते है के बारे में पूरी जानकारी मिल सके।
1. 12वीं जमात किसी भी सब्जेक्ट से पास करें
आईएएस अधिकारी बनने के लिए आपको 10वीं जमात अच्छे मार्क्स के साथ पास करना होगा। पास करने के बाद आपको 11वीं और 12वीं जमात भी किसी भी सब्जेक्ट से पास करना होगा और इसके अलावा आपको अच्छे मार्क्स 11वीं और 12वीं में होने चाहिए ताकि आपको बड़ी ही आसानी से किसी भी कॉलेज में दाखिला मिल सके।
2. अपनी ग्रेजुएशन किसी भी कोर्स से पूरी करें
जब आप 12वीं पास करेंगे तो फिर आपको किसी भी Recognized कॉलेज में अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करनी होगी ताकि आप UPSC के लिए एग्जाम दे सके। लेकिन हर किसी के मन में एक सवाल जरूर होता है कि वह किस कोर्स में अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करें? तो इसका आसान सा जवाब है आप किसी भी कोर्स मैं अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी कर सकते हैं।
3. अब आप UPSC में आईएएस के लिए अप्लाई करें
UPSC में IAS के एग्जाम के लिए अप्लाई करने से पहले मैं आपको UPSC के बारे में थोड़ी सी जानकारी बता देना चाहता हूँ। UPSC यानी Union Public Service Commission को कहते है और UPSC के द्वारा ही IPS, IAS, IFS जैसे बड़े-बड़े exams को लिया जाता है। अगर आप भी UPSC में आईएएस का आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए मैंने निचे स्टेप बी स्टेप गाइड किया है।
4. UPSC में प्रीलिमिनरी एग्जाम को क्लियर करें
अगर मैं प्रारंभिक एग्जाम की बात करूं तो फिर आपको इस एग्जाम में 200 – 200 मार्क्स के दो पेपर्स आते है और ये दोनों पेपर्स multiple टाइप सवालों के होते है। यदि आप इस एग्जाम को पास करते है तो फिर आपको मुख्य परीक्षा की तैयारी करनी होती हैं।
5. अब मेन्स एग्जाम को भी क्लियर करें
अगर मैं अब बात करूं मुख्य परीक्षा की तो फिर आपको इस एग्जाम में 9 पेपर्स का एग्जाम देना होता है और इस एग्जाम को देने के लिए आपको अच्छे से तैयारी करनी होगी। क्योंकि बहुत सारे उम्मीदवार पहली एग्जाम को तो पास कर लेते है लेकिन मुख्य परीक्षा में वह फ़ैल होते है। इसलिए इस एग्जाम को देने से पहले आप इस एग्जाम की तैयारी जरूर करें और जब आप इस एग्जाम को भी पास करते है तो फिर आपको Interview देना होता हैं।
6. अब आपको इंटरव्यू भी क्लियर करना होगा
मुख्य परीक्षा को पास करने के बाद आपको Interview की तैयारी करनी होती है और इस Interview में आपको General Knowledge, Current Affairs के बारे में पुछा जाता है। यदि आप इस एग्जाम को भी पास होते है तो फिर आपको LSBNAA के training के लिए भेज दिया जाता हैं।
7. अंत में LBSNAA में आईएएस की ट्रेनिंग करें
जब आप LSBNAA में IAS की ट्रेनिंग पूरी करेंगे तो फिर आपको किसी भी जगह पोस्टिंग की जाएगी और जहाँ पर आपकी पोस्टिंग की जाएगी वहां पर आप IAS की पद पर यानी IAS अधिकारी होंगे।
यह भी पढ़ें
IAS बनने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
अगर आप एक आईएएस अधिकारी के रूप में कार्य करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पास करनी होगी और उसके बारे में जानकारी नीचे सूचीबद्ध तरीके से दी गई हैं।
IAS बनने के लिए राष्ट्रीयता
अगर आप एक आईएएस अधिकारी के रूप में कार्य करना चाहते है तो आवेदन करने वाले आवेदक को पूर्ण रूप से भारतीय नागरिक होना होगा। भारत में ऐसे विभिन्न प्रकार के सरकारी नौकरी हैं जहां पर तिब्बत और नेपाल से आए लोगों के लिए भी रिक्त स्थान रखा जाता है मगर आईएएस अधिकारी के रूप में कार्य करने के लिए आप को पूर्ण रूप से भारतीय नागरिक होना होगा।
