Best Video Banane Wala Apps 2023 | विडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे

आजकल लोग शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म से लेकर यूट्यूब चैनल के लिए अपने वीडियो को एडिट करना चाहते है। शायद यही कारण है कि आजकल इंटरनेट पर सबसे ज्यादा Video Banane Wala Apps बेस्ट कौन कौन सा है? इसकी जानकारी तलाश रहे हैं।

आजकल लगभग हर कोई प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग करना चाहता है और प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग करने के लिए आपको अच्छे वीडियो एडिटिंग ऐप की भी जरूरत होगी। वैसे तो मार्केट में बहुत सारे वीडियो एडिटिंग एप मौजूद है मगर उन सभी ऐप को यूज करने के लिए आपको या तो कुछ पेमेंट करने होते है या फिर कुछ ऐसे ऐप होते है जो बिल्कुल फ्री में उपलब्ध होते हैं।

Table Of Contents
  1. Video Banane Wala Apps 2023
  2. Video Banane Wale Computer Apps
  3. Video एडिट करने वाले ऐप्स के लाभ
  4. विडियो बनाने वाला ऐप्स विडियो
  5. Video बनाने वाला ऐप्स के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न

एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग के लिए आपको अच्छे वीडियो एडिटिंग ऐप या फिर सॉफ्टवेयर की जरूरत होती ही है। तो चलिए आज के इस आर्टिकल में आगे की ओर बढ़ते है और जानते है कि आपके लिए बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप कौन-कौन सी हो सकती है? जिसकी जानकारी हमने आज के  इस आर्टिकल में दी हैं।

Video Banane Wala Apps 2023

वैसे तो मार्केट में वीडियो एडिट करने वाले बहुत से ऐप मौजूद है परंतु हम आपको यहां पर ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले है जिनका इस्तेमाल आप वीडियो एडिटिंग के लिए बिल्कुल आसान इंटरफेस के साथ और बिना कंप्यूटर और पीसी के सहायता से कर सकते हैं।

अगर आपके पास पीसी या फिर कंप्यूटर नहीं है तो कोई बात नहीं हम यहां पर आपको ऐसे ही एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले ही है जिसका इस्तेमाल आप बिना कंप्यूटर और पीसी के कर सकते है तो चलिए आगे बढ़ते है और उन एप्लीकेशन के बारे में जानते है जो नीचे निम्नलिखित हैं।

1. KineMaster – Video Editor

KineMaster - Video Editor

वर्तमान समय में इस एप्लीकेशन से ज्यादा प्रचलित कोई भी वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन मौजूद नहीं है। अगर आप वीडियो एडिटिंग का काम करना चाहते है तो कंप्यूटर और मोबाइल दोनों के लिए सबसे बेस्ट वीडियो एडिटर एप्लीकेशन के रूप में हर कोई आपको काइन मास्टर का सुझाव देगा।

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप पेड और फ्री दोनों तरह के वर्जन में कर सकते है। वर्तमान समय में मौजूद सभी तरह के एप्लीकेशन में इस एप्लीकेशन में दी जाने वाली सुविधा सबसे अधिक है। आप काइन मास्टर के साथ अब बड़ी आसानी से अपने मोबाइल और कंप्यूटर में से किसी भी यंत्र का इस्तेमाल करके किसी भी तरह के वीडियो को आसानी से एडिट कर सकते हैं।

AppKineMaster – Video Editor
Cost/PriceFree & Paid
Top FeaturesChroma Key, 4K Video Export, Voiceover, Reverse & Slow Motion Videos
App Installs15 Crore+
Total Reviews6 Million+
OS/PlatformAndroid, iOS & Chromebook
DeveloperKineMaster, Inc.

KineMaster के Features

  • इस एप्लीकेशन के अंदर आप स्लो मोशन और रिवर्स वीडियो की एडिटिंग कर सकते हैं।
  • आप ऑलरेडी एडिटेड वीडियो को दोबारा से एडिट कर सकते हैं।
  • इसमें आपको बिल्कुल फ्री में क्रोमा की का बेहतरीन फीचर इस्तेमाल करने के लिए मिलता हैं।
  • खुद की वॉइस के साथ-साथ आप इसमें अन्य साउंड इफेक्ट को ऐड करके अपने वीडियो को और भी अट्रैक्टिव बना सकते हैं।
  • इस एप्लिकेशन के जरिए आप फोटो से वीडियो भी बना सकते हैं।
  • इसमें आपको 4K वीडियो एडिटिंग की सुविधा मिलती हैं।
  • आप वीडियो एडिटिंग के दौरान अनलिमिटेड लेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसमें आपको स्प्लिट और कलर एडजेस्टमेंट का भी विकल्प मिल जाता हैं।
  • गूगल के प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को बेस्ट एडिटर चॉइस का खिताब मिला हुआ हैं।

2. FilmoraGo – Video Editor

FilmoraGo - Video Editor

किसी प्रोफेशनल से अगर आप वीडियो एडिटिंग के बारे में सलाह मांगेंगे तो वह आपको फिल्मोरा एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने का सुझाव देगा। यह एक बेहतरीन एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करके आप तो बड़ी आसानी से अपने वीडियो को एक शानदार रूप दे सकते हैं।

यह एप्लीकेशन बहुत ही आसान इंटरफेस के साथ है गूगल पर मौजूद है, इस एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे फीचर मिलते है। इसके फ्री वर्जन में भी आपको इतने सारे फीचर मिलते है कि आप बड़ी आसानी से अपने यूट्यूब या ब्लॉगिंग के काम में आने वाले एडिटिंग को प्रोफेशनल रूप दे सकते हैं।

APPFilmoraGo – Video Editor
Cost/PriceFree & Paid
Top FeaturesNon-Copyright Music, Video Effects, Stickers, Stylish Texts
App Installs5.2 Crore+
Total Reviews6 Lac+
OS/PlatformiOS, Android, Desktop
DeveloperWondershare Technology Ltd.

