जमाना काफी आगे बढ़ चूका है ऐसे में हमें खुद को Upgrade कर लेना चाहिए। आज इंटरनेट की Help से हम घर बैठे बहुत कुछ सीख सकते है और जब बात सीखने की आती है तो आपको ऐप बनाना जरूर सीख लेना चाहिए। आपको कुछ नया बताने के लिए कुछ नया सीखाने के लिए हम Daily आपके लिए नए पोस्ट लेकर आते है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है App Kaise Banaye ऐप बनाना कोई बड़ी रॉकेट साइंस नहीं है। अगर थोड़ी सी मेहनत और Dedication से कुछ सीखना चाहे तो हम कुछ भी सीख सकते हैं।
ऐप बनाने और सीखने के लिए सबसे अच्छा और Free Tool है AppsGeyser। इस टूल/वेबसाइट का उपयोग करके आप किसी भी तरह का बहुत अच्छा ऐप बना सकते है। AppsGeyser से App Kaise Banaye की पूरी जानकारी मैं आपको इस आर्टिकल में देने वाला हूँ।
AppsGeyser क्या है
AppsGeyser Free Android Application Create करने वाली एक वेबसाइट है, इसे हम Browser में सीधे Run कर सकते है। यह हमें अपने हिसाब से किसी भी तरह का ऐप बनाने और उसके विकशित करने की आजादी देता है। यह बिलकुल फ्री है और AppsGeyser की मदद से ऐप बनाने के लिए हमें किसी भी तरह के पैसे नहीं देने पड़ते हैं।
अगर आप ऐप बनाना चाहते है और आप Android Development करना नहीं जानते है तो भी आप यहाँ से ऐप बना सकते है। AppsGeyser आपकी ऐप बनाने में काफी Help करता हैं।
AppsGeyser पर ऐप बनाने के लिए जरूरी चीजे
अगर आप ऐप गीजर से अपना मन पसंदीदा ऐप खुद ही डिवेलप करना चाहते हो तो ऐसे में आपको नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण रिक्वायरमेंट के बारे में जानना जरूरी है और आप इसके लिए अच्छे से दिए गए पॉइंट को समझे।
- आपके पास लैपटॉप या स्मार्टफोन होना चाहिए।
- आपके पास ऐप गीजर का सॉफ्टवेयर होना चाहिए।
- आपका इसमें अकाउंट होना जरूरी है।
- इसे इस्तेमाल करने के दौरान इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी।
- आपको इसके सारे फंक्शन के बारे में जानकारी होने चाहिए।
App कैसे बनाये
खुद की ऐप बनाने के लिए आपको इन 10 स्टेप्स को फॉलो करना होगा ताकि आप खुद की ऐप बनाना सीख सको।
1. गूगल में AppsGeyser.com टाइप करें
सबसे पहले आपको गूगल में जाना होगा और वहां पर आपको AppsGeyser.com टाइप करना होगा।
2. Create पर क्लिक करें
अब आपके सामने AppsGeyser का इंटरफेस आ जायेगा और इसके साथ-साथ आपको Create App For Free पर क्लिक करें।
3. App को सेलेक्ट करें
अब आपके सामने बहुत ही सारे Apps के नाम आ जायेंगे। यहाँ पर आपको अपने हिसाब से App को सेलेक्ट करना होगा। सरल शब्दों में बताऊं तो आपको यहाँ पर वह आप पर क्लिक करना होगा जो की आप बनाना चाहते है। इस वेबसाइट पर मैं Video Calling के लिए ऐप बनाना चाहता हूँ तो उसके लिए मैं Video calls and Chat के विकल्प पर क्लिक करूंगा।
4. Next के विकल्प पर क्लिक करें
यहाँ पर आपको इस ऐप के बारे में बताया गया है कि किस तरह से यह आप काम करेगी। जब आप इसको पड़ेंगे तो फिर आपको Next के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
5. App को Customize करें
Next के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी App Customize करनी होगा। जब आप अपनी ऐप को अपने हिसाब से customize करेंगे तो उसके बाद आपको scroll करके नीचे आना होगा और उसके बाद आपको Next के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
6. App का नाम लिखें
Next के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको यहाँ पर अपने ऐप का नाम रखना होगा। मैं यहाँ पर इसको Demo App नाम रख देता हूँ और उसके बाद आपको Next के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
7. App के लिए आइकन अपलोड करें
अब आपको यहाँ पर custom Icon अपलोड करना होगा और यह आप ऑनलाइन भी डाउनलोड करके रख सकते है और खुद का बना कर भी upload कर सकते है। आइकन को अपलोड करने के बाद आपको Next के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
8. Create के विकल्प पर क्लिक करें
आपकी ऐप बन कर तैयार है। लेकिन यहाँ पर आपको अब Create के विकल्प पर क्लिक करना होगा ताकि आप इस वेबसाइट में Account बना सके।
9. अपनी ईमेल आईडी से signup करें
जब आप create के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपके सामने ऐसा पेज शो हो जायेगा। इस पेज पर आपको एक account बनाना होगा और account बनाने के लिए आपको अपनी Email id और कोई सा भी Password रखना होगा। यह दोनों देने के बाद आपको Signup के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
10. SEND App to Email पर क्लिक करें
जब आप अपनी ईमेल आईडी देंगे तो उसके बाद आपके सामने ऐसा डैशबोर्ड शो हो जायेगा और इस डैशबोर्ड में आपको ऊपर Download APK का आइकन शो हो जायेगा। आपको इसी पर क्लिक करना होगा और उसके बाद आपके सामने वह आपकी email शो हो जाएगी जो की आपने signup करते समय दिया होगा।
यहाँ पर आपको अपनी ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको SEND App TO Email के विकल्प पर क्लिक करा होगा और उसके बाद ही आप यह आप डाउनलोड कर सकते हैं।
Appgeyser से कौन-कौन सी ऐप बना सकते है?
