हम में से बहुत लोगों का यह ख्वाब होता है कि वह सरकारी मुलाजिम बने, मगर ऐसे बहुत कम लोग होते है जिनका ख्वाब सरकार के बड़े ऑफिसरबनने का पूरा हो पाता है। अगर आप भी बड़ा ऑफिसर बनना चाहते है, तो आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कि DM Kaise Bane और इतना ही नहीं आईएएस ऑफिसर के बारे में भी हमने जानकारी प्रदान की हुई है। डीएम का पद जिला के सर्वोच्च पद में एक माना जाता है, आप डीएम कैसे बन सकते है?, साथ ही इसके लिए कौन सी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है?, इसकी सैलरी? और सभी अन्य जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी जिसके लिए आपको इस लेख के साथ अंत तक बने रहना होगा।
DM कौन होता हैं
क्या आपको पता है हर जिले में एक ऐसा व्यक्ति भी होता है जिसे आप जिले का मुखिया कह सकते है उसे सरकार की ओर से हर तरह के प्रशासनिक और राजस्व अधिकार दिए जाते है, जिसे हम डीएम कहते है। आपको बता दें कि सरकार के तरफ से सीधे या बिना परमोसन दिए जाने वाले सभी पदों में सर्वश्रेष्ठ पद डीएम का होता है। डीएम गांव के दौरे और अलग-अलग जगहों पर छापा मारने के अलावा जिला के सुरक्षा, व्यवसाय और हर तरह के अधिकारों की सुविधा प्रदान करता है। जिस वजह से डीएम को हम एक जिला का मुखिया कहते हैं।
DM क्या कार्य करता हैं
आपको बता दें कि डीएम एक जिले का सर्वोच्च अधिकारी होता है वह जिले की प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होता है। एक जिला में सरकारी स्कूल सरकारी अस्पताल या सरकार के द्वारा चलाई जा रही किसी भी कार्य में किसी प्रकार की बाधा ना आए साथ ही सरकार के उस कार्य से लोगों को पूर्ण लाभ मिले इस बात की सुनिश्चित तय करता हैं।
डीएम जिले के अंदर आने वाले सभी गांव में दौरे करता है जिससे वह गांव में हो रहे विकास की जानकारी ले सकें साथ ही जिले में पानी विभाग, बिजली विभाग, म्युनिसिपालिटी और सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी भी कार्य की पूरी जिम्मेदारी लेता हैं।
DM फुल फॉर्म इन हिंदी
DM का फुल फॉर्म District Magistrate होता है और हिंदी में डीएम को जिला मजिस्ट्रेट कहते हैं।
DM कैसे बने
DM बनने के लिए उम्मीदवार को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के तहत होने वाली CSE एग्जाम को पास करना होता हैं। यदि आप इस एग्जाम को पास करते है तो फिर आप IAS अधिकारी बन जाते है। IAS अधिकारी के कुछ समय बाद आपको पदोन्नति दे कर के डीएम बनाया जाता हैं।

यूपीएससी की CSE परीक्षा में उम्मीदवार अपने मार्क्स अनुसार रैंक प्राप्त करते है और उनके रैंक अनुसार उनको अलग-अलग विभाग में अधिकारी बनाया जाता है जैसे जिस किसी उम्मीदवार का रैंक सबसे अधिक रहता है उसे इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस या IAS शाखा के पद यानी निगम और आयोग के प्रशासन प्रमुख, मंत्रालय और विभिन्न विभाग के सचिव, जिला प्रमुख या जिला कलेक्टर के रूप में नियुक्त किया जाता हैं।
CSE की परीक्षा पास करने पर IAS के अलावा और भी विभिन्न ब्यूरोक्रेसी या नौकरशाही के शाखाओं में नौकरी मिलती है, जैसे IPS जिसमें पुलिस विभाग के उच्च पद मिलते है, IRS जिसमे वित्तीय और टैक्स से जुड़े विभागों में उच्च पद मिलते है, IFS जिसमे राजदूत की नौकरी दी जाती हैं।
अब अगर आपको आईएएस बनना है तो नीचे दिए गए बातों को ध्यान से समझे।
DM बनने के लिए योग्यता