FilmoraGo के Features

  • इसका इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में और वह भी प्रीमियम फीचर्स के साथ कर सकते हैं।
  • इसके अंदर आपको 1000 से भी अधिक रॉयल्टी फ्री म्यूजिक मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल आप वीडियो एडिटिंग के दौरान कर सकते हैं।
  • इसमें दिया गया बैकग्राउंड ब्लर का फीचर वीडियो एडिटिंग को और भी ज्यादा एडवांस रूप प्रदान कर देता हैं।
  • इसके अंदर करीब 200 से भी अधिक स्टीकर मौजूद हैं।
  • इसके अंदर आपको वीडियो ग्लिच, फ्लेम और वीसीआर जैसे बेहतरीन एडवांस इफेक्ट वीडियो में यूज करने के लिए फ्री में उपलब्ध कराए गए हैं।
  • इसमें वीडियो एडिटिंग के दौरान आपको वीडियो को ट्रीम और कट करने का बेहतरीन फीचर उपलब्ध कराया गया हैं।

3. PowerDirector – Video Banane Wala Apps

PowerDirector - Video Editor

यह एक बहुत प्रचलित वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है जिसका मुख्य रूप से लोग अपने मोबाइल में इस्तेमाल करते है। अगर आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके अपने वीडियो को एडिट करना चाहते हैं और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पब्लिश करना चाहते है, तो इस यह एप्लीकेशन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता हैं।

इस एप्लीकेशन में आपको बहुत सारी एडवांस खूबी मुफ्त में मिल जाती है जिसका इस्तेमाल करके साधारण से वीडियो को बहुत ही अधिक आकर्षिक बना सकते है। अगर आप अपने मोबाइल से शूट किए हुए वीडियो को बेहतरीन तरीके से एडिट करना चाहते हैं और कुछ प्रीमियम फीचर्स का इस्तेमाल मुफ्त में करके इन लोगों को अपने वीडियो की तरफ आकर्षित करना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन को नीचे बताए गए निर्देश अनुसार डाउनलोड करें।

AppPowerDirector – Video Editor
Cost/PriceFree & Paid
Top Features4K Videos, Video Stabilizer, Voice Changer, Chroma-key
App Installs12 Crore+
Total Reviews1.5 Million+
OS/PlatformAndroid, iOS, Windows, macOS
DeveloperCyberLink Corp.

PowerDirector के Features

  • आप अपने वीडियो की एडिटिंग के दौरान अपने आवश्यकता अनुसार इसे फास्ट और स्लो मोड में दोनों ही तरीकों से एडिटिंग कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन के अंदर आपको लगभग सभी प्रकार के आवश्यकता अनुसार  Portrait Aspect Ratio प्रदान किया गया हैं।
  • वीडियो की शूटिंग के दौरान अगर आपकी वीडियो स्टेबल नहीं है तो कोई बात नहीं आपको इसके अंदर इसका भी फीचर्स उपलब्ध कराया गया हैं।
  • इसके अंदर वीडियो के इंट्रो को भी बनाने का बेहतरीन विकल्प उपलब्ध करवाया गया हैं।
  • आप अपनी सुविधा और आवश्यकता अपने वीडियो का बैकग्राउंड भी सेट कर सकते हैं।
  • इसके अंदर आप अपनी वॉइस को भी चेंज कर सकते हैं।
  • इसे मोबाइल और कंप्यूटर दोनों के लिए ही डिजाइन किया गया हैं।
  • इसका इस्तेमाल करके आप अपनी वीडियो को को स्लाइड शो में इमेज की सहायता से एडिट कर सकते हैं।

4. Video Editor

यह ऐप भी वीडियो बनाने वाले ऐप में काफी मशहूर माना जाता है। इस ऐप में आपको वीडियो का थीम चुनकर एडिट करने की सुविधा प्रदान की जाती है। इस ऐप का ज्यादातर इस्तेमाल वह लोग करते है जो अपने वीडियो को किसी एक केटेगरी के वीडियो बनाने के मकसद से एडिट कर रहे हो। 

इस ऐप को अब बड़ी आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही इस ऐप के जरिए आप अपने विडियो एडिटिंग को और भी आसान और आराम दायक बना सकते हैं। 

AppVideo Editor
Cost/ PriceFree 
Top FeaturesChrome Key, free of the watermark, transition
App Installs1 Lakhs+
Total Reviews 10 K+
OS/ PlatformsAndroid & iOS

We Video Editing के Features

  • यह ऐप आपको वीडियो को सुनो और फास्ट करने की सुविधा प्रदान करता हैं। 
  • आप अपनी वीडियो को ट्रिम भी कर सकते हैं। 
  • इस ऐप में आप अपने वीडियो के बैकग्राउंड को भी बदल सकते है साथ ही वॉइस ओवर जैसी एडवांस फीचर्स भी दी गई हैं।

5. Glitch Video Effect

Glitch Video Effect - Glitch FX

इसके अंदर आपको करीब 100 से भी अधिक वीडियो Glitch Effects प्रदान किए गए है। उनका इस्तेमाल करके अपने वीडियो को बिल्कुल अट्रैक्टिव और फनी रूप से डिजाइन कर सकते है। अगर आप शॉर्ट वीडियो एडिट करना चाहते है तो आप बेझिझक इसका इस्तेमाल कर सकते है और यह बिल्कुल फ्री और आसान इंटरफेस के साथ गूगल के प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं।

App Glitch Video Effect
Cost/Price100% Free
Top FeaturesGlitch Effects, Music Library, Slideshow, Speed Control
App Installs5 Crore+
Total Reviews500K+
OS/PlatformAndroid
DeveloperInShot Inc

