किसी फोन में कैप्चा के लिए खाली जगह क्यों दिया जाता है Captcha Meaning In Hindi के बारे में इस लेख से जाने। आज के इस ऑनलाइन युग में जिस रफ्तार से हम तरक्की कर रहे हैbउसी रफ्तार से हमारी जानकारी के चोरी होने की संभावनाएं भी बढ़ रही है। ऐसा इस वजह से है क्योंकि आजकल हैक करने के लिए और कंपनी के काफी सीक्रेट्स को पता करने के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा हैं।
अगर आप यह सोच रहे है कि आज अचानक आपको यह सारी बातें क्यों बताई जा रही है तो उम्मीद करते है आप इस पोस्ट पर तब आए है जब आपने किसी फॉर्म के नीचे कैप्चर भरने का खाली जगह देखा है। अगर किसी फॉर्म या लॉगइन पोर्टल पर कैप्चा का खाली स्थान देखकर आपके मन में यह जिज्ञासा उठी है तो इस लेख में हम आपको बताएंगे Captcha Meaning In Hindi के बारे में।
Captcha Meaning In Hindi
कैप्चा कोड या कैप्च एक खास तरीका होता है जिसके जरिए कंप्यूटर या पता लगाता है कि कौन यूजर असली है और कौन नकली या रोबोट हैं।
आसान भाषा में जब किसी वेबसाइट या किसी ऐप पर अपने आप व्यूज बढ़ने लगते है तो इस बात का पता लगाया जाता है कि यह व्यूज किसी रोबोट की तरफ से आ रहे है या सच में इतने सारे लोग आकर के इसे देख रहे हैं।
तो सरल भाषा में आप यह कह सकते है कि कैप्चा एक ऐसा तरीका है जिससे इंसान और मशीन के बीच का फर्क बताया जाता है कैप्चा की मदद से हम यह पता लगा सकते है कि ऑनलाइन किसी वेबसाइट या एप पर जो यूजर गया है वह एक रोबोट है या असली व्यक्ति।
आजकल ऑनलाइन कोई बिजनेस हो या कोई वेबसाइट उसे इस बात का पता लगाना पड़ता है कि जो भी यूजर उसके ऑनलाइन पोर्टल पर आ रहे है वह कोई व्यक्ति है या रोबोट क्योंकि केवल व्यक्ति के आने पर ही उसे मुनाफा हो सकता है तो इस बात का समाधान निकालते हुए कैप्चा कोड का खोज किया गया जब लॉगइन करते वक्त कैप्चा भरा जाएगा तो इससे इस बात की पुष्टि होगी कि यह व्यक्ति है या कोई रोबोट।
Captcha का उपयोग क्यों किया जाता है
आज के समय में ऑनलाइन गतिविधियां इतनी तेज हो गई है कि वेबसाइट पर विभिन्न प्रकार के रोबोट्स आने लगे है। इस तरह के वेबसाइट क्रॉल से कई बार फ्रॉड होने का खतरा भी होता है। इसके अलावा वेबसाइट पर इस टाइम कमेंट भी बहुत ज्यादा होते हैं जिससे बचने के लिए कैप्चा का इस्तेमाल किया जाता है। मुख्य रूप से कैप्चा का उपयोग क्यों करते हैं और इसके इस्तेमाल से क्या होता है इसकी पूर्ण जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई हैं।
- इससे आपके वेबसाइट पर स्पैम कमेंट आना कम हो जाते है या बंद हो जाते है जिससे आपके वेबसाइट के एक होने का खतरा कम होती हैं।
- कैप्चा कोड से जो पजल सॉल्व करना होता है उसे केवल मनुष्य ही सॉल्व कर सकता है, उसे कोई रोबोट सॉल्व नहीं कर सकता, इस वजह से वेबसाइट पर रोबोट के जरिए व्यूज नहीं आते हैं।
- कुछ वेबसाइट पर अकाउंट बनाने की सुविधा होती है ऐसा बहुत बार होता है कि रोबोट के जरिए अपने आप अकाउंट बन जाते है। ऐसी परिस्थिति में भी कैप्चा कोड का इस्तेमाल किया जाता है ताकि अपने आप रोबोट के जरिए अकाउंट ना बने।
Captcha के प्रकार