IAS बनने के लिए योग्यता
IAS अधिकारी बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन की डिग्री किसी भी स्ट्रीम से पास करना होगा उसके बाद ही आप UPSC में IAS के लिए आवेदन कर सकते हैं।
IAS बनने के लिए आयु
IAS के रूप मे कार्य करने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 42 वर्ष रखी गई है मगर अलग-अलग वर्गों के लिए अलग-अलग अधिकतम उम्र सीमा हैं।
- जनरल वर्ग के लोगों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 32 वर्ष।
- ओबीसी वर्ग के लोगों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष।
- एससी और एसटी वर्ग के लोगों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष।
- विकलांग जनरल वर्ग के लोगों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 42 वर्ष।
IAS बनने के लिए हाइट
हम आपको बता देता चाहते हैं कि बाकी सरकारी नौकरियों की तरह आईएएस अधिकारी या यूपीएससी की सीएसई परीक्षा में आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार की शारीरिक दक्षता नहीं रखी गई है। इसलिए एक आईएएस अधिकारी बनने के लिए हाई का कोई प्रावधान नहीं है। इस नौकरी में आप की ऊंचाई चाहे कुछ भी रही हो आप इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
IAS की तैयारी कैसे करें
सरकार के द्वारा दी जाने वाली कुछ सबसे प्रमुख और पावरफुल नौकरियों में से एक है। अगर आप इस नौकरी को पाना चाहते हैं तो आप की तैयारी कुछ खास तरीके से होनी चाहिए जिसकी जानकारी नीचे सूचीबद्ध रूप से बताई गई हैं।
सबसे पहले एग्जाम और सिलेबस की पूरी जानकारी लीजिए: आपको सबसे पहले समझना होगा कि यह एक कंपटीशन की परीक्षा है। इस परीक्षा के बारे में जानकारी एकत्रित करना बहुत आवश्यक है। यूपीएससी की परीक्षा में सबसे पहले Prelims उसके बाद Mains आता है। पहली परीक्षा में केवल वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं और उसे पास करने वाले विद्यार्थी ही मेंस की परीक्षा में बैठ सकते है। इसके अलावा प्रिलिम में किन विषयों से सवाल पूछे जाते हैं और मेंस में किस विषय से सवाल पूछे जाते हैं इसकी जानकारी भी एकत्रित करें।
पिछले साल के क्वेश्चन पेपर को रोजाना सॉल्व करे: पिछले साल के क्वेश्चन पेपर को लगातार बनाने से आप यह समझ पाएंगे कि किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं और सवाल में किस तरह का पैटर्न है। किसी भी कंपटीशन परीक्षा को पास करने के लिए यह आवश्यक है कि आप क्वेश्चन के पैटर्न को समझे। इसलिए अगर आप आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं और यूपीएससी सीएसई की परीक्षा पास करना चाहते हैं तो पहले चरण प्रिलिम्स से जुड़े क्वेश्चन पेपर को डाउनलोड करें और रोजाना उसे सॉल्व करने का प्रयास करें।
रोजाना मॉक टेस्ट दे: एप्लीकेशन और वेबसाइट पर मॉक टेस्ट की सुविधा मुहैया करवाई जाती है इस तरह की टेस्ट आपको परीक्षा महसूस करवाती है। जिस तरह किसी परीक्षा में समय का दबाव दिया जाता है उसी प्रकार आपको मॉक टेस्ट में समय का दबाव दिया जाता है और बिल्कुल परीक्षा की तरह प्रश्न पूछे जाते हैं बार-बार मॉक टेस्ट देने से आप बार-बार उस परीक्षा को अनुभव कर पाएंगे जिससे परीक्षा के वक्त आपकी परेशानी कम होगी और स्थिरता के साथ स्पीड बनी रहेगी।