Glitch के Features

  • इसमें आपको वीडियो एडिटिंग के दौरान वाटर मार्क हटाने का भी बिल्कुल फ्री में बेहतरीन फीचर उपलब्ध कराया गया हैं।
  • इसके अंदर आपको सीधे वीडियो शूट करने का भी ऑप्शन उपलब्ध कराया गया हैं।
  • 100 से अधिक वीडियो ग्लिच इफेक्ट हैं।
  • इंडिया के रियल टाइम में आप वीएचएस जैसे बेहतरीन इफ़ेक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • आप अपने वीडियो का इंट्रो भी तैयार कर सकते हैं।

6. Video Editor & Maker – InShot

Inshort एक बहुत ही अच्छा ऐप है जो वीडियो बनाने के साथ साथ फोटो एडिटिंग और वीडियो एडिटिंग के भी काम आता है। इस ऐप को ऑफ ऑल इन वन वीडियो मेकर या वीडियो एडिटर बोल सकते हैं। 

इस ऐप में विडियो एडिटिंग के साथ साथ आप अपने वीडियो को किसी और फॉर्मेट में चेंज कर सकते है फोटो से वीडियो बना सकते है और अपने फोटो को भी एडिट कर सकते है। इन सबके अलावा इस ऐप में आपको स्टीकर, फिल्टर के साथ और भी रोचक फीचर मिलेंगे जो आपके साधारण वीडियो को काफी आकर्षक बना देंगे। 

AppVideo Editor & Maker – InShot
Cost/ PriceFree
Top FeaturesChange the format of the video, lots of filter,s and transition
App Installs1 crore +
Total Reviews 5 lakhs +
OS/ PlatformsAndroid & iOS

Inshort के Features

  • इस ऐप में किसी दूसरे फॉर्मेट के वीडियो को दूसरे फॉर्मेट में चेंज किया जा सकता हैं। 
  • एक अच्छा वीडियो बनाया जा सकता है जिसमें आप अलग-अलग फीचर्स और फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इमेज या फोटो को एडिट किया जा सकता हैं।
  • फोटो को जोड़कर वीडियो बनाया जा सकता हैं। 

7. ActionDirector – Video Wala App

ActionDirector - Video Editing

यह एप्लीकेशन भी बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है और इसे खुद पावर डायरेक्टर देते बेहतरीन वीडियो एडिटिंग ऐप और सॉफ्टवेयर को बनाने वाली कंपनी ने डिजाइन किया हुआ है। इसका मतलब कि इसके अंदर भी आपको बिल्कुल एडवांस लेवल के वीडियो एडिटिंग फीचर मिलने वाले है। इस बेहतरीन वीडियो एडिटिंग ऐप के अंदर आप फनी मोमेंट से लेकर शादी विवाह के भी वीडियो को बिल्कुल आसानी से और अट्रैक्टिव तरीके से एडिट कर सकते हैं।

AppActionDirector – Video Editing
Cost/Price100% Free
Top FeaturesMovie Effects, Animated Stickers, 4K Videos
App Installs10 Million+
Total Reviews153K+
OS/PlatformAndroid
DeveloperCyberlink Corporation

ActionDirector के Features

  • इसके अंदर वीडियो को अट्रैक्टिव तरीके से और प्रोफेशनल रूप में वीडियो को एडिट करने के एडवांस फीचर प्रदान किए जाते हैं।
  • आप इस एप्लीकेशन के अंदर अपने वीडियो कंट्रास्ट, सैचुरेशन, ब्राइटनेस आदि को कंट्रोल कर सकते हैं।
  • इसमें आपको बिल्कुल अलग अलग तरीके के ट्रांजैक्शनल इफेक्ट देखने को मिल जाते हैं।
  • इसमें आपको वीडियो को एडिट करने के लिए ढेर सारा बैकग्राउंड म्यूजिक मिल जाता हैं।
  • वीडियो के अंदर रिप्ले और रिवाइंड जैसे भी बेहतरीन फीचर का इस्तेमाल करके वीडियो को एडिट कर सकते हैं।
  • स्लो मोशन वीडियो के शौकीन लोगों को भी इसमें स्लोमो वीडियो एडिटिंग का फीचर्स प्रदान किया गया हैं।

8. GoPro Quik – Best Video Wala Apps

GoPro Quik - Video Editor & Maker

अगर आप अपने डेली रूटीन के वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करते है और आपके रोज रोज कम से कम दो-तीन वीडियो बनते है तो दोस्तों आपको परेशान होने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। इस एप्लीकेशन के सहायता से बस 2 से 4 स्टेप को फॉलो करने के बाद आप आसानी से अपने वीडियो को 20 से 30 मिनट के अंदर एडिट कर पाएंगे और इतना ही नहीं आपको इसमें बहुत सारे रॉयल्टी फ्री म्यूजिक भी प्रदान किए जाते है। इसे आप बिल्कुल फ्री में गूगल के प्ले स्टोर पर से डाउनलोड कर सकते हैं।

App GoPro Quik: Video Editor & Maker
Cost/PriceFree to Use
Top FeaturesNo Watermark, 360 Degree Videos, Music Library, SlowMo & Freeze
App Installs15 Million+
Total Reviews900K+
OS/PlatformAndroid & iOS Phones
DeveloperGoPro, Inc.

GoPro Quik के Features

  • इसमें वीडियो एडिट करने के दौरान आपको कोई भी वाटर मार्क देखने को नहीं मिलने वाला हैं।
  • इसे एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके अंदर करीब 360 डिग्री के वीडियो को बनाया जा सकता हैं।
  • वीडियो की बेहतरीन एडिटिंग के लिए आपको लगभग कई सारे प्रीमियम थीम फ्री में उपलब्ध कराए गए हैं।
  • इसके अंदर आपको स्लाइडऐशो और इतना ही नहीं फोटो से वीडियो बनाने के भी बेहतरीन फीचर आसान इंटरफेथ के साथ उपलब्ध करवाए गए हैं।
  • इसके अंदर आपको कई सारे ट्रांजिशनल और इफेक्ट बिल्कुल अट्रैक्टिव और आकर्षक वाले प्रदान किए गए हैं।
  • इस एप्लीकेशन के सहायता से आप अपने गोप्रो कैमरा को भी कंट्रोल कर सकते हैं।

9. Magisto – Video Editor

Magisto - Video Editor

इसके अंदर हमको वीडियो एडिटिंग करने के बिल्कुल आसान और कई सारे फीचर उपलब्ध कराए गए है। इसके साथ आपको इसके अंदर ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग की भी सुविधा मिलती है और आप चाहे तो अपने आवश्यकता अनुसार ऑफलाइन भी वीडियो एडिट कर सकते है। इसे आप गूगल के प्ले स्टोर से जाकर बिल्कुल फ्री में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

App Magisto – Video Editor & Music Slideshow Maker
Cost/PriceFree & Paid
Top FeaturesPremade Templates, Music Slideshow, Collage Maker, Trim & Cut
App Installs5 Crore+
Total Reviews1.2 Million+
OS/PlatformAndroid, iOS, Computers
DeveloperVimeo, Inc.