आज ऑनलाइन ना हम बहुत सारा काम करते है जहां हमें कैप्चा भरने के लिए कहा जाता है मगर क्या आपको पता है कि अच्छा के बहुत सारे प्रकार भी होते है मुख्य रूप से कैप्चा को आठ प्रकार में विभाजित किया गया है उन सभी प्रकार के बारे में विस्तारपूर्वक हम आपको नीचे बता रहे हैं।
1. Text Captcha

जब आप ऑनलाइन किसी वेबसाइट पर लॉगइन करते हो या फिर ऑनलाइन ना किसी काम को भरते हो तो नीचे आपको कैप्चा कोड के सेक्शन में कुछ उल्टा सीधा टेक्स्ट लिखा हुआ मिलता होगा जिसे हम कैप्चर टेक्स्ट के नाम से जानते हैं।
आपको यह बात पता नहीं होगी मगर कंप्यूटर ऐसे टेक्स्ट को पढ़ नहीं पाता है जिसमें बहुत सारे सीधी और तिरछी रेखाएं खींची हो साथ ही छोटे और बड़े टेक्स्ट का यूज किया गया हो जैसे बहुत सारी रेखाओं के बीच बड़ा वाला X और छोटा वाला a लिख दिया जाए तो कंप्यूटर इसे पढ़ नहीं पाएगा मगर एक इंसान समझ सकता है कि क्या लिखा है इस प्रकार टेक्स्ट कैप्चा को निर्मित किया जाता हैं।
2. Audio Captcha

एक ऐसा भी कैप्चा होता है जहां आपको ऑडियो के रूप में कुछ सुनाया जाएगा और आपको जो भी सुनाई दे रहा है उसे अपने कीबोर्ड से टाइप करना होता है इस प्रकार के कैप्चर का इस्तेमाल बहुत कम किया जाता है मगर कुछ ऐसे वेबसाइट जिसे बहुत ज्यादा सुरक्षा से रखना है वहां इस प्रकार के कैप्चा का इस्तेमाल किया जाता हैं।
इस कैप्चर में आपको कुछ लेटर कीबोर्ड में से दबाने को कहा जाता है कंप्यूटर या रोबोट इस प्रकार के ऑडियो को सुनकर लेटर नहीं दबा सकते है मगर इंसान ऐसा कर सकते हैं जिस वजह से इस प्रक्रिया को कैप्चा में इस्तेमाल किया जाता हैं।
3. Images Captcha

जब आप ऑनलाइन गूगल पर कोई फॉर्म भरते है तो ज्यादातर इस प्रकार का कैप्चा आपको मिलता होगा। इस कैप्चा में किसी एक प्रकार के फोटो को चुनना होता है कहने का मतलब है कि आपके सामने बहुत तरह के फोटो होते है उनमें से केवल एक किस्म का ही फोटो चुनना होता है यह काम एक रोबोट के लिए काफी मुश्किल है मगर एक इंसान है इसे बड़ी आसानी से और चंद सेकंड ओ में कर सकता हैं।
रोबोट बहुत सारे फोटो के बीच किसी एक प्रकार के बदलाव को नहीं पकड़ सकता जैसे बहुत सारे जंगल का फोटो है और अगर आप से कहा जाए कि केवल उन्हीं फोटो को चुनें जिसमें लाल कलर का पेड़ है तो यह काम एक इंसान के लिए काफी आसान है मगर एक रोबोट के लिए नहीं तो इसी तरह से विभिन्न प्रकार के फोटो के बीच किसी खास प्रकार के फोटो को ढूंढने का कार्य इस कैप्चर में दिया जाता हैं।
4. Maths Solving Captcha

अगर आपने कभी ऑनलाइन ट्रेन का स्टेटस देखा है तो आपने इस प्रकार के कैप्चा को जरूर भरा होगा। ज्यादातर भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर इस प्रकार का कैप्चा दिया होता है इस कैप्चर में आपको कुछ सरल मैथ दिया रहता है जिसे आप को हल करना होता है कंप्यूटर भी ऐसा मैथ हल कर सकता है मगर आपको बता दें कि कंप्यूटर के लिए मैथ में इस्तमाल किए जाने वाले निशान का अलग अर्थ होता हैं।
इस कैप्चा में आपको कुछ सरल सा हिसाब करना होता है जिसमें आपको चंद सेकेंड का वक्त लगेगा और कंप्यूटर यह समझ जाएगा कि इस वेबसाइट पर असली व्यक्ति आया है या रोबोट।