अगर आप डीएम बनना चाहते है तो आपके पास उसके लिए कुछ योग्यता होनी चाहिए जिसमें उम्मीदवार की न्यूनतम शिक्षण योग्यता बैचलर डिग्री की होनी चाहिए अगर आप MBBS या किसी और मेडिकल डिग्री को कर रहे है और आपका इंटर्नशिप बाकी है तो भी आप इस परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते है। शिक्षण योग्यता के अलावा आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
अगर आप उम्र में और न्यूनतम शिक्षण योग्यता में योग्य है तो आप इस यूपीएससी के CSE परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते है जिसमें आपके रैंक अनुसार आपको नौकरी दी जाएगी। इन सभी योग्यताओं के अलावा आपको भारत का मूल निवासी होना बहुत अनिवार्य है और अगर आप आप्रवासी भारतीय है तो ऐसी परिस्थिति में आपको इस एग्जाम को देने की अनुमति शायद ना मिले।
DM बनने के लिए आयु
- जो General Category से होंगे, उनकी age 21 – 32 तक होनी चाहिए।
- जो OBC Category से होंगे, उनकी age 21 – 35 तक होनी चाहिए और OBC Category वालू को 3 Years तक की Relaxation दी गयी हैं।
- जो SC/St Category से होंगे, उनकी age 21 – 37 तक होनी चाहिए और SC/St Category वालू को 5 years तक की Relaxation दी गई हैं।
DM बनने के लिए जरूरी बुक्स
डीएम बनने के लिए आपको सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, लोक प्रशासन, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, भूगोल आदि जैसे अवश्य किताबें पढ़नी चाहिए। डीएम बनने के लिए जो यूपीएससी की परीक्षा होती है उसमें ज्यादातर सवाल आठवीं से बारहवीं तक के भूगोल और समाजशास्त्र से आते हैं।
इसके अलावा आपको भारत के संविधान और बारहवीं तक के विज्ञान की समझ भी होनी चाहिए। आप यह कह सकते है कि आप डीएम बनने के लिए आईएस की तैयारी वाली पुस्तक पढ़ना आवश्यक रहेगा।
यहां पर हमने आपकी सुविधा के लिए डीएम बनने के लिए या फिर किसी अन्य यूपीएससी एग्जाम को क्लियर करने के लिए कुछ बुक्स का लिंक दिया हुआ है और अगर आप चाहे तो इन बुक्स को ऑनलाइन खरीद सकते हो जिससे आपकी तैयारी अच्छे से हो पाएगी।
- Complete Study Material for Civil Services IAS/ IPS Prelim & Main General Studies Exams (set of 21 Books)
- Complete Study Material for IAS Prelim (CSAT) & Mains General Studies (Set of 8 Books)
DM बनने के लिए इंपोर्टेंट टिप्स
चलिए अब हम आपको डीएम बनने के लिए कुछ जरूरी टिप्स के बारे में जानकारी प्रदान कर देते है। यह टिप्स ऐसे है जो आपको डीएम बनने की तैयारी में काफी ज्यादा काम में आने वाले हैं और आपके इस सपने को पूरा करने के लिए हो सकता है हमारे द्वारा बताए गए टिप्स आपके लिए काफी ज्यादा इंपोर्टेंट हो। नीचे बताए गए टिप्स को एक बार जरूर से ध्यान देकर पढ़ें।
- आप जिस भी स्ट्रीम में अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हो उसकी पढ़ाई के साथ-साथ आपको पहले से ही यूपीएससी के एंट्रेंस एग्जाम के लिए थोड़ा बहुत प्रिपरेशन करना शुरू कर देना चाहिए। इससे आपको आगे बहुत ही ज्यादा हेल्प मिल जाएगी।
- यूपीएससी के एंट्रेंस एग्जाम को देने के लिए आपको पहले से ही अपना स्टडी शेड्यूल निर्धारित कर लेना चाहिए ताकि आगे चलकर आपको पढ़ाई करने में कोई प्रॉब्लम ना हो। ऐसा शेड्यूल बनाइए जिसमें आप आराम से कम से कम 12 घंटे की पढ़ाई कर सकें।
- आप जितना ज्यादा हो सके उतना ज्यादा जनरल नॉलेज की और करंट अफेयर की बुक पढ़ना शुरू करें इससे आपको बहुत ही ज्यादा हेल्प मिलेगी और जितना ज्यादा आपको करंट अफेयर और जनरल नॉलेज की जानकारी होगी उतना ही आसानी आपको इसके एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे नंबर को प्राप्त करने के लिए होगी।