Magisto के Features

  • मात्र 5 से 10 मिनट के अंदर अंदर आप इतने प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं।
  • इसके अंदर वीडियो के आवश्यकता अनुसार उसे ट्रीम और मर्ज करने की सुविधा प्रदान की गई हैं।
  • अगर आप चाहें तो अपने फोटो का इस्तेमाल करके वीडियो भी बना सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन के अंदर आपको बहुत सारे इफेक्ट और टेंपलेट देखने को मिल जाएंगे।
  • इसके अंदर आप इमेज कोलाज भी बना सकते हैं।
  • बिल्कुल सिनेमैटिक जैसी वीडियो एडिटिंग को कर सकते हैं।

10. YouCut – Video Editor & Maker

YouCut - Video Editor & Maker

अगर आप एक ऐसे वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन की तलाश कर रहे है जो बिना वीडियो की क्वालिटी को गवाए बेस्ट क्वालिटी की वीडियो एडिटिंग फैसिलिटी प्रदान करें तो दोस्तों आपकी खोज इसी एप्लीकेशन पर जाकर खत्म होने वाली है। आप इसमें आसानी से शार्ट वीडियो को हिट कर सकते है और उसे इंसटेंट अलग-अलग शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म पर भी शेयर कर सकते है। इसे भी बिल्कुल फ्री में गूगल के प्ले स्टोर पर से जाकर डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

AppYouCut – Video Editor & Maker
Cost/Price100% Free
Top FeaturesVideo Compressor, No Ads, No Watermark, Video Cutting & Trimming
App Installs5 Crore+
Total Reviews3.6 Million+
OS/PlatformAndroid Smartphones
DeveloperInShot Inc.

YouCut के Features

  • रॉयल्टी फ्री असीमित म्यूजिक का इस्तेमाल आप अपने वीडियो को एडिट करने के लिए कर सकते हैं।
  • इसके अंदर आपको एडिटिंग के दौरान कोई भी ऐड या फिर वाटर मार्क देखने को नहीं मिलने वाला हैं।
  • बिना क्वालिटी गवाए आप अपने वीडियो के बड़े से बड़े साइज के वीडियो को कम कर सकते हैं।
  • एक साथ कई वीडियो को मर्ज करके एक वीडियो का रूप प्रदान किया जा सकता हैं।
  • इसका आसान इंटरफेस वीडियो एडिटिंग को करने में हमें सहायता प्रदान करता हैं।
  • इसका इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं।

11. AndroVid – Video Editor

अगर आप केवल शॉट वीडियो को एडिट करने के लिए आसान इंटरफ़ेस वाले और जल्दी से जल्दी वीडियो एडिटिंग करने वाले ऐप की तलाश कर रहे है तो यह एप्लीकेशन आपके लिए काफी बेस्ट है। आप इसे गूगल के प्ले स्टोर पर से डाउनलोड करके बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते है। इतना ही नहीं इसके अंदर आप किसी भी वीडियो के ऑडियो को रिमूव करके उसे MP3 का रूप भी दे सकते हैं।

AppAndroVid – Video Editor, Video Maker, Photo Editor
Cost/PriceFree of Cost
Top FeaturesSlideshow, Extract Audio, Video Compress, Reverse
App Installs5 Crore+
Total Reviews325K+
OS/PlatformAndroid
DeveloperFogosoft Ltd

AndroVid के Features

  • इसके अंदर आप अपने वीडियो में अनलिमिटेड म्यूजिक इस्तेमाल कर सकते है और इतना ही नहीं वीडियो में काट छांट भी बिलकुल आसानी से की जा सकती हैं।
  • अगर आप अपने वीडियो की साइज को रिड्यूस करना चाहते है तो वह भी इसके अंदर फीचर उपलब्ध कराया गया हैं।
  • स्लो मोशन वीडियो एडिटिंग के दीवाने लोगों को भी इसमें उनके लायक फीचर मिल जाता हैं।
  • हाई डेफिनेशन की वीडियो को एडिट किया जा सकता हैं।
  • बिल्कुल फ्री में आपको अगर आप अपने हाई रेजोल्यूशन वीडियो के साइज को रिड्यूस करना चाहते है तो भी इसमें आपको एक अलग से फीचर उपलब्ध कराया गया हैं।
  • आप अपने वीडियो को अलग-अलग फॉर्मेटिंग के जरिए एडिट कर सकते है और उसमें  उसकी फॉर्मेटिंग के अंदर बदलाव कर सकते हैं।
  • आप अपनी ब्रांडिंग के लिए अपना खुद का वाटर मार्क लगा सकते हैं।

12. Video Editor & Maker VideoShow

Video Editor & Maker VideoShow

यह एक काफी पुराना ऐप है मगर आज भी इस ऐप का नाम मार्केट में बरकरार है। इस ऐप के ज़रिए आप अपना फोटो एडिट कर सकते है और वीडियो एडिट कर सकते है इसके साथ-साथ आपको बैकग्राउंड ब्लर, वीडियो को स्लो और फास्ट करने के फीचर्स मिल जाते हैं। 

