अगर मैं सरकारी मुलाजिम की बात करूं तो फिर हर कोई व्यक्ति भारत में सरकारी मुलाजिम बनना चाहता है। लेकिन ये सपना बहुत ही कम लोगों का पूरा होता है और अगर आप चाहते है कि मैं इस सपने को पूरा कैसे करूं तो उसके लिए आपको बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी होगी। क्योंकि बिना मेहनत किए आज तक कोई भी व्यक्ति किसी भी चीज में सफल नहीं हो पाया हैं।
इसलिए किसी भी चीज को पाने के लिए आपको बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी होगी और आज के इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूँ IAS Kaise Bane वह भी स्टेप बाय स्टेप। इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि आपको IAS अधिकारी बनने से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो जाये।
IAS अधिकारी कौन होता हैं
IAS यानी Indian administrative service को कहते है और अगर मैं IAS अधिकारी की बात करूं तो फिर SDM, Joint Collector, Chief Development Officer (CDO), District Magistrate, District Collector, Commissioner, Divisional Commissioner ये सभी IAS अधिकारी होते हैं।

इन सभी अधिकारियों के अलावा अगर किसी भी IAS अधिकारी को Secretariat of State Government/Central Government में पोस्टिंग होती है तो वह Under Secretary in Government of India, Deputy Secretary in Government of India, Director in Government of India, Joint Secretary to Government of India, Secretary to Government of India, Cabinet Secretary भी बन सकते हैं।
IAS फुल फॉर्म इन हिंदी
IAS का फुल फॉर्म Indian administrative service होता है और हिंदी में IAS को भारतीय प्रशासनिक सेवा कहते हैं।
IAS कैसे बने
आईएएस अधिकारी बनने के लिए आपको मेरे दिए हुए 5 स्टेप्स को फॉलो करना होगा ताकि आपको स्टेप बाय स्टेप आईएएस अधिकारी कैसे बनते है के बारे में पूरी जानकारी मिल सके।
1. 12वीं जमात किसी भी सब्जेक्ट से पास करें
आईएएस अधिकारी बनने के लिए आपको 10वीं जमात अच्छे मार्क्स के साथ पास करना होगा। पास करने के बाद आपको 11वीं और 12वीं जमात भी किसी भी सब्जेक्ट से पास करना होगा और इसके अलावा आपको अच्छे मार्क्स 11वीं और 12वीं में होने चाहिए ताकि आपको बड़ी ही आसानी से किसी भी कॉलेज में दाखिला मिल सके।
2. अपनी ग्रेजुएशन किसी भी कोर्स से पूरी करें
जब आप 12वीं पास करेंगे तो फिर आपको किसी भी Recognized कॉलेज में अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करनी होगी ताकि आप UPSC के लिए एग्जाम दे सके। लेकिन हर किसी के मन में एक सवाल जरूर होता है कि वह किस कोर्स में अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करें? तो इसका आसान सा जवाब है आप किसी भी कोर्स मैं अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी कर सकते हैं।
3. अब आप UPSC में आईएएस के लिए अप्लाई करें
UPSC में IAS के एग्जाम के लिए अप्लाई करने से पहले मैं आपको UPSC के बारे में थोड़ी सी जानकारी बता देना चाहता हूँ। UPSC यानी Union Public Service Commission को कहते है और UPSC के द्वारा ही IPS, IAS, IFS जैसे बड़े-बड़े exams को लिया जाता हैं।
अब बात आती है कि कैसे आप UPSC में IAS के लिए अप्लाई कर सकते हैं? UPSC में IAS के एग्जाम को अप्लाई करने के लिए आपको मेरे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको UPSC की Official वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Apply Online का विकल्प शो हो जायेगा और आपको इसी विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- Apply Online के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको Online Application for Various Examinations के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- Online Application for Various Examinations क्लिक करने के बाद आपके सामने सारे विकल्प शो हो जायेंगे। लेकिन आपको केवल Civil Services (Preliminary) Examination को ढूंढना होगा। जब आप इस वाले विकल्प को ढूंढे गे तो फिर आपको इसी पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपको Start IAS registration with Part-I दिख जायेगा।