अलग-अलग विषय के कांसेप्ट को समझने की कोशिश करें: प्रिल्मस की परीक्षा वैकल्पिक प्रश्न होती है मगर मैंस की परीक्षा लिखित परीक्षा होती है। जहां आपके कॉन्सेप्ट की जानकारी देखी जाती है इसलिए रणनीति बनाते हुए अलग-अलग तरह के कांसेप्ट को कागज पर लिखकर याद करें। यह पता लगाएं कि आपका कांसेप्ट किन-किन चीजों से जुड़ा हुआ है और हर एक इतिहास और भूगोल की घटना को दूसरे घटना के साथ जोड़ते हुए समझने की कोशिश करें।
रोजाना न्यूज़पेपर पढ़ें: यूपीएससी की परीक्षा में करंट अफेयर्स और सरकार के विभिन्न प्रकार के फैसले और योजनाओं से जुड़े प्रश्न भी पूछे जाते है। इसलिए सबसे जरूरी है कि आप अगर यूपीएससी की तैयारी करना चाहते है तो रोज सुबह उठकर न्यूज़पेपर पढ़ने की आदत डालें। आप अगर रोज न्यूज़पेपर पड़ेंगे तो सरकार के फैसले और करंट अफेयर्स अच्छे तरीके से समझ पाएंगे।
IAS की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स
अगर आप एक आईएएस अधिकारी के रूप में कार्य करना चाहते हैं तो कुछ महत्वपूर्ण किताबों की सूची नीचे दी गई है जहां से इस परीक्षा के लिए पूर्ण तरीके से तैयारी कर सकते हैं।
1. इतिहास NCERT
वैसे तो एनसीईआरटी की इतिहास पुस्तक तैयारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है इसलिए आपको कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक की सभी एनसीईआरटी इतिहास किताब पढ़नी चाहिए।
2. Toppers Notes
बहुत सारे टॉपर अपने नोट्स को अच्छे से तैयार करके किताब का रूप देने की स्वीकृति देते है। जिस वजह से आपको टॉपर्स की नोटस बाजार में बहुत ही सस्ती कीमत में मिल जाएगी आपको यूपीएससी की तैयारी के लिए टॉपर्स के नोट्स पर भी एक बार नजर देना चाहिए कि आखिर उन्होंने किस तरह से किस चीज की पढ़ाई की।
3. UPSC Prelims Unsolved
कुछ प्रिलिम्स के सवाल Unsolved किताब में रहते है आपको इस तरह की पुस्तक खरीदकर प्रिल्म के विभिन्न प्रश्नों का उत्तर देना चाहिए। ऐसा करने से आप अच्छे तरीके से तैयारी कर पाएंगे और यूपीएससी की परीक्षा पास करने की तैयारी ज्यादा बेहतर तरीके से हो पाएगी।
4. NCERT की सारी पुस्तकें
एनसीईआरटी की पुस्तक पूरे भारत में एक जैसी चलती है इस वजह से एनसीईआरटी की पुस्तक का अवश्य इस्तेमाल करें। वर्तमान समय में यूपीएससी की तैयारी करने के लिए एनसीईआरटी से अच्छी पुस्तक नहीं हो सकती आपको कक्षा और अलग-अलग विषय की एनसीईआरटी पुस्तकों को ध्यान पूर्वक पढ़ना और समझना होगा।
IAS एग्जाम सिलेबस इन हिंदी
अगर आप एक IAS अधिकारी के रूप में कार्य करना चाहते है तो सबसे पहले आपको यूपीएससी की परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं या आईएएस बनने वाली परीक्षा का सिलेबस क्या है, इसके बारे में पता होना चाहिए। हमने IAS Exam की पूरी सिलेबस आपके समक्ष सूचीबद्ध रूप से प्रस्तुत की हैं।
1. Preliminary Exam
आवेदन करने के बाद सबसे पहले विद्यार्थी को Prelims परीक्षा पास करनी होती है। यह परीक्षा दो चरणों में होती है और पूरी तरह से वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें प्रश्न के कुछ विकल्प दिए जाते हैं और आपको सही विकल्प का चयन करना होता है। इस परीक्षा के दोनो विषयों को सामान्य ज्ञान कहा जाता है और दोनों विषय में 200 मार्क्स की परीक्षा होती हैं।
Paper 1 (General Studies) – 200 Marks
- History of India and Indian national movement
- Current events of national and international importance
- Indian polity and governance
- Indian and world geography
- Economic and social development
- General issues on environmental ecology, biodiversity, and climate change
