आप में से कई सारे लोग गूगल ऐडसेंस के बारे में तो जानते ही होंगे परंतु क्या आपने कभी सोचा है कि आप गूगल ऐडसेंस का इस्तेमाल करके आसानी से फ्री में घर बैठे अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हो। अगर आपने नहीं जाना तो कोई बात नहीं क्योंकि आज हम आपको अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख में आप सभी लोगों को Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी देंगे।
अगर आपको गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीकों के बारे में जानना है तो सबसे पहले आपको हमारा आज का यह महत्वपूर्ण लेख शुरू से अंतिम तक पढ़ना होगा और लेख में दी गई जानकारी को बिल्कुल भी मिस नहीं करना है और अगर आपने जानकारी को मिस कर दिया तो हो सकता है आपको गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने से संबंधित प्रस्तुत किया गया यह लेख समझ में ना आए और आप इसके जरिए पैसे ना कमा पाव।
Google AdSense क्या है
गूगल ऐडसेंस एक ऐड पब्लिशर कंपनी है जहां पर एक युटुब क्रिएटर और ब्लॉगर को पैसे कमाने का मौका दिया जाता है। जब कोई एडवरटाइजर किसी भी प्रकार की ऐड को गूगल पर चलाता है तो उसकी ऐड ऐडसेंस के जरिए ही गूगल के हर जगह पर दिखाई देती है। हालांकि गूगल ऐडसेंस के अलावा एडमॉब के जरिए भी आज दिखाई जाती है परंतु एडमॉब का ऐड सिर्फ एप्लीकेशन डेवलपर्स ही इस्तेमाल करते हैं।
गूगल ऐडसेंस की ऐड सिर्फ और सिर्फ यूट्यूब और ब्लॉग पर ही चलाई जाती है। गूगल ऐडसेंस अपने इस ऐड नेटवर्क के जरिए जो भी पैसे कमाता है उसका 60% हिस्सा अपने पब्लिशर को देता है और 40% हिस्सा खुद अपने इनकम के तौर पर रखता है। अगर आपसे कोई पूछे कि गूगल ऐडसेंस क्या है तो आप उसे एक शब्द में बता सकते है कि गूगल ऐडसेंस एक ऐड नेटवर्क कंपनी है जो गूगल के द्वारा ही चलाई जाती है और यह गूगल का ही अपना एक खुद का प्रोडक्ट है।
Google AdSense कैसे काम करता है
दोस्तों जब बात आती है गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने की तो सबके मन में सवाल उठता है कि आखिर गूगल ऐडसेंस कैसे काम करता है और हमें कैसे पैसे मिलते है। दोस्तों गूगल ऐडसेंस का पूरा वर्किंग सिस्टम बहुत ही आसान तरीके से डिजाइन किया गया है। उदाहरण के जरिए हम आपको समझाएंगे गूगल ऐडसेंस कैसे काम करता है इसके लिए नीचे दिए गए उदाहरण को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
उदाहरण: अगर आप कोई कंपनी हो या फिर आप कोई नया प्रोडक्ट बाजार में लांच कर रहे हो परंतु उसके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है और अब आप को लोगों तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचाने के लिए एडवर्टाइजमेंट करना होगा। जब एडवर्टाइजमेंट की बात आती है तब हम गूगल एडवर्ड का इस्तेमाल करते है और हम वहां पर जाकर अपना ऐड बना सकते है और गूगल एडवर्ड की सहायता से अपने ऐड जहां चाहे वहां पर चला सकते है और इतना ही नहीं आप जिस भी ऑडियंस को टारगेट करना चाहते हो ऑडियंस को टारगेट करके भी अपनी ऐड बना सकते हो और उसे चला सकते हो।
जब आप अपनी ऐड को चलाते हो तब गूगल एडवर्ड ऐडसेंस के जरिए लोगों को ऐड सर्व करता है। अब ऐडसेंस ब्लॉग और यूट्यूब पर काम करता है। जहां पर ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस आती है। अगर आप एक ब्लॉगर हो या फिर आप एक यूट्यूब क्रिएटर हो तो आप के प्लेटफार्म पर ऐडसेंस के जरिए चलेगी और यह गूगल एडवर्ड के जरिए ऐडसेंस को मिलती है। जब गूगल ऐडसेंस एक यूट्यूब क्रिएटर को या फिर एक ब्लॉगर के प्लेटफार्म पर ऐड चलाता है तो एक एडवरटाइजर के द्वारा चलाई गई ऐड, ऐड पब्लिशर को इनकम देती है और कुछ इसी प्रकार से गूगल ऐडसेंस काम करता है और हमें पैसे कमाने का मौका देता है।