5. 3D Captcha

यह भी एक खास किस्म का क्या उपचार है जिसका इस्तेमाल बहुत कम जगहों पर किया जाता है इसमें आपके सामने 3D आकार में कुछ लिख दिया जाता है और आपको समझना होता है कि वह क्या लिखा हुआ है आपको जो भी समझ में आए नीचे आपको वैसा ही लिखना होता हैं।
आपको बता दें कि एक कंप्यूटर को यह समझ में नहीं आता कि 3डी में क्या लिखा हुआ है मगर एक व्यक्ति आसानी से समझ सकता है कि 3डी में क्या लिखा हुआ हैं।
6. Ad injected Captcha

यह एक और खास किस्म का कैप्चा होता है जिसका इस्तेमाल काफी कम जगहों पर किया जाता है। इस कैप्चा में आपको किसी ब्रांड का प्रचार दिखाया जाता है और आपसे पूछा जाता है कि यह किस ब्रांड का प्रचार है एक रोबोट को यह समझ नहीं आता कि किस ब्रांड का प्रचार है मगर एक व्यक्ति समझ सकता है कि यह प्रचार प्रसार किस ब्रांड के लिए किया जा रहा है इस वजह से इस प्रकार का कैप्चा इस्तमाल किया जाता हैं।
7. Jquery Slider Captcha

यह एक कैप्चा है जिसका इस्तमाल काफी कम किया जाता है। यह एक प्लगिन का नाम है जिसे लोग अपने वेबसाइट में ऐड कर लेते है ताकि उनके वेबसाइट से स्पैमर दूर रह सके इस प्लगिन के वजह से वेबसाइट में आपको स्लाइड करके समझना होता है कि आपको क्या करना है यह खास किस्म का प्लगिन है जो विभिन्न प्रकार के वेबसाइट में ऐड किया जाता है इसका Paid और फ्री वर्जन दोनों आता हैं।
8. Tic-tac-toe captcha

आपने बचपन में tic-tac-toe खेला ही होगा बहुत से लोग इसे क्रॉस और जीरो के खेल के नाम से जानते है। मगर आपको जानकर इस बात की हैरानी होगी कि इस खेल का इस्तेमाल कंप्यूटर में यह पता करने के लिए किया जाता है की वेबसाइट पर आया हुआ भी किसी व्यक्ति का है या रोबोट का।
यह एक खास किस्म का कैप्चा होता है जिसमें आपके सामने क्रॉस और जीरो का खेल खेला जाता है आपसे पूछा जाता है कि आप कहां पर अपना दांव खेलेंगे किसी रोबोट के लिए यह समझना काफी मुश्किल है कि tic-tac-toe में किस तरह दांव खेला जाता है मगर एक व्यक्ति बड़ी आसानी से समझ सकता है कि उसका अगला गांव कहां होगा।
9. Recaptcha Code

जब ऑनलाइन गूगल का कोई फॉर्म आफ भरेंगे तो आपको एक बॉक्स दिखाई देगा जिसके बगल में लिखा हुआ होता है I am not a robot क्या आपको पता है कि गूगल की ओर से निकाला गया यह एक सिस्टम है जिसमें गूगल इंटरनेट के जरिए यह पता लगा लेता है कि इस समय इस वेबसाइट पर इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाला कोई रोबोट है या आदमी आपको बस उस बॉक्स को चुना है उसके बाद गूगल अपनी काबिलियत से यह पता लगा लेगा कि यह काम एक रोबोट का है या इंसान का।
इस ख़ास किस्म के कैप्चा का इस्तेमाल ज्यादातर गूगल पर ही किया जाता है गूगल के अलावा आप इस तरह के कैप्चा का इस्तेमाल नहीं देखेंगे।
यह भी पढ़ें
Captcha कैसे सॉल्व करें
कैप्चा कोड के लिए अलग-अलग तरह के पजल आते है। जिसमें कुछ पजल में आपको किसी खास किस्म के फोटो की तलाश करनी होती है और कुछ फोटो में लिखी हुई जानकारी को हूबहू लिखना होता है। किस प्रकार अब बड़ी आसानी से कैप्चा कोड सॉल्व कर सकते हैं इसकी जानकारी सूचीबद्ध की गई हैं।
