केवल भारत का ही नही बल्कि पूरी दुनिया में प्रचलित है फ्री फायर। यह एक बैटल रॉयल गेम है जिसे आज हर बच्चा अपने मोबाइल में खेल रहा है मगर इन सबके साथ एक सवाल अक्सर पूछा जाता है कि Free Fire Ka Baap Kaun Hai? अगर आप भी ऐसे ही कोई सवाल पूछ रहे हैं तो आपकी जिज्ञासा का अंत करने के लिए हमने आज के लेख में विस्तार पूर्वक इस बात को समझाया है कि फ्री फायर कैसे बना और कौन है फ्री फायर का बाप।
मगर इससे पहले इस बात को समझ ले कि फ्री फायर एक गेम है जिसे मोबाइल और कंप्यूटर में खेला जाता है यह एक बैटल रॉयल गेम है जिसमे आप अपने कैरेक्टर से टीम के बाकी कैरेक्टर को मारते है और अंत में जीतने वाला विजेता होता है अपने अंदाज की वजह से या खेल बड़ी तेजी से दुनियाभर में प्रचलित होता जा रहा हैं।
Free Fire क्या है
फ्री फायर एक बैटल रॉयल मल्टीप्लेयर गेम है अर्थात इस गेम में आपको लड़ाई करनी होती है और मल्टीप्लेयर होने की वजह से आप और आपके दोस्त इस गेम को एक साथ खेल सकते है। जरीना नाम की एक कंपनी ने 23 अगस्त 2017 को फ्री फायर नाम के इस खेल को एंड्रॉयड और आईओएस के लिए लांच किया।
पब्जी के लॉन्च होने के बाद पब्जी पूरी दुनिया में काफी तेजी से प्रचलित हुआ और आज भारत में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला गेम फ्री फायर है मगर पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला मोबाइल गेम PUBG है। फ्री फायर, pubg से हल्का गेम है अर्थात आप इसे कम रैम और कम स्टोरेज वाली मोबाइल में भी चला सकते है। बस इसी बात ने फ्री फायर को लॉन्च होते ही विश्व के 11 देशों का सबसे बेस्ट मोबाइल गेम बना दिया।
2017 से लेकर आज तक फ्री फायर बड़ी तेजी से प्रचलित होता रहा और आज 450 मिलियन एक्टिव यूजर के साथ विश्व में सबसे ज्यादा खेले जाने और डाऊनलोड होने वाला मोबाइल गेम बना है फ्री फायर। यह गेम भारत में सबसे ज्यादा खेला जाता है और विश्व के 22 देशों का नंबर वन गेम है फ्री फायर।
नोट: हम आपको बता दें कि हम फ्री फायर इस वक्त विश्व में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला गेम है मगर अब तक सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला गेम फ्री फायर नहीं है क्योंकि फ्री फायर से पहले ऐसे बहुत सारे गेम आ चुके है जो फ्री फायर से कई गुना ज्यादा डाउनलोड हुए थे।
Free Fire की शुरुआत कैसे हुई
सबसे पहले पब्जी ने एक नए तरह का गेम ले कर आया और इस कंपनी ने एक ऐसा गेम बनाया जिसमें बहुत सारे लोग एक अनजान द्वीप पर उतरते है और वहां गिरे हथियारों की मदद से आपस में मारपीट करते है और अंत तक बचने वाला व्यक्ति विजेता घोषित कर दिया जाता है लोगों ने इस नए विचार को काफी पसंद किया और पूरी दुनिया में पब्जी बड़ी तेजी से प्रचलित हो गया।
बहुत सारी कंपनियां चाहती थी कि वे इस प्रकार का गेम बनाएं मगर जरीना कंपनी का मालिक फॉरेस्ट अली के दिमाग में सर्वप्रथम एक ख्याल आया कि पब्जी केवल कंप्यूटर और हाई रैम और हाई स्टोरेज वाले मोबाइल में अच्छा काम करता है तो क्यों नहीं कैसा गेम बनाया जाए जो कम रहा है और कम स्टोरेज वाले मोबाइल में भी अच्छा काम करें और वह पब्जी से ज्यादा मजेदार हो।
इस विचार के साथ जरीना कंपनी के मालिक फॉरेस्ट ली ने अपनी और दो छोटी कंपनियों के साथ मिलकर फ्री फायर नाम का एक गेम बनाया इस गेम में उन्होंने काफी मजेदार कैरेक्टर और विभिन्न प्रकार के हथियारों को डाला, ज्यादा कैरेक्टर, ज्यादा हथियार, और ज्यादा मजेदार तरीके से गेम को लोगों के आगे प्रस्तुत किया फिर फ्री फायर देखते ही देखते फ्री फायर काफी प्रचलित हो गया।