- General science
Paper 2 (General Studies) – 200 Marks
- Basic numeracy (class-X level)
- Data interpretation (class-X level)
- Decision-making and problem-solving
- General mental ability
- Comprehension
- Interpersonal skills including communication skills
- Logical reasoning and analytical ability
2. Mains Exam
जितने विद्यार्थी प्रिलिम्स की परीक्षा में पास हो जाते है वो सारे मेंस की परीक्षा में बैठ सकते है। यह एक लिखित परीक्षा होती है जिसमें प्रश्न का उत्तर अपने शब्दों में लिख कर देना होता है। यह परीक्षा चार अलग-अलग विषयों में विभाजित होती हैं।
English – 300 Marks
- Short essays
- Precis writing
- Usage and vocabulary
- Comprehension of given passages
Any One Indian Language – 300 Marks
- Translation from English to that Indian language and vice-versa
- Comprehension of given passages
- Short essays
- Precis writing
- Usage and vocabulary
Easy Writing – 250 Marks
- Essay Writing on any Topic
General Knowledge – 250 Marks
Questions on Indian heritage and culture, history, and geography of the world and society.
यह भी पढ़ें
IAS एग्जाम पैटर्न इन हिंदी
IAS Exam को पास करने के लिए आपको इस परीक्षा के पैटर्न के बारे में भी पता होना चाहिए जिसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी नीचे दी गई है। आपको बता दें कि IAS की परीक्षा तीन चरण में होती हैं।
Prelims Exam
यह परीक्षा का पहला चरण होता है जिसमें केवल वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते है। इस परीक्षा में दो विषय से सवाल पूछे जाते है। दोनों विषयों को इस परीक्षा में जनरल स्टडीज के नाम से जाना जाता है। मगर पहले परीक्षा में सामान्य भारतीय इतिहास भारतीय भूगोल भारतीय राजनीति, सामान्य विज्ञान और जनरल नॉलेज के प्रश्न पूछे जाते है। इसके बाद दूसरे जनरल स्टडीज में दसवीं कक्षा तक के मैप्स पूछे जाते हैं।
Paper Type | MCQ (Multiple Choice Questions) |
Timing | Paper 1 – 2 Hours Paper 2 – 2 Hours |
Full Marks | Paper 1 – 250 Marks Paper 2 – 250 Marks |
Mains Exam
मैंस की परीक्षा में केवल वो विद्यार्थी उपस्थित हो सकते हैं जिन्होंने प्रिलिम्स की परीक्षा को पास कर लिया है। यह परीक्षा लिखित रूप से ली जाती है जिसमें अलग-अलग सामाजिक इतिहास और इंटरनेशनल पॉलिटिक्स से प्रश्न पूछे जाते है, जिनका उत्तर आपको अपने शब्दों में लिखना होता हैं।
Paper Type | Summative Type (Written) |
Timing | 3 Hours Each Paper |
Full Marks | Paper 3 – 300 Marks Paper 4 – 300 Marks Paper 5 – 250 Marks Paper 6 – 250 Marks |
Interview
जितने बच्चे प्रीलिम्स और मेंस की परीक्षा पास करते है वह सभी साक्षात्कार या इंटरव्यू के लिए चयनित होते है। Interview एक ऐसी परीक्षा होती है जिसमें IAS Board के सामने बैठकर आपको अलग-अलग तरह के सवाल का उत्तर देना होता है जिसमें ज्यादातर सवाल आपके जीवन और आपके पसंद नापसंद से जुड़े होते है। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य आपके व्यक्तित्व को समझना होता है अगर आप अपने बारे में अच्छे से जानते है और आप एक अच्छे व्यक्तित्व वाले इंसान है तो आप इस परीक्षा को बड़ी आसानी से पास कर लेंगे।
UPSC क्या है
UPSC का फुल फॉर्म Union Public Service Commission होता है। जिसे हिंदी में लोक सेवा आयोग कहते है। यह एक प्रचलित है और प्रतिष्ठित सरकारी संगठन है जो लोगों के बीच भारतीय सरकार की जिमेदारी उठाने के लिए उच्चतम सरकारी अधिकारियों का चुनाव करती हैं।