- जैसा कि हम सभी लोग जानते है यूपीएससी के एग्जाम में ज्यादातर करंट अफेयर से संबंधित प्रश्न बहुत ही पूछे जाते है। करंट अफेयर के बारे में जानने के लिए आपको सबसे ज्यादा हेल्प न्यूज़पेपर पर मिलेगी और इसीलिए आपको रोजाना न्यूज़ पेपर पढ़ना चाहिए इससे आपको बहुत ही ज्यादा हेल्प मिल जाएगी।
- अगर आपके दोस्त या फिर रिश्तेदारों में किसी ने यूपीएससी का एंट्रेंस एग्जाम कभी भी दिया है तो उससे उनका अनुभव अवश्य पूछें और उन्होंने किस प्रकार से तैयारी की थी इसके बारे में भी जरूर पूछिए इससे आपको थोड़ा बहुत किस प्रकार का प्रश्न है यूपीएससी के अंतर्गत आता है इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी।
- अगर हो सके तो यूपीएससी के पुराने क्वेश्चन पेपर को निकाले और उसे सॉल्व करने का प्रयास करें। ऐसे अगर आप करोगे तो आपका प्रैक्टिस भी होगा और साथ में आपको अंदाजा लगेगा कि किस प्रकार के प्रश्न ज्यादातर यूपीएससी के एग्जाम में पूछे जाते है और उसी हिसाब से आप अपनी तैयारी करते रहिए।
- अगर हो सके तो आप कोई अच्छा कोचिंग सेंटर भी ज्वाइन करें क्योंकि इससे बहुत ही ज्यादा हेल्प मिल जाती है। हमारे मन में जो भी सवाल आते है उनका जवाब हमें मिल जाता है और इतना ही नहीं कई सारे आने इंपोर्टेंट टिप्स भी हमें कोचिंग सेंटर में मिलते है। ऐसे कोचिंग सेंटर का चुनाव करें जिसको अच्छी रेटिंग मिली हो और जहां से बच्चे यूपीएससी एग्जाम को क्रैक कर चुके हो।
- अंतिम में हम आपको एक सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण टिप्स देना चाहेंगे। कभी भी हार मत मानिए और निरंतर रूप से प्रयास करते रहिए और अपने तैयारी पर पूरा फोकस रखिए। आप जरूर एक न एक दिन यूपीएससी का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करके अपना सपना पूरा कर पाओगे।
DM के लिए यूपीएससी में फॉर्म कैसे बारें
DM बनने के लिए आपको आईएएस का फॉर्म भरना होता है यहाँ पर मैं आपको बता देना चाहता हूँ की IAS का फॉर्म नवंबर से फरवरी के बीच निकलता है आपको यूपीएससी के ऑफिशियल वेबसाइट पर आईएसए एप्लीकेशन फॉर्म की जानकारी मिल जाएगी हर साल यह फॉर्म नवंबर से फरवरी के बीच निकलता है जिसे भारत के लाखों बच्चे भरते हैं।
आईएएस के लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है या आवेदन करना होता है जिसमें आवेदन प्रक्रिया दो भाग में होती है। आवेदन प्रक्रिया के पहले भाग में उम्मीदवार को पंजीकरण करते हुए कुछ बेसिक डिटेल भरनी होती है उसके बाद उम्मीदवार को अपने पूरी भरी हुई जानकारी की अच्छी तरीके से जांच करनी होती है यदि उसमें कोई गलती ना हो तो वे इस फॉर्म को आगे भेज सकते हैं।
आवेदन के दूसरे प्रक्रिया में पंजीकरण उम्मीदवारों को करना होता है जिनके फॉर्म में कुछ त्रुटि मिलती है फिर पेमेंट डिटेल भरना होता है और परीक्षा का केंद्र चयन करना होता है इस दूसरे भाग में आपको अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर भी आदेश अनुसार अपलोड करना होता हैं।
जब आप फॉर्म के दोनों भाग को अच्छे से पूर्ण कर लेते है तब आपको अपने परीक्षा की तैयारी करनी होती है जिसकी तारीख आपको एडमिट कार्ड रिलीज होने वाले दिन मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के ज़रिए बता दी जाएगी।
UPSC क्या हैं