- कैप्चा कोड का पजल सॉल्व करना बहुत ही आसान होता है इसे किसी रोबोट के द्वारा सॉल्व नहीं किया जा सकता मगर एक मनुष्य थोड़ा सा अंदाजा लगाकर इस पजल को सॉल्व कर सकता हैं।
- अगर आपको एक ऐसा बदल दिया गया है जिसमें अलग-अलग तरह का फोटो है और आपको कुछ खास किस्म के फोटो का चयन करना है तो इसे आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं जो इस फोटो को ढूंढने के बारे में कहा गया है उस फोटो की हल्की सी भी झलक अगर किसी हिस्से में दिख रही है तो उस पर क्लिक कर दे और इस तरह सभी हिस्से पर क्लिक करके सबमिट करे।
- अगर आपको कोई ऐसा क्या अच्छा पजल दिया गया है जिसमें कुछ लिखी हुई जानकारी को हूबहू उतारना है तो आपको बता दें कि उसमें जरा सा स्क्रेच किया रहता है ताकि रोबोट उसे पहचान ना सके मगर जरा ध्यान से देखने पर आप समझ जाएंगे कि उस तस्वीर पर क्या लिखा है और उसे लिखकर सबमिट करें।
अगर किसी कैप्चा कोड में आपसे छोटे-मोटे गणित के सवाल पूछे गए हो तो उसे आप कैलकुलेटर से सॉल्व करके लिख सकते हैं।
Recaptcha क्या है
दोस्तों जब हमें किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल करनी होती है या फिर जगह में इंटरनेट पर किसी भी प्रकार का काम करना होता है तब हम अपने आवश्यकता अनुसार अलग-अलग वेबसाइट पर विजिट कर सकते है और अपना काम कर सकते हैं।
जिस वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक होता है उस वेबसाइट पर लोगों के डाटा को चोरी करने का या फिर उनके साथ फ्रॉड करने का काफी ज्यादा चांस बढ़ जाता है ऐसे में वेबसाइट की सुरक्षा और यूजर की सुरक्षा को बरकरार रखने के लिए रीकैप्चा का यूज किया जाता है यह एकदम कैप्चर की तरह ही होता है परंतु इसे ज्यादातर बड़ी-बड़ी एडवर्टाइजमेंट कंपनियां या फिर बड़ी-बड़ी ग्राहकों को ई पोर्टल की सुविधा प्रदान करने वाली कंपनियां ही यूज करती हैं।
रीकैप्चा को वेबसाइट पर लगा लेने से रोबोट और मानवीय एक्टिविटी को आसानी से समझा जा सकता है और अपने वेबसाइट की सुरक्षा के साथ-साथ यूजर की भी सुरक्षा को दुगना तिगुना बढ़ाया जा सकता है। रीकैप्चा और कैपिटल ज्यादा कोई अंतर नहीं है परंतु इनका उपयोग अलग-अलग प्रकार के आवश्यकता के अनुसार किया जाता हैं।
Recaptcha के प्रकार
कैप्चा में चार प्रकार होते है, टेक्स्ट, ऑडियो, मैथ सॉल्विंग, इमेज सॉल्विंग कैप्चा और वहीं पर रीकैप्चा में पांच प्रकार होते है परंतु पांच में से चार प्रकार कैप्चा के तरह की सॉल्व किया जाता है परंतु पांचवा प्रकार इसका थोड़ा अलग है जिसकी जानकारी नीचे दी गई हैं।
1. NLP Captcha

यह एक प्रकार से ऐसा कैप्चा होता है जो पूरी तरीके से एडवर्टाइजमेंट के जैसे दिखाई देता है। इसमें आपको जो एडवर्टाइजमेंट के तरह कैप्चर दिखाई देता है उसी से संबंधित आपसे कुछ प्रश्न किए जाते हैं और उसी जगह पर आपको प्रश्न को सॉल्व करना होता है जैसे ही आप प्रश्न को सॉल्व कर देते हो वैसे ही आपका कैप्चा भी पूरा हो जाता हैं।
यह भी पढ़ें
Captcha और Recaptcha में क्या अंतर है
कैप्चा और रीकैप्चा में ज्यादा कोई अंतर नहीं है कैप्चा को सभी छोटी-बड़ी वेबसाइट पर यूज किया जाता है और वही रीकैप्चा को केवल बड़ी-बड़ी एडवर्टाइजमेंट बेस वेबसाइट पर यूज किया जाता हैं।