Google AdSense से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों गूगल ऐडसेंस के जरिए आप आज के समय में काफी आसानी से ब्लॉगिंग और यूट्यूब के जरिए पैसे कमा सकते हो बस आपको हार्ड वर्क करना होगा और इतना ही नहीं आपको काम करने का तरीका भी मालूम होना चाहिए क्योंकि हम सिर्फ गूगल ऐडसेंस को लगा कर के पैसे नहीं कमा सकते बल्कि हमें ज्यादा से ज्यादा यूट्यूब हो या फिर ब्लॉक ट्रैफिक लाना जरूरी है और जब हमारे पास ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस एवं विजिटर होंगे तभी हम ऐडसेंस के जरिए पैसा कमा पाएंगे फिलहाल हम आगे आप सभी लोगों को गूगल ऐडसेंस के जरिए पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताते है और इसके बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गई जानकारी को विस्तार पूर्वक से जरूर पढ़ें।
1. ब्लॉगिंग के जरिए पैसा कमाए
अगर आप लिखने के शौकीन हो और आपको लिखकर लोगों के साथ जानकारी शेयर करना अच्छा लगता है तो आप गूगल ऐडसेंस के जरिए ब्लॉगिंग शुरू करके पैसा कमा सकते हो। आपको किसी न किसी विषय पर अपना एक वेबसाइट बनाना होगा और आप इसे गूगल के फ्री प्लेटफार्म गूगल ब्लॉग स्पॉट का भी इस्तेमाल करके बना सकते हो या फिर अगर आप थोड़े पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हो तो वर्डप्रेस पर आप अपनी वेबसाइट को बना सकते हो। जब आप अपनी वेबसाइट बना लो तब आप इस पर अच्छे से काम करें और अपने वेबसाइट का ऑन पेज एसईओ और ऑफ पेज एसईओ करें। आप ऐसा करके अपनी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक ला पाओगे और जब आप अपने वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक लाओगे तब आप गूगल ऐडसेंस के जरिए काफी अच्छा खासा रेवेन्यू हर महीने जनरेट कर पाओगे।
2. यूट्यूब से पैसा कमाए
आजकल यूट्यूब पर काम कर के बहुत सारे नए लोग हर महीने लाखों रुपया कमा रहे है और अगर आप चाहते हो कि गूगल ऐडसेंस के जरिए पैसे कमाओ तो आपके पास दूसरा सबसे अच्छा और आसान रास्ता है कि आप अपना यूट्यूब चैनल बनाओ और उस पर काम करना शुरू करो। आपको अपना एक ऐसा युटुब चैनल बनाना है जिसमें आप ऐसी जानकारी दो जिसे देखने के बाद लोगों को कुछ वैल्यू मिल सके क्योंकि बिना वैल्युएबल वीडियो बनाए आप अपने वीडियो को वायरल नहीं कर सकते और ना ही उस पर व्यू ला सकते हो क्योंकि बिना व्यू के आपका चैनल मोनेटाइज नहीं हो सकता आपको अपने चैनल को मोनेटाइज करने के लिए कम से कम 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटों का वॉच टाइम पूरा करना होता है और जब आप इस क्राइटेरिया को पूरा कर लेते हो तब आप गूगल ऐडसेंस की ऐड को अपने यूट्यूब चैनल पर लगा सकते हो और अपने चैनल को ऐडसेंस से मोनीटाइज करके अच्छा खासा रेवेन्यू हर महीने कमाना शुरू कर सकते हो। आप इस प्रकार से गूगल ऐडसेंस और यूट्यूब का इस्तेमाल करके पैसे कमाना प्रारंभ कर सकते हो और वह भी बिना इन्वेस्टमेंट में।
3. इवेंट ब्लॉगिंग के जरिए
दोस्तों आप सभी लोगों ने इवेंट ब्लॉगिंग के बारे में तो कभी ना कभी सुना ही होगा इवेंट ब्लॉगिंग हुआ ब्लॉगिंग होती है जिसमें हम किसी स्पेशल डेट यानी किसी स्पेशल इवेंट पर अपने ब्लॉग को डिजाइन करते है और उसे गूगल ऐडसेंस के जरिए मोनेटाइज करके इवेंट ब्लॉगिंग के जरिए अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