अगर मैं AppsGeyser की बात करूं तो हम AppsGeyser के माध्यम से Normally आप इस तरह के App बना सकते है। यह सभी App आप बिना Coding के और सिर्फ 5 मिनट में बना सकते है। App कैसे बनाना है वह हमने ऊपर बता दिया है आप देख सकते है। आप इस तरह के AppsGeyser पर बना सकते है जैसे की।
Business Website Application: अगर आपके पास पहले से एक वेबसाइट है तो आप AppsGeyser की Help से अपनी वेबसाइट का ऐप बना सकते है। इसके लिए आपको किसी तरह की Coding की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको अपनी वेबसाइट का URL ही सिस्टम में डालना है और आपका ऐप बनकर तैयार हो जाएगा।
YouTube Channel Custom App: अगर आपके पास अपना खुद का यूट्यूब चैनल है। आप चाहते है की आपके Channel का ऐप बन जाए तो आप AppsGeyser जाकर अपने यूट्यूब चैनल का ऐप बना सकते हैं।
Facebook Page Custom Android Application: YouTube की तरह आप Facebook Page का भी Custom ऐप बना सकते है। इसके लिए आपको अपने Facebook Page के URL की आवश्यकता होगी।
PDF App: अगर आपके पास PDF है और आप उन्हें एक ऐप में बदलना चाहते है तो आप यहाँ अपने PDF को ऐप में Convert कर सकते है। AppsGeyser इसमें आपकी काफी Help करेगा।
Video Calls and Chats: AppsGeyserमें अपना खुद का Chat App भी बिलकुल Free बनाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए आपको बिलकुल भी Coding करने की जरूरत नहीं है।
Photo Editor and Wallpaper App: यहाँ आप Photo Editor App बना सकते है। साथ में यहाँ आप अपना खुद का Wallpaper App भी Build कर सकते हैं।
Games: AppsGeyser पर आप अपना Games बना सकते है, यहाँ आपको Puzzles, Word Search, Quiz, Matching Puzzle, Fishing, Magic Ball, Spin The Bottle जैसे अनेक गेम बना सकते है। यह बिलकुल फ्री है और आपको इन्हें बनाने के लिए किसी भी तरह की Coding नहीं करनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें
App बनाने के लिए टॉप 3 वेबसाइटस
कुछ ऐसे वेबसाइट इनका इस्तेमाल करके आप मुफ्त में अपने लिए एक एप्लीकेशन बना सकते है उनकी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई हैं।
1. Thunkable
यह एक काफी प्रचलित ऐप और वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने लिए मुफ्त में एप्लीकेशन बना सकते है। आप इस वेबसाइट की मदद से बिना किसी कोडिंग के अपने लिए एप्लीकेशन बना सकते है। इस वेबसाइट पर आपको विभिन्न प्रकार के इलिमेनटर मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपने लिए एक अच्छा एप्लीकेशन 2 मिनट के अंदर बना सकते हैं।
2. AppYet
यह भी एक अच्छा वेबसाइट है जो आप किसी भी डिवाइस में चला सकते है और बिना कोडिंग की है अपने लिए चंद मिनटों के अंदर एक अच्छा एप्लीकेशन बना सकते है। अगर आप अपने किसी व्यापार के लिए एप्लीकेशन बनाना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है यहां मुफ्त में आप अपने लिए एक एप्लीकेशन बना सकते हैं यहां आपको खूब सारे टेंपलेट और एलिमेंट मिल जाएंगे जिन्हें अपनी सुविधानुसार आप लगाकर अपने एप्लीकेशन को आकर्षित और अपने व्यापार अनुसार एक कारगर एप्लीकेशन बना सकते हैं।
3. iBuildApp
यह भी एक काफी प्रचलित वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल करके लोग विभिन्न प्रकार के एप्लिकेशन बना रहे है अगर आप भी अपने व्यापार के लिए एक अच्छा एप्लीकेशन बनाना चाहते है तो यह वेबसाइट आपके लिए काफी कारगर साबित हो सकती है इसका एप वर्जन आपको गूगल के प्ले स्टोर पर मिल जाएगा इसका इस्तेमाल पूरी तरह से मुफ्त है आपको इसमें अपने लिए एक एप्लीकेशन बनाते वक्त किसी भी प्रकार के कोडिंग की आवश्यकता नहीं है केवल टेंपलेट और एलिमेंट को अपनी सुविधा अनुसार इधर-उधर करके एक खूबसूरत एप्लीकेशन बना सकते हैं।