इसके अलावा कैप्चा और रीकैप्चा में ज्यादा कोई विशेष अंतर नहीं है और हमें उम्मीद है कि आपको कैप्चा और रीकैप्चा में अंतर के बारे में आसानी से समझ में आ गया होगा।
Internet में कैप्चा को क्यों इस्तेमाल किया जाता हैं
इंटरनेट में बहुत सारे ऐसे लोग मौजूद है जो दूसरों की वेबसाइट को देखना चाहते है और उनके बहुत सारे सीक्रेट को चुराना चाहते है जिस वजह से वह अलग-अलग तरह के दिमाग लगाते है इस प्रकार के चोरी चकारी से वेबसाइट या ऑनलाइन बिजनेस कर रहे लोगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता हैं।
आज के समय में हम ऑनलाइन हो कोई भी काम करें उससे हमें सुरक्षित रखने के लिए कैप्चा एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है। कैप्चा इस बात की पुष्टि करता है कि हमारे वेबसाइट या ऑनलाइन व्यवसाय में जितने भी छेड़छाड़ किए जा रहे है वह किसी इंसान के द्वारा किया जा रहा है उसमें किसी रोबोट या किसी ऑटोमेटिक सिस्टम का कोई हाथ नहीं है अर्थात हमारे सिस्टम को हैक होने से बचाने के लिए कैप्चा का बहुत बड़ा योगदान होता हैं।
हमने ऊपर आपको विभिन्न प्रकार के कैप्चा के बारे में बताया इनमें से किसी भी कैप्चा का इस्तेमाल करके कंप्यूटर इस बात का पता लगाता है कि वेबसाइट पर जो भी उस आया है वह किसी यूजर का है या किसी ऑटोमेटिक सिस्टम से लाया गया हैं।
तो उम्मीद करते है आप यह समझ गए होंगे कि इंटरनेट की दुनिया में कैप्चा का इस्तेमाल हम खुद की ऑनलाइन व्यवसाय या वेबसाइट को सुरक्षित रखने के लिए करते है। कैप्चा की मदद से कंप्यूटर इस बात की पुष्टि करता है कि हमारे वेबसाइट पर किसी व्यक्ति के द्वारा किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ किया गया है और इसका आप अलग से अंदाजा लगाकर मुनाफा कमा सकते हैं।
यह भी पढ़ें
Website पर काप्त्चा कैसे ऐड करें
अपना वेबसाइट पर काप्त्चा को लगाने के लिए आपको नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले अपने वर्डप्रेस वेबसाइट में लॉग इन करें।
- अब आपको Plugins के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आप Ad New पर क्लिक करें।
- अब आप “Really Simple CAPTCHA” सर्च करें।
- अब आप “Install Now” पर क्लिक करें।
इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप बड़ी ही आसानी के साथ अपनी वेबसाइट पर काप्त्चा लगा सकते हैं।
Captcha के फायदे
कैप्चा काफी महत्वपूर्ण है आज ऑनलाइन दुनिया में यह एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है इसके कुछ महत्वपूर्ण फायदे आपको नीचे विस्तार पूर्वक बताएं गए हैं।
- कैप्चा की होने की वजह से आप अपने वेबसाइट को स्पैमर से दूर रख सकते हैं।
- अगर आप ऑनलाइन हो कोई बिजनेस चला रहे है तो कोई रोबोट आपके बिजनेस के साथ कोई छेड़छाड़ ना करें इस बात का ध्यान कैप्चा के जरिए रखा जाता है।
- कैप्चा के वजह से आप अपने वेबसाइट पर केवल इंसानों के फ्यूज को गिन सकते हैं जिससे आपका मुनाफा का हिसाब लगाना आसान हो जाता हैं।