इस ऐप का इस्तेमाल आप यूट्यूब, इंस्टाग्राम , फेसबुक और टिक टॉक जैसे प्लेटफार्म के लिए भी कर सकते है। इस ऐप में आपको ब्लर बैकग्राउंड, वीडियो डबिंग, जैसे कुछ दमदार फीचर भी मिलेंगे जिस वजह से आप इस ऐप को ऑलराउंडर आप भी बोल सकते हैं। 

AppVideo Editor & Maker VideoShow
Cost/ PriceFree & Paid
Top Features50+ transition, GIF image, add different music
App Installs10 crore +
Total Reviews 5 lakh +
OS/ PlatformsAndroid & iOS

Video Show के Features

  • इस ऐप के जरिए आप mems और फनी वीडियो भी बना सकते हैं।
  • आपको हाई डेफिनेशन वीडियो बनाने की सुविधा भी प्रदान की जाती हैं।
  • 50 से ज्यादा ट्रांजिशन इफेक्ट मिल जाएगा जिसका इस्तेमाल करके आप अपने वीडियो को और भी आकर्षित बना सकते हैं।
  • अपने वीडियो के अंत में आप बैकग्राउंड म्यूजिक लगा सकते हैं। 
  • इस ऐप के जरिए आप GIF इमेज भी बना सकते हैं। 

13. Vlogit – Free Video Editor for Vlogger

Vlogit

नाम से ही आप समझ सकते है कि इस ऐप को किस लिए बनाया गया होगा, यह ऐप ब्लॉगर के लिए सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप माना जाता है। अगर आप vlogging करते है या आप चाहते है कि आप vlogging करें और इसके लिए आपको कैमरा नहीं मिल पा रहा है तो घबराने की बात नहीं है आप अपने मोबाइल कैमरा से वीडियो बनाकर इस ऐप के जरिए एडिट कर सकते हैं। 

इस ऐप में आपको वाटर मार्क नहीं मिलता साथ ही आपके वीडियो को 1080 p के रिवॉल्यूशन पर एडिट और सेव किया जाता है इसमें फोटो से वीडियो बना सकते है और स्लाइड शो फैसिलिटी के कारण आपके वीडियो को और भी आकर्षक बना दिया जाता है इस ऐप को आप 15 अलग-अलग भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं। 

AppVlogit – Free Video Editor for Vlogger
Cost/ PriceFree 
Top FeaturesThumbnail creator, social sticker, 1080p video editing 
App Installs5 Million+
Total Reviews 45K+
OS/ PlatformsAndroid & iOS

Vlogit के Features

  • इस ऐप में आपको कैन बर्न और स्प्लिट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
  • इस ऐप के जरिए आप वीडियो को सीधे यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं। 
  • इस ऐप को आप 15 अलग-अलग भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • वैसे तो आप एडिट किए हुए वीडियो को किसी भी रिवॉल्यूशन में सेव कर सकते है मगर फुल एचडी 1080p resolution की सुविधा कुछ एप्पो में दी गई है जिनमें से एक यह भी हैं। 

14. Vido : Lyrical Video Status Maker

Vido

इस ऐप का ज्यादातर इस्तेमाल लिरिक्स और स्टेटस वीडियो बनाने के लिए किया जाता है। अगर आप अपने व्हाट्सएप के स्टेटस के लिए वीडियो एडिटिंग एप ढूंढ रहे है तो इससे बेहतर कोई ऐप नहीं हो सकता। यूट्यूब पर स्टेटस और लिरिक्स से जुड़े चैनल चलाने वाले क्रिएटर इस ऐप का ज्यादातर इस्तेमाल करते है इस ऐप में आपको पहले से ही कुछ स्टेटस मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल आप अपने व्हाट्सएप पर कर सकते हैं। 

इस ऐप में आप किसी भी वीडियो को 2 मिनट के अंदर एडिट कर सकते है क्योंकि यह बहुत ही आसान है साथ ही आज के समय में ट्रेंडिंग चल रहे इफेक्ट और ट्रांजिशन को यह ऐप अपडेट करते रहता हैं।

AppVido : Lyrical Video Status Maker
Cost/ PriceFree & Paid
Top FeaturesSpecial for status & lyrics website
App Installs10 Million+
Total Reviews 160K+
OS/ PlatformsAndroid & iOS

Vido के Features

  • इस ऐप में आपको स्टेटस डाउनलोड करने की सुविधा दी गई हैं।
  • इस ऐप में आपको बहुत सारी ट्रेंडिंग इफेक्ट और ट्रांजिशन मिल जाएंगे। 
  • इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत आसान है साथ ही इस ऐप में मौजूद फीचर के कारण आप का वीडियो और ज्यादा आकर्षित बन जाता हैं। 

15. VN Video Editor Maker VlogNow

VN Video Editor

जब भी आप किसी वीडियो को एडिट करते है उसमें आपको वाटर मार्क मिल जाता है अगर यह आपकी समस्या है इस समस्या का समाधान इस ऐप के जरिए किया जा सकता है। VN video editor काफी विश्वसनीय और लोकप्रिय ऐप है जिसमें आपको मल्टी लेयर एडीटिंग, कर्ड शिफ्टिंग जैसे एडवांस फीचर के साथ साथ ग्रीन स्क्रीन की सुविधा भी प्रदान की गई हैं। 

इस ऐप में आपको वाटर मार्क नहीं मिलेगा मगर आपको एड्स हटाने की सुविधा नहीं दी गई है मानते है कि इस वजह से आपको कुछ परेशानी होगी मगर इस ऐप में एडिट किया हुआ वीडियो काफी सुंदर लगता है जिसकी बराबरी दूर-दूर तक कोई और ऐप नहीं कर सकता। 

AppVN Video Editor Maker VlogNow
Cost/ PriceFree 
Top FeaturesChrome Key, free of the watermark, transition
App Installs15 Million+
Total Reviews 700K+
OS/ PlatformsAndroid & iOS