UPSC का फुल फॉर्म संघ लोक सेवा आयोग या Union Public Service Commission है यह आयोग भारतीय सेवाओं, केंद्रीय सेवाओं और भारतीय सशस्त्र बलों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित करवाता हैं।
यह आयोग राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा केंद्रित करवाता है जिसमें राज्य सरकार के 24 पद के लिए भर्ती निकालता है। यूपीएससी परीक्षा में लेवल A और लेवल B के कर्मचारियों की भर्ती होती है इसे भारत के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता हैं।
इस आयोग की स्थापना 1 अक्टूबर 1926 को की गई जिसमें भारत के लिए उच्च पदों पर युवाओं को सीधी भर्ती देने के लिए इसका गठन किया गया। डीएम बनने के लिए हमें यूपीएससी के अंतर्गत तीन महत्वपूर्ण एग्जाम को क्लियर करना बेहद आवश्यक है और इसकी जानकारी इस प्रकार से नीचे निम्नलिखित रूप में विस्तार से बताई गई हैं।
- Preliminary Exam
- Main Exam
- Interview
Preliminary Exam
प्रिलिमनरी एक्जाम यूपीएससी के CSE की परीक्षा का पहला एग्जाम होता है जिसे पास करने वाले उम्मीदवार मुख्य एग्जाम के लिए योग्य हो पाते है। डीएम बनने की जो पहली प्रोसेस इसी जगह से प्रारंभ होती हैं।
आपको दो पेपर की परीक्षा देनी होती है दोनों पेपर 400 मार्क्स के होते है। इस परीक्षा का पहला पेपर MCQ या मल्टीपल टाइप होता है और दूसरा ऑब्जेक्टिव टाइप जिसमें आपको आंसर लिखना होता है और जब तक टाइप पेपर को हम जनरल स्टडी CSAT कहते हैं।
पहले जनरल स्टडी के पेपर में 100 क्वेश्चन दिए जाते है जिसके लिए 200 पूर्ण मार्क्स होते है और इस पेपर को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है। पहले पेपर का कट ऑफ क्वेश्चन और आवेदन कर्ता के संख्या पर निर्भर करता हैं।
दूसरे जनरल स्टडी के पेपर में 80 क्वेश्चन दिए जाते है जिसके लिए 200 पूर्ण मार्क्स होते है इस पेपर को पूरा करने के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है। इस पेपर को पास करने के लिए उम्मीदवार को पूर्ण मोक्ष का 33% लाना होता हैं।
Mains Exam
जब डीएम बनने वाले उम्मीदवार प्रिलिमनरी परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते है तो उन्हें मुख्य परीक्षा पास करनी होती है। इस परीक्षा में लाने वाले मार्क्स आपके रैंक को डिसाइड करते है अंत में मेरिट लिस्ट के आधार पर रैंक मिलते हैं।
मुख्य में 9 पेपर की परीक्षा होती है जिसमें आपको पेपर A और पेपर B में क्वालीफाई करना होता है जिसके बाद बाकी के साथ पेपर आपके रैंक को तय करते है। Paper A में आपको किसी एक भारतीय भाषा को चुनकर उसकी परीक्षा देनी होती है जिसके लिए आपको 3 घंटे का समय मिलता है और आपकी चुनी हुई भाषा में 300 मार्क्स का एग्जाम होता हैं।
Paper B इसमें आपको अंग्रेजी की परीक्षा देनी होती है इस अंग्रेजी की परीक्षा के लिए आपको 3 घंटे का समय मिलता है और 300 मार्क्स की परीक्षा में आपको क्वालीफाई करना होता हैं।
इन दोनों परीक्षा के बाद आपको 7 परीक्षा देनी होती है जिसमें लिख लिख रहा और जनरल स्टडी की चार भाग में परीक्षा ली जाती है। उसके बाद आपको दो ऑप्शनल चलना होता है जो आप अपने मनपसंद से कुछ भी चुन सकते है। इन सभी सातों परीक्षण के लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है और प्रत्येक पेपर 250 मार्क्स का होता है जिसे उत्तरण करने के लिए आपको मेरिट लिस्ट में आना होगा।
Interview