- जब आपको Start IAS registration with Part-I वाला विकल्प दिख जायेगा तो आपको इसी विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस Start IAS registration with Part-I विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म शो हो जायेगा। इस वाले फॉर्म मैं आपको अपनी सारी जानकारी देनी होगी।
- अपनी सारी जानकारी देने के बाद आपको Declaration Form को Accept करना होगा।
- जब आप इस Declaration Form को भी Accept करेंगे तो फिर आपको इस फॉर्म के Rs. 100 ऑनलाइन ही पे करने होंगे।
- Rs. 100 पे करने के बाद आपको Submit फॉर्म पर क्लिक करना होगा और वहां से आपको एक फॉर्म मिल जायेगा। उस फॉर्म को मिलने के बाद आपको वह प्रिंट करना होगा अपने future reference के लिए।
जब आप UPSC में IAS के एग्जाम के लिए अप्लाई करेंगे तो उसके बाद हर कोई उम्मीदवार जानना चाहता है कि इस में कितने exams देने होते है और इन exams में पेपर पैटर्न कैसे होता हैं? अगर मैं बात करूं UPSC के एग्जाम की तो फिर आपको ये तीन एग्जाम पास करने होंगे।
- Preliminary Exam
- Mains Exam
- Interview Exam
4. UPSC में प्रीलिमिनरी एग्जाम को क्लियर करें
अगर मैं Preliminary एग्जाम की बात करूं तो फिर आपको इस एग्जाम में 200 – 200 मार्क्स के दो papers आते है और ये दोनों papers multiple टाइप questions के होते है। यदि आप इस एग्जाम को पास करते है तो फिर आपको Mains के एग्जाम की तैयारी करनी होती हैं।
5. अब मेन्स एग्जाम को भी क्लियर करें
अगर मैं अब बात करूं Mains Exam की तो फिर आपको इस एग्जाम में 9 papers का एग्जाम देना होता है और इस एग्जाम को देने के लिए आपको अच्छे से तैयारी करनी होगी। क्योंकि बहुत सारे उम्मीदवार पहली एग्जाम को तो पास कर लेते है लेकिन Mains Exam में वह फ़ैल होते है। इसलिए इस एग्जाम को देने से पहले आप इस एग्जाम की तैयारी जरूर करें और जब आप इस एग्जाम को भी पास करते है तो फिर आपको Interview देना होता हैं।
6. अब आपको इंटरव्यू भी क्लियर करना होगा
Mains एग्जाम को पास करने के बाद आपको Interview की तैयारी करनी होती है और इस interview में आपको General Knowledge, Current Affairs के बारे में पुछा जाता है। यदि आप इस एग्जाम को भी पास होते है तो फिर आपको LSBNAA के training के लिए भेज दिया जाता हैं।
7. अंत में LBSNAA में आईएएस की ट्रेनिंग करें
जब आप LSBNAA में IAS की training पूरी करेंगे तो फिर आपको किसी भी जगह पोस्टिंग की जाएगी और जहाँ पर आपकी पोस्टिंग की जाएगी वहां पर आप IAS की पद पर यानी IAS अधिकारी होंगे।
यह भी पढ़ें
IAS बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए
IAS अधिकारी बनने के लिए भारत के सरकार ने हर किसी category की उम्र अलग-अलग राखी है जैसे कि:
- जितने भी उम्मीदवार General Category से आते है उनकी उम्र 21 से लेकर 30 वर्ष तक होनी चाहिए।
- अगर मैं बात करूं OBC Category के उम्मीदवारों की तो फिर इनकी उम्र 21 से लेकर 33 वर्ष तक होनी चाहिए।
- और अगर मैं बात करूं Sc/St Category के उम्मीदवारों की तो फिर उनकी उम्र 21 से लेकर 35 वर्ष तक होनी चाहिए।
अगर आपकी उम्र 21 है तो फिर आप UPSC में IAS के एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते है और बाकी आप ऊपर category के अनुसार देख सकते हैं।
IAS की तैयारी के लिए सब्जेक्ट
IAS की तैयारी करने के लिए आपको UPSC की वेबसाइट पर IAS का syllabus मिल जायेगा। Syllabus को डाउनलोड करने के बाद आपको उसी चीज की तैयारी करनी होगी जो कि उस syllabus में लिखा गया है। लेकिन फिर भी मैं आपको यहाँ पर दो IAS की complete Study Material के नाम बताऊंगा ताकि आप वह amazon से खरीद कर पढ़ सके।
- Complete Study Material for Civil Services IAS/ IPS Prelim & Main General Studies Exams (set of 21 Books)
- Complete Study Material for IAS Prelim (CSAT) & Mains General Studies (Set of 8 Books)
इन दोनों study materials के अलावा आपको हर रोज The Hindu Newspaper पढ़ना होगा। क्योंकि इस newspaper को पढ़ने से आपकी General Knowledge और Current Affairs के बारे में ज्ञान बढ़ जाये।
IAS के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
यहाँ पर मैंने ऐसे दो सवालों के जवाब दिए है जो की अक्सर लोग आईएएस के बारे में पूछते रहते हैं।