VN Video Editor के Features

  • इस ऐप में आपको क्रोम की मिल जाएगा।
  • यहां आपको किसी भी तरह का वाटर मार्क नहीं देखने को मिलेगा। 
  • इस ऐप में काफी एडवांस फीचर्स दिया गया है जो आपके वीडियो को और भी ज्यादा आकर्षक बनाता हैं।
  • अगर आप अपने ऑफिस या कॉलेज के लिए प्रोजेक्ट बना रहे है तो वह भी आप इस ऐप में एडिट कर सकते है इसमें प्रोजेक्ट शेयरिंग जैसे प्रोफेशनल खूबी भी दी गई हैं। 

16. VLLO – Intuitive Video Editor

VLLO

जब हम वीडियो एडिटिंग ऐप के बारे में बात करते है तो VLLO ऐप काफी मशहूर है इसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है और बहुत सारी म्यूजिक इस ऐप में दिए गए है जिनका इस्तेमाल आप अपने वीडियो के हिसाब से कर सकते है और सारे म्यूजिक नॉन–कॉपीराइट हैं। 

इस ऐप में वाटरमार्क को मुफ्त में हटा दिया गया है साथ ही आपको बहुत सारे फीचर्स दिए जाते है जिसमें 200 से ज्यादा कॉपीराइट फ्री गाने और फोटो होते है जिनका इस्तेमाल आप अपने वीडियो को और भी आकर्षक बनाने के लिए कर सकते है 4K रेजोल्यूशन और ग्रीन स्क्रीन के साथ इस ऐप में इस वीडियो को एडिट करने के बाद आप इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर अपलोड भी कर सकते हैं। 

AppVLLO – Video Editor & Maker
Cost/ PriceFree 
Top FeaturesYou get a non-copyright image, and videos with 200+ royalty-free images and videos
App Installs70 Lac+
Total Reviews 160K+
OS/ PlatformsAndroid & iOS

VN Video Editor के Features

  • अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करते है तो आपको क्रोम की का विकल्प मिलता हैं। 
  • 2200 से ज्यादा स्टिकर और 200 से ज्यादा फ्री म्यूजिक और फोटो मिलता हैं।
  • इस ऐप में वीडियो को ट्रिम और स्प्लिट करने जैसी एडवांस सुविधा भी दी गई हैं।
  • इस ऐप में आप अपने वीडियो पर वॉइस ऑफ अभी कर सकते हैं साथ ही क्रॉप और रिचार्ज करने जैसी सुविधा भी प्रदान की गई हैं। 

17. Music Video Editor – VCUT Pro

Music Video Editor - VCUT Pro

यह ऐप बड़ी तेजी से वीडियो एडिटिंग के मार्केट में प्रचलित होता जा रहा है इसका सबसे मुख्य कारण यह है कि इस ऐप में आपको काफी धमाकेदार फीचर्स और इफेक्ट मिलते हैं। 

इस ऐप का ज्यादातर इस्तेमाल शार्ट वीडियो बनाने के लिए या इंस्टाग्राम पर रील डालने के लिए किया जाता है इस ऐप में आप अपने वीडियो को ट्रीम कर सकते है, फास्ट स्लो कर सकते है, बैकग्राउंड एडिट कर सकते है, साथ ही इस वीडियो में आप अपने मोबाइल से किसी गाने को भी ऐड कर सकते है, आप कोई टेक्स्ट और ड्राइंग करके भी ऐड कर सकते हैं। 

AppMusic Video Editor – VCUT Pro
Cost/ PriceFree 
Top FeaturesFast & Slow mode, GIF, Add VFX
App Installs25 Lakhs+
Total Reviews 15K+
OS/ PlatformsAndroid & iOS

Vcut Pro Slides Show Maker के Features

  • इस ऐप में आपको अपने वीडियो के नीचे सबटाइटल जोड़ना, फास्ट मोड, GIF बनाना, बैकग्राउंड ऐड करना और गाना ऐड करने की सुविधा दी जाती हैं।
  • वॉइस ओवर और मल्टी गाना जैसी अनोखे फीचर भी इस ऐप में दिए गए हैं। 
  • इस ऐप के जरिए आप टेक्स्ट और ड्राइंग को ऐड करके अपने वीडियो को और भी आकर्षक बना सकते हैं। 
  • इस ऐप में आप VFX इफेक्ट को जोड़ सकते हैं। 

18. FilmMaker Pro – Movie Maker

FilmoraGo - Video Editor

वीडियो एडिट करने के लिए या अपने वीडियो को काफी हाई क्वालिटी का बनाने के लिए आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। यह काफी एडवांस फीचर प्रदान करता है जिसकी मदद से आप अपने वीडियो को बहुत ज्यादा रोचक बना सकते है और इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान हैं। 

इस ऐप में आपको टेक्स्ट, म्यूजिक, गाने, इमोजी सब मिल जायेंगे जिनके इस्तमाल से आप वीडियो का इंट्रो भी बना सकते है और यह सारी चीजें डालने के साथ-साथ बहुत सारे ट्रांसलेशन और इफेक्ट भी मिल जाएंगे जिन्हें डाल कर आप अपने पूरे वीडियो को रोचक बना सकते हैं। 

App FilmMaker Pro
Cost/ PriceFree 
Top FeaturesAdd gana, text, voice over
App Installs10 Million+
Total Reviews 70K+
OS/ PlatformsAndroid & iOS

Film Maker Pro के Features

  • इस ऐप में आपको वॉइस ओवर, गाने ऐड करना, टेक्स्ट ऐड करना, स्टीकर ऐड करना, जैसे सुविधा मिलती हैं।
  • इस ऐप कि मदद से आप अपने यूट्यूब वीडियो के लिए एक आकर्षक इंट्रो भी बना सकते हैं।
  • इस ऐप में आपको अपने वीडियो की मूवी जैसी क्वालिटी देखने को मिलेगी। 
  • बहुत सारे ट्रांजिशन और इफेक्ट के साथ-साथ हैं वह इस ऑफर जैसी उत्तम सुविधा प्रदान की गई हैं। 