जब उम्मीदवार मुख्य की परिक्षा अच्छा से उत्तरण कर लेता है तब उसे इंटरव्यू देने का मौका मिलता है। इंटरव्यू आईएएस की परीक्षा का सबसे अहम पहलू होता है आईएस बनने की सफर में काम से काम 1 लाख से 5 लाख लोग हर साल फॉर्म भरते है मगर इंटरव्यू तक केवल 400 से 450 कैंडिडेट तक हि पहुंच पाते हैं।
इंटरव्यू में उम्मीदवार के बात करने और समस्या को हल करने का नजरिया और तरीका परखा जाता है जिसमें बड़े-बड़े आईएएस अधिकारी आपसे बात करते है और उसके बाद वह मार्क्स देते हैं।
इंटरव्यू में मिले मार्क्स के आधार पर उम्मीदवार को विभिन्न रैंक दिए जाते हैं और उन रंग के आधार पर आपको किस शाखा का अधिकारी बनाया जाएगा यह सुनिश्चित किया जाता हैं।
यह भी पढ़ें
DM की सैलरी
डीएम की मासिक आय 56000 से शुरुआत होती है। अर्थात जिस व्यक्ति को डीएम बनाया जाता है उसकी पहली तनख्वाह 56000 के रूप में आती है धीरे-धीरे इस तनख्वाह को बढ़ाया जाता है रिटायरमेंट तक एक डीएम की तनख्वाह 2.5 लाख हो जाती है। इस तनख्वाह के अलावा डीएम को सरकार की तरफ से बंगला, गाड़ी, सुरक्षा गार्ड, नौकर, फोन जैसी अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं।
DM बनने के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. डीएम बनने के लिए कौन सा एग्जाम देना होता हैं?
डीएम बनने के लिए आपको यूपीएससी की CSE परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती हैं।
Q. डीएम का फुल फॉर्म क्या होता हैं?
डीएम का फुल फॉर्म डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (District Magistrate) या जिला दंडाधिकारी होता हैं।
Q. डीएम बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करें?
डीएम बनने के लिए आपको करंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज का ज्यादा से ज्यादा ज्ञान होना चाहिए। इसके अतिरिक्त आपको स्नातक की डिग्री भी चाहिए होगी और अगर आप स्नातक के अंतिम वर्ष में है तो भी आप इसके लिए अपना आवेदन दे सकते हैं।
Q. डीएम की पढ़ाई कितने साल की होती हैं?
डीएम की तैयारी करने के लिए और इसका एग्जाम देने के लिए 21 वर्ष से लेकर 35 वर्ष की आयु होनी चाहिए। इतना ही समय आपको मिलता है इस एग्जाम को क्लियर करने के लिए।
Q. डीएम की कौन सी पोस्ट होती हैं?
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की पोस्ट डीएम की पोस्ट कहलाती हैं।
निष्कर्ष
आज के इस महत्वपूर्ण लेख में हमने आप सभी लोगों को DM Kaise Bane से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की हुई है। इस लेख में हमने आपको डीएम बनने के लिए जो भी चीजें की जाती है उनके बारे में विस्तार पूर्वक से अच्छे से रिसर्च करके जानकारी बताइए ताकि आपको कहीं और जानकारी सर्च करने की आवश्यकता ना पड़े।
हमें उम्मीद है कि इस लेख में आपको डीएम बनने से संबंधित सारी हेल्प मिल चुकी होगी और आपको हमारा यह काफी ज्यादा पसंद भी आया होगा। अगर आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या फिर कोई भी सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। हम आपके द्वारा दिए गए प्रतिक्रिया का जवाब शीघ्र से शीघ्र देने का पूरा प्रयास करेंगे।
अगर आपके लिए आज का हमारा यह लेख जरा सा भी हेल्पफुल और यूज़फुल रहा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना ना भूले ताकि आप के माध्यम से आप जैसे लोगों को इस महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में पता चल सके और उन्हें कहीं और भटकने की आवश्यकता ना पड़े। हमारे इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आपका कीमती समय शुभ हो।
Absolutely awesome post from you????????