मुख्य रूप से लोक सेवा आयोग के द्वारा भारतीय सरकार में ग्रुप A और ग्रुप B ग्रेड की नौकरी के लिए लोगों को चयनित किया जाता है। IAS अधिकारी को Group A ग्रेड की सरकारी नौकरी में रखा गया, इसके अलावा Commandant, DSP, ACP जैसे महत्वपूर्ण पदों को Group B ग्रेड की सरकारी नौकरी में रखा गया हैं।
इसके अलावा लोक सेवा आयोग अलग-अलग तरह की परीक्षा आयोजित करवाती है जिसमें अलग-अलग विभाग के लिए प्रमुख अधिकारियों का चयन किया जाता है। जिला स्तर पर प्रशासनिक सेवा को संचालित करने के लिए CSE की परीक्षा, अलग-अलग पारा मिलिट्री पदो के प्रमुख अधिकारी का चयन करने के लिए CAPF की परीक्षा और प्रमुख मलेटरी अधिकारी का चयन करने के लिए NDA और CDS की परीक्षा आयोजित करवाती हैं।
UPSC में IAS के लिए आवेदन कैसे करें
अगर आप IAS officer के पद पर कार्य करने के लिए लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करें।
Step 1. बसे पहले लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। आपको बता दें की IAS Prelims और IAS Mains के लिए दो अलग-अलग रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है एक रजिस्ट्रेशन से अब दोनों परीक्षा में नहीं बैठ सकते।
Step 2. सबसे पहले नोटिफिकेशन सेक्शन से CSE Exam form के विकल्प पर क्लिक कर के भाग 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करें। इसमें आपके समक्ष एक फॉर्म खुलेगा जहां आपको अपना नाम, लिंग, रजिस्ट्रेशन और अन्य आवश्यक जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना है। फॉर्म में आपसे यूपीएससी परीक्षा की भी कुछ जानकारी पूछी जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवार को यह सत्यापित करना होगा कि वह किस वर्ग से ताल्लुक रखता है और उम्र सीमा में छूट के लिए लाभार्थी है या नहीं।
Step 3. जब आप ऊपर बताए गए निर्देशानुसार फॉर्म भरकर सबमिट करेंगे तो I Agreed का एक विकल्प आपके समक्ष आएगा जिसका चयन करते ही एक नया पेज खुलेगा जहां आपको आपका पंजीकरण संख्या बताया जाएगा उसे ध्यान पूर्वक नोट कर लें यह पंजीकरण संख्या आपके प्रवेश परीक्षा के लिए आवश्यक हैं।
Step 4. पंजीकरण के इस दूसरे भाग में आपको शुल्क का भुगतान, अपने केंद्र का चाहिए ना पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर का फोटो अपलोड करना होगा। भाग 2 के फॉर्म में आपको फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करना है जिसका साइज 20 KB से कम नहीं होना चाहिए और 350 KB से अधिक नहीं होना चाहिए। इसके बाद किसी भी ऑनलाइन तरीके से पेमेंट करें और इसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
एडमिट कार्ड आने पर आपके द्वारा चयनित सेंटर पर परीक्षा की तिथि बताई जाएगी जहां निर्धारित समय पर आपको पहुंचना है और पहले चरण की परीक्षा देनी हैं।
यह भी पढ़ें
IAS बनने पर सरकार कौन सा पद देती है
लोगों को ऐसा लगता है कि आईएएस बनने पर सरकार उन्हें केवल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट डीएम का पद देती है मगर ऐसा नहीं है। हम आपको बताना चाहते है कि आईएएस एक नौकरी की कैटेगरी है जिसमें अलग-अलग सरकारी नौकरी का पद आता है। अगर आप यूपीएससी की परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त करते है तो आपको IAS कैटेगरी का पद दिया जाता है, जिसमे – डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, सचिव, उप सचिव, मुख्य सचिव, या निदेशक जैसे विभिन्न प्रकार के पद दिए जाते हैं।