19. Videoshop – Video Editor

VideoShop Editor

इस आपका ज्यादातर इस्तेमाल वह लोग करते है जिन्हें अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाना हो। इस ऐप के जरिए आप बहुत ही हाई क्वालिटी का वीडियो बना सकते है। इसमें दिए हुए फीचर्स की मदद से आप म्यूजिक लगाना, स्लो मोशन, दो वीडियो को जोड़ना और फोटो की मदद से वीडियो बनने का काम कर सकते हैं। 

वीडियो एडिट करने के बाद अगर आप चाहते है कि आपका वीडियो कम एमबी का हो मगर उसकी क्वालिटी अच्छी हो तो आप इस एप्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके अपने वीडियो को एडिट कर सकते है। इस एप्लिकेशन के बहुत सारे ट्रांसलेशन और फिल्टर की मदद से आप अपने वीडियो को काफी रोचक बना सकते है आज इस ऐप को फ्री में प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

App Videoshop – Video Editor
Cost/ PriceFree 
Top FeaturesFree music, free photo, fast & slow the edit feature 
App Installs10 Lakhs+
Total Reviews 70K+
OS/ PlatformsAndroid & iOS

Video Shop Edit के Features

  • यह ऐप आपको फ्री में म्यूजिक लगाने और फोटो लगाने जैसे फीचर का इस्तेमाल करने देता हैं।
  • इस ऐप में आपका वीडियो कम एमबी में एडिट हो जाएगा।
  • इस ऐप में आपको म्यूजिक लगाना, वीडियो को स्लो और फास्ट करने के फीचर के साथ साथ और भी बहुत सारे नए फीचर दिए गए हैं।

20. Alight Motion

Alight Motion

यह भी काफी प्रचलित वीडियो एडिटिंग एप है जिसका इस्तेमाल आप एंड्रॉयड में कर सकते है। इस ऐप को अब तक प्ले स्टोर से 50 million से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और 4.3 का रेटिंग दिया है जिससे लगता है की आप इस ऐप पर भरोसा कर सकते है। यह ऐप दावा करता है कि यह पहला प्रो मोशन ग्राफिक ऐप है जो आपके स्मार्टफोन में प्रोफेशनल क्वालिटी के एनिमेशन एडिट, मोशन ग्राफिक, विजुअल इफेक्ट, वीडियो एडिटिंग और वीडियो कंपोजीशन जैसी सुविधा प्रदान करता हैं। 

AppAlight Motion
Cost/ PricePaid & Free
Top FeaturesMulti-layer graphic, Support Vector Graphic, Border & Shadow effect  
App Installs50+ Million
Total Reviews500K+
OS/ PlatformAndroid
Developer Alight Creative

Alight Motion के Features

  • इस ऐप में आपको multi-layer ग्राफिक, वीडियो और ऑडियो की सुविधा दी जाती हैं। 
  • इस ऐप में वेक्टर और बिटमैप सपोर्ट करता है जिससे आप वेक्टर ग्राफिक जैसी सुविधा अपने फोन में पा सकते हैं। 
  • स्पीड के अनुसार मोशन को ब्लर किया जा सकता हैं। 
  • इस ऐप के जरिए आप अपने वीडियो में बॉर्डर और शाडो इफेक्ट भी डाल सकते हैं। 
  • जैसा कि यह प्लेयर में काम करता है तो आप ग्रुप लेयर एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Video Banane Wale Computer Apps

दोस्तों अब तक आपने स्मार्टफोन के लिए वीडियो एडिटर एप्स के बारे में डिटेल जाना अब चलिए कंप्यूटर के लिए टॉप 5 वीडियो डिटेल ऐप के बारे में जान लेते है जिसकी जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक से बताई गई है यहां पर आपको कंप्यूटर में इस्तेमाल करने वाले कम से कम 5 बेहतरीन वीडियो एडिटर ऐप के बारे में पता चलने वाला हैं।

1. Final Cut Pro

कंप्यूटर के लिए वीडियो एडिटर तलाश रहे हो तो यह एप्लीकेशन भी कंप्यूटर के लिए वीडियो एडिटिंग करने में सबसे बेस्ट है और इतना ही नहीं एडिटर इनपुट में AVI, MP4, MKV, FLV, AMV, 3GP, MPG, DAT, VCD आदि और लगभग सभी फाइल सपोर्ट करता है। लगभग हर एक बड़े-बड़े स्टूडियो में इसका यूज किया जाता है और अगर आपको इसे यूज करना है तो इससे आपको $299 की कीमत में खरीदना होगा। इसमें आपको आसान यूज़र इंटरफ़ेस भी मिल जाता है और कई सारे एडवांस फीचर भी।

2. Sony Vegas Movie Studio

प्रोफेशनल वीडियो एडिटर इस एप्लीकेशन का यूज करते है क्योंकि इसमें उन्हें कई सारे एडवांस फीचर मिल जाते हैं जो MP4, AVI, WAV, WMV, QuickTime, MPEG-4 आदि फाइल्स को सपोर्ट करता है और आउटपुट मेंAVI, MP4, MPEG-4, WMV, WAV आदि फाइल्स को सपोर्ट करता है। इसमें आपको वीडियो एडिटिंग करने के लिए काफी आसान और एडवांस फीचर के साथ एक अच्छा यूजर इंटरफेस मिल जाता है। अगर आपको इसको यूज़ करना है तो कंपनी की तरफ से आपको 30 दिन का फ्री ट्रायल दिया जाएगा और आगे कंटीन्यू यूज़ करने के लिए आपको इसे लगभग $50 में खरीदना होगा और फिर आप इसका यूज़ लाइफ टाइम के लिए कर सकोगे।