- कैप्चा की वजह से हमारा ऑनलाइन बिजनेस या वेबसाइट सुरक्षित रहता है और फ्रॉड या चोरी चकारी से बच पाता हैं।
Captcha के नुकसान
जैसा कि हर चीज का कुछ लाभ और नुकसान दोनों होता है ठीक उसी तरह कैप्चा किए टेक्नोलॉजी दो धारी तलवार की तरह है इसके कुछ नुकसान भी है जिसके बारे में नीचे बताया गया हैं।
- अगर कैप्चा ज्यादा मजबूत ना हो तो एक एडवांस रोबोट है इसे बड़ी आसानी से तोड़ सकता हैं।
- कैप्चा को भरने के लिए काफी अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए वरना बार-बार कैप्चा गलत बताता है इस वजह से अगर इंटरनेट कनेक्शन थोड़ा सा भी कम होता है तो आप अपनी वेबसाइट पर काम नहीं कर पाएंगे।
- कभी-कभी कैप्चा भरना काशी परेशानी भरा हो सकता है क्योंकि बहुत बार यह लोड हो जाता है जिससे आपका समय बर्बाद होता हैं।
यह भी पढ़ें
Captcha को फिल करके पैसे कैसे कमाए
दोस्तों की आप सभी लोग जानते हो कि आप केवल कैप्चा को सॉल्व करके भी घर बैठे पैसे कमा सकते हो। जी हां आपने बिल्कुल सही पड़ा आप कई सारे वेबसाइट और कई सारे एप्लीकेशन का यूज करके कैपिटल सॉल्विंग का काम कर सकते हो और आपको इसके बदले में अच्छा पैसा कमाने का मौका मिलता है। अब हम यहां पर आपको नीचे कुछ कैप्चा सॉल्वर करने वाले वेबसाइट और एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले है आप उन पर जाकर अपना सफलतापूर्वक अकाउंट बनाकर पैसे कमा सकते हो। कैप्चा सॉल्विंग के अलावा आपको कैप्चा सॉल्विंग वेबसाइट एप्लीकेशन में रेफर एंड अर्न का भी ऑप्शन मिल जाता है और आप इसके जरिए भी आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
1. 2Captcha.com
यह कैप्चा सॉल्विंग की बहुत ही पॉपुलर और बहुत ही लोकप्रिय वेबसाइट है। आप चाहो तो इसका ऑफिशल वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है और आप चाहो तो इसकी ऑफिशल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके कैप्चा सॉल्विंग का काम घर बैठे कर पैसा कमा सकते हो। आप इसमें अपना बिल्कुल फ्री अकाउंट बना सकते हो और रोजाना कैपिटल चालू करके $2 से $3 आसानी से कमा सकते हो।
2. Kolotibabalo
यह एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आपको रोजाना कैप्चर सॉल्व करने का $1 से लेकर 1.5 डॉलर तक इनकम करने की अनुमति मिलती है। अगर आप जानना चाहते हो कि आपके लिए कैप्चा सॉल्विंग वेबसाइट कौन सी बेस्ट हो वेबसाइट सकती है तो हम आपको इस वेबसाइट को इस्तेमाल करने की सलाह जरूर देंगे। आप इसमें भी रेफर एंड अर्न के जरिए एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हो। आप इसकी वेबसाइट और ऑफिशल एप का भी इस्तेमाल कर सकते हो। आप इसमें पर कमाए हुए पैसे को यूपीआई और सीधे बैंक ट्रांसफर के जरिए भी प्राप्त कर सकते हो।
3. Captcha2Cash
आप रोजाना इस एप्लीकेशन और इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर 1000 कैप्चा सॉल्व कर सकते हो और इसके बदले में आप रोजाना $1 की इनकम आसानी से कर सकते हो। दोस्तों यह भी एक अच्छी ट्रैक्टर सॉल्विंग वेबसाइट और एप्लीकेशन है इसमें भी आपको पैसा कमाने का मौका प्राप्त होता है। आप इसमें भी बड़ी आसानी से अपने कमाए हुए पैसे को यूपीआई के जरिए और सीधे बैंक ट्रांसफर के जरिए प्राप्त कर सकते हो।