Professional App बनाना कैसे सीखें – Bonus
दोस्तों अगर आप Professional App बनाना चाहते है तो आपको Android Development सीखना होगा। अगर आप हमारे Daily User है तो आप यह Android Development Free Courses Enroll करके सीख सकते है। हम यहाँ कुछ Popular free Android Development Courses की जानकारी दे रहे हैं।
1. Free Android Development Course
Udemy पर Android Development सीखने के लिया आप इस Course को Enroll कर सकते है। यह बिलकुल फ्री है। इसमें आपको Android Studio की पूरी जानकारी मिलेगी, एंव Demo Application बनाना भी सिखाया जाएगा। आप यहाँ Enroll पर जाकर इस Course को देख सकते है। इस Course की Help से Professional App Bana सकते है। इस Course की Ratting की बात करें तो 4.5 Rating के साथ बहुत ही अच्छे Review वाला Android Development Course हैं।
2. Become an Android Developer from Scratch
Professional App Kaise Banaye सीखनेके लिए आप इस Course को Enroll कर सकते है। यह Course Adam Lupu द्वारा बनाया गया है जो 11 घंटे 32 मिनट का है। इन 11 घंटो में आप अच्छे से Android App Kaise Banaye सीख सकते है। इस Course की Ratting की बात करें तो 4.3 Rating के साथ यह Course काफी ज्यादा पसंद किया जाने वाला Android Development Free Course है। आप यहाँ Enroll पर क्लिक करके इस Course को देख सकते हैं।
3. Mobile App Development in 27 Minutes: Android
अगर आप बहुत जल्दी Mobile App Development सीखना चाहते है और खुदका Mobile App बनाना चाहते है तो आप इस Free Course को Enroll कर सकते है। यह मात्र 30 मिनट का Course है इस Course को काफी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है इसकी Rating 4.4 है और बहुत ही अच्छे Review भी है। इस Course को Grant Killmaytys ने बनाया है। आप इसे Enroll पर क्लिक करके इस Course को देख सकते हैं।
App बनाकर पैसे कैसे कमाए
जब भी आप खुद की आप बनाओगे तो उसके बाद हर किसी के मन में यह सवाल उठता है कि मैं उस ऐप से पैसे कैसे कमाऊँ। अपने खुद के ऐप से पैसे कमाने के लिए मैंने नीचे ऐसे 3 तरीकों के बारे में बताया है जिनके माध्यम से आप बड़ी ही आसानी के साथ खुद की ऐप से पैसे कमा सकते हो।
1. AdSense
यह गूगल का प्रोडक्ट है और इसके माध्यम से हम अपनी वेबसाइट या एप्लीकेशन को बड़ी ही आसानी के साथ मोनेटाइज कर सकते है। परंतु यहाँ पर हम एप्लीकेशन की बात कर रहे है तो उसके लिए गूगल ऐडसेंस का एक और प्रोडक्ट आता है जिसको हम Admob के नाम से जानते हैं।
जब भी आप खुद की एप्लीकेशन बनावोगे तो उसको सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर वह ऐप पब्लिश करनी होगी और उसके बाद आपको उस एप्लीकेशन को Admob के माध्यम से मोनेटाइज करना होगा ताकि Admob के माध्यम से आप अपने एप्लीकेशन पर विज्ञापन को दिखा कर पैसे कमा सकते हैं।
2. Codecanyon
यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर डेवलपर्स अपने एप्लीकेशन को सेल करते है। अगर मैं आपको सरल शब्दों में बताऊं तो आपको एक एप्लीकेशन ऐसी बनानी है और उसके बाद आपको Codecanyon के वेबसाइट पर पब्लिश करना होगा।
अपने ऐप को Codecanyon की वेबसाइट पर पब्लिश करने बाद आपको ऑटोमेटिक सेल्स आने लग जाएंगे। लेकिन मैं आपको बता दूं आपकी एप्लीकेशन ऐसी होनी चाहिए जो कि मार्केट में चलती हो बाकी लोग भी आपकी ऐप को खरीद सके।
3. Sell Your Own Service