IAS कैटेगरी में जितने भी पद होते हैं वह एक जिला का सबसे पावरफुल पद होता है उस पर विराजमान व्यक्ति अलग अलग विभाग के सर्वोच्च अधिकारियों का निरीक्षण करने का कार्य करते है। राज्य सरकार के कार्य प्रणाली को देखने के लिए सचिव जैसे मुख्य पद पर आईएएस के द्वारा विराजमान हुआ जाता हैं।
IAS बनने के बाद कितनी सैलरी होती है
किसी भी नौकरी को हम तनख्वाह पाने के लिए करते है। IAS अधिकारी को सरकार की तरफ से बहुत अच्छी तनख्वाह दी जाती है मगर यह पद सरकार के तरफ से मिलने वाली सुविधाओं की वजह से जाना जाता है जैसे इस पद पर विराजमान व्यक्ति को सरकार की तरफ से गाड़ी, बंगला, नौकर की सुविधा दी जाती हैं।
इसके अलावा आईएएस अधिकारी की शुरुआती तनख्वाह ₹56000 प्रति माह होती है। यह तनख्वाह धीरे धीरे बढ़ते हुए कुछ सालों में ₹100000 प्रति माह तक पहुंच जाती हैं।
IAS के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
यहाँ पर मैंने ऐसे दो सवालों के जवाब दिए है जो की अक्सर लोग आईएएस के बारे में पूछते रहते हैं।
Q. आईएएस बनने के लिए 11th में कौन सा सब्जेक्ट ले?
अगर आप एक आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं तो आप की शिक्षण योग्यता के रूप में केवल आपका ग्रेजुएशन का डिग्री देखा जाएगा इस वजह से 11th में आपने कौन से स्ट्रीम या विषय चुना है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
Q. आईएएस बनने के लिए कितना नंबर लाना पड़ता है?
आईएएस बनने के लिए नंबर की आवश्यकता नहीं होती है। आप चाहे कितना भी नंबर लेकर आए अगर आप यूपीएससी की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आप आईएएस बन सकते हैं।
Q. आईएएस की तैयारी करने में कितना खर्च आता है?
आप आईएएस की तैयारी कुछ कुछ साधारण एनसीईआरटी किताबों से शुरू कर सकते है अगर हम विभिन्न प्रकार के किताबों की बात करें तो ₹10000 से ₹20000 के बीच में खर्च करके आप आईएएस बन सकते है। अगर आप आईएएस बनने के लिए किसी कोचिंग में जाते है तो सालाना ₹50000 से ₹70000 का खर्चा आ सकता हैं।
यह भी पढ़ें
निष्कर्ष
अगर IAS Kaise Bane लेख आपके लिए हेल्पफुल रहा है तो फिर आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अगर आपको IAS से जड़ी और कोई जानकारी चाहिए तो फिर आप मुझे नीचे कमेंट करके बता सकते हो ताकि मैं आपके सवाल का जवाब दे सको।
very good information in this post ,thank you show much sharing this information
Thank You Murtaza Ansari.
Thank you so much love you Bhai
Thank you so much love you bhaiya
Welcome, N.R
Bhai tum web site se kitni income kr lete ho please btao
Dark Ji, Yah batein Batayiyen nhi jati hai 😂
Tq bhai jaan sukra gujaar 👌👌
Thank You
Thanku sir Apne Muje Ye information di issse muje bahut jayada help hui hai thanku sir
Welcome, Arjun
Kya aap bhi ek IAS ho?
Nahi, sakshi Ji
Kya aap muje bta sakte hai ki ias ki tayari kis parkar se kare v isme complete fess kitni lagti hai💵💵💵
Chandu Ji, Agar aap IAS ki tyaari ki baat karun tou uske liye aapko Table Time banana hoga taki aap jyada se jyada preparation UPSC ke exam ki kar paye. Iske Alawa rahi baat fees ki tou uske liye aaap UPSC ki official Website par fees ka structure dekh sakte hai
आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है.