उदाहरण के तौर पर अगर दीपावली आने वाली है तो आप अपने वेबसाइट को सिर्फ दीपावली इवेंट के लिए डिजाइन कर सकते हो और इस पर दीपावली से संबंधित इवेंट ब्लॉगिंग करना शुरू कर सकते हो जब तक दीपावली बीत नहीं जाती तब तक आप अपने इस इवेंट ब्लॉग से रोजाना $500 से लेकर $1000 की इनकम आसानी से कर सकते हो और जैसे ही अब का इवेंट खत्म होगा वैसे ही या ब्लॉग दोबारा से डाउन होता चला जाएगा।
और इनकम भी खत्म हो जाएगी परंतु इस समय आप काफी अच्छी खासी इनकम ऐडसेंस के जरिए कमा चुके होंगे और इसी प्रकार से आप इवेंट ब्लॉगिंग करके अपने ऐडसेंस का इस्तेमाल करते हुए अच्छी खासी कमाई कर सकते हो बस आपको इवेंट ब्लॉगिंग करने से संबंधित सभी जानकारी के बारे में मालूम होना चाहिए और अगर आपको इवेंट ब्लॉगिंग करने से संबंधित जानकारी नहीं है तो आप यूट्यूब पर या फिर गूगल पर भी इसके बारे में आसानी से फ्री में जानकारी को देख सकते हो और पढ़ भी सकते हो।
Google AdSense के साथ शुरुआत कैसे करे
अगर आप गूगल ऐडसेंस के साथ अपने कमाई की शुरुआत करना चाहते हो तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए कुछ जरूरी स्टेप्स को ध्यान से पढ़ना है और उन्हें फॉलो भी करना है।
1. गूगल में Google AdSense टाइप करे
जब आप गूगल सर्च में Google AdSense सर्च करेंगे तो उसके बाद आपके सामने गूगल ऐडसेंस की ऑफिसियल वेबसाइट शो हो जाएगी और इस वेबसाइट पर आपको क्लिक करना है।
2. गूगल ऐडसेंस में साइन अप करे
अगर आप गूगल ऐडसेंस के जरिए पैसा कमाना चाहते हो तो आपके पास गूगल ऐडसेंस का अकाउंट होना चाहिए और आप गूगल ऐडसेंस का अकाउंट बनाने के लिए किसी भी ईमेल आईडी के जरिए इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर के साइन अप प्रोसेस कंप्लीट कर सकते है। साइन अप प्रोसेस कंप्लीट करते ही आप इसमें लोगिन हो जाएंगे।
3. अप्रूवल लेने के लिए रिक्वेस्ट करे
गूगल ऐडसेंस में लॉगिन हो जाने के बाद आपको यहां पर इसका अप्रूवल लेना होगा मतलब अगर आप यूट्यूब चैनल पर गूगल ऐडसेंस किया ऐड चलाना चाहते हो तो आपको यूट्यूब के लिए अप्रूवल लेना होगा और अगर आप ब्लॉग वेबसाइट के लिए ऐडसेंस यूज करना चाहते हो तो आपको अपने वेबसाइट के लिए इसका अप्रूवल लेना होगा और अप्रूवल रिक्वेस्ट गूगल को भेजनी होगी।
4. अब ऐड यूनिट क्रिएट करे
जब आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा तब आपको अपने यूट्यूब चैनल या फिर वेबसाइट पर गूगल की ऐड को चलाने के लिए ऐड यूनिट क्रिएट करना होगा। ऐड यूनिट को क्रिएट करने के लिए आपको यहां पर क्रिएट ऐड यूनिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और उसके बाद आपको अपने अनुसार ऐड यूनिट क्रिएट करना है।
5. ऐड यूनिट यूट्यूब या वेबसाइट पर लगाएं
आप ऐड यूनिट क्रिएट करने के बाद सीधे अपने यूट्यूब पर इसे प्रत्येक वीडियो के लिए एक बार में ही सेट कर सकते हैं और अगर आप अपने वेबसाइट पर ऐड यूनिट लगाना चाहते हो तो आप ऐसे में Ad Inserter नामक प्लगइन की सहायता से आप अपने वेबसाइट पर ऐड प्लेस कर सकते हो।
Google AdSense की आवश्यक गाइडलाइन
अगर आपको गूगल ऐडसेंस के जरिए कमाई करना है तो आपको सबसे पहले इनके गाइडलाइन के बारे में पता होना चाहिए और इसके बारे में आप नीचे दिए गए पॉइंट को ध्यान से पढ़ करके गूगल की ऐडसेंस गाइडलाइन को समझ सकते हैं।
- सबसे पहले तो आप की वेबसाइट गूगल के सभी टर्म एंड कंडीशन एक्सेप्ट करने वाली होनी चाहिए।
- आप कभी भी कोई ऐसा कंटेन वेबसाइट पर ना डालें जिससे गूगल की पॉलिसी वायलेट हो।
- मिस लीडिंग टाइप के कंटेंट अपने वेबसाइट या चैनल पर बिल्कुल भी ना डालें।
- आपके वेबसाइट पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेने के लिए ऑर्गेनिक ट्रैफिक होना चाहिए।
- आप जो भी कंटेंट दे रहे हैं वह हंड्रेड परसेंट यूनिक होना चाहिए कहीं से कोई कॉपी नहीं होना चाहिए।
- बार-बार आपको खुद से ऐड पर क्लिक करके रेवेन्यू बढ़ाने नहीं है नहीं तो ऐडसेंस ब्लॉक हो जाएगा।
- आप जेनुइन तरीके से काम करते रहें और लोगों को सही जानकारी देते रहे।
Google AdSense की अर्निंग को कैसे बढ़ाएं – Top Tips
अगर आप ऐडसेंस की अर्निंग बढ़ाना चाहते हो तो आपको यहां पर कुछ टिप्स को फॉलो करता होगा और आप इसके लिए नीचे दिए गए पॉइंट को ध्यान से पढ़ें एवं समझने का भी प्रयास करें।
- वेबसाइट के ऑर्गेनिक ट्रैफिक को इंप्रूव करने की कोशिश करें।
- आईसीपीसी वाली कंट्री को टारगेट करके आर्टिकल लिखें।
- वेबसाइट पर मैक्सिमम ऐड ही लगाएं।
- डिस्प्ले एड का भी इस्तेमाल करते रहे।
- समय-समय पर ऐड की प्लेसमेंट को बदल करके एक्सपेरिमेंट करते रहें।
- ऐड का सही साइज क्रिएट करें।
- हेडर और फूटर में भी ऐड लगाएं।
Blogging से कितने व्यू पर कितनी इनकम होती है
चलिए आप मैं आप सभी लोगों को आगे ब्लॉगिंग से कितने व्यू पर कितनी इनकम हो सकती है? के बारे में भी अच्छे से समझा देता हूं और आप इसके लिए नीचे दिए गए टेबल को ध्यान से जरूर पढ़ें एवं एक एवरेज इनकम को समझने का प्रयास करें।
Page View | Income IN Dollar ($) |
---|---|
1000 | $3 से $5 के बीच |
10,000 | $15 से लेकर के $25 या $50 तक |
ध्यान दें – आपने जो भी ब्लॉगिंग का नीचे सिलेक्ट किया है आपको उसी आधार पर पेजव्यू के अंतर्गत इनकम होगी। उदाहरण के तौर पर अगर आपने टेक्नोलॉजी के ऊपर वेबसाइट बनाई है तो आपकी इनकम 10000 पेज व्यू पर करीब $25 से लेकर के $35 के बीच में इनकम हो सकती है।
Google AdSense से पैसे कमाने के फायदे
अगर आपको गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने के कुछ फायदों के बारे में नहीं पता है तो चलिए आप हम आप सभी लोगों को गूगल ऐडसेंस के जरिए पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन फायदे के बारे में भी बता देते है और इसके लिए आपको नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक से पढ़ना होगा ताकि आपको गूगल से पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन फायदे के बारे में जानकारी हो।
- आप गूगल ऐडसेंस का इस्तेमाल करके घर बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हो।
- आप गूगल ऐडसेंस के जरिए पैसा कमाने के लिए इसका अप्रूवल फ्री में ले सकते हो।
- हम गूगल ऐडसेंस के जरिए यूट्यूब पर और वेबसाइट दोनों पर ही इसकी ऐड को लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
- आप गूगल ऐडसेंस से लाइफटाइम के लिए पैसा कमा सकते हो।
Google AdSense के टॉप 3 Alternatives
कई लोगों को ऐडसेंस के बारे में जान लेने के बाद में इसका अल्टरनेटिव भी जानना चाहते है ताकि कभी भी अगर ऐडसेंस से उन्हें अच्छी इनकम ना हो या फिर ऐडसेंस डिसएबल हो जाए तो उनके पास ऐडसेंस के जैसा ही दूसरा इनकम सोर्स मौजूद हो या फिर उन्हें उसके बारे में पहले से ही मालूम हो यहां पर हम आप सभी लोगों को ऐडसेंस के जैसे ही टॉप 3 अल्टरनेटिव ऐड नेटवर्क के बारे में जानकारी देंगे और इसके लिए आपको नीचे दी गई जानकारी को विस्तार पूर्वक से पढ़ना होगा।
- Ezoic
- Media.net
- Popads
1. Ezoic
एजॉइक एक ऐसा कंपनी है जो ज्यादातर लोग अपनी वेबसाइट पर लगाना पसंद करते है क्योंकि एजॉइक से लोग बहुत ही अच्छा इनकम कमा रहे है इंजॉय का ऐड लगाना बहुत ही आसान होता है और उसे हर व्यक्ति अपने वेबसाइट पर बहुत ही आसानी से लगवा सकते है और इतना ही नहीं इसे इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसके साथ-साथ ऐडसेंस के ऐड को भी अपने वेबसाइट पर चला सकते हो मतलब आप एजॉइक और ऐडसेंस दोनों को ही ऐड को अपने वेबसाइट पर चला सकते हो। यह पूरे तरीके से एआई टेक्नोलॉजी पर डिजाइन किया गया है और अगर आपके वेबसाइट पर ऐडसेंस एवं एजॉइक दोनों की ही ऐड को चला कर अपना रेवेन्यू डबल कर सकते हो और इस तरीके से आप काफी अच्छी इनकम कर सकते हो।
2. Media.net
दोस्तों अगर आपको अपनी वेबसाइट पर ऐड लगा कर पैसा कमाना है तो इसके लिए आप media.net का इस्तेमाल करें क्योंकि इसमें लोग काफी ज्यादा अच्छा इनकम कमा रहे है मीडिया डॉट नेट को लगभग 5 लाख से भी अधिक लोग अपनी वेबसाइट पर इसका ऐड लगाए हुए है अगर आप अपनी वेबसाइट पर ऐड लगवाने के लिए गूगल पर एड लगवाने के लिए रिसर्च करोगे तो media.net दूसरे नंबर पर आ जाएगा जब आप अपनी वेबसाइट पर काम करना शुरू करते हो तो आपको गूगल ऐडसेंस अप्रूव करने में काफी ज्यादा समस्या आएगी परंतु आप उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी पाने के लिए आप इंटरनेट का सहारा ले सकते है और आप इस तरीके से मीडिया डॉट नेट के बारे में जानकार अच्छी कमाई घर बैठे कर सकते हो।
3. Popads
पोपड्स अपना काम सेम टू सेम गूगल ऐडसेंस की तरह काम करता है और यह एक बहुत ही बड़ी एडवरटाइजिंग कंपनी से संबंधित है अगर आप पोपड्स की एड अपने वेबसाइट पर लगाना चाहते हो तो इसका ऐड लगाना बहुत ही आसान होता है और आप इसके एड से काफी अच्छा पैसा घर बैठे कमा सकते हो परंतु यह काम करना गूगल ऐडसेंस से काफी ज्यादा लोव होता है इस तरह के से आपको पोपड्स के बारे में जानकार काफी अच्छा इनकम घर बैठे कमा सकते हो।
AdSense से पैसे कमाने के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. गूगल ऐडसेंस से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?
दोस्तों अगर आप गूगल ऐडसेंस से पैसा कमाना चाहते हो तो इसमें आपको अपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर ऐड लगवाने की आवश्यकता पड़ेगी तभी जाकर आप गूगल ऐडसेंस से पैसा कमा सकते हो गूगल ऐडसेंस से करीबन 1 दिन में आप 2 से ₹3 लाख कमा सकते हो।
Q. रोज एक हजार कैसे कमाए?
अगर आपको रोजाना 1000 से अधिक रुपए कमाने है तो इसके लिए आप ब्लॉगिंग, कंटेंट राइटिंग और यूट्यूब वीडियो यह सभी काम करके आप रोजाना अधिक से अधिक पैसे कमा सकते हो।
Q. गूगल एड्स क्या होता हैं?
अगर आपको गूगल एड्स नहीं पता है तो हम आपको बता दें गूगल एड एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसे यूज़ करके किसी किसी भी बिजनेस का प्रचार कर सकते हो ऐसा करके आप अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक अधिक से अधिक ला सकते हो और हम इसे ही गूगल एड्स करते हैं।
Google AdSense Se Paise Kaise Kamaye Video
निष्कर्ष
हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से आप सभी लोगों को Google AdSense Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बेस्ट टिप्स प्रदान किया है। यदि आपको लेख अच्छा लगा तो आप इसे दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और साथ ही साथ इस विषय से संबंधित किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।