4. ProTypers
यह वेबसाइट में जेनुइन वेबसाइट है और आप इसमें भी कैप्चा सॉल्विंग का काम आसानी से करके पैसा घर बैठे कमा सकते हो। आपको इसमें एक हजार कैप्चा सॉल्विंग करने पर 0.45 डॉलर और रुपए कमाने का मौका प्राप्त होता है और आप हर महीने 15 से लेकर $20 की इनकम बड़ी ही आसानी से कर सकते हो। इसमें आपको पेमेंट प्राप्त करने के लिए पेपाल और कुछ इंटरनेशनल पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करके पेमेंट प्राप्त करने की अनुमति मिलती है। अगर आपको इस एप्लीकेशन का यूज करना है तो आपको सबसे पहले इसमें अपना सफलतापूर्वक अकाउंट बनाना होगा और इसके बाद ही आप कैप्चा सॉल्विंग का काम करके पैसा कमा सकते हो। इसके अलावा आपको इसमें रेफर एंड अर्न करने का भी एक एक्स्ट्रा ऑप्शन पैसा कमाने का मिल जाता है।
4. QlinkGroup
यह वेबसाइट भी आपको कैप्चा सॉल्विंग करके पैसे कमाने का बेहतरीन अवसर प्रदान करती है। अगर आपको इसका यूज करना है तो सबसे पहले आपके पास मोबाइल फोन में इसका ऑफिशल एप्लीकेशन या फिर आपके लैपटॉप में इसकी ऑफिशल वेबसाइट में अकाउंट होना चाहिए। बिना इसमें अकाउंट बनाएं आप कभी भी इसका यूज करके पैसे नहीं कमा सकते। आप इसमें रोजाना 1000 कैप्चा सॉल्वर करके आराम से $1 से लेकर करीब 1.5 डॉलर की इनकम कर सकते हो।आप जितने भी कैप्चा सॉल्विंग वेबसाइट और एप्लीकेशन का यूज करोगे आपको उतना ही रोजाना इनकम होगा और आप रोजाना ऐसे ही काम करके $100 से लेकर $50 भी आराम से कमा सकते हो।
Captcha के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
यहाँ पर मैंने ऐसे पांच सवालों के जवाब दिए है जो की अक्सर लोग कैप्चा के बारे में पूछते रहते हैं।
Q. कैप्चा क्या होता है?
कैप्चा एक कोड होता है जिसका इस्तेमाल करके कंप्यूटर क्या पता लगाता है की कैप्चा भरने वाला कोई रोबोट है या कोई व्यक्ति।
Q. कैप्चा का फुल फॉर्म क्या है?
कैप्चा का फुल फॉर्म Complete Automated Public Turing Test To Tell Computers and Human Apart होता हैं।
Q. कैप्चर का आविष्कार किसने किया?
कैप्चा का आविष्कार Luis Von Ahn, Manuel Blum, Nicholas Hopper और John Langford ने सन 2000 में किया था।
Q. कैप्चा क्यों भरते है?
कैप्चा भरकर हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि वेबसाइट का इस्तेमाल करने वाला कोई रोबोट नहीं है क्या इंसान है जिससे उस वेबसाइट के मालिक को किसी प्रकार की छाती होने का डर नहीं होता।
Q. किसी वेबसाइट में कैप्चा भरने के लिए क्यों दिया होता है?
एक वेबसाइट में कैप्चर भरने के लिए दिया होता है ताकि वह वेबसाइट अपने आप को किसी प्रकार के चोरी चकारी से सुरक्षित रख सके और ऑनलाइन मौजूद धोखे बाजो से बच सके।
निष्कर्ष
अगर आपको Captcha Meaning In Hindi लेख हेल्पफुल रहा है तो फिर आप यह लेख अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना। इसके अलावा अगर आपको इस लेख से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो उसके लिए आप निचे कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।