Free Fire का बाप कौन है
अगर हम गेम की क्वालिटी और विश्व में सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम की बात करें तो पब्जी फ्री फायर का बाप है। पब्जी हाई Quality Graphics देता है साथ ही उसका गेम प्रस्तुत करने का तरीका फ्री फायर से कई गुना अच्छा है जिस वजह से हम पब्जी को फ्री फायर का बाप कह सकते हैं।
लेकिन अगर हम विश्व में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने की बात करें तो फ्री फायर पब्जी का बाप है। अब कौन किस पर ज्यादा भारी है यह आप के चुनाव पर भी निर्भर करता है अगर आपको कार्टून ग्राफिक ज्यादा पसंद है तो आपको फ्री फायर ज्यादा मजेदार लगेगा अगर आपको रियल ग्राफिक ज्यादा पसंद है तो आपको पब्जी ज्यादा मजेदार लगेगा। अगर आप कम लोगों में तुरंत गेम खेलकर खत्म करना चाहते है तो फ्री फायर ज्यादा अच्छा है वहीं दूसरी तरफ अगर अधिक लोगों के बीच काफी मजेदार तरीके से लंबे समय का खेल खेलना चाहते है तो पब्जी आपके लिए ज्यादा अच्छा हैं।
अंत में आप अपने चुनाव के अनुसार जा सकते है कि कौन किस पर भारी है मगर हम डाउनलोड के आधार पर फ्री फायर को पब्जी का बाप कह सकते है और क्वालिटी के आधार पर पब्जी को फ्री फायर का बाप कह सकते हैं।
Free Fire का मालिक कौन है
फ्री फायर का मालिक जरीना नाम की सिंगापुरियन कंपनी है जिसे फॉरेस्ट ली नाम के व्यक्ति चलाते हैं।
Free Fire किस देश का गेम है
फ्री फायर सिंगापुर में स्थित जरीना नाम की कंपनी का गेम है। मगर हम यह कहें कि अकेले सिंगापुर की जरीना कंपनी ने इस गेम को बनाया तो गलत होगा क्योंकि 2017 में यह गेम बनाने का ख्याल जरीना नाम की सिंगापुरियन कंपनी के दिमाग में आया मगर वह अकेले इस गेम को बनाने में असमर्थ थे उस गेम ने अपने दो और छोटी कंपनियों के साथ कांटेक्ट किया।
सिंगापुर की जरीना कंपनी के साथ दो और छोटी कंपनियां जुड़ी हुई थी जिसमें पहली वियतनाम की 111 dots studio और नीदरलैंड की Omens Studio थी। 2017 में इन तीनों कंपनियों ने पब्जी की ही तरह एक गेम बनाने की शुरुआत की जो कम रैम और कम स्टोरेज वाली मोबाइल में भी आसानी से चलाया जा सके और उसके स्टोरीलाइन और मजेदार हो, परिणाम स्वरूप 30 सितंबर 2017 को फ्री फायर का बेटा वर्जन लॉन्च हुआ जिसे पूरी दुनिया में सभी बच्चों ने पसंद किया और उसके बाद फ्री फायर ने अपना ऑफिशियल गेम लांच किया।
Free fire Android और ios के लिए लांच किया गया और लॉन्च होते ही इस गेम ने पूरी गेमिंग इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया 11 देशों में नंबर वन गेम साबित हुई। अब हम यह जानते है कि जरीना कंपनी ने दो और छोटी कंपनियों की मदद से फ्री फायर गेम को बनाया था मगर जरीना एक बड़ी कंपनी है और इससे पहले भी उसने बहुत सारे प्रचलित गेमों को बनाया है फ्री फायर को बनाने के लिए भी इसने अहम भूमिका निभाई तो हम सिंगापुर की जरीना कंपनी को फ्री फायर बनाने का क्रेडिट देते हैं।
Free Fire को इंस्टाल कैसे करें
फ्री फायर को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले Play Store में जायें।
- अब आप Free Fire लिख कर सर्च करें।
- अब आपके सामने फ्री को इंस्टॉल करने का विकल्प शो हो रहा होगा।