3. Lightworks

अगर आपको सभी प्रकार के अपने वीडियो को एडिट करना है और आप अलग-अलग वीडियो सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके अपने वीडियो बनाते हो तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह कैसा बेहतरीन वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जो सभी प्रकार की वीडियो एडिटिंग को सपोर्ट करता है मतलब कि आप जैसे चाहो वैसे वीडियो को इसके अंदर कर सकते हो और इसमें आपको काफी ज्यादा वीडियो एडिटिंग के एडवांस फीचर भी जाते है जो आपकी वीडियो को और भी बेहतर क्वॉलिटी प्रदान करते हैं।

4. IMovie

यह एक ऐसा वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर है जिसे स्वयं एप्पल कंपनी की तरफ से डेवलप किया गया है और यह केवल Macintosh और IOS डिवाइस में ही चलता है मतलब कि अगर आपके पास एप्पल का कोई भी कंप्यूटर है तो आप इसका बेफिक्र होकर इस्तेमाल कर सकते हो और अपने वीडियो एडिटिंग को एडवांस रूप दे सकते हो। इसके अंदर आप को बहुत सारे अलग-अलग फीचर मिलेंगे और इतना ही नहीं आप इस बेहतरीन वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर को अपने सभी प्रकार के एप्पल प्रोडक्ट जैसे कि Iphone, IPod, IPad के अंदर इस्तेमाल भी कर सकते है और इसके अंदर सभी प्रकार की एचडी वीडियो फॉर्मेट सपोर्ट होती है। आप इसको फ्री डाउनलोड कर सकते है और यदि आप इसको इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको इसे खरीदना होगा इसका मूल्य $14.99  हैं।

5. AVS Video Editor

अगर आप अपने कंप्यूटर के लिए टॉप लेवल का वीडियो एडिटर है आप ढूंढ रहे हो और इतना ही नहीं जो आपको हाई क्वालिटी का और बेहतरीन वीडियो एडिटिंग करने के बाद आउटपुट दे तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो यह भी सभी वीडियो एडिटिंग एप्स में से टॉप ऐप है। इसमें आपको अपने वीडियो में कई सारे वीडियो एडिटिंग के इफेक्ट लाने के लिए और एडवांस एडिटिंग के लिए काफी बेहतरीन फीचर प्रदान किए गए हैं।

इसमें आपको वीडियो एडिटिंग करने के लिए काफी फीचर दिए गए है जैसे कि AVI, MP4, MKV, FLV, AMV, 3GP, MPG, DAT, VCD आदि फाइल्स को सपोर्ट करता है और आउटपुट में AVI, MP4, WMV, SWF, FLV, MPG आदि फाइल्स को सपोर्ट करता है। अगर आप इस बेहतरीन सॉफ्टवेयर का युद्ध करना चाहते हो तो इसका आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा और इसके लिए आपको अपने जेब से एक बार $59 खर्च करना होगा और फिर आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर पाओगे।

Video एडिट करने वाले ऐप्स के लाभ

आज के समय में वीडियो बनाने वाले अलग-अलग ऐप आ चुके है, मगर उनसे विभिन्न प्रकार के लाभ मिल रहे है जिनके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए।

  • आज वीडियो बनाने वाले अलग-अलग एप्लीकेशन मौजूद है जिनकी मदद से आप मुफ्त में वीडियो बना सकते हैं।
  • वीडियो बनाने वाले ऐप में आप अपने वीडियो की बेहतरीन एडिटिंग कर सकते है और उसे ज्यादा आकर्षक बना सकते हैं।
  • वीडियो बनाने वाले एप्लीकेशन में आवाज, फोटो, इफेक्ट, फिल्टर जैसी अलग-अलग सुविधा दी गई है।
  • वीडियो बनाने वाले एप्लीकेशन से अगर आप वीडियो बनाते है तो उस पर ज्यादा व्यूज आने के चांस होते है।
  • वीडियो बनाने वाले एप्लीकेशन की मदद से कोई भी वीडियो बहुत आकर्षक हो जाती है।

विडियो बनाने वाला ऐप्स विडियो

Video बनाने वाला ऐप्स के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न

सबसे अच्छा वीडियो एडिटिंग एप कौन सा हैं?

इस लेख में हमने आपको विभिन्न प्रकार के वीडियो एडिटिंग एप के बारे में बताया मगर रिव्यू और रेटिंग के अनुसार फिल्मोरा को सबसे अच्छा वीडियो एडिटिंग एप कहा जा सकता हैं। 

यूट्यूब वीडियो के लिए एडिटिंग ऐप कौन सा हैं?

यूट्यूब वीडियोस को बनाने के लिए आप kinemaster – video editor का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

IOS के लिए वीडियो एडिटिंग ऐप?

IOS या एप्पल डिवाइस के लिए विभिन्न प्रकार के वीडियो एडिटिंग ऐप है जैसे फिल्म औरा पावर डायरेक्टर मगर हम आपको हाइपरलैप्स इस्तेमाल करने का सुझाव देंगे क्योंकि इसे खासतौर पर इंस्टाग्राम ने IOS यूजर के लिए बनाया हैं। 

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको Video Banane Wala Apps के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है। इस लेख में सबसे बेहतरीन वीडियो बनाने वाले ऐप के बारे में विस्तार से समझाया गया और उस तरह के एप्लीकेशन का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और आपको उससे क्या लाभ हो सकते है उन पर भी रोशनी डाली गई है।

अगर आप वीडियो बनाने के लिए एप्लीकेशन ढूंढ रहे थे और इस लेख में दी गई जानकारी से आपकी सभी समस्या का समाधान होता है तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथी अपने किसी भी प्रकार के सुझाव, विचार, या प्रश्न को कमेंट में पूछना ना भूले।

Abhishek Maurya

मेरा नाम अभिषेक मौर्या है और मैंने अपनी ग्रेजुएशन BCA में पूरा किया है। मुझे Make Money Online, Technology और कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर पिछले 4 साल का अनुभव (Expertise) है और मैं अपनी जानकारी इस वेबसाइट के माध्यम से आप लोगों के साथ शेयर करता हूँ।

Leave a Reply