Thanks, Ramprasad
thenkyou sir awesome knolwedge
Welcome, NBCFDC
Nice article waiting for next
Thank You, Techypopat
Thank you
Welcome, Aman
Hello bhai aapne bhut hi acchi jankari di he
Thank You, Abhiraj
Sir aapki is jankari se kafi helf mili h
Thanks sir
Itna to sayad Kai bhi knowlege nhi mili sir
Thank You, Irfan
Sir mujhe aap se bat karni he
hey Abhiraj, Agar aapko mujhse baat karni hai to aap [email protected] Par email kar sakte ho.
Sir maine abhi ek question kiya tha post bhi ho gya tha but aapne reply nhi kiya
Mai aapka Naam Jaan sakta hooo aur aapne kaun sa sawal poocha tha woh bhi?
Thanks sir
Welcome
बहुत ही शान्दार जानकारी दिया है आपने, इसके लिए सुक्रिया
Thank You, Subham Ji
Sir university kaun si honi chahiye graduation ke liye
Koi BHi University chalega. Lekin Registered honi chahiye. Waise aaj sabhi Universities Registered he hoti hai
Thanks bhai
Welcome, Jeetendra
THANKS SIR , FOR IAS PREPARATION
Welcome, Suraj
Thank You, Suraj
But sir when is UPSC exams are taken which date and which month 🙄 and when we can start studying after 12 class or before 12 class , and where they will take exam for students??? 🤔
Hey, Sonam Sorry For Late Reply, First You have to clear the 12th, After That, you can Prepare for UPSC till Graduation. And If you want to know the exam date and Month then you can check UPSC official website.
Hope I Solved your Query.
Mere college ME optional subjects nahi hai sab compulsory subjects hai b. Come k KY Mai ias ki taiyari kar sakti hu please reply?? 🙄🙄
Hello Anjali, Graduation Mai aapke books kon kon se hai woh matter nahi karta hai. Lekin IAS Ka exam dene ke liye aapko Graduation karna kisi bhi stream se compulsory hai.
So good Post
Thank You, Rakesh
Nice information Junaid
Thank You, Vinod
बहुत ही बढ़िया जानकारी
Thanks, Roy
Thank you so much sir
Hme in sabki jaankari dene ke liye 😊
Welcome, Vikram
Bhut hi clear and fresh jankari di h aapne sir
Thank You, Raju
aapne garib logo Ko ek nayi kiran dikhayi hai
Thanks sir
Thank You, Radhika
IAS banane ke liye kya english language achhe se aani jaroori hai ??
Hmmm Anjali Ji, aapko english mai baat karna bahut acche se aana chahiye taki aap Interview acche se de sake
Sir prnam, sir ji IAS banne ke liye body kaise honi chahiye fitness ke bare me kya khyal hai patla dubla mota Chhota bada furtila doud any medical
IAS Mai aisa kuxh dekha nahi jata hai. Lekin aapka bol chaal Baat kaise karte ho App interview kaise dete hai discipline kaisa hai yahi sab kuxh IAS mai dekha jata hai
Sir mujhe ye bataiye mai history se graduation karna chahta hu kucchh sajesion dijiye
Kis baare mai aapko Suggestion chahiye Shyamu Ji?
Sir thanks sahi jankari dene ke liye.
Welcome, Rawat Ji
Preliminary exam and men’s exam me kitna questions rahta h
Ankul Ji, Humne ab is post ko update kiya hai aap abhi dekh sakte Hai.
Kya kya अलग-अलग marks aane per अलग-अलग posting hoti hai
Rank Wise Aapki Posting Di jaati Hai. Ankul Sharma Ji
Sir kya ias k liye koi compalsary h kya jo us k bina hmm ias nahi ban sakte h
Aapko Graduation karni jaruri Hai tabhi aap IAS ke liye avedan kar sakte hai.
Sir main history se graduation kr rhi hun I A S me koi problems to nahi hogi
Nhi, Nahid Ji