- अब आपको इसी इंस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपका फायर गेम डाउनलोड हो चूका हैं।
दोस्तों अगर आप इन सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करते है तो फिर आप बड़ी ही आसानी के साथ फ्री फायर को डाउनलोड कर सकते हैं।
Free Fire गेम कैसे खेलते है
- फ्री फायर खेलने के लिए सबसे पहले आपको फ्री फायर के एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है।
- डाउनलोड करने के बाद आपको फ्री फायर के एप्लीकेशन को ओपन करना है।
- जैसे ही आप फ्री फायर के एप्लीकेशन को ओपन करेंगे वैसे ही आपके सामने लॉगिन और गेस्ट दो विकल्प आएंगे। आप उस में से किसी एक विकल्प पर क्लिक करके गेम स्टार्ट कर सकते हैं।
- अगर आप लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपको अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा तभी आप इस गेम को खेल पाएंगे।
- लॉकिंग करने के बाद आपके सामने इस गेम का होम पेज खुल जाएगा और नीचे कॉर्नर में आपको एक स्टार्ट का बटन मिल जाएगा। आपको उस बटन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके फोन में फ्री फायर गेम स्टार्ट हो जाएगा और आप इसे आसानी से खेल सकते हैं।
Free Fire और पब्जी में क्या अंतर है
आजकल पब्जी और फ्री फायर दोनों की बहुत ज्यादा चल रहा है और आजकल के ज्यादातर युवा वर्ग के लोग इस गेम को खेल रहे हैं। दोनों गेम एक जैसे ही है लेकिन फिर भी दोनों गेमो में बहुत अंतर है। अगर आप दोनों गेमों के बीच अंतर के बारे में जानना चाहते हैं तो आइए हम आपको नीचे बताते हैं कि फ्री फायर औऊ पब्जी में क्या अंतर है।
Free Fire | PubG |
---|---|
फ्री फायर को गरेना कंपनी के द्वारा बनाया गया है। | पब्जी को टेंसेंट कंपनी ने बनाया है। |
आप 1GB रैम वाले फोन में फ्री फायर खेल सकते। | पब्जी खेलने के लिए आपके पास कम से कम 2GB रैम वाला स्मार्टफोन होना जरूरी है। |
फ्री फायर का एंड्राइड 4.0.3 वर्जन है। | पब्जी का एंड्राइड 5.1.1 वर्जन है। |
फ्री फायर 60fps पर खेला जा सकता है। | पब्जी 90fps पर ही खेला जाएगा। |
फ्री फायर साइज में छोटा है। | पब्जी फ्री फायर के मुकाबले ज्यादा बडा है। |
फ्री फायर को सिंगापुर की कंपनी द्वारा बनाया गया है। | पब्जी गेम को दक्षिण कोरिया के कंपनी ने बनाया है। |
फ्री फायर के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. फ्री फायर को किस कंपनी ने बनाया हैं?
फ्री फायर को बनाने का श्रेय जरीना नाम की कंपनी को जाता है मगर जरीना ने इस गेम को दो और छोटी कंपनियों के साथ मिलकर बनाया था 111 dots studio और Omen studio जो वियतनाम और नीदरलैंड की गेमिंग कंपनी हैं।
Q. फ्री फायर और पब्जी में ज्यादा अच्छी ग्राफिक क्वालिटी किसकी हैं?
ग्राफिक क्वालिटी के आधार पर पब्जी फ्री फायर का बाप है क्योंकि उसकी गेम रिप्रेजेंटेशन, गेम स्टोरी, और ग्राफिक काफी रियलिस्टिक हैं।
Q. पब्जी और फ्री फायर में सबसे ज्यादा डाउनलोड किस गेम की हुए हैं?
फ्री फायर पूरे विश्व में 450 मिलियन एक्टिव यूजर है जो उसे इस वक्त विश्व में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला गेम बनाता हैं।
Free Fire Ka Baap Kaun Hai Video
यह भी पढ़ें
निष्कर्ष
हमने आपको Free Fire Ka Baap Kaun Hai इसकी जानकारी इस लेख में प्रदान कर चुके है और अगर आपको इस लेख से सम्बंधित कोई भी अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट करके हमें बता सकते हैं।