Q. 12वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें?
12वीं के बाद आप किसी भी आईएएस संस्थान में जा कर अपना दाखिला करवा सकते है और आप वही पर आईएएस की तैयारी कर सकते हैं। लेकिन अगर आप घर में बैठ कर ही आईएएस की तैयारी करना चाहते है तो आप ऊपर दिए गये books को buy करके घर में बैठ कर ही आईएएस की तैयारी कर सकते हैं।
Q. आईएएस बनने के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए?
आईएएस बनने के लिए किसी भी हाइट की जरूरत नहीं पढ़ती है। क्योंकि हाइट की जरूरत केवल IPS अधिकारियों के लिए होता हैं।
निष्कर्ष
अगर IAS Kaise Bane लेख आपके लिए हेल्पफुल रहा है तो फिर आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अगर आपको IAS से जड़ी और कोई जानकारी चाहिए तो फिर आप मुझे नीचे कमेंट करके बता सकते हो ताकि मैं आपके सवाल का जवाब दे सको।
very good information in this post ,thank you show much sharing this information
Thank You Murtaza Ansari.
Thank you so much love you Bhai
Thank you so much love you bhaiya
Welcome, N.R
Thanku sir Apne Muje Ye information di issse muje bahut jayada help hui hai thanku sir
Welcome, Arjun
Kya aap bhi ek IAS ho?
Nahi, sakshi Ji
Kya aap muje bta sakte hai ki ias ki tayari kis parkar se kare v isme complete fess kitni lagti hai💵💵💵
Chandu Ji, Agar aap IAS ki tyaari ki baat karun tou uske liye aapko Table Time banana hoga taki aap jyada se jyada preparation UPSC ke exam ki kar paye. Iske Alawa rahi baat fees ki tou uske liye aaap UPSC ki official Website par fees ka structure dekh sakte hai
आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है.
Thanks, Ramprasad
thenkyou sir awesome knolwedge
Welcome, NBCFDC
Nice article waiting for next
Thank You, Techypopat
Thank you
Welcome, Aman
Hello bhai aapne bhut hi acchi jankari di he
Thank You, Abhiraj
Sir mujhe aap se bat karni he
hey Abhiraj, Agar aapko mujhse baat karni hai to aap [email protected] Par email kar sakte ho.
Sir maine abhi ek question kiya tha post bhi ho gya tha but aapne reply nhi kiya
Mai aapka Naam Jaan sakta hooo aur aapne kaun sa sawal poocha tha woh bhi?
Thanks sir
Welcome
बहुत ही शान्दार जानकारी दिया है आपने, इसके लिए सुक्रिया
Thank You, Subham Ji
Thanks bhai
Welcome, Jeetendra
THANKS SIR , FOR IAS PREPARATION
Welcome, Suraj
Thank You, Suraj
But sir when is UPSC exams are taken which date and which month 🙄 and when we can start studying after 12 class or before 12 class , and where they will take exam for students??? 🤔
Hey, Sonam Sorry For Late Reply, First You have to clear the 12th, After That, you can Prepare for UPSC till Graduation. And If you want to know the exam date and Month then you can check UPSC official website.
Hope I Solved your Query.
So good Post
Thank You, Rakesh
Nice information Junaid
Thank You, Vinod
बहुत ही बढ़िया जानकारी
Thanks, Roy
Thank you so much sir
Hme in sabki jaankari dene ke liye 😊
Welcome, Vikram
Bhut hi clear and fresh jankari di h aapne sir
Thank You, Raju
aapne garib logo Ko ek nayi kiran dikhayi hai
Thanks sir
Thank You, Radhika
IAS banane ke liye kya english language achhe se aani jaroori hai ??
Hmmm Anjali Ji, aapko english mai baat karna bahut acche se aana chahiye taki aap Interview acche se de sake
Sir prnam, sir ji IAS banne ke liye body kaise honi chahiye fitness ke bare me kya khyal hai patla dubla mota Chhota bada furtila doud any medical
IAS Mai aisa kuxh dekha nahi jata hai. Lekin aapka bol chaal Baat kaise karte ho App interview kaise dete hai discipline kaisa hai yahi sab kuxh IAS mai dekha jata hai
Sir mujhe ye bataiye mai history se graduation karna chahta hu kucchh sajesion dijiye
Kis baare mai aapko Suggestion chahiye Shyamu Ji?