Thanks Abhishek.
Post bahut accha raha ! kya aap bata paoge dm ki post kab niklega
Dm ka post nahi nikalta hain.Balki aapko UPSC mai IAS Ka form barna padega. UPSC mai IAS ka form barne ke liye aap Registration date pata kar sakte ho UPSC ki offical website par.
Very good bhai bahut achha laga padhkar.
Thanks, Brother????
Thanks bhai jaan and Allah bless you
Thanks, brother????
Junaid sir apka number Kahan see milega
Hi Imarat,
Mai apna mobile number nahi de sakta hoon. Lekin aap [email protected] Par email Kar sakte hai.
Thanks bro
Welcome Aliya
Thanks Bhai itni knowledge ke liye
Welcome Bro
Bhai Zabar Dast Information. ????
Thanks, Anshuman Singh.
DM से जुड़ी आपकी यह जानकारी हमारे लिए बेहद उपयोगी है.
Welcome, Sharukh Khan
Detail kafi labhdayak thi…par syllabus Mil Jata to Kafi Batter Hota..detail m…
Hi Komal,
Mai 1 Week ke andhar-andhar IAS ka Syllabus bhi update karunga taki aapko aasaani ho.
Plz give me your contact no
Sorry Sania Ji, Aap mujhe mail Kar sakte hai is ID Par: [email protected]
Bhai aap notify kar sakte ho ki ye form kab nikle hai
Hi Pratim,
IAS Ki notification February Ke mahine me nikalta hai. Phir bhi aap UPSC.gov.in par jaa kar daikh sakte hai.
ias officer
Hi Sristy,
IAS Banne ke liye aap IAS Kaise Bane.
Thank You So Much
Welcome, Florence
बहुत सुंदर समझाया sir 🙏
Thank You, Anand
Thanks google bahot information mili ham sabko
Welcome, Immu
Hii
Junaid sir
Me DM banna chahta hu kya
Aap paper pattern send kar shakte ho
Hi Ishrat, Mere paas abhi IAS Ka Paper nhi hai. lekin Agar mujhe mila to mai aapko mail Kardunga.
sir IAS ka form kab neklega or mari date of birth 05/03/1990 hai kya m form bher sakti hu m OBC cast se hu
Hi Krishna, Jo aape mujhe DOB Batayi hai uske hisab se aapki Age 31 Years 3 Months hai. Aur agar mai baat karu OBC ki to phir OBC category ke hisab se aap IAS ke liye Form Bhar sakte hai.
Hi sir good morning mera B.com 2nd year h DM banne k liye mujhe sbse Phle kya krna hoga.
Hi Sonam, Agar aap abhi B.com Kar rahe hai to phir aapko apni Graduation ki degree puri karni hogi. Jab aap yah kaam karoge to uske baad aapko IAS Ke liye apply karna hoga. Lekin IAS ko Apply karne se pehle mai aapko ek salah deta hoon ki aap abhi se IAS banne ki Tyaari kare.
Thanks For Your Information
Thank You, Muzammal
Thanks bro for information
Welcome, Aliya
Sir dm me signature kaise hone chaiye r.v chal jayga
Thoda sa agar bada hoga to acche rahega. Waise aap R.v ki jagah apna naam bhi likh sakte ho.
Hlo sir ,mujhe kuch bohot important poochna hai aapse
Hnn ji, Batayiye
bahut achi tarah se btaya aapne
Sir upsc exam ki fees kitni hoti h
Hello Lakshmi, Fee ka Structure aap UPSC Ki Official website par daikh sakte hai.
Hey Lakshmi,
Fees ka Structure daikhne ke liye aap UPSC Ki Official webiste par jakar daikh sakte hai.
Nice information
Thank You, Sunil
Sir UPSC exam me kaise questions aate hai
Unnat Ji, UPSC ke exam mai aapko Descriptive, Objective aur Interview Liya jata hai
Thanks for give us this type of information in detail.😍
👉🏻My dream to become an IAS officer.
Hopefully you continue this type of posts.
Keep it up👍🏻👍🏻
Thanks, Harsh Ji