जब भी आप Android App बनाना सीख जायेंगे तो उसके बाद आपको अपनी सर्विस इन वेबसाइटस पर Fiverr, Upwork, Freelancing आदि परअपलोड करनी है। अगर कोई भी व्यक्ति आपकी सर्विस लेता है और अच्छी खासी ऐप बनवाता है तो आप बड़ी ही आसानी के साथ बहुत ही सारा पैसा कमा सकते हैं।
AppsGeyser से ऐप बनाने के लाभ
आजकल आप की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है आप इस वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल करके अपने लिए कोई भी एप्लीकेशन बना सकते है इसके कुछ खास फायदे है जिनके बारे में नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया हैं।
- आपकी और बिल्कुल मुफ्त है आपको किसी भी प्रकार का मासिक शुल्क या अन्य शुल्क देने की आवश्यकता नहीं हैं।
- आप बिना किसी कोडिंग की है अपने लिए एक एप्लीकेशन बना सकते हैं ऐसा करने के लिए इस ऐप में आपको 75 से ज्यादा विभिन्न प्रकार के टेंपलेट्स दिए गए हैं।
- इस वेबसाइट के जरिए एप्लीकेशन बनाना काफी आसान है कंप्लीट को सुनना और उनका सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए आपको आपकी मातृभाषा में तो ट्यूटोरियल दिया गया हैं।
- आप 2 मिनट में आसानी से एक अच्छा एप्लीकेशन बनाकर अपना व्यापार या एडमॉब से कमाई शुरू कर सकते हैं।
AppsGeyser से ऐप बनाने के नुकसान
अगर यह ऐप पूरी तरह से आपको 2 मिनट में एक अच्छा ऐप बना कर देता तो एप्लीकेशन डेवलपर की नौकरी खतरे में पड़ जाती है मगर ऐसा नहीं हुआ। इससे हम समझ सकते है कि AppsGeyser के कुछ नुकसान है जिनके बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया हैं।
- AppsGeyser आपको केवल इसी प्रकार के एप्लीकेशन बनाने की सुविधा देता है जिसके टेंपलेट इसके पास मौजूद है यह वेबसाइट आपको 75 टेंपलेट देता है अगर आप उन 75 टेंपलेट में से किसी एक को पसंद करते है तो आप जैसा दिखने वाला एक एप्लीकेशन बना सकते हैं।
- बेसक इस एप्लीकेशन के जरिए आप 2 मिनट में बिना किसी कोडिंग के एक एप्लीकेशन बना सकते है मगर वह एक कामचलाऊ एप्लीकेशन होता हैं।
- आपके एप्लीकेशन को AppsGeyser में दिए गए नियमों का पालन करना होगा आप उस एप्लीकेशन के लिए खुद का नियम नहीं बना सकते।
यह भी पढ़ें
AppsGeyser के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. ऐप डेवलप करने में कितना खर्चा आता है?
अगर आपको एक नॉर्मल ऐप डिवेलप करना है, तो आप को कम से कम ₹10000 से लेकर के 25 ₹30000 तक इन्वेस्ट करना पड़ सकता है और वही अगर आप एक पर्सनल हाई क्वालिटी का ऐप बनाना चाहते हो तो आपको लाखों रुपया इन्वेस्ट करना पड़ेगा।
Q. ऐप बना करके पैसे कैसे कमाए?
आप ऐप बनाकर के अनेकों तरीके से पैसा कमा सकते हो जैसे कि (1) Google Admob से पैसे कमाना (2) अफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना (3) प्रोडक्ट सेलिंग करके पैसे कमाना (4) Sponsorship से पैसे कमाना (5) अपनी App Paid बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
Q. ऐप बनाने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है?
ऐप बनाने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण कोर्स करने पड़ सकते हैं जैसे कि Android App, IOS App, Java Apps का डेवलपमेंट के कोर्सेज।
AppGeyser से ऐप कैसे बनाये विडियो
निष्कर्ष
हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से आप सभी लोगों को App Kaise Banaye के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी प्रदान की है। हमें उम्मीद है कि लेख को पूरा पढ़ने के बाद आसानी से आप अपने अनुसार ऐप डेवलप कर पाएंगे। यदि लेख अच्छा लगा तो आप इसे सोशल मीडिया और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अतिरिक्त जानकारी के लिए या किसी प्रश्न के जवाब